New Delhi, 19 September (NNS): The arrivals of moth reported to be weak in the markets. On the other hand, the prices slipped from Rs 7200/7300 to Rs 6200 per quintal from the dhoya mills and the dry best quality stock has also been purchasing the stock from Bikaner and the prices have been ruling at the higher level from the Nohar mandi, due to which, it is being available at the higher level. Today, its prices have been ruling at Rs 6450 per quintal due to the arrivals from there, due to this reason, moth prices increased by Rs 100 to Rs 6250/6300 per quintal and presently, the prices have been ruling at the higher level by Rs 200 per quintal. However, moth also being available at Rs 5500/5600 per quintal, but the stockists started purchasing the stock, whereas, the weather seems unfavourable, due to which, the market showed uptrend in the prices during the coming days.

मोठ-मंडियों में आवक कमजोर

नई दिल्ली, 19 सितम्बर (एनएनएस) मोठ की आवक मंडियों में काफी घट गई है। दूसरी ओर ऊपर में 7200/7300 रुपए प्रति क्विंटल बिकने के बाद 6200 नीचे में बनते ही धोया मिलें भी पकड़ने लगी है तथा बढ़िया सूखा माल बीकानेर वाले वहीं से खरीद रहे हैं, नोहर मंडी भी ऊंची चल रही है, जिससे दिल्ली के पड़ते महंगे लग रहे हैं। आज की तारीख में वहां से माल मंगाने पर यहां आकर 6450 रुपए का पड़ता लग रहा है। यही कारण है कि 100 रुपए बढ़कर 6250/6300 क्वालिटी के अनुसार मोठ बिकने लगी है तथा वर्तमान भाव में 200 रुपए की चाल लग रही है। हालांकि मोठ नीचे में 5500/5600 रुपए बिकने के बाद रिस्क समाप्त हो जाता, लेकिन उससे पहले ही स्टॉकिस्ट मैदान में आ गए हैं। वहीं मौसम खराब चल रहा है, जिससे बाजार तेज हो गया है।

Wheat: no long uptrend

New Delhi, 19 September (NNS): The stored stock of small traders have been selling out constantly in the markets which was being stored during the last March and April, due to this, the stock is being available at Rs 2845/2850 per quintal to the roller flour mills, due to this reason, the prices remained stable at the same level during the last 10 days. The government will sell the stock of wheat during the month of October, on seeing this, there is no possibility of long uptrend in the prices. The government has been strict over the hoarding of the stock to control the inflation in the prices. Therefore, it is profitable to sell the stock at the current level. Now, the further uptrend will depend on the sale policy of the government.

गेहूं- लंबी तेजी नहीं

नई दिल्ली, 19 सितम्बर (एनएनएस) गत मार्च-अप्रैल में गेहूं स्टाक किए गए छोटे कारोबारियों के माल बिकवाली में आने लगे हैं।  इसके चलते रोलर फ्लोर मिलों को 2845/2850 रुपए प्रति क्विंटल के भाव में प्रोसेसिंग के अनुरूप गेहूं मिलने लगा है, इस वजह से बाजार पिछले 10 दिनों से ठहरे हुए हैं। सरकार द्वारा अक्टूबर के महीने में गेहूं बेचने की घोषणा की गई है, इसे देखते हुए निकट में लंबी तेजी की गुंजाइश नहीं है। सरकार कभी भी गेहूं की महंगाई को रोकने के लिए जमाखोरी पर शक्ति कर सकती है। अत: वर्तमान भाव पर एक बार माल बेचकर मुनाफा ले जाना चाहिए।अब इससे अधिक तेजी सरकार की बिक्री नीति पर निर्भर करेगी।

Fine rice: prices may not show more downfall

New Delhi, 19 September (NNS): Presently, both the traders and the rice mills are facing a huge loss due to the heavy uptrend during the previous season. Most of the traders were faced the loss during the whole week, despite all this, the crop of paddy 1509 gets affected due to the constant rainfall and the other variety may not get profit, due to this reason, the prices of paddy showed uptrend by Rs 300/400 per quintal from the lower level and the prices of both rice sela 1509 and its steam also seems high. The prices of old variety of basmati rice also showed uptrend because the prices may not show more downfall.  The prices may not show more downtrend on seeing the unfavourable weather conditions.

