New Delhi, 25 December (NNS): The government has increased the time limit of duty free import till 28 February 2025. The old stock has already been dump at the Indian ports, due to this reason, huge amount of deals have been done in forward. Therefore, the prices may not show more uptrend. Presently, the white pea and filtered stock have been ruling at Rs 3300/3350 and Rs 3800/3850 per quintal respectively. Now, there is no possibility of more uptrend in the prices during the coming days.
मटर-शुल्क मुक्त आयात होगा
नई दिल्ली, 25 दिसम्बर (एनएनएस) सरकार द्वारा मटर का शुल्क मुक्त आयात 28 फरवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया है। पहले के माल भी भारतीय बंदरगाहों पर भारी मात्रा में डंप पड़े हुए है, जिस कारण सौदे भी फारवर्ड में अधिक हुए हैं। अत: तेजी की धारणा तो समाप्त हो गई है। वर्तमान में जो मटर सफेद मंडियों में 3300/3350 रुपए एवं छने हुए माल 3800/3850 रुपए प्रति कुंतल बिक रहे हैं, उसमें बढ़ने की गुंजाइश नहीं है।
Wheat: necessary to increase the quantity
New Delhi, 25 December (NNS): The government has been started selling the stock of wheat from last five Wednesdays to control the inflation in the market, due to this reason, the market softened by Rs 10/20 to Rs 3080/3090 per quintal. However, the selling will be sluggish from the current prices, due to this, it is expected that the market may show again uptrend. Does the lack of arrival pressure of wheat in the markets after the downfall in the quantity.
गेहूं-क्वांटिटी बढ़ाना जरूरी
नई दिल्ली, 25 दिसम्बर (एनएनएस) सरकार द्वारा गेहूं की महंगाई को नियंत्रित करने के लिए गत 5 बुधवार से टेंडर में गेहूं बेचने लगी है, इस वजह से बाजार में 10/20 रुपए प्रति क्विंटल की नरमी पर मिल क्वालिटी गेहूं 3080/3090 रुपए प्रति क्विंटल रह गए हैं। हालांकि इन घटे भावों में भी कोई ज्यादा बिकवाली भी नहीं थी, जिससे अभी एक बार फिर बढ़ सकता है। अभी क्वांटिटी कम दिए जाने से बाजार में गेहूं का प्रेशर नहीं है।
Rice: should trade after sometime
New Delhi, 25 December (NNS): The arrivals of kharif fine paddy reported to be high in Haryana and Punjab during the last 2 to 3 days, due to this reason, the prices showed nominal downfall. Now, the arrivals have not been started increasing as expectedly, due to this reason, the prices of fine rice may increase after sometime after the downfall in the milling prices to the mills. The government has removed the minimum support price from the Basmati rice before two months. Therefore, the export gets support as compared to before. The paddy 1509 reduced to Rs 2750/2820 per quintal from the last two days and it is ruling between Rs 2850/2920 per quintal in the markets of Punjab. Presently, around 1.5,00,000 bags of paddy reported to arrive in Narela, Raai and Najafgarh mandi. It is expected that the market may show downfall because of the higher prices in the international markets, despite the arrival pressure of kharif paddy. This year, the stock of current prices will be profitable for the traders and the rice millers.
चावल-वर्तमान में प्रतीक्षा जरूरी
नई दिल्ली, 25 दिसम्बर (एनएनएस) खरीफ सीजन के बारीक धान की आवक हरियाणा पंजाब में दो-तीन दिनों से बढ़ गई है, जिस कारण भाव थोड़ा नीचे चल रहे हैं। अभी धान की आवक जिस हिसाब से बढ़नी चाहिए, उस हिसाब से नहीं हो रही है। जिस कारण से राइस मिलों को मिलिंग पड़ता काफी महंगा हो जाने से बारीक चावल के भाव आगे चलकर बढ़ सकते हैं। गत दो माह पहले बासमती प्रजाति के चावल पर मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस हटा दी गई थी। अत: पहले की अपेक्षा निर्यात में समर्थन मिल रहा है। हरियाणा के मंडियों मे 1509 धान दो दिनों में घटकर 2750/2820 रुपए रह गया है, पंजाब की मंडियों में धान 2850/2920 रुपए के बीच चल रहे हैं। नरेला राई नजफगढ़ मंडी में भी धान की आवक डेढ़ लाख बोरी है। खरीफ सीजन के धान के दबाव के बावजूद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ऊंचे भाव चावल के होने से अभी बाजार और घट सकता है। इस बार राइस मिलों एवं चावल के कारोबारियों के लिए वर्तमान भाव के स्टॉक लाभदायक रहेगा।
Maize:
New Delhi, 25 December (NNS): The government has increased the minimum support price of maize to Rs 2225 per quintal. The arrivals of the stock reported to be high from the last one month in the markets of Maharashtra, Madhya Pradesh, and Rajasthan. On the other hand, it is ruling at Rs 2320/2450 per quintal as per the quality in the markets of Madhya Pradesh, because of the constant buying from the rackers. It is expected that the prices may not show again downfall at the current prices because all the consuming industry, including the ethanol companies and the poultry farmers started purchasing the stock at the current level. Maize is being available at Rs 2560/2670 per quintal in Multai and Chindwada line. Therefore, it is profitable to trade at the current level.
मक्की- व्यापार में जोखिम नहीं
नई दिल्ली, 25 दिसम्बर (एनएनएस) सरकार द्वारा मक्की का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर 2225 रुपए कर दिया गया है। एमपी राजस्थान महाराष्ट्र की मंडियों में मक्की की आवक पिछले एक माह से जोरों पर चल रही है। वहीं रैक वालों की खरीद चलने से एमपी की मंडियों में 2320/2450 रुपए प्रति क्विंटल क्वालिटी अनुसार रैक पॉइंटों पर हो गए हैं, अब इन भावों में एक बार मंदे को विराम लग रहा है, क्योंकि स्टॉकिस्ट स्टार्च मिलें एथेनोल कंपनियां एवं पोल्ट्री फार्मर आदि खपत वाले उद्योग खरीद करने में जुट गए हैं। मुलताई छिंदवाड़ा लाइन में मक्की 2560/2670 रुपए हरियाणा पंजाब पहुंच में बिक रही है। अत: वर्तमान भाव में आगे लाभ लग रहा है।
Millet: no risk in the trade
New Delhi, 25 December (NNS): The new stock of millet has been started arriving in the markets of Haryana, Rajasthan, and UP, despite this, both the ethanol and the distillery companies are doing all-round buying, in this situation, in Haryana and Punjab reach, its prices went up by Rs 15/20 to Rs 2620/2650 per quintal . The millet which was being available at Rs 2300 per quintal, now it is ruling at Rs 2400 per quintal in the markets. Apart from this, some moisture stock also being quoted at Rs 2400 per quintal. Now there is no possibility of more downfall from the current level. The government has increased the minimum support price of millet by Rs 125 to Rs 2625 per quintal.
बाजरा -व्यापार में कोई रिस्क नहीं
नई दिल्ली, 25 दिसम्बर (एनएनएस) नया बाजरा हरियाणा राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश में आ रहा है। इसके आने के बावजूद एथेनॉल एवं डिस्टिलरी कंपनियों की चौतरफा लिवाली चलने से 15/20 रुपए और बढ़कर हरियाणा पंजाब पहुंच में 2620/2650 रुपए प्रति कुंतल भाव हो गए। मंडियों में वहीं जो बाजरा नीचे में 2300 रुपए बिका था, उसके भाव 2450 रुपए हो गए हैं तथा थोड़ा नमी वाला माल 2400 पर भी बोलने लगे हैं। वर्तमान भाव में अब घटने की गुंजाइश बिल्कुल नहीं है। सरकार द्वारा इस बार 125 रुपए बढ़ाकर बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2625 रु कर दिया गया है।
Masoor: depends on the government’s tender
New Delhi, 25 December (NNS): The government has demanded the sale tender of masoor in the open markets. Now it should be noticeable that how much prices will fluctuate. Presently, the new stock of masoor will likely to arrive soon, in these circumstances, it is profitable to sell the stock at the current level. Masoor prices also dropped down by Rs 150/200 to Rs 6625-6630 per quintal in Bilti as per the quality. The stock of Canada also ruling at Rs 6100 per quintal and the trade should be done at the higher level, but there is no possibility of more downfall from the current level because of the shortage of stock in the pipeline. Now, the traders are taking interest towards the tender.
मसूर- सरकारी टेंडर पर निर्भर
नई दिल्ली, 25 दिसम्बर (एनएनएस) सरकार द्वारा खुले बाजार में मसूर की बिक्री के टेंडर मांगे गए हैं। अब देखना यह है कि टेंडर में भाव कितना ऊपर नीचे जाता है। फिलहाल मसूर की नई फसल आने में ज्यादा समय नहीं बचा है, इन परिस्थितियों में स्टॉक के माल को बेचना ही ज्यादा लाभदायक रहेगा। पिछले दो दिनों में मसूर के भाव क्वालिटी अनुसार माल के 150/200 रुपए टूटकर बिल्टी में 6625/6630 रुपए प्रति क्विंटल रह गए हैं। कनाडा के माल भी 6100 रुपए रह गए हैं तथा अब तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए, लेकिन वर्तमान भाव में घटने की भी बिल्कुल गुंजाइश नहीं है, क्योंकि पाइपलाइन में माल नहीं है।अब कारोबारियों का रुझान टेंडर की तरफ है।
Urad: possibility toremain stable
New Delhi, 25 December (NNS): The government has increased the minimum support price by Rs 450 to Rs 7400 per quintal, the prices showed constant downfall from the last fortnight, but now it reaches its previous level. On the than hand, the arrivals of the stock seems sluggish in Maharashtra and Madhya Pradesh. Presently, the prices of urad SQ remain stable at the same level after the downfall in Chennai due to the increased demand at the sluggish prices, but there is no possibility of long uptrend in the prices. Here, the prices of urad SQ and FAQ have been ruling at Rs 91 and Rs 82 per kg respectively. The new stock has been selling out at the sluggish level here, due to which, the prices of FAQ showed down fall. It is expected that the prices may decrease after some time.
उड़द- अब ठहराव संभव
नई दिल्ली, 25 दिसम्बर (एनएनएस) सरकार द्वारा पूर्व में उड़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य 450 रुपए बढ़ाकर 7400 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है, लेकिन इसके भाव पिछले एक पखवाड़े में लगातार घटकर अब ऐटपार आ गए हैं। दूसरी ओर महाराष्ट्र एवं एमपी लाइन में उड़द कम आ रही है।फिलहाल घटे भाव में ग्राहकी निकलने से चेन्नई में उड़द एसक्यू के भाव गिरने से आज रुक गये हैं, लेकिन लंबी तेजी की भी गुंजाइश नहीं है। यहां एसक्यू 91 रुपए प्रति किलो रह गए हैं तथा एफएक्यू 82 रुपए तक व्यापार हुआ है। नयी फसल का माल यहां सस्ता बिक रहा है, जिससे एफ ए क्यू में ज्यादा गिरावट आई है। वर्तमान भाव के उड़द में कुछ दिन के लिए मंदा रुक जाएगा।
Moong: no risk in the trade
New Delhi, 25 December (NNS): The government has increased the minimum support price of moong by Rs 124 to Rs 8682 per quintal during the last three months. Some stock reported to be purchased in some markets of Madhya Pradesh, but the inferior quality stock of UP is being traded at Rs 5800/6500 per quintal which will not let the prices to go up and here, the prices of moong Rajasthan have been rolling between Rs 7200/7400 per quintal. Therefore, it is profitable to trade as per the needs.
मूंग- अब व्यापार में रिस्क नहीं
नई दिल्ली, 25 दिसम्बर (एनएनएस) गत तीन माह पहले सरकार द्वारा मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 124 रुपए बढ़ाकर 8682 किया गया था। मध्य प्रदेश की कुछ मंडियों में खरीद होने की खबर मिल रही है, लेकिन यूपी के हल्के माल 5800/6500 रुपए के बीच बिक रहे हैं, यह बाजार को अभी उठने नहीं देंगे तथा यहां राजस्थानी मूंग के भाव 7200/7400 रुपए के बीच चल रहे हैं। अत: वर्तमान भाव पर मूंग जरूरत का व्यापार करना चाहिए।
Tur: shortage of sale
New Delhi, 25 December (NNS): The government has increased the minimum support price of Tur by Rs 550 to Rs 7550 per quintal To provide farmers a fair price for their production. The sowing of Tur reported to be good because of the constant rainfall in Madhya Pradesh, Maharashtra, and Karnataka. The arrival of the stock has been started in increasing in Karnataka, due to which, the market showed heavy downfall. Here, lemon Tur is being traded at Rs 8100/8200 per quintal in the markets of Maharashtra and there is no risk in the trade at the current level. Its price is dropped down by Rs 77 per kg. The demand of Karnataka‘s stock does not seems favourable. On the other hand, there is a swamp of downfall in the prices. Therefore, there is no possibility of more down trend in the prices. The deals are selling out at the lower level in forward, on seeing this, it is expected that the prices may decrease by Rs 7/8 per kg.
