New Delhi, 10 June (NNS): Here the filtered stock of pea also ruling at Rs 37/37.50 per kg. Its production seems unfavourable because the farmers have sown less amount of stock at the lower level. Presently, the government has extend the duty free import, due to this reason, the market showed heavy downfall. However, the prices have been ruling at the higher level from Canada, in these circumstances, the pea which was ruling at Rs 32.5 per kg at the port. The prices have not showed uptrend, but there are no expectations of more downfall in the prices during the near future.
मटर-तेजी समाप्त किंतु मंदे का तंत नहीं
नई दिल्ली, 10 जून (एनएनएस) मटर के यहां छने हुए माल के भाव 37/37.50 रुपए प्रति किलो चल रहे हैं?। इसका उत्पादन अनुकूल नहीं लग रहा है, क्योंकि मंदे के चलते किसानों ने बिजाई कम किया है। फिलहाल पिछले दिनों आयात शुल्क मुक्त व्यापार एक्सटेंड कर दिया गया है, जिस कारण जहां से बाजार ऊपर की ओर चले थे, उससे तेज रफ्तार में लुढ़क कर नीचे आ गए हैं। हालांकि अब कनाडा से एक बार फिर पड़ते नहीं लग रहे हैं, इन परिस्थितियों में वर्तमान भाव की मटर जो 32.5 रुपए पोर्ट पर चल रही है। फिलहाल तेजी तो नहीं है, लेकिन मंदे का तंत भी समाप्त हो गया है।
Wheat: may reach to the procured target
New Delhi, 10 June (NNS): The per hectare productivity of wheat rose from 18 quintal to 21/22 quintal, but the government has crossed the procurement of 300 lakh metric tonnes, due to this reason, here, the prices of wheat have been ruling at Rs 2750/2755 per quintal. The stored stock of wheat has been started increasing constantly in the private sector. On seeing this, the trade should not be done at the long uptrend, but it is profitable to trade at the current level. Whereas, the prices may not show uptrend on seeing the uptrend during the previous year. Therefore, the stored stock will be profitable during the near future.
गेहूं- खरीद लक्ष्य के नजदीक
नई दिल्ली, 10 जून (एनएनएस) गेहूं की प्रति हैक्टेयर उत्पादकता 18 क्विंटल से बढ़कर 21-22 कुंतल हुआ है, लेकिन सरकारी खरीद 300 लाख मीट्रिक टन को पार कर चुकी है, जिस कारण गेहूं के भाव यहां 2750/2755 रुपए प्रति कुंतल हो गया है। गेहूं का स्टॉक प्राइवेट सेक्टर में लगातार बढ़ता जा रहा है, उसे देखते हुए इस बार लंबी तेजी की उम्मीद नहीं है, लेकिन वर्तमान भाव पर आगे चलकर कुछ लाभ मिल सकता है। जबकि गत वर्ष वाली तेजी को ध्यान में रखकर व्यापार नहीं करना चाहिए। अत: इस बार स्टॉक में बहुत ज्यादा लाभ नहीं मिलेगा।
Fine rice: should take the profit constantly
New Delhi, 10 June (NNS): This year, the production of all varieties of basmati rice reported to be high and the old stock has been lying to the traders and the rice mills, but almost 70 percent of the stock has already been sold out till 31st March, after this, the demand has been started increasing from the exporters and the inferior quality stock of Pakistan has been sold out in the markets and there, the situation is not normal. Now, there is no facility of both loading and unloading from there, in these circumstances, the buying of Indian rice has been started increasing constantly from the exporters. Today, the stock of RH-10 rice also being sold at Rs 5200 per quintal, but now, it is ruling at Rs 5400 per quintal. Similarly, the prices of 1121, 1509 and 1718 also showed heavy uptrend and the market may show uptrend, but it is profitable to take the profit at the current level. The prices showed correction from the last two days, but there is no need to get panic during the near future.