बारीक चावल-नीचे वाले भाव नहीं मिलेंगे

नई दिल्ली, 19 सितम्बर (एनएनएस) गत वर्ष सीजन में आई तेजी से कारोबारियों एवं राइस मिलों को भारी नुकसान हुआ था। अधिकतर चावल के कारोबारी पूरे साल नुकसान में रहे, इन सब के बावजूद फसल तैयार होने पर लगातार बरसात होने से 1509 धान को काफी नुकसान हुआ है तथा आने वाली और दूसरी प्रजाति को भी इससे कोई फायदा नहीं है। यही कारण है कि बाजार नीचे के भाव से धान के 300/400 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ गए हैं तथा इतना ही 1509 सेला एवं स्टीम चावल में भी तेजी आ गई है। पुराने बासमती चावल में कोई विशेष तेजी नहीं आई है, क्योंकि उसमें ज्यादा मंदा नहीं आया था, प्रतिकूल मौसम को देखते हुए नीचे वाले भाव अब मिलने मुश्किल लग रहे हैं।

Maize: should sell at the current level

New Delhi, 19 September (NNS): The crop of maize seems delayed in MP due to the unfavourable weather conditions in MP and North India, due to which, the new crop of maize will likely to arrive after 15 October. Before this, huge amount of UP and Bihar stock has already been sold out in the markets and there is also a lack of stock in the starch mills owing to the buying of the stock from the ethanol companies, due to this reason, the prices of maize is being sold at Rs 2800/2850 per quintal in Haryana and Punjab reach and there is no possibility of more downtrend in the prices during the coming days.

मक्की-वर्तमान भाव में बेचिए

नई दिल्ली, 19 सितम्बर (एनएनएस) यद्यपि उत्तर एवं मध्य भारत में मौसम खराब होने से मक्की की फसल मध्य प्रदेश में काफी लेट हो गई है, जिससे 15 अक्टूबर के बाद ही नया माल आने की संभावना है। उससे पहले यूपी एवं बिहार के माल काफी निपट गए हैं तथा ऊंचे भाव में एथेनॉल कंपनियों द्वारा खरीद किए जाने से स्टार्च मिलों में भी ज्यादा स्टॉक नहीं हो पाया है। यही कारण है कि यूपी बिहार की मक्की 2800/2850 रुपए प्रति क्विंटल हरियाणा पंजाब पहुंच में बिक रही है तथा अभी निकट में घटने की गुंजाइश नहीं है।

Millet: no trade of more uptrend

New Delhi, 19 September (NNS): The arrival of millet seems delayed due to the unfavourable weather conditions.  The market may start after 15 days in Haryana, Rajasthan and Western UP, but the crop reported to be good. Presently, the crop has not get affect due to the constant rainfall. Presently, the crop does not getting affected because of the constant rainfall, due to this, the traders who were selling the stock of tender during the previous days, now, it is not being sell at the lower level, due to this reason, there is no possibility of long uptrend in the prices, therefore, it is profitable to sell the stock at the current level. The tender stock of millet was being sold at Rs 2700 per quintal, now, it is ruling at Rs 2650 per quintal. The stock of producing markets also being sold at Rs 2600 per quintal. Now, it is  profitable to sell the stock rather than its storage.

बाजरा- तेजी का व्यापार नहीं

नई दिल्ली, 19 सितम्बर (एनएनएस) बाजरे की फसल मौसम खराब होने से कुछ विलंब हो गई है। हरियाणा राजस्थान एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बाजार 15 दिन विलंब से आएगा, लेकिन फसल बढ़िया है। वर्तमान की बरसात से कोई नुकसान नहीं हुआ है, इसलिए जो कारोबारी टेंडर में पिछले दिनों माल खरीदे थे, उनकी घटाकर बिकवाली जाने लगी है। यही कारण है की लंबी तेजी नहीं लग रही है, अत: वर्तमान भाव बेचकर निकल जाना लाभदायक रहेगा। पिछले दिनों टेंडर वाला बाजरा 2700 रुपए बिक था, उसके भाव 2650 रुपए बोलने लगे हैं। कच्ची मंडियों के माल 2600 रुपए भी बेचू आने लगे हैं। अब इन भाव में माल रोकने की बजाय बेचते रहना चाहिए।

Masoor: no long uptrend

New Delhi, 19 September (NNS): The stock of Canada is being sold at the current level and the huge amount of containers have been started unloading at the Mundra port, which has been stucked, in these circumstances, there is no possibility of long uptrend in the prices, but the prices have been ruling at the higher level in Mungaoli, Ganj Basauda, Saagar and Bhopal line and the deals for Bangladesh has been started again, in these circumstances, the stock of Canada also being sold at Rs 6100/6125 per quintal and the prices does not seems risky. The stock of masoor of Mungaoli and Ganj basauda line will be profitable during the near future.

