New Delhi, 20 February (NNS): The arrivals of moth showed downfall in all the markets like Nohar, Bhadra, Sawai, Madhopur, Dausa, Deedwana, Nagaur, Medta and Balotara of Rajasthan and the stored stock is being traded at the current level. The reality is that the prices have been ruling at Rs 4300/4400 per quintal due to the higher production. Here also, it is being traded at Rs 4650/4700 per quintal. Now, huge amount of stock has been lying to the stockists, due to this, the market has been ruling at Rs 5100/5150 per quintal, but the new crop will likely to arrive after 8 months and no new crop of moth will not likely to arrive from any area, in these circumstances, there is no possibility of more downtrend in the prices and it is profitable to trade after some time during the coming days.

मोठ- प्रतिक्षा के बाद ही तेजी मिलेगी

नई दिल्ली, 20 फरवरी (एनएनएस) मोठ की आवक राजस्थान के नोहर भादरा सवाई माधोपुर डीसा दौसा डीडवाना नागौर मेड़ता बालोतरा आदि सभी मंडियों में अब घट गई है, केवल स्टाक के माल बिक रहे हैं। वास्तविकता यह है कि उत्पादन अधिक होने से सीजन में भाव 4300/4400 प्रति कुंतल मंडियों में बिक गया। यहां भी 4650/4700 रुपए तक व्यापार नीचे में हुआ था, अब इन भाव में स्टॉकिस्टों के गले में माल ज्यादा आ जाने से अभी तक बाजार 5100/5150 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास चल रहे हैं, लेकिन नई फसल आने में अभी 8 महीने का समय बाकी है तथा दूसरी कोई किसी भी क्षेत्र से मोठ की फसल आने वाली नहीं है, इन परिस्थितियों को देखते हुए अब घटने की गुंजाइश नहीं है तथा प्रतिक्षा करके व्यापार करने पर लाभ मिल सकता है।

Wheat: no more uptrend

New Delhi, 20 February (NNS): The prices of wheat gained by Rs 50/60 per quintal despite the increment in the quantity of tender stock. The consumption of mahakumbh will be constant for a week and the weekly tender will be continuous. Therefore, the prices may not show more uptrend. However, the roller flour mills of Delhi have been purchased the stock at Rs 3300/3320 per quintal at the current level, but it is profitable to trade at the current level. Now, the prices may not show heavy uptrend during the coming days.

गेहूं- अब तेजी का समय नहीं

नई दिल्ली, 20 फरवरी (एनएनएस) सरकार द्वारा टेंडर में गेहूं की क्वांटिटी बढ़ा दिए जाने के बावजूद भी चालू सप्ताह 50/60 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ गई है। महाकुंभ की एक सप्ताह की खपत है तथा साप्ताहिक टेंडर चलते रहेंगे। अत: अब तेजी की धारणा पूरी तरह समाप्त हो गई है। हालांकि कल वर्तमान भाव में माल कम मिलने से दिल्ली की रोलर फ्लोर मिलों ने 3300/3320 रुपए प्रति कुंटल तक खरीद की, लेकिन इन भावों में जरूरत का ही व्यापार करना चाहिए। अब तेजी का समय नहीं है।

Rice: need to get relax in trade

New Delhi, 20 February (NNS): The rice mills have not traded at the lower level due to the weak supply of paddy in the markets during the last week. The stored stock has been selling out at the sluggish prices. However, the prices of rice sela manufactured from paddy 1509 are being available at Rs 5450/5500 per quintal. Rice is being traded at the higher level, despite this, the market has remained under pressure due to the weak support of exporters and lack of rupee in the markets. Notably, the availability of paddy 1121, 1718 and 1401 seems weak as compared to the same period of the previous year. Therefore, the prices may not show heavy downfall during the coming days.

बारीक चावल-व्यापार में धैर्य की जरूरत

नई दिल्ली, 20 फरवरी (एनएनएस) गत सप्ताह धान की आपूर्ति मंडियों में घटकर जाने से राइस मिलों द्वारा चावल के भाव घटाकर व्यापार नहीं किया गया, केवल स्टाक के माल अभी मंदे में कट रहे हैं। हालांकि अभी भी 2700/2800 रुपए प्रति कुंतल के भाव में बिकने वाला 1509 धान से निर्मित सेला चावल 5450/5500 रुपए प्रति कुंतल के पड़ते में बन रहा है, लेकिन बाजार में इसके भाव 5350/5360 चल रहे हैं। चावल में बिना पड़ते का व्यापार हो रहा है, इन सब के बावजूद भी बाजारों में रुपए की तंगी होने तथा निर्यातकों का समर्थन नहीं मिलने से बाजार दब गया है। गौरतलब है कि 1121 धान 1718 एवं 1401 रुपए की उपलब्धि भी गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में कम है। अत: वर्तमान भाव में अब घटने की गुंजाइश नहीं लग रही हैं।

