New Delhi, 24 June (NNS): Presently, some containers of rajma chitra have been lying to the traders after the uptrend in the prices during the previous days, due to this, the prices may increase after some time. Here, ganna stock also being selling out constantly in the markets. The prices have been ruling at the higher level to the packing manufacturers of Barsi line during the last days and the difference between the prices of both desi and the imported stock seems high, due to this, the prices remained stable at the same level. The stock of Pune line has been selling at the higher level, therefore, the rajma chitra is being quoted at Rs 124/130 per kg, but there is no possibility of more downtrend in the prices and it may increase during the near future.

राजमां चित्रा-थोड़ा ठहर कर तेजी कायम

नई दिल्ली, 24 जून (एनएनएस) राजमां चित्रा में पिछले दिनों की आई तेजी के बाद कुछ कंटेनर कारोबारियों के गले में फंसे हुए हैं, इसलिए अभी तेजी आने में थोड़ा विलंब लगेगा। इधर गन्ना माल ज्यादा बिक रहा है। पिछले दिनों के बारसी लाइन के माल में पैकिंग निर्माता को ज्यादा पड़ते लग रहे हैं तथा देशी-विदेशी माल का अंतर काफी बढ़ जाने से अभी कुछ दिन ठहर कर तेजी आएगी। ज्यादा माल पूना लाइन के ही सस्ता होने से बिक रहे हैं, अत: 124/130 रुपए के राजमां चित्रा चीन के माल में थोड़ा विलम्ब होगा, लेकिन राजमां चित्रा की जड़ में इस बार भी मंदा नहीं है तथा आने वाले समय में बहुत ऊंचा बिकेगा।

Wheat: arrivals may decrease in the markets

New Delhi, 24 June (NNS): The arrival pressure of wheat showed downtrend in Chindwada and Multai line of MP because the stockists started purchasing the stock in the producing markets, on the other hand, both the government and the big companies are doing competitive buying, due to which, there, the prices gained to Rs 2520/2530 per quintal in the godown reach. Here also, its prices gained by Rs 40/50 to Rs 2700/2710 per quintal in the mill reach and there is no possibility of more downtrend in the prices. The government has purchased around 266 lakh metric tonnes of wheat and the target is around 372 lakh metric tonnes, due to this, there is no downtrend in the roots.

गेहूं- मंडियों में आवक फिर घटी

नई दिल्ली, 24 जून (एनएनएस) मध्य प्रदेश के छिन्दवाड़ा मुलताई लाइन में गेहूं का दबाव घट गया है, क्योंकि कच्ची मंडियों तक स्टॉकिस्ट खरीद के लिए पहुंच गए हैं, दूसरी ओर सरकारी व बड़ी कंपनियों की खरीद प्रतिस्पर्धात्मक चल रही है, जिससे वहां भाव बढ़कर 2520/2530 रुपए प्रति क्विंटल गोदाम पहुंच हो गए हैं। यहां भी एक सप्ताह में 40/50 रुपए बढ़कर भाव बढ़कर 2700/2710 रुपए प्रति कुंतल के बीच मिल पहुंच में क्वालिटी के अनुसार बिक गया है तथा चौतरफा मांग को देखते हुए इसमें घटने की गुंजाइश नहीं है। सरकार द्वारा गेहूं की खरीद अब तक 266 लाख मीट्रिक टन को पार कर लिया गया है तथा खरीद लक्ष्य 372 लाख मीट्रिक टन का है, इसलिए जड़ में मंदा नहीं है।

Fine rice: no decrement from here

New Delhi, 24 June (NNS): Presently, both the domestic and the export demand of all varieties of basmati seems unfavourable, due to which, the situation of trade seems sluggish. Now, the demand of basmati prices showed strong trend from the exporters at the lower level and the market has also been started increasing constantly because of the shortage of the old paddy. The ripening of satha paddy does not reported to be good. On the other hand, the paddy which was being traded at Rs 2750/2800 per quintal in the Kashipur, Tanda, Behjoi and Jahagirabad line of UP, now, its prices also being quoted at Rs 2950/2975 per quintal because of the strong demand from the mills at the lower level and it is expected that he market may increase from here. The rice which was being quoted at Rs 5750/5800 per quintal in Haryana and Punjab reach, now, it is ruling at Rs 5950/6000 per quintal and the market may show  uptrend gradually during the near future.