मसूर- लंबी तेजी नहीं

नई दिल्ली, 19 सितम्बर (एनएनएस) हालांकि कनाडा की मसूर अभी पड़ते में बिक रही है, तथापि मसूर के मुंदड़ा पोर्ट पर पिछले दिनों काफी कंटेनर उतरे थे, जो अभी फंसे हुए हैं, इन परिस्थितियों में लंबी तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए, लेकिन मुंगावली गंज बासौदा सागर भोपाल लाइन की मसूर पड़ते में नहीं आ रही है तथा बांग्लादेश के लिए जो पिछले दिनों माल नहीं जा रहा था, उनके दोबारा से सौदे होने लगे हैं, इन परिस्थितियों में जो मसूर कनाडा की 6100/6125 रुपए के भाव में बिक रही है, इसमें रिस्की नहीं रहेगा। मूंगावली गंज बासौदा लाइन की मसूर भी आगे चलकर भरपूर लाभ दे जाएगी।

Urad: trade will be profitable

New Delhi, 19 September (NNS): The speculators have sold the stock at the lower level during the previous days. Most of the stock is being purchased by the traders and the mills, there, the prices of SQ is being traded at Rs 85 per kg whose delivery seems weak, due to this reason, the market showed constant uptrend from the lower level, due to this reason, the prices of SQ improved to Rs 89.50 per kg. Here also, it is being traded at Rs 93.5 per kg and the stock of FAQ also ruling at Rs 87.50 per kg. No stock of MP and Maharashtra will likely to arrive in Delhi because of the unfavourable weather conditions because of the lack of stock in the pipeline. Therefore, it is profitable to trade at the current level.

उड़द – व्यापार में अभी लाभ होगा

नई दिल्ली, 19 सितम्बर (एनएनएस) उड़द में पिछले दिनों सटोरियों द्वारा घटाकर काफी माल झटक लिया गया है, अधिकतर माल चेन्नई से कारोबारी एवं दाल मिलें पकड़ लिए हैं, वहां नीचे में एसक्यू 85 रुपए प्रति किलो तक बिक गया है, जिसकी डिलीवरी मुश्किल में पड़ने लगी है। यही कारण है कि बाजार नीचे के भाव से बढ़ने लगे हैं,जिस कारण एसक्यू दोबारा 89.50 रुपए प्रति किलो हो गई है। यहां भी 93.5 रुपए का व्यापार हो गया है तथा एफएक्यू के भाव भी 87.50 बोलने लगे हैं। मौसम खराब होने से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र का कोई माल दिल्ली नहीं आ रहा है, क्योंकि वहीं पर पाइपलाइन में माल कम होने से मिल वाले खरीद रहे हैं। अत: बाजार अभी लाभदायक रहेगा।

Moong: no more fluctuations

New Delhi, 19 September (NNS): The arrivals of moong reported to be delayed due to the constant rainfall during the previous days. Now, the arrivals of moong seems nominal in the markets, but the reality is that the crop gets affected, due to this reason, the stock of moong also being traded between Rs 6600/8200 per quintal from Bihar, Jharkhand and MP. The prices may not show more fluctuations on seeing the new crop because the spotted best quality stock will not let the prices to go up and the demand from the mills does not seems favourable at the higher level. In contrary to this, the trade of its dal chilka and dhoya reported to be feeble.

मूंग-अभी ज्यादा घट-बढ़ नहीं

नई दिल्ली, 19 सितम्बर (एनएनएस) मूंग की नई फसल पिछेती बरसात होने से विलंब से आ रही है। अब नई मूंग की आवक मंडियों में छिटपुट होने की खबर मिल रही है, लेकिन वास्तविकता यह है कि तैयार फसल को भी नुकसान है। यही कारण है कि यूपी बिहार झारखंड एवं एमपी की मूंग 6600 से 8200 रुपए प्रति क्विंटल के बीच क्वालिटी अनुसार बिक रही है। नई फसल को देखकर अभी ज्यादा घट-बढ़ नहीं है, क्योंकि दागी माल बढ़िया माल को उठने नहीं देंगे तथा ऊंचे भाव में दाल मिलों की पकड़ अनुकूल नहीं है। उधर दाल छिलका एवं धोया का व्यापार भी काफी कम हो रहा है।

Tur: no risk at the current level

New Delhi, 19 September (NNS): The import deals of tur reproted to be constant for the African countries, but presently, the stock of lemon tur which was being sold at Rs 99 per kg, its stock has not been available at the lower level. The arrivals of the white gajar and black stock seems constant for the African countries, due to which, its sale seems feeble, but the prices may not show more uptrend as comparatively. Presently, lemon tur is being available at the sluggish level. Therefore, the prices may increase by Rs 4 per kg anytime. Presently, it is profitable to trade at the current level during the near future.