बारीक चावल- मुनाफा कमाते रहिए
नई दिल्ली, 10 जून (एनएनएस) बासमती प्रजाति के सभी धान का उत्पादन इस बार अधिक हुआ है तथा पुराना स्टॉक भी कारोबारियों एवं राइस मिलों के गले में भरा पड़ा था लेकिन यह सब माल टोटे में 31 मार्च तक 70 प्रतिशत कट चुके हैं, तत्पश्चाप निर्यातकों की मांग निकलने लगी है तथा पाकिस्तान में सस्ते चावल निबट चुके हैं तथा वहां की स्थिति ठीक नहीं है, कोई वहां से लोडिंग अनलोडिंग की सुविधा नहीं है, इन परिस्थितियों में भारतीय चावल में निर्यातकों लिवाली से लगातार बाजार बढ़ते जा रहे हैं। आर एच 10 चावल 5200 रुपए बिक रहा था, उसके भाव 5400 हो गए हैं। इसी तरह 1121 व 1509 एवं 1718 प्रजाति के चावल में भी भारी तेजी आ गई है तथा अभी और बाजार बढ़ेगा लेकिन हर बढ़े भाव में मुनाफा लेते रहना चाहिए। बाजार में 2 दिन से थोड़ा करेक्शन आया है, लेकिन इसमें घबराने की भी जरूरत नहीं है।
Maize: uptrend after some time
New Delhi, 10 June (NNS): The new crop of maize has been started arriving in Khagadiya, Begusarai, Gulab bagh, Darbhanga and Purnia of Bihar. There, its prices also ruling at Rs 2040/2060 per quintal as per the moisture. Presently, the traders have reached to purchase the stock at the current level, but the buying seems gradual due to its higher prices. The prices remained stable at the same level as the arrivals showed heavy uptrend. Presently, it is profitable to purchase the stock constantly. In Haryana and Punjab reach, maize prices also ruling at Rs 2350/2400 per quintal as per the quality.
मक्की- कुछ दिन ठहर कर तेजी
नई दिल्ली, 10 जून (एनएनएस) बिहार के खगड़िया बेगूसराय गुलाब बाग दरभंगा एवं पूर्णिया में नई मक्की आने लगी है। वहां इसके भाव नमी के हिसाब से 2040/2060 रुपए प्रति कुंतल चल रहे हैं। वर्तमान भाव में कारोबारी वहा खरीद के लिए पहुंच गए हैं, लेकिन ऊचे भाव होने से अभी लिवाली रुक रुक कर चल रही है, जिस तरह कल आवक बढ़ी थी, उसे देखकर इसमें कुछ दिन यहीं पर ठहराव लग रहा है। वर्तमान भाव में लगातार खरीद करना चाहिए। हरियाणा पंजाब पहुंच में बाजार 2350/2400 रुपए तक क्वालिटी अनुसार आज तेज बोले गए।
Millet: should store at the current level
New Delhi, 10 June (NNS): The production of millet reported to be at the higher level in UP, Haryana, Rajasthan, MP and Bihar, but this year, the demand from the other consuming industries showed heavy uptrend, due to this, there is a shortage of the stock during the near future. Now, the crop of millet has already been arrived before 8 months, due to this reason, the arrivals have already been over. In Mauli and Barwala reach, millet was being sold at Rs 2400/2420 per quintal and it is being traded at Rs 2200/2220 per quintal. Almost 100 percent of the stock has been sold out from the farmers and the government has been purchasing huge amount of stock at the minimum support prices and a lot of stock has already been sold out in the tender, due to this reason, there is no possibility of more downfall in the prices during the near future.