बारीक चावल- यहां से मंदा नहीं

नई दिल्ली, 24 जून (एनएनएस) पिछले कुछ दिनों से घरेलू एवं निर्यात दोनों ही मांग बासमती प्रजाति के सभी चावल में अनुकूल नहीं था, जिससे व्यापार की स्थिति एक बार फिर ठंडी बन गई है। अब नीचे वाले भाव में निर्यातकों की पकड़ मजबूत होने तथा राइस मिलों में पुराने धान की कमी से बाजार बढ़ने लगे हैं। साठा धान की पकाई बढ़िया नहीं आ रही है। दूसरी ओर नीचे वाले भाव में राइस मिलों की पकड़ मजबूत होने से धान जो यूपी के काशीपुर टांडा बहजोई जहांगीराबाद लाइन में 2750/2800 रुपए भी किया था, उसके भाव 2950/2975 रुपए बोलने लगे हैं तथा यहां से फिर तेजी के आसार बन गए हैं। चावल भी जो नीचे में 5750/5800 रुपए हरियाणा  पहुंच में बिक गया था, उसके भाव 5950/6000 रुपए बोलने लगे हैं तथा आने वाले टाइम में बाजार धीरे-धीरे अच्छा तेज हो जाएगा।

Maize: increased demand from the stockists

New Delhi, 24 June (NNS):   The arrivals of maize reported to be high in the Khagadiya, Begusarai, Gulab bagh, Darbhanga and Manasi line of Bihar, but there, the prices are being quoted up by Rs 150/160 per quintal during the last one week. There, its prices are also being quoted at Rs 2375/2380 per quintal according to the moisture. There, the buying seems high from the rackers because its prices showed heavy downfall. In Haryana and Punjab reach, the stock of Bihar also being traded at Rs 2500/2525 per quintal. Now, the trade has also been started increasing at the currently because the stock of Kannauj and Farukkabad line also ruling at Rs 2400/2410 per quintal in Haryana and Punjab reach, whose prices eased by Rs 100 per quintal, due to this, the traders make the uptrend in the prices risky. The traders are not selling the stock in reach during the previous month.

मक्की- स्टाकिस्टों की मांग बढ़ी

नई दिल्ली, 24 जून (एनएनएस) बिहार के खगड़िया बेगूसराय गुलाब बाग दरभंगा मानसी लाइन में मक्की की आवक बढ़ गई है, लेकिन रैक वालों की मांग बढ़ने से बाजार वहां 150/160 रुपए प्रति कुंतल एक सप्ताह के अंतराल तेज बोलने लगे हैं। वहां इसके भाव 2375/2380 रुपए प्रति क्विंटल नमी के हिसाब से बोलने लगे हैं। वहां रैक वालों की लिवाली बढ़ गई है, क्योंकि भाव नीचे आ गये थे। बिहार का माल हरियाणा पंजाब पहुंच में 2500/2525 रुपए प्रति कुंतल बिक रहा है। अब इन भावों में ज्यादा व्यापार निकलने लगा है, क्योंकि कन्नौज फर्रुखाबाद लाइन कमल 2400/2310 रुपए प्रति कुंतल हरियाणा पंजाब पहुंच बिक रहा है, जो बिहार के माल से 100 रुपए नीचे है, इसलिए बिहार की तेजी को कारोबारी रिस्की बना रहे, लेकिन घटने की भी गुंजाइश नहीं है, क्योंकि वहां बड़ी कंपनियां स्टाक के लिए माल खरीद रही है। कारोबारी अगले महीनों के पहुंच में नहीं बेच रहे हैं।

Millet: shortage of stock in the markets

New Delhi, 24 June (NNS): The all-round demand of millet reported to be high from the distillery plants at the lower level after the decrement in the prices during the last month. On the other hand, there is a lack of stock in all the markets of Rajasthan, Haryana and UP. Apart from this, in Mauli Barwala reach, the prices gained by Rs 50 to Rs 2350/2360 per quintal during the last fortnight due to the increased demand from the consuming industries after the decrement in the prices and it is expected that the prices may increase by Rs 100 per quintal because no new crop will likely to arrive in the near future.