तुवर-वर्तमान में रिस्क नहीं

नई दिल्ली, 19 सितम्बर (एनएनएस) अफ्रीकन देशों के तुवर के आयात सौदे हो रहे हैं, लेकिन वर्तमान भाव में जो यहां 99 रुपए लेमन तुवर बिक रही है, इससे मंदे में माल मिलना मुश्किल है। अफ्रीकन देशों के तुवर सफेद गजर एवं काला माल आता है, जिससे उसकी बिक्री कम होती है, लेकिन जो अपेक्षित तेजी आने वाली थी, वह अब नहीं आएगी। वर्तमान वाले भाव भी लेमन तुवर सस्ते लग रहे हैं। अत: इसमें 4 रुपए प्रति किलो की कभी भी चाल आ सकती है। वर्तमान भाव के तुवर का व्यापार करते रहना चाहिए।

Gram kabuli: no risk in the risk

New Delhi, 19 September (NNS): The supply of gram kabuli reported to be over in the markets of Maharashtra, Rajasthan and MP, now, the stored stock has been selling out constantly in the markets. Both the big mills and the big companies have stored the stock for trading, due to this reason, the consumption showed downtrend during the last 10 days. Here, the deals from Australia seems constant, but the stock will likely to arrive during the second half of November, before this, the prices may increase by Rs 3/4 per kg after the clearance of the weather. Therefore, there is no risk in the trade at Rs 7775/7800 per quintal.

देसी चना-वर्तमान में जोखिम नहीं

नई दिल्ली, 19 सितम्बर (एनएनएस) देसी चना की आपूर्ति एमपी राजस्थान महाराष्ट्र की मंडियों में पूरी तरह समाप्त हो गई है, अब केवल स्टाक के माल बिक रहे हैं। बड़ी दाल मिलें एवं बड़ी कंपनियां ट्रेडिंग करने वाली स्टाक लेकर चल रही है, इस वजह से पिछले 10 दिनों से खपत घट गई है। इधर ऑस्ट्रेलिया के भी सौदे हो रहे हैं, लेकिन वह माल जाकर नवंबर के उत्तरार्ध में आएगा, उससे पहले माल की कमी को देखते हुए तीन-चार रुपए किलो की चाल मौसम साफ होते ही आ जाएगी। अत: वर्तमान भाव 7775/7800 रुपए में कोई जोखिम नहीं है।

Rajma chitra: will be the shortage of best quality stock

New Delhi, 19 September (NNS): The inferior quality 18/20 percent moisture stock of Pune, Satara and Waai line has been started unloading constantly which is being sold out constantly in the markets. These circumstances should not be stored at the current level, due to this reason, the old dry stock has been ruling at Rs 125/130 per kg and the selected stock of China also being available at Rs 135/140 per kg respectively. The importers are constantly doing the deals from China, but the arrivals of the stock seems difficult before November, in these circumstances, there will be the shortage of the stock at the current level.

राजमां चित्रा – बढ़िया माल की अभी कमी

नई दिल्ली, 19 सितम्बर (एनएनएस) पूना सतारा वाई लाइन के हल्के भारी माल 18-20 प्रतिशत नमी वाले उतर रहे हैं, जो हाथों हाथ बिकने लायक हैं। इन मालों को स्टॉक में नहीं रखा जा सकता है। यही कारण है कि पुराना सूखा माल 125/130 रुपए प्रति किलो तथा सिलेक्टेड चीन 135/140 रुपए प्रति किलो के बीच ही बिक रहा है। हम मानते हैं कि घटाकर चीन के आयात सौदे लगातार होने लगे हैं, लेकिन वह माल नवंबर से पहले आना मुश्किल लग रहा है, इन परिस्थितियों में बढ़िया माल की अभी कमी रहेगी।Gram kabuli: strong trend for some daysNew Delhi, 19 September (NNS): The arrivals of the stock from MP and Karnataka seems weak due to the unfavourable weather conditions and both the stockists and the traders are selling the stock at the higher level, due to this reason, the prices of pea improved by Rs 2/3 to Rs 103/107 per kg during the last two to three days. The stock of Mexico and Karnataka also showed uptrend in the same ratio. Notably, there is no possibility of more fluctuations in the prices, but the trade should be done at the current level. The prices of illegal stock have been ruling at the higher level and the traders of producing markets have not been selling the stock at the current level.

काबुली चना-अभी कुछ दिन मजबूती

नई दिल्ली, 19 सितम्बर (एनएनएस) मौसम खराब होने से काबुली चने की आवक मध्य प्रदेश व कर्नाटक से काफी कम हो रही है तथा ऊंचे भाव में स्टॉकिस्ट एवं कारोबारी और घटाकर बिकवाल नहीं है, जिस कारण पिछले दिनों दो-तीन रुपए बढ़कर महाराष्ट्र का बिना छना हुआ काबुली चना 103/107 रुपए प्रति किलो के बीच बिक गया। मेक्सिको एवं कर्नाटक के माल भी इसी अनुपात में बढ़ाकर बोले गए। गौरतलब है कि इन भावों में कोई विशेष घटा-बढ़ी नहीं है, लेकिन वर्तमान भाव पर व्यापार करते रहना चाहिए। पीछे से अभी दिल्ली का पड़ता नहीं है तथा उत्पादक मंडी वाले घटाकर बेचू नहीं आ रहे हैं।