बाजरा-वर्तमान भाव पर माल रोकिए
नई दिल्ली, 10 जून (एनएनएस) यूपी हरियाणा राजस्थान मध्य प्रदेश बिहार में बाजरे का उत्पादन बहुत बढ़िया हुआ था, लेकिन इस बार खाद्यान्न सहित अन्य खपत वाले उद्योगों की मांग में जबरदस्त वृद्धि होने से आने वाले समय में बाजरे की शॉर्टेज लग रही है। अभी बाजरे की फसल आए 8 महीने हो चुके हैं, जिस कारण आवक समाप्त हो गई है। बाजरा 2400/2420 रुपए प्रति कुंतल मौली बरवाला पहुंच में बिकने लगा है तथा मंडियों में 2200/2220 रुपए का व्यापार हो गया है। किसानों के घर से बाजरा शत प्रतिशत बाजरा निकल चुका है तथा सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर प्रचुर मात्रा में बाजरे की खरीद की गई थी, उसमें भी काफी माल टेंडर में बिक चुका है। इस वजह से अब इसमें घटने की गुंजाइश नहीं है।
Masoor: trade will be profitable after some time
New Delhi, 10 June (NNS): The all-round productivity of masoor also showed downfall in Mungaoli, Ganj Basauda, Saagar, Bhopal and Beenaganj line. Its arrivals seems weak as compared to before in the markets because of the weak productivity, due to this reason, in Bilti, is prices have been ruling at Rs 6550/6575 per quintal, after this, the market showed strong trend. Here, the sowing of the stock seems weak in UP and Bihar. Now, the sowing of masoor reported to be weak in the markets of MP. On the other hand, in Canada, its prices also being quoted up by $14/15 per tonne in the current week. Therefore, it is profitable to purchase the stock at the current level, due to this reason, the prices of spot shipments also ruling at the higher level, due to this reason, the market showed strong trend. This year, around 16.5 lakh metric tonnes of the crop expected to be produce in the domestic markets, whereas, the consumption is almost 28 lakh metric tonnes.
मसूर-ठहरकर लाभदायक रहेगा
नई दिल्ली, 10 जून (एनएनएस) मसूर की उत्पादकता चारों तरफ मुंगावली गंज बासौदा सागर भोपाल बीनागंज लाइन में घट गई है। उत्पादकता कम होने से मंडियों में आवक गत वर्ष की अपेक्षा काफी कम हो रही है, जिस कारण बिल्टी में 6550/6575 रुपए हाल ही में नीचे में बिकने के बाद अब मजबूत बोलने लगे हैं। इधर यूपी बिहार में भी बिजाई कम हुई थी। अब मध्य प्रदेश की मंडियों में बिजाई के अनुरूप मसूर की आवक नहीं हो रही है, दूसरी ओर कनाडा में भी चालू सप्ताह के अंतर्गत 14-15 डॉलर प्रति टन बढ़ाकर बोलने लगे हैं। अत: अब माल खरीदना चाहिए। जिस कारण मसूर हाजिर शिपमेंट के ऊंचे भाव में हो रहा है, इसलिए बाजार मजबूत हो गया है। इस बार घरेलू उत्पादन अनुमान 16.5 लाख मीट्रिक टन का आया है, जबकि खपत 28 लाख मीट्रिक टन का है।
Urad: should purchase at the current level
New Delhi, 10 June (NNS): The supply of desi urad has already been over. The weddings will likely to be over after four days. Here, demand of the ready stock seems weak, in this situation, there is no possibility of long uptrend in the prices. Presently, the prices of urad SQ also ruling at Rs 77/77.25 per kg. It is expected that the prices may improve by Rs 2 per kg, but there is no possibility of more downfall in the prices. Therefore, it is profitable to trade at the current level. There is a lack of small stock in the markets, due to this, its prices reduced to Rs 69.50/69.60 per kg.