बाजरा- मंडियों में माल की कमी

नई दिल्ली, 24 जून (एनएनएस) पिछले एक माह से बाजरे में आई भारी गिरावट के बाद नीचे वाले भावों में डिस्टलरी प्लांटों के चौतरफा मांग बढ़ गई है। दूसरी ओर यूपी राजस्थान हरियाणा के किसी भी मंडियों में बाजरे का स्टॉक नहीं है तथा सबसे नीचे भाव आने के बाद खपत वाले उद्योगों की मांग निकलने से पिछले पखवाड़े में 50 बढ़कर मौली बरवाला पहुंच में बाजरा 2350/2360 रुपए बिक गया तथा इसमें 100 रुपए प्रति कुंतल की और तेजी के आसार बन गए हैं, क्योंकि बाजरे की निकट में खरीफ फसल आने वाली नहीं है।

Masoor: increased milling of desi stock

New Delhi, 24 June (NNS): In Bilti, masoor prices held stable at Rs 6770 per quintal due to the weak selling pressure from Mungaoli, Ganj Basauda, Saagar, Bhopal and Beenaganj line. During the previous day, the prices held stable at Rs 6200 per quintal at the lower level. The masoor of Canada also being sold at the lower level from the desi stock and there is a monopoly of importers because there also, the big companies are purchasing the stock in monopoly and here also, they are selling the stock according their choice. The all-round availability of the stock seems high, due to which, it is profitable to sell the stock at the higher level.

मसूर-देसी माल की मिलिंग बढ़ी

नई दिल्ली, 24 जून (एनएनएस) मसूर में मुंगावली गंज बासौदा सागर भोपाल एवं बीनागंज लाइन से बिकवाली का दबाव घट जाने से बिल्टी में मसूर 6770 रुपए प्रति क्विंटल के उच्चस्तर पर जा चुकी है। यह नीचे में पिछले महीने 6200 रुपए देख आई है। हम मानते हैं कि कनाडा की मसूर, देसी से इस समय नीचे बिकने लगी है, उसमें केवल आयातकों की मनोपली चल रही है, क्योंकि बड़ी कंपनियां वहां भी मोनोपोली से माल खरीदती हैं तथा यहां भी अपने अनुसार बेच रही है। माल की उपलब्धि चौतरफा अधिक है, जिससे बढ़े भाव में मुनाफा भी लेते रहना चाहिए।

Urad: possibility to increase again

New Delhi, 24 June (NNS): The market of urad SQ reduced by Rs 200 to Rs 10100 per quintal due to the imposition of stock limit at the pulses by the government. Its FAQ prices also ruling at Rs 9250 per quintal. The stock of dal chilka and dhoya also being traded at the lower level, but the market may likely to increase from here due to the selling of the stock at the higher level in Rangoon and lack of availability in Chennai. Presently, there is no risk in the trade at the current level because the government has increased the minimum support price by Rs 550 per quintal.

उड़द- पुन: तेजी की उम्मीद

नई दिल्ली, 24 जून (एनएनएस) गत सप्ताह सरकार द्वारा कुछ दलहनों पर स्टॉक सीमा लगा दिए जाने से बाजार उड़द का भी 200 रुपए टूटकर एस क्यू 10100 रुपए प्रति कुंतल रह गया था। एफ ए क्यू के भाव भी 9250 पर आ गया था। दाल छिलका एवं धोया में भी मंदे लिये व्यापार हुआ, लेकिन चेन्नई में आज माल नहीं मिलने तथा रंगून में बंद बाजार में भाव बढ़ा दिए जाने से यहां से बाजार फिर तेज लग रहा है। वर्तमान भाव की उड़द को लेने में कोई जोखिम नहीं लग रहा है, क्योंकि सरकार द्वारा 550 रुपए प्रति कुंतल न्यूनतम समर्थन मूल्य भी बढ़ा दिया गया है, इसका भी मानसिक रूप में प्रभाव पड़ेगा।

Moong: no trade of more downtrend

New Delhi, 24 June (NNS): The kharif crop of moong also started arriving from the UP, MP and Bihar. Here, the stock is being quoted at Rs 7300/8200 per quintal as quality wise. The reality is that the sale of both chilka and dhoya seems unfavourable and the market showed heavy downfall due to the higher stock limit during the last week, now, there is no possibility of more decrement in the prices because the minimum support price increased to Rs 124 per quintal during the last some days. There, the new crop will likely to arrive after 4 months, in these circumstances, it is profitable to trade at the current level and the prices may decrease during the coming days.

