New Delhi, 12 June (NNS): At Lawrence Road, the prices of mustard held strong at Rs 5850 per quintal due to the weak selling and increased demand from the mills. In Jaipur mandi, mustard 42 percent conditioned also being quoted at Rs 6100 per quintal. There were around 5.60 lakh bags of mustard reported to arrive in the various markets of the country. There is no possibility of more downtrend in the prices on seeing supply and demand during the coming days.
सरसों : ज्यादा तेजी नहीं
नई दिल्ली, 12 जून (एनएनएस) तेल मिलों की मांग निकलने तथा बिकवाली घटने से लॉरेंस रोड पर सरसों 5800/5850 रूपए प्रति क्विंटल पर मजबूत रहे। जयपुर मंडी में 42 प्रतिश्त सरसों के भाव 6100 रूपये प्रति क्विंटल बोले गए। देश की विभिन्न मंडियों में सरसों की आवक 5.60 लाख बोरी के लगभग की रही। सप्लाई व मांग को देखते हुए भविष्य में इसमें ज्यादा घटबढ़ की गुंजाइश नहीं लग रही है।
Ricebran oil: no decrement
New Delhi, 12 June (NNS): The prices of rice bran oil Punjab gained by Rs 50 to Rs 8450 per quintal because of the increased demand from the refiners and the blenders. Similarly, the prices of imported oils showed strong trend due to the feeble selling of imported oils in the markets. There is no possibility of more fluctuations in the prices on seeing the supply and demand. It is expected that the market may likely to move in the limited area during the near future.
राइसब्रान ऑयल : मंदा नहीं
नई दिल्ली, 12 जून (एनएनएस) रिफाइंड व ब्लैडिंग वालों की मांग निकलने से राइसब्रान आयल पंजाब के भाव 50 रुपए बढकर 8450 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। विदेशी तेलों की कीमतों में बिकवाली घटने मजबूती का रुख रहा। सप्लाई व मांग को देखते हुए इसमें ज्यादा घट-बढ़ की संभावना नहीं है। बाजार 100/200 रूपये के उतार-चढ़ाव के बीच में घूमता रह सकता है।
Cottonseed oil: no downtrend
New Delhi, 12 June (NNS): The prices of cottonseed oil slipped from Rs 9200 to Rs 9160 per quintal due to the weak selling and increased demand from the vegetable ghee manufacturers. The cottonseed refined prices held stable at the same level in the markets of Maharashtra owing to the feeble selling. There is no possibility of more downtrend in the prices on seeing the supply and demand. Apart from this, the market may likely to move in the limited area during the near future.
बिनौला तेल : मंदा नहीं
नई दिल्ली, 12 जून (एनएनएस) रिफाइंड व वनस्पति घी निर्माताओं की मांग निकलने तथा बिकवाली घटने से बिनौला तेल के भाव 9200 से घटकर 9160 रूपये प्रति क्विंटल रह गए। महाराष्ट्र की मंडियों बिकवाली कमजोर होने से में बिनौला रिफाइंड की कीमतों में पूर्व स्तर पर टिकी रही। सप्लाई व मांग को देखते हुए इसमें गिरावट की संभावना नहीं है। बाजार सीमित दायरे में घूमता रह सकता है।
CPO: likely to remain stable
New Delhi, 12 June (NNS): In the international markets, CPO prices held stable at $965 per tonne. Similarly, in Kandla, its prices jumped by Rs 50 to Rs 8400 per quintal owing to the weak demand from the vegetable ghee manufacturers and the refiners. The prices of crude oil showed uptrend in the international market. In KLC, the CPO contract July delivery rose by 33 Ringgit to 3967 Ringgit and the August CPO contract also went up by Rs 36 Ringgit to 3967 Ringgit per tonne respectively due to the constant speculative buying. There is no possibility of more downtrend in the prices on seeing the supply and demand.
सीपीओ : ठहराव की उम्मीद
नई दिल्ली, 12 जून (एनएनएस) विदेशों में सीपीओ के भाव 965 डालर प्रति टन बोले जाने तथा वनस्पति घी निर्माताओं की मांग से कांदला में कू्रड पाम ऑयल के भाव 50 रुपए बढकर 8400 रूपये प्रति क्विंटल हो गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का रुख होने रहा विदेशी तेलों के कीमतों में भी तेजी का रूख जारी रहा । सटोरियों की लिवाली से केएलसी में सीपीओ वायदा जुलाई 33 रिगिट बढ़कर 3964 तथा अगस्त 36 रिगिट बढ़कर 3967 रिगिट प्रति टन हो गया। सप्लाई व मांग को देखते हुए भविष्य में इसमें मंदेकी संभावना नहीं है।
Mustard cake: likely to remain strong
New Delhi, 12 June (NNS): The prices of mustard cake held firm at Rs 2900/3100 per quintal because of the weak supply and increased demand from the cattle feed manufactures. The prices of mustard showed uptrend in the various markets of the country due to the increased arrivals during the review week. The prices of mustard cake also being quoted at Rs 3200/3250 per quintal in Hapur mandi. There is no possibility of more downtrend in the prices on seeing the supply and demand.
सरसों खल : मजबूती की उम्मीद
नई दिल्ली, 12 जून (एनएनएस) पशु आहार वालों मांग निकलने तथा आपूर्ति कमजोर होने के कारण सरसों खल के भाव 2900/3100 रू प्रति कुंतल बोले गए। उक्त अवधि के दौरान देश की विभिन्न मंडियों आवक न बढ़ने के कारण सरसों कीमतों में तेजी रही। हापुड़ में सरसों खल के भाव 3200/3250 रूपये प्रति क्विंटल बोले गए। सप्लाई व मांग को देखते हुए इसमें गिरावट के आसार नहीं हैं।