Maize: weak buying of the stock

New Delhi, 20 February (NNS): In godown reach, maize is being traded at Rs 2200/2250 per quintal in the markets of MP. In Haryana and Punjab, maize prices have been ruling at Rs 2450/2500 per quintal as per the moisture. Similarly, the best quality maize of Rajasthan also trading at Rs 2520 per quintal. Now, there is no possibility of more downtrend in the prices at the current level because nominal amount of maize has been selling out at the rack points in the godowns and the stock has been started unloading in the consuming industries, due to which, huge amount of stock has also been lying and the new crop will likely to arrive after two months. Therefore, there is no need to get panic at the current level.

मक्की-माल का लिवाल कमजोर

नई दिल्ली, 20 फरवरी (एनएनएस) मध्य प्रदेश की मंडियों में मक्की के भाव 2200/2250 रुपए प्रति कुंतल गोदाम पहुंच में बिक रहे हैं। हरियाणा पंजाब पहुंच में नमी के अनुसार मक्की के भाव 2450/2500 रुपए तथा राजस्थान की बढ़िया मक्की 2520 रुपए बिक रही है। अब इन भाव में इस बार घटने की गुंजाइश नहीं है, क्योंकि गोदाम में जाने की बजाय रैक प्वाइंटों पर छिटपुट  मक्की जा रही है तथा विभिन्न खपत वाली कंपनियों में माल उतर रहा है, जिससे स्टॉक में बैलेंस अभी प्रचुर मात्रा में पड़ा हुआ है तथा दूसरी नई फसल आने में अभी दो महीने का समय पूरा बाकी है। अत: वर्तमान भाव पर व्यापार में घबराने की जरूरत नहीं है।

Millet: will be profitable

New Delhi, 20 February (NNS): The farmers have sown huge amount of hybrid millet, due to which, the productivity reported to be good in all the producing states of UP, Haryana, Rajasthan and MP, despite this, the competitive buying seems weak from the ethanol companies along with the distillery plants, due to this, millet prices have been ruling at the higher level from maize in the markets and in Haryana and Punjab reach, millet is being traded at Rs 2470/2480 per quintal, in these circumstances, it is profitable to trade at the current level. No new crop of millet will likely to arrive during the coming days.

बाजरा- लाभदायक रहेगा

नई दिल्ली, 20 फरवरी (एनएनएस) हम मानते हैं कि हाइब्रिड बाजरा की बिजाई किसानों ने अधिक किया था, जिससे प्रति हैक्टेयर उत्पादकता यूपी हरियाणा राजस्थान मध्य प्रदेश सभी उत्पादक राज्यों में अधिक हुई है। इन सब के बावजूद भी डिस्टिलरी कंपनियों के साथ-साथ एथेनॉल कंपनियों की प्रतिस्पर्धात्मक खरीद चलने से बाजरे की भाव कुछ मंडियों में मक्की से ऊपर हो गए हैं तथा हरियाणा पंजाब पहुंच में भी बाजरा 2470/2480 रुपए बिक रहा है, इन परिस्थितियों को देखते हुए बाजरे में भरपूर लाभदायक रहेगा। बाजरे की निकट में कोई फसल नहीं आने वाली है।

Masoor: should sell the stock

New Delhi, 20 February (NNS):  The crop of masoor will likely to be ready in the famous states of MP, UP and Rajasthan. In Bihar, the sowing of small masoor reported to be high. Now, there is no possibility of more uptrend in the prices because the masoor of Canada being traded at Rs 5800/5820 per quintal from the Mundra port and the prices showed strong trend due to the unfavourable weather conditions, in these circumstances, in bilti, masoor prices have been ruling at Rs 6550 per quintal and it is profitable to sell the stock at the current level.