उड़द- वर्तमान भाव का खरीदिए
नई दिल्ली, 10 जून (एनएनएस) देशी उड़द की आपूर्ति समाप्त हो चुकी है। शादियां चार दिन बाद फिर बंद होने वाली है, इधर पक्के मालों में ग्राहकी कमजोर चल रही है, इस स्थिति में लंबी तेजी का व्यापार तो नहीं करना चाहिए वर्तमान में 77/77.25 रुपए प्रति किलो का एसक्यू क्वालिटी के जो भाव चल रहे हैं, इसमें 2 रुपए प्रति किलो की तेजी आ सकती है, लेकिन घटने की भी गुंजाइश नहीं है। अत: मजूरी का व्यापार ही करना चाहिए। छोटा माल मंडियों में कम हैं, इसलिए उसके भाव 69.50/69.60 रुपए पर पहले की अपेक्षा नीचे आ गए हैं।
Moong: higher arrival pressure of the new stock
New Delhi, 10 June (NNS): The buying of moong reported to be weak from the mills at the lower level, due to this, the prices of moong reduced by Rs 400 per quintal as per the quality. The reality is that the inferior quality stock has been started unloading from the producing markets. The arrivals of the stock reported to be high and the dhoya manufacturing mills are purchasing the stock as per the needs. Here, the new stock also being quoted at Rs 6300/6600 per quintal from UP, due to this reason, the spot stock of UP also gained by R 400/500 to Rs 6500/6800 per quintal. The moong of Bihar and Jharkhand may arrive in June and July, due to which, the mills are purchasing the stock as per the sale.
मूंग- नये माल का दबाव बढ़ा
नई दिल्ली, 10 जून (एनएनएस) मूंग में नीचे वाले भाव पर दाल मिलों की लिवाली कमजोर से क्वालिटी अनुसार मूंग के भाव चालू सप्ताह में 400 रुपए घट गए हैं। वास्तविकता यह है कि उत्पादक मंडियों से नए हल्के माल लगातार उतरने लगे हैं, वह 2 दिन से अधिक आ रहे हैं तथा धोया बनाने वाली मिलें भी बिक्री के हिसाब से ही खरीद रही हैं। इधर नए माल पड़ते में यूपी से 6300/6600 रुपए में मंदा बोलने लगे हैं। इस वजह से हाजिर 6500/6800 रुपए प्रति कुंतल यूपी के 400/500 रुपए घट गए हैं। जून-जुलाई में बिहार झारखंड की मूंग आ जाएगी, जिससे दाल मिलें बिक्री के हिसाब से ही खरीद रही है।
Tur: no more downfall
New Delhi, 10 June (NNS): Today, the arrival pressure of tur showed downfall in the Gulburga and Kali Kothi line of Akola, due to this reason, the prices of lemon tur reduced to Rs 66 per kg owing to the improved demand from the mills. The reality is that the prices of the stock of Akola line have been ruling at the higher level, due to this, the mills are purchasing the stock as per the needs. Notably, the dal of lemon tur has been ruling at the lower level as compared to the dal of Karnataka. The arrivals of tur have not showed uptrend in the Daltenganj, Gaya nagar, Utari line, whereas, there, the stock has already been arrived in the houses. The new stock has been started selling out in the Mujaffarpur line.
तुवर- अब मंदा समाप्त
नई दिल्ली, 10 जून (एनएनएस) अकोला के गुलबर्गा काली कोठी लाइन में तुवर का दबाव आज से घटा हुआ है। जिस कारण दाल मिलों की मांग सुधरने से लेमन 66 रुपए प्रति किलो पर नीचे आ गये हैं। वास्तविकता यह है कि लेमन की तुलना में अकोला लाइन के माल भी ऊंचे चल रहे हैं, जिससे दाल मिलें लेमन की खरीद करने लगी हैं। गौरतलब है कि लेमन तुवर दाल की अपेक्षा कर्नाटक की दाल से काफी नीचे आ गई है। पलामू डाल्टनगंज गया नगर उटारी लाइन में तुवर की आवक नहीं बढ़ पा रही है, जबकि वहां तुवर घरों में आ चुकी है। जो मंडियों में माल आ रहा है, वह पटना मुजफ्फरपुर लाइन में जा रहा है।
Gram desi: no more downfall
New Delhi, 10 June (NNS): The availability of both desi and imported stock of gram desi seems weak after the downfall of heavy decrement in the prices during the previous days and both the local and upcountry demand of besan and dal has been started increasing, due to this, there is a shortage of the raw stock, due to this reason, the prices of gram Rajasthan and Australia was being traded at Rs 5750 and Rs 5800 per quintal respectively at the Lawrence Road. It is expected that the market may show uptrend. The gram of Australia has been selling at the higher level in the port markets and the yield of domestic crop seems weak, due to this, the market may improve by Rs 2 per kg after a week.
