New Delhi, 27 November (NNS): The traders are doing profit taking selling of nutmeg and the sellers are selling the stock at the lower level from the Anarkulam line, due to which, its prices reduced by Rs 10 to Rs 670/675 per kg as per the moisture. The export prices have been ruling at the higher level in the international markets, but the market remained stable at the same level due to the soft trend due to the constant selling from the producing markets, after this, the market may show uptrend during the near future,

जायफल-अब मंदा रुकने के आसार

नई दिल्ली, 27 नवम्बर (एनएनएस) जायफल में मुनाफा वसूली बिकवाली चल रही है तथा एर्नाकुलम लाइन से भी घटाकर वहां के बिकवाल आने लगे हैं, जिससे 10 रुपए और घटकर  670/675 रुपए प्रति किलो नमी लिए टिका हुआ है। हम मानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात भाव ऊंचे चल रहे हैं, लेकिन उत्पादक मंडियों की बिकवाली से बाजार कुछ दिन नरमी लिए ठहराव पर रहने की उम्मीद है, उसके बाद फिर बाजार बढ़ जाएगा।

Turmeric: selling pressure seems high

New Delhi, 27 November (NNS): The speculators have spread the rumour that the sowing of the crop has been reported to be high in the markets during the previous days, in which they seems to be successful. Whereas, the sowing of vegetable also showed uptrend and the farmers have sown huge amount of commodities on seeing its prices. Presently, the prices showed constant downfall due from the last two to three days due to the huge amount of stock has been lying for the delivery during the current week. Today, its prices slipped by Rs 3 to Rs 135/138 per kg and the market may increase after the decrement in the prices during the coming days.

हल्दी-बिकवाली का प्रेशर

नई दिल्ली, 27 नवम्बर (एनएनएस) पिछले दिनों सटोरियों द्वारा बाजार को तोड़ने के लिए बिजाई अधिक की अफवाह उड़ा दी गई थी, जिसमें काफी हद तक मंदड़िये सफल रहे हैं। जबकि वास्तविकता यह है कि वहां बिजाई सब्जियों की ज्यादा हुई है तथा अन्य किराना जिंस ज्यादा किसानों ने बिजाई किया है। फिलहाल चालू सप्ताह में आगे की डिलीवरी के लिए वायदा बाजार में माल ज्यादा होने से लगातार दो-तीन दिनों से मंदे का रुख बना हुआ है। आज 3 रुपए घटकर 135/138 रुपए प्रति किलो भाव रह गए तथा अभी बाजार थोड़ा मंदे के बाद ही बढ़ेगा।

Poppy seeds : Pressure of adulterated goods

New Delhi, 27 November (NNS):  The adulterants are mixing the chicken seeds rapidly in the poppy seeds which has been available at the lower level to the traders, due to this reason, the import deals of China and Turkey reported to be weak, but huge amount of stock has also been lying. The adulterants are taking the profit after selling the adulterated stock in the markets, due to this, the government should have to check the quality of poppy seeds.

पोस्तदाना-मिलावटी माल का दबाव

नई दिल्ली, 27 नवम्बर (एनएनएस) पोस्तदाना सस्ता मुर्गी दाने की मिलावट धड़ल्ले से हो रही है, जो काफी नीचे पड़ते का कारोबारियों को मिल रहा है। यही कारण है कि चीन एवं तुर्की से आयात सौदे कम हो रहे हैं, लेकिन यहां माल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बाजारों में चर्चा है कि 28/30 रुपए प्रति किलो का मुर्गी दाना खरीद कर भारी मात्रा में मिलावट करके मुनाफा कमा रहे हैं। इसलिए सरकार को भी पोस्तदाना की चेकिंग करनी चाहिए।

Coriander: no decrement in the near future

New Delhi, 27 November(NNS): The demand of coriander had been started increasing constantly from the grinders at the lower level. The old rain touch has also been sold out in the markets and the new crop will likely to arrive after some time. The sown crop also reported to be good, due to this, white badami prices improved by Rs 1/2 to Rs 90/92 per kg due to the increased demand. Apart from this, the average quality stock also being quoted at Rs 88/89 per kg. The reality is that the prices have been ruling at the higher level in the producing markets, due to which, the market may show uptrend, buy it is profitable to sell the stock at the current level.

