New Delhi, 31 July (NNS): At Lawrence Road, the prices of mustard remained sluggish at Rs 5850/5900 per quintal due to the constant selling from the stockists and weak demand from the mills. In Najafgarh mandi, its prices also being quoted at Rs 5500/5600 per quintal in loose.  In Agra mandi, mustard 42 percent conditioned also ruling at Rs 6425 per quintal. There were around 3.25 lakh bags of mustard reported to arrive in the various markets of the country. There is no possibility of more downtrend in the prices during the coming days.

सरसों : ज्यादा तेजी नहीं

नई दिल्ली, 31 जुलाई (एनएनएस) तेल मिलों की  मांग घटने तथा स्टाकिस्टों की बिकवाली से लॉरेंस रोड पर सरसों के भाव 5850/5900 रूपये प्रति कुंतल पर सुस्त रहे। नजफगढ़ मंडी में लूज में इसके भाव 5500/5600 रुपए प्रति कुंतल बोलें गए। आगरा मंडी में भी 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों 6425 रुपए बोलें गए। देश की विभिन्न मंडियों में सरसों की आवक आज 3.25 लाख बोरी के लगभग की रह गई। सप्लाई व मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें गिरावट की संभावना कम है।

Rice bran oil: likely to remain firm

New Delhi, 31 July (NNS):  The prices of rice bran oil Punjab held firm at Rs 8600 per quintal owing to the weak supply and constant demand from the refiners. Rice bran oil refined prices held strong at Rs 10400 per quintal because of the limited selling. The prices of imported oils showed uptrend owing to the feeble selling from the importers. There is no possibility of more downtrend in the prices on seeing the supply and demand.

राइसब्रान ऑयल : ठहराव की उम्मीद

नई दिल्ली, 31 जुलाई (एनएनएस) रिफाइंड वालों की मांग बनी रहने तथा आपूर्ति कमजोर होने से राइसब्रान ऑयल पंजाब के भाव 8600 रुपए प्रति कुंतल टिके रहे। सीमित बिकवाली से राइसब्रान ऑयल रिफाइंड के भाव 10400 रूपये प्रति कुंतल बोले गए। आयातकों की बिकवाली घटने से विदेशी तेलों में तेजी का रुख रहा, सप्लाई व मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें गिरावट की संभावना कम है।

Cottonseed oil: no more decrement

New Delhi, 31 July (NNS):  Cottonseed cake prices descended from Rs 9120 to Rs 9100 per quintal owing to the weak demand from the refiners. In the markets of Gujarat, its prices showed strong trend owing to the feeble supply. There is no possibility of more fluctuations in the prices on seeing the supply and soft trend in the prices of imported oils.  Apart from this, the market may fluctuates by Rs 50/100 per quintal during the coming days.

बिनौला तेल : ज्यादा मंदा नहीं

नई दिल्ली, 31 जुलाई (एनएनएस) रिफाइंड वालों की मांग घटने के कारण बिनौला तेल के भाव 9120 से घटकर 9100 रुपए प्रति कुंतल रह गए। हालांकि गुजरात के मंडियों में भी आपूर्ति कमजोर होने से बिनौला तेल की कीमतों में मजबूती का रुख रहा। आयातित तेलों में नरमी का रुख होने तथा सप्लाई को देखते हुए आने वाले दिनों में बिनौला तेल की कीमतों में अधिक घट-बढ़ की संभावना नहीं लग रही है। बाजार 50/100 रूपये के उतार-चढ़ाव के बीच में घूमता रह सकता है।

CPO: likely to remain firm

New Delhi, 31 July (NNS): In the international markets, CPO prices are being quoted at $980 per tonne. In Kandla, its prices held stable at Rs 8150 per quintal owing to the weak demand from the vegetable ghee manufactures. In KLC, the CPO contract September delivery declined by 21 Ringgit to 3934 Ringgit per tonne. Similarly, its October delivery slipped by  17 Ringgit to 3898 Ringgit per tonne because of the weak. There is no possibility of more decrement in the prices on seeing the strong trend from the importers and weak rupee against the American dollar.

सीपीओ : ठहराव की उम्मीद

नई दिल्ली, 31 जुलाई (एनएनएस) अंतरराष्ट्रीय बाजार में सीपीओ के भाव 980 डॉलर प्रति टन बोले जाने तथा वनस्पति घी निर्माताओं की मांग कमजोर होने से कांदला में कू्रड पाम ऑयल के भाव 8150 रूपये प्रति कुंतल पर सुस्त रहे। सटोरिया लिवाली घटने से केएलसी सीपीओ वायदा सितंबर 21 रिंगिट घटकर 3934 तथा अक्टूबर 17 रिंगिट घटकर 3898 रिंगिट प्रति टन रह गया। डॉलर की तुलना में रुपया कमजोर होने तथा आयातको की मजबूत पकड़ को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें गिरावट की संभावना नहीं है।

Mustard cake: likely to remain stable

New Delhi, 31 July (NNS):  Mustard cake prices reduced by Rs 50 to Rs 2550/2750 per quintal due to the weak demand. The prices of mustard showed downtrend owing to the weak demand from the solvent plants. The production reported to be sluggish in the local mills, due to this reason, there is a shortage of spot stock in the markets, due to this, there is a no possibility of more downtrend in the prices. Apart from this, the market may likely to remain stable at the same level during the coming days.

सरसों खल : ठहराव की उम्मीद

नई दिल्ली, 31 जुलाई (एनएनएस) मांग कमजोर होने से सरसों खल के भाव 50 रूपये घटकर 2550/2750 रूपए प्रति कुंतल रह गए। सालवेंट प्लांटो की मांग घटने सरसों में मंदे का रुख रहा। लोकल की मिलों में उत्पादन ठप्प होने के कारण हाजिर में माल की कमी बनी हुई है, वर्तमान हालात को देखते हुए आने वाले दिनों में सरसों खल की कीमतों में और अधिक गिरावट की संभावना कम है। बाजार वर्तमान भावों के आसपास रुका रहा सकता है।