देसी चना- अब ज्यादा नहीं घटेगा
नई दिल्ली, 10 जून (एनएनएस) देसी चने में पिछले दिनों की आई भारी गिरावट के बाद देसी विदेशी माल प्रचुर मात्रा में नहीं मिलने तथा दाल व बेसन की लोकल व चालानी मांग निकलने से कच्चे माल शॉर्टेज में आने लगे हैं। यही कारण है कि धीरे-धीरे बढ़ते हुए राजस्थानी चना 5750 एवं ऑस्ट्रेलिया का 5800 रुपए प्रति कुंतल लॉरेंस रोड पर खड़ी मोटर में राजस्थानी चना बिक गया है। आगे चलकर बाजार बढ़ जाएगा। ऑस्ट्रेलिया का चना भी बंदरगाह वाली मंडियों में बढ़ाकर बिकने लगा है तथा आई हुई घरेलू फसल में यील्ड कम बैठने से बाजार चालू सप्ताह के बाद 2 रुपए प्रति किलो और तेज लग रहा है।
Rajma chitra: need to be patient
New Delhi, 10 June (NNS): The production of rajma chitra reported to be good in Pune, Satara, Waai, Khatav and Mayini line in September and the other crop of Barsi line also seems high. There were around 7/8 lakh bags expected to be produce which is higher than the same period of the previous year, in these circumstances, the prices of ganna bhutani and the Indian brazil also ruling at Rs 60/80 and Rs 103/104 per kg respectively at the lower level. The prices have been ruling at the higher level in China, due to which, the prices have not showed heavy downfall, but the prices may show uptrend in the Indian Brazil. Similarly, if the production of desi ghee stock has showed uptrend, then its demand may show downfall during the near future.
राजमां चित्रा – धैर्य रखने की जरूरत
नई दिल्ली, 10 जून (एनएनएस) राजमां चित्रा का उत्पादन पुणे सतारा वाई खटाव माइनी लाइन में सितंबर वाली फसल का बढ़िया रहा है तथा दूसरी फसल बारसी लाइन की भी जबरदस्त आई है। इसका उत्पादन 7-8 लाख बोरी आने का अनुमान है, जो गत वर्ष की अपेक्षा काफी अधिक है, इन परिस्थितियों में नीचे में गन्ना भूटानी माल एवं इंडियन ब्राज़ील 60-80 रुपए एवं 103/104 रुपए प्रति किलो हो गए हैं। चीन में भाव ऊंचे चल रहे हैं, जिससे उसमें फिलहाल मंदा नहीं लग रहा है, लेकिन इंडियन ब्राजील में और बढ़ने के आसार बन गए हैं। इसी तरह देसी माल का उत्पादन बढ़ता गया, तो चीन का चलन कुछ दिन में घट जाएगा।
Gram kabuli: may increase by Rs 10 per kg
New Delhi, 10 June (NNS): This year, huge amount of gram kabuli stock has been lying in the markets of Karnataka. The reality is that the traders of Karnataka have stored to the stock which has been selling out constantly at the lower level in the markets, due to this reason, the prices of the stock have been ruling at the same level of the Maharashtra’s stock. Notably, the prices of Maharashtra is being traded at the lower level, in these circumstances, the trade should not be done at the higher level during the near future.
काबुली चना- 10 रुपए प्रति किलो बढ़ेगा
नई दिल्ली, 10 जून (एनएनएस) काबुली चने का स्टॉक इस बार कर्नाटक की मंडियों में प्रचूर मात्रा में बचा हुआ है। वास्तविकता यह है कि फसल आने के छ: माह तक कर्नाटक के कारोबारियों द्वारा स्टॉक रोक कर रखा गया था, जो अब लगातार घटाकर बिकवाली में आने लगे हैं। यही कारण है कि अब उन मालों के भाव महाराष्ट्र के आसपास ही रह गए हैं। गौरतलब है कि पूर्व में महाराष्ट्र के भाव काफी नीचे होते थे, इन परिस्थितियों में तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए।