New Delhi, 17 October (NNS): The import prices of pea reported to be at the higher level owing to the higher prices in the international markets. On the other hand, here, the stock has been exported for the other countries from the lower level. The stock has been exported to the other countries from Sri Lanka and Indonesia. There, the demand of Indian nutmeg showed uptrend because of the higher prices, due to this reason, here, the prices improved by Rs 10/15 to Rs 680/690 per kg and the prices gained by Rs 20 per kg on the same line.
जायफल-और बढ़ने की उम्मीद
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (एनएनएस) अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में जायफल के ऊंचे भाव होने से आयात पड़ता महंगा हो गया है। दूसरी ओर यहां भाव नीचे होने से दूसरे देशों के लिए निर्यात होने लगा है। जो माल श्रीलंका व इंडोनेशिया से दूसरे देशों में निर्यात होना था, वहां भाव ऊंचे होने से भारतीय जायफल की मांग बढ़ गई है। यही कारण है कि यहां 10/15 रुपए बढ़कर 680/690 रुपए प्रति किलो भाव हो गए तथा इसी लाइन पर 20 रुपए प्रति किलो और तेजी के आसार बन गए हैं।
Turmeric: trade will be profitable
New Delhi, 17 October (NNS): There is a lack of stock in contract market in the next month. On the other hand, the sowing of turmeric reported to be high. The farming of maize and banana reported to be high rather than turmeric from the farmers of South India, due to this reason, the stock has been started purchasing the stock at the higher level in contract market, due to this reason, the prices improved by Rs 3/4 per kg at the lower level and the prices may gain by Rs 5/7 per kg during the near future.
हल्दी-व्यापार लाभदायक
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (एनएनएस) वायदा बाजार में भी अगले महीने का स्टॉक ज्यादा नहीं है। दूसरी ओर हल्दी की बिजाई पहले अधिक होने की चर्चा थी, लेकिन उसकी हवा निकल गई है। दक्षिण भारत में किसानों ने हल्दी की बजाय मक्की व केले की खेती अधिक किया है। यही कारण है कि हल्दी में कारोबारी और घटाकर बिकवाल नहीं आ रहे हैं तथा वायदा में ऊंचे भाव के माल अगले महीने के खरीदने लगे हैं, इस वजह से बाजार नीचे भाव पर 3/4 रुपए प्रति किलो बढ़ गया है तथा आगे चलकर 5/7 रुपए की और तेजी लग रही है।
Poppy seeds: possibility of soft trend
New Delhi, 17 October (NNS): The stored stock of poppy seeds has been started increasing in MP because the upcoming crop also reported to be good. On the other hand, the stock has been started loading at the reasonable prices for the other countries, due to this reason, the poppy seeds which is being quoted at Rs 1650 per kg, now, its prices may improve by Rs 50/75 per kg and it is profitable to sell the stock at the current level. The upcoming desi stock also being quoted at the lower level and the adulterated stock also selling at the sluggish rates, which will not let the prices to go up.
पोस्तदाना-अब नरमी की संभावना
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (एनएनएस) मध्य प्रदेश में देसी पोस्तदाना का स्टॉक निकलने लगा है, क्योंकि आने वाली फसल भी बहुत बढ़िया बताई जा रही है। दूसरी ओर अन्य देशों के माल भी अब पड़ते में लोडिंग होने लगे हैं। यही कारण है कि जो पोस्तदाना ऊपर में 1650 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, इसमें आगे चलकर 50/75 रुपए की गिरावट लग रही है, इन भावों में अपना माल बेचना चाहिए। देसी माल आने वाला बाजार में सस्ता बोल रहे हैं तथा मिलावटी माल भी सस्ता बिक रहा है, जो अब उसमें तेजी नहीं आने देंगे।
Coriander: heavy shortage of demand
New Delhi, 17 October (NNS): The consumption of coriander reported to the high in Rajasthan and MP. This year, the demand has been started increasing as per the sowing, on seeing this, the stockists are not selling the stock at the lower level. Here also, the prices of Badami stock also gained by Re 1 to Rs 88/90 per kg and there is no possibility of more downfall in the near future. On the other hand, the supply of farmers stock also decreasing constantly in Neemach, Kumbharaj and Mandsaur line. Apart from this, selling a stock in bhawaniganj, Ramganj and Kota line, in these circumstances, it is profitable to sell the stock after sometime.
धनिया-अभी ग्राहकी की कमी
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (एनएनएस) राजस्थान एमपी में बिजाई हेतु धनिया की खपत अधिक रहती है, इस बार बिजाई हेतु मांग निकलने लगी है, इसे देखकर स्टॉकिस्ट घटाकर बिकवाल नहीं आ रहे हैं। यहां भी इसके भाव एक रुपया मजबूती से बादामी माल 88/90 रुपए प्रति किलो हो गया है तथा निकट में मंदे की गुंजाइश नहीं लग रही है। उधर नीमच मंदसौर कुंभराज लाइन में किसानी माल की आपूर्ति घटने लगी है, भवानीगंज रामगंज कोटा लाइन में भी बेचू घटाकर नहीं आ रहे हैं, इन परिस्थितियों में थोड़ा रुक कर माल बेचना चाहिए।
Big cardamom: weak purchase power
New Delhi, 17 October (NNS): The speculation of big cardamom reported to be weak in Gwalior compared to the previous year. Some speculators are active in Raipur but the actual traders are not taking the speculators in a hoax upcoming crop seems ready and lack of rupee in the markets. Here, today, the market remained stable at Rs 1520/1530 per kg. In Gwalior, the prices of big cardamom also been traded at Rs 100 per kg Aaj compared to Delhi but now the difference reported to be sluggish. Therefore, it is expected that the market may not decrease from here, but it is profitable to trade at the current level.
बड़ी इलायची-परचेज पावर कमजोर
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (एनएनएस) ग्वालियर में सट्टेबाजी का जोर बीते वर्ष की समान अवधि की तुलना में कम हो गया है, रायपुर में कुछ सट्टेबाज सक्रिय हैं, लेकिन कुल मिलाकर बाजार में रुपए की तंगी होने तथा आने वाली फसल तैयार खड़ी होने से वास्तविक कारोबारी तेजड़ियों के झांसे में नहीं आ रहे हैं। आज यहां 1520/1530 रुपए प्रति किलो पर बाजार टिका रहा। बड़ी इलायची ग्वालियर में, जो दिल्ली की अपेक्षा 100 रुपए प्रति किलो नीचे पिछले दिनों बिक गई थी, उसका अंतर अब घट गया है। अत: यहां से अभी मंदा भी नहीं आएगा, लेकिन अभी जरूरत का व्यापार करना चाहिए।
Cumin: no more downfall
New Delhi, 17 October (NNS): Huge amount of new cumin stock has been lying in the distributed market along with Gujarat and Rajasthan, despite this, the stock has been exporting constantly as the prices should heavy downfall in the domestic markets, in these circumstances, there is no possibility of more downfall. Presently, the average quality stock of cumin also slipped by Rs 2 to Rs 206/212 per kg, but it is profitable to trade at the current level.
जीरा-अब ज्यादा नहीं घटेगी
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (एनएनएस) हम मानते हैं कि नये पुराने जीरे का स्टॉक गुजरात राजस्थान के साथ-साथ वितरक मंडियों में भी भारी मात्रा में पड़ा हुआ है, इन सब के बावजूद भी अब घरेलू मंडियों में भाव नीचे आ जाने से छिटपुट निर्यात का पड़ता लगने लगा है, इन परिस्थितियों को देखते हुए यहां से बाजार और ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं है। फिलहाल 2 रुपए घटकर एवरेज माल 206/212 रुपए प्रति किलो के बीच रह गया है, लेकिन इन भावों में व्यापार अब करना चाहिए।
Fenugreek: no risk in the trade
New Delhi, 17 October (NNS): The trade of fenugreek reported to be sluggish and the availability of new stock seems weak in the producing markets. Huge amount of old stock has been lying but sold out in the markets. On the other hand, both the interior and superior quality stock has not been arriving because of the strictness on the bordering areas and the consumption season of fenugreek will arrive day by day, in these circumstances, the prices of Fenugreek gained to Rs 61 per kg and it may improve by Rs 4/5 per kg during the near future.
मेथी-व्यापार में रिस्क नहीं
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (एनएनएस) यद्यपि मेथी का कारोबार ज्यादा नहीं होता है, तथापि उत्पादक मंडियों में इस बार नए माल की उपलब्धि कम रही है। पुराने माल का स्टॉक अधिक था, लेकिन वह भी काफी कट चुका है। दूसरी ओर हल्के भारी माल जो बाहर से आते थे वह भी सीमाओं पर सख्ती होने से इस बार नहीं आ रहे हैं तथा आगे दिन प्रति दिन मेथी का सीजन खपत का आने वाला है, इन परिस्थितियों में पूछ परख बढ़ जाने से यहां एक रुपए बढ़कर 61 रुपए प्रति किलो समुधा माल बिकने लगा है तथा आगे इन भाव में 4/5 रुपए प्रति किलो की बढ़त लग रही है।