मूंग- ज्यादा मंदे का व्यापार नहीं

नई दिल्ली, 24 जून (एनएनएस) मूंग की गर्मी वाली फसल यूपी एमपी बिहार झारखंड से आ रही है, यहां क्वालिटी अनुसार माल 7300/8200 रुपए प्रति क्विंटल के बीच यहां बोल रहे हैं। वास्तविकता यह है कि दाल छिलका एवं धोया की बिक्री अनुकूल नहीं होने तथा सरकार द्वारा कुछ दलहनों पर गत सप्ताह स्टॉक सीमा लगा दिए जाने से बाजार काफी नीचे आ गया है, अब इन भावों में घटने की भी गुंजाइश नहीं है, क्योंकि पिछले दिनों 124 रुपए प्रति कुंतल मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य और बढ़ा दिया गया। वहीं खरीफ की फसल आने में अभी 4 महीने का समय बाकी है, इन सारी परिस्थितियों में वर्तमान भाव में व्यापार करते रहना चाहिए तथा अब मंदे को विराम लग जाएगा।

Tur: possibility to increase

New Delhi, 24 June (NNS): The government has set the stock limit of 50 tonnes for the small traders and 500 tonnes for the traders. It has been allotted for the millers for the capacity of three months. There is a swamp of downfall after the allotment of 5 tonnes for the retailers. Here, the lemon tur which is ruling at Rs 117 per kg, but it was being traded at Rs 119 per kg. The prices have been ruling at the higher level from Chennai. In Burma, its prices also being quoted up by $15/20 per tonne, on seeing this, the prices may not show more downfall from here.

तुवर- अभी तेजी की संभावना

नई दिल्ली, 24 जून (एनएनएस) गत सप्ताह सरकार द्वारा तुवर पर स्टॉक सीमा छोटे व्यापारियों के लिए 50 टन एवं ट्रेडर्स के लिए 500 टन कर दिया गया। मिल्लर्स के लिए 3 महीने की क्षमता के लिए लागू किया गया है। वहीं रिटेलर के लिए 5 टन कर दिए जाने से एक बार मंदे का दलदल बन गया है। यहां लेमन तुवर 117 रुपए रह गई, जो 119 रुपए पिछले सप्ताह बिकी थी। चेन्नई से कोई पड़ता नहीं है, बर्मा में भी 15-20 डॉलर प्रति टन बढ़कर बोलने लगे हैं, उसे देखते हुए यहां से और मंदा नहीं लग रहा है।

Gram desi: should purchase at the current level

New Delhi, 24 June (NNS): The government has imposed the stock limit on gram desi to control the inflation in its prices, due to which, its prices fell down from Rs 7150 to Rs 6850 per quintal, after this, it is being quoted at Rs 6900 per quintal and there is no possibility of more decrement from here because of the shortage of stock in the producing markets and the stock has only been lying to the corporate companies, in these circumstances, the mills are empty now. Therefore, it is profitable to purchase the stock at Rs 6850/6900 per quintal. Presently, there is no possibility of more downfall in the markets.

देसी चना- वर्तमान भाव पर खरीदिए

नई दिल्ली, 24 जून (एनएनएस) देसी चने की महंगाई को रोकने के लिए सरकार द्वारा गत सप्ताह स्टॉक सीमा लगा दिया गया, जिसके चलते 7150 से लुढ़क कर 6850 रुपए नीचे में बनने के बाद 6900 बोलने लगे हैं तथा अब यहां से घटने की गुंजाइश बिल्कुल नहीं है, क्योंकि उत्पादक मंडियों में माल नहीं है तथा जो भी माल है, कॉर्पोरेट कंपनियों के पास है, इन परिस्थितियों में दाल मिलें खाली चल रही है। अत: जो वर्तमान भाव में 6850/6900 रुपए प्रति कुंतल के बीच जहां भी देशी चना मिले, माल खरीदना चाहिए। वर्तमान में बाजार की जड़ में मंदा नहीं है।

Gram kabuli: selling will be profitable New Delhi, 24 June (NNS): The government has imposed the stock limit over gram kabuli during the previous week, whereas, there is no need of it.  Around 28/30 lakh metric tonnes of gram kabuli reported to be produce in the country till now. On the other hand, the prices have been ruling at the higher level in the international markets, due to this, the export seems sluggish, in these circumstances, it is profitable to trade the stock at the current level and there is no possibility more uptrend in the prices. Here, the stock of Maharashtra is being traded at Rs 8400/8800 per quintal, whereas, the small stock also ruling at Rs 7200/8000 per quintal according to the quality. At upper level, it is ruling at Rs 105/110 per kg.

