New Delhi, 10 July (NNS): Presently, huge amount of mustard stock has been started arriving in the various markets of the country. At Lawrence Road, around 2400/2500 bags of mustard reported to arrive. There were around 10/11 trucks of mustard has been started arriving in Narela Raai and Kundali which is reported to be sold at Rs 5250/5340 per quintal in the various markets of the country. The yield seems weak in all the states rather than Rajasthan, due to which, there is no possibility of more downtrend. It is expected that the market may increase from the current level.

सरसों : मंदे की गुंजाइश नहीं

नई दिल्ली, 10 जुलाई (एनएनएस) यद्यपि सरसों की आवक देश की सभी मंडियों में भारी मात्रा में हो रही है, लॉरेंस रोड पर भी सरसों की आवक 2400/2500 बोरी के करीब हुई। नरेला राई एवं कुंडली मंडी में भी सरसों की आवक 10-11 ट्रक के करीब हुई, जो तेल की प्रतिशतता के हिसाब से 5900/5950 रुपए प्रति क्विंटल अलग-अलग मंडियों में बिकने की खबर थी। व्यापारियों द्वारा उत्पादन अधिक का अनुमान लगाया गया था, लेकिन राजस्थान के अलावा सभी राज्यों में यील्ड कम बैठा है, जिससे ज्यादा मंदे की गुंजाइश नहीं है। बाजार वर्तमान भाव से बढ़ जाएगा।

Ricebran oil:  no risk in the trade

New Delhi, 10 July (NNS): The availability of rice bran oil reported to be unfavourable because the milling reported to be weak from the last one week. There is a lack of paddy stock in the markets, but the selling of rice bran oil seems weak from the sheller plants due to the feeble prices of rice oil. On the other hand, the prices of edible oil also ruling at the higher level from the international markets, due to which, here, oil prices also being quoted up Rs 40/50 per quintal and there is no possibility of more decrement in the prices during the near future.

राइसब्रान ऑयल : व्यापार में जोखिम नहीं

नई दिल्ली, 10 जुलाई (एनएनएस) राइसब्रान की उपलब्धि अनुकूल नहीं है, क्योंकि धान की मीलिंग पिछले एक महीने के अंतराल काफी कम रही है। धान का स्टॉक मंडियों में कम है, लेकिन चावल तेल के पड़ते कम लगने से राइस ब्रान, शेलर प्लांटों में कम निकल रहा है। दूसरी ओर विदेशों से आने वाले खाद्य तेल भी ऊंचे पड़ते के मिल रहे हैं, जिससे बाजार यहां तेल का 40/50 तेज बोला गया तथा आगे भी घटने की गुंजाइश नहीं है।

Cottonseed oil: profitable at the current level

New Delhi, 10 July (NNS): The prices of cottonseed oil have been ruling at  the lower level and  the grinding prices also being traded at the higher level in the mills of Haryana, Gujarat and Punjab because the milling prices also being traded at the higher level from the companies due to the selling of its cake at the lower level. In contrary to this, the prices of other edible oils have been ruling at the higher level in the international markets. The stockists constantly selling the stock from the season till now as they bear the loss from the last two years. In these circumstances, cottonseed oil may not declined to Rs 9450 per quintal.

बिनौला तेल : वर्तमान भाव पर लाभदायक

नई दिल्ली, 10 जुलाई (एनएनएस) बिनौला तेल के भाव निचले स्तर पर आ गए हैं तथा हरियाणा गुजरात पंजाब के मिलों में पिराई लागत महंगी पड़ रही है, क्योंकि इसका खल सस्ता बिकने से कंपनियों को मिलिंग में पड़ता नहीं लग रहा है। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दूसरे खाद्य तेल ऊंचे हो गए हैं। पिछले दो वर्ष के अंतराल तेल के स्टॉकिस्टों को नुकसान लगने से सीजन से अब तक माल बेचते चले गए हैं, इन परिस्थितियों में 9150 रुपए के बिनौला तेल में मंदा नहीं लग रहा है।

CPO: prices may increase intermittently

New Delhi, 10 July (NNS): The prices of CPO showed heavy uptrend in the international markets and the government does not wants to spend more foreign exchange. On the other hand, the government has been taken care of the unfavourable affect on the domestic industries and the farmers for importing the stock at the sluggish level, in these circumstances, there is no risk in the trade at Rs 9950 per quintal and the market may increase intermittently.

सीपीओ : धीरे-धीरे तेजी कायम

नई दिल्ली, 10 जुलाई (एनएनएस) कू्रड पाम तेल के भाव अंतरराष्ट्रीय बाजारों में काफी बढ़ गए हैं तथा सरकार विदेशी मुद्रा को ज्यादा बाहर खर्च करना नहीं चाह रही है। दूसरी ओर सस्ता आयात करने पर घरेलू इंडस्ट्रीज एवं किसानों पर प्रतिकूल प्रभाव को भी सरकार ध्यान दे रही है, इन परिस्थितियों को देखते हुए वर्तमान में 8150 रुपए प्रति क्विंटल के माल में जोखिम नहीं लग रहा है तथा रुक-रुक कर बाजार तेज रहेगा।

Mustard cake: no risk in the trade

New Delhi, 10 July (NNS): The prices of mustard cake also being traded at Rs 2450/2500 per quintal. In Delhi reach, the prices of best quality cake also being traded between Rs 2600/2625 per quintal and it is also ruling at Rs 2500 per quintal in the old bags. The prices of mustard cake have been ruling at the lower level and no other cake is being available at more lower level, on seeing this, the trade seems profitable at the current level.

सरसों खल : व्यापार में रिस्क नहीं

नई दिल्ली, 10 जुलाई (एनएनएस) सरसों खल के भाव उत्पादक मंडियों में 2850/2860 रुपए प्रति कुंतल के बीच चल रहे हैं। दिल्ली पहुंच में बढ़िया खल 2900/2925 रुपए के बीच बिक रही है तथा पुराने बारदाने में 2500 रुपए का व्यापार हो रहा है। सरसों खल के नीचे वाले भाव बन गए हैं, इससे नीचे दूसरी कोई खल नहीं मिल रही है, इसे देखते हुए वर्तमान भाव में लाभ का सौदा लग रहा है।