तुवर- अभी बिक्री की कमी
नई दिल्ली, 25 दिसम्बर (एनएनएस) किसानों को उनकी उपज का उचित लागत दिलवाने हेतु सरकार द्वारा तुवर का न्यूनतम समर्थन मूल्य पूर्व में 550 रुपए बढ़ाकर 7550 रुपए प्रति कुंतल कर दिया गया था। महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं मध्य प्रदेश में समय से बरसात हो जाने से तुवर की बिजाई अच्छी हुई है। कर्नाटक की फसल का दबाव मंडियों में बनने लगा है, जिससे बाजार टूट कर पानी पानी हो गया है। यहां महाराष्ट्र के माल 81/82 रुपए प्रति किलो बिकने से लेमन तुवर में कोई दूर-दूर तक लिवाली नहीं है। इसके भाव लुढ़ककर 77 रुपए बोल रहे हैं। कर्नाटक के माल के आगे इसकी मांग अनुकूल नहीं है। उधर दाल में भी मंदे का दल दल चल रहा है। अत: तुवर में अभी और मंदे की संभावना प्रबल हो गई है। फॉरवर्ड में सौदे काफी मंदे बिक रहे हैं, इसे देखते हुए इसमें 7/8 रुपए प्रति किलो अगले कुछ दिनों में और घटने के आसार बन गए हैं।
Gram desi: should sell the stock constantly
New Delhi, 25 December (NNS): There were around 8000/9000 trucks of gram desi reported to arrive on daily basis in the markets of Rajasthan, which is almost 50% less than the same period of the previous year, despite all this, the stock of Australia have been selling out at the sluggish prices of November and December shipments. Apart from this, both the Desi and imported stock will likely to arrive from January and February, on seeing this, there is no possibility of more uptrend in the prices, and it is profitable to sell the stock at every price. Here, the prices of gram Desi on standing motor is being traded at Rs 6850 per quintal at Lawrence Road, but the demand reported to be good from the mills at the current prices.
देसी चना-माल बेचते रहिए
नई दिल्ली, 25 दिसम्बर (एनएनएस) राजस्थान की मंडियों से देसी चने की आवक औसतन 8-9 ट्रक दैनिक हो रही है, जो गत वर्ष की तुलना में 50 प्रतिशत कम है। इन सबके बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया का चना मंदे भाव में नवंबर-दिसंबर शिपमेंट का बिकने लगा है तथा जनवरी फरवरी से देसी विदेशी दोनों ही माल आने लगेंगे, इसे देखते हुए तेजी की धारणा समाप्त हो गई है तथा जहां भी मौका मिले, अब माल बेचते रहिए। यहां देसी चना 6850 रुपए लॉरेंस रोड पर खड़ी मोटर में बिक रहा है, लेकिन इसमें भी दाल मिलों की पकड़ बहुत बढ़िया नहीं है।
Rajma Chitra: shortage of stock in China
New Delhi, 25 December (NNS): The import prices of rajma chitra reported to be sluggish in China, due to which, here also, it is ruling at Rs 105 per kg. In Mumbai, it is being quoted at Rs 100 per kg. Apart from this, the stock of Pune, Satara and Waai line also being available at Rs 75/80 per kg and rajma chitra of India Brazil is being traded at Rs 88/90’per kg respectively. The traders are selling the stock at every price because of the bumper crop in Barsi line.
राजमां चित्रा- चाइना में अभी शॉर्टेज
नई दिल्ली, 25 दिसम्बर (एनएनएस) चीन में राजमां चित्रा के आयात पड़ते काफी सस्ते हो गए हैं, जिससे यहां भी नीचे में 105 रुपए प्रति किलो गया है। मुंबई में भी 100 रुपए बोलने लगे हैं पुणे सतारा वाई लाइन का माल 75/80 रुपए हेवन इंडियन ब्राज़ील 88/90 रुपए प्रति किलो रह गया है। बारसी लाइन की फसल बंपर होने से हर भाव में कारोबारी बिकवाल आ गए हैं।
Gram Kabuli: should sell the stock gradually
New Delhi, 25 December (NNS): The traders are selling the stock of gram Kabuli at the sluggish prices. Here, the stock of Maharashtra also being quoted at Rs 89/90 per kg. The reality is that the there were around 30 lakh metric tonnes of gram kabuli reported to be produce, but the buying from the exporters seems good before 4 months, due to which, the traders are moving around in the uptrend. Now, it is profitable to sell the stock at the higher level. The prices of gram kabuli have been ruling at the lower level from the last three months. The unfiltered stock of Karnataka also being available at Rs 90/91 per kg. The prices may not show more downfall for some days.
काबुली चना- धीरे-धीरे बेचते रहिए
नई दिल्ली, 25 दिसम्बर (एनएनएस) काबुली चने की बिक्री घटाकर कारोबारी करने लगे हैं। यहां क्वालिटी अनुसार महाराष्ट्र के माल 89/90 रुपए प्रति किलो के बीच बिक रहे हैं। वास्तविकता यह है की काबुली चने का उत्पादन इस बार 30 लाख मीट्रिक टन हुआ है, लेकिन गत 4 माह पहले निर्यातकों के लिवाली अच्छी रही है, जिससे कारोबारी तेजी में फंसते चले गए थे। अब वर्तमान के बढ़े भाव में माल भी बेचते रहना चाहिये। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में काबुली चने के भाव तीन महीने से मंदे चल रहे हैं। कर्नाटक के माल बिना छने हुए बाजार में 90/91 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं। कुछ दिन के लिए मंदा रुक जाना चाहिए।