काबुली चना-बिकवाली लाभदायक

नई दिल्ली, 24 जून (एनएनएस) सरकार द्वारा पिछले सप्ताह काबुली चने पर भी स्टॉक सीमा लागू कर दिया गया था, जबकि इस पर कोई आवश्यकता नहीं थी। काबुली चने का उत्पादन मुश्किल से देश में 28-30 लाख मीट्रिक टन के करीब हुआ है। दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में ऊंचे भाव होने से निर्यात पूरी तरह ठप्प हो गया है, इन परिस्थितियों को देखते हुए वर्तमान भाव पर काबुली चने में माल बेचकर व्यापार करते रहना चाहिए तथा निकट में तेजी की बिल्कुल गुंजाइश नहीं है। यहां महाराष्ट्र का काबुली चना 8400/8800 रुपए प्रति क्विंटल के बीच चल रहा है, जबकि नीचे वाले छोटे दाने के माल 7200/8000 रुपए के बीच रंगत एवं दाने के हिसाब से बोल रहे हैं। ऊपर में 105/110 रुपए साफ सफाई के हिसाब से बिक रहा है।

Pea: should sell and purchase constantly

New Delhi, 24 June (NNS): The arrivals of pea seems weak, but the stored stock has been selling out constantly in the markets due to the weak availability of the further stock and constant unloading of the stock, due to this reason, here, it is being sold at Rs 5200/5300 per quintal as quality wise. The reality is that almost 16/17 lakh metric tonnes of pea expected to be produce till 31 April and huge amount of stock has already been arrive during the previous month. The further deals have been available at Rs 4150/4200 per quintal and the best quality stock also ruling at Rs 4300 per quintal and there is no possibility of long uptrend in the prices during the coming days.

मटर-अब खरीदते बेचते रहिए

नई दिल्ली, 24 जून (एनएनएस) देसी मटर की आवक मंडियों में ज्यादा नहीं बढ़ पा रही है, लेकिन कनाडा के माल लगातार उतरने तथा आगे के सौदे सस्ते मिलने से स्टॉक के माल मंडियों में निकलने लगे हैं। यही कारण है कि मटर छना हुआ यहां 5200/5300 रुपए प्रति कुंतल के बीच क्वालिटी अनुसार बिक रहे हैं। वास्तविकता यह है कि 31 अप्रैल तक 16-17 लाख मीट्रिक टन मटर आ चुका था तथा पिछले महीने भी प्रचुर मात्रा में माल आया है। आगे के सौदे 4150/4200 रुपए प्रति कुंतल तक मिल रहे हैं, कुछ बढ़िया माल 4300 रुपए तक बंदरगाहों पर मिल रहे हैं, इन परिस्थितियों में अब लंबी तेजी की धारणा समाप्त हो गई है।

Guar: no decrement

New Delhi, 24 June (NNS): In Jodhpur mandi, the prices guar declined by Rs 100 to Rs 5350/5400 per quintal owing to the weak demand from the mills. In Hisar mandi, guar prices held stable at Rs 4900/5000 per quintal because of the weak selling from the stockists. In NCDEX, the Guar gum June delivery showed downtrend owing to the constant speculative buying. There is no possibility of more decrement in the prices during the near future.

ग्वार : मंदा नहीं

नई दिल्ली, 24 जून (एनएनएस) गम मिलों की माग कमजोर  से  गत सप्ताह के दौरान जोधपुर मंडी में ग्वार के भाव 100 रूपये घटकर 5350/5400 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। स्टाकिस्टों की बिकवाली घटने से हिसार मंडी में ग्वार के भाव 4900/5000 रूपये पर प्रति क्विंटल पर टिके रहे। सटोरिया बिकवाली से एनसीडीईएक्स में ग्वार जून डिलीवरी गिरावट का रूख रहा। भविष्य में और अधिक गिरावट की संभावना कम है।