धनिया-निकट में तेजी मंदी नहीं

नई दिल्ली, 27 नवम्बर (एनएनएस) धनिया में नीचे वाले भाव पर पिसाई वालों की चौतरफा मांग निकलने लगी है। पहले का रेन टच माल काफी निपट चुका है तथा नई फसल आने में लंबा समय बाकी है। बिजाई में बढ़िया धनिया जा रही है, इसलिए नीचे वाले भाव में ग्राहकी के निकलने से एक-दो रुपए और बढ़कर 90/92 रुपए प्रति किलो व्हाइट बादामी बिकने लगी है तथा एवरेज बादामी 88/89 रुपए तक बोल रहे हैं। वास्तविकता यह है कि उत्पादक मंडियों से पड़ता नहीं लग रहा है, जिससे बाजार थोड़ा और बढ़ जाएगा, लेकिन बढ़े भाव में माल बेचते रहना चाहिए।

Big cardamom: should take profit

New Delhi, 27 November(NNS): The import deals of big cardamon reported to be high from Bhutan and Nepal because here, the speculators have sold the stock at Rs 1760/1770 per kg. They are started purchasing the stock from there for its coverage. On the other hand, its prices went up by Rs 300’per quintal after this, the traders are doing profit taking selling in the domestic markets, due to which, its prices gained by Rs 50 to Rs 1725/1730 per kg. Now, its prices may decrease by Rs 20/30 per kg, after this, the market may show uptrend.

बड़ी इलायची-मुनाफा ले जाइए

नई दिल्ली, 27 नवम्बर (एनएनएस) बड़ी इलायची में भूटान एवं नेपाल से आयात सौदे तेजी से होने लगे हैं, क्योंकि यहां सटोरियों द्वारा 1760/1770 रुपए प्रति किलो तक माल बेच दिया गया है। इसकी कवरेज के लिए माल उधर से पकड़ने लगे हैं। दूसरी ओर नीचे के भाव से 300 रुपए प्रति किलो की तेजी के बाद घरेलू मंडियों में मुनाफा वसूली बिकवाली आने लगी है, जिससे 50 रुपए की नरमी लिए इसके भाव 1725/1730 रुपए प्रति किलो रह गए हैं। अब कुछ दिन इसमें 20/30 रुपए की और गिरावट लग रही है, उसके बाद ही बाजार बढ़ेगा।

Cumin: possibility to decrease

New Delhi, 27 November(NNS): Presently, huge amount of cumin stock has been lying in Rajasthan, Gujarat  and Saurashtra, but the speculators have purchased huge amount of stock at the lower level, due to which, now, the traders started purchasing the stock at the lower level, due to which, they are quoting the prices at the higher level because most of the cumin of December has already been sold out and it is expected that the stock may sell out at the current prices. The sowing of cumin will likely to be over soon. Now, the demand of best quality stock of Rajasthan seems constant because here, the sowing of the stock reported to be constant, in these circumstances, the contract market showed downfall owing to the huge amount of delivery in the futures market, due to which, the prices slipped by Rs 2/3 per kg in spot. Therefore, it is profitable to sell the stock rather than purchasing it.

जीरा-थोड़ी नरमी के आसार

नई दिल्ली, 27 नवम्बर (एनएनएस) जीरे का स्टॉक गुजरात राजस्थान एवं सौराष्ट्र सभी राज्यों में प्रचुर मात्रा में पड़ा हुआ है, लेकिन सटोरियों द्वारा काफी मात्रा में मंदे भाव के माल पकड़ लिए गए थे, जिससे अब एक बार भाव को बढ़ाने लगे हैं क्योंकि दिसंबर का जीरा काफी मात्रा में बिका हुआ है, इस तेजी में माल निकाल जाएंगे। जीरे की बिजाई भी लगभग समाप्ति की ओर है, अभी राजस्थान वालों की बढ़िया माल में मांग बनी हुई है, क्योंकि वहां भी बिजाई चल रही है, इन परिस्थितियों में डिब्बे में डिलीवरी ज्यादा लगने से बाजार वायदा बाजार टूट गया है, जिससे हाजिर में भी दो-तीन रुपए की गिरावट लग रही है। अत: इन भावों में खरीदने की बजाय एक बार बेचना लाभदायक रहेगा।

Fenugreek: possibility of soft trend

New Delhi, 27 November(NNS): The prices of fenugreek showed downfall in the markets of Rajasthan and MP, due to this, the arrivals of the stock seems feeble. On the other hand, the traders are constantly selling the stock at the every price, due to this reason, the big traders are not selling their stock at the current level. Here , the filtered stock and the average quality stock of cumin also being traded at Rs 70/72 and Rs 65/66 per kg respectively. Apart from this, there is no possibility of more downtrend in the prices because the new crop will likely to arrive after 5 months.

मेथी-अब नरमी संभव

नई दिल्ली, 27 नवम्बर (एनएनएस) राजस्थान एवं मध्य प्रदेश की मंडियों में मेथी के भाव नीचे आने के बाद किसनी माल की  आवक घट गई है। दूसरी ओर औने-पौने भाव में छोटे कारोबारियों के माल कट गए हैं। यही कारण है कि बड़े कारोबारी अब माल बेचने से पीछे हट गए हैं। यहां छना हुआ माल 70/72 रुपए एवं एवरेज माल 65/66 रुपए प्रति किलो बिक रहा है तथा इन भावों में घटने की गुंजाइश नहीं लग रही है, क्योंकि नई फसल आने में अभी कम से कम 5 महीने का समय लगेगा।