मसूर-अब माल बेचते रहिए

नई दिल्ली, 20 फरवरी (एनएनएस) मसूर की फसल एमपी यूपी राजस्थान तीनों ही प्रमुख राज्यों में तैयार होने वाली है। बिहार में भी छोटी मसूर की बिजाई अधिक हुई है। अब इन भावों में तेजी की संभावना नहीं दिखाई दे रही है क्योंकि मुंदड़ा पोर्ट से लगातार 5800/5820 रुपए प्रति कुंतल के पड़ते में कनाडा की मसूर मिलने लगी है। मौसम खराब होने से थोड़ी मजबूती आ सकती है, इन परिस्थितियों में जो बिल्टी में मसूर 6550 रुपए चल रही है, इसमें माल बेचकर निकल जाना लाभदायक रहेगा।

Urad: no more downfall

New Delhi, 20 February (NNS): Presently, both the local and upcountry demand of urad dal chilka and dhoya reported to be unfavourable during the last some days. On the other hand, the traders of Chennai also started selling the stock at the lower level, due to which, its prices reduced by Re 1 which stood SQ at Rs 83.75 and FAQ at Rs 74.5 per kg respectively despite the shortage of spot stock. The arrivals of urad seem weak from UP and the stock of Chennai has not been available at the the lower level, due to this reason, the market m ay show uptrend again.

उड़द-अब मंदे को विराम संभव

नई दिल्ली, 20 फरवरी (एनएनएस) पिछले कुछ दिनों से दाल छिलका एवं धोया की लोकल तथा चालानी मांग अनुकूल नहीं है। दूसरी ओर चेन्नई वाले घटाकर बिकवाल आ गए, जिसके चलते हाजिर माल की कमी के बावजूद एक रुपए घटकर एसक्यू 83.75 रु तथा एफ ए क्यू 74.5 रुपए प्रति किलो रह गए है। यूपी से अब उडद की आवक घटने लगी है तथा नीचे वाले भाव में और माल चेन्नई से नहीं मिल रहा है, जिस कारण दोबारा कुछ बाजार बढ़त लग रहा है।

Moong: no possibility to increase

New Delhi, 20 February (NNS): This year, the sowing of moong reported to be high in all the producing areas including Kekari, Kishangarh, Shekhawati of Rajasthan due to the higher sowing and favourable weather conditions and the arrivals of the crop also seems high, but there is a shortage of old stock in all the markets and the stock of Rajasthan is being available at Rs 7500/8000 per quintal as per the quality due to the all-round buying from the mills. Its inferior quality stock also ruling at Rs 6800/7200 per quintal. There is a shortage of the stock in UP, MP, Bihar and Jharkhand and the prices have been ruling at the higher level from there. Therefore, the prices may not show downfall at the current level, due to this, there is no risk in the trade at the current level during the coming days.

मूंग- और घटने की गुंजाइश नहीं

नई दिल्ली, 20 फरवरी (एनएनएस) इस बार मौसम अनुकूल होने तथा बिजाई अधिक होने से राजस्थान के केकड़ी किशनगढ़ शेखावटी जोधपुर मेड़ता दौसा डीडवाना सहित सभी उत्पादक क्षेत्रों में मूंग की बिजाई जबरदस्त हुई थी तथा फसल भी अधिक आयी है, लेकिन पुराना माल किसी भी मंडी में ज्यादा नहीं होने तथा दाल मिलों की चौतरफा लिवाली चलने से राजस्थानी क्वालिटी अनुसार 7500/8000 रुपए प्रति कुंतल के बीच अलग-अलग क्वालिटी के मिल रहे हैं। हल्के माल 6800/7200 रुपए बिक रहे हैं। यूपी एमपी बिहार झारखंड के मूंग का स्टॉक ज्यादा नहीं है तथा वहां से आवक के पड़ते नहीं है। अत: वर्तमान भाव पर मंदा नहीं आएगा, इसलिए व्यापार में रिस्क नहीं है।

Tur: possibility to increase

New Delhi, 20 February (NNS): The arrivals of new stock of tur reduced by Rs 27/28 per kg in Karnataka during the last one month, after this, its prices gained by Rs 4/5 to Rs 77/80 per kg because of the constant buying from the mills at the sluggish prices. Here, the new tur of Karnataka also ruling at Rs 74/76 per kg and the inferior quality stock also reported to be sold at Rs 85/90 per kg in counter sale. Apart from this, the prices of lemon tur and its dal also ruling at Rs 75.50 and Rs 105 per kg. This year, the arrival pressure of Maharashtra’s stock seems weak, in these circumstances, the prices of lemon and the stock of Karnataka may s how uptrend during the coming days.

तुवर-बढ़ने की उम्मीद

नई दिल्ली, 20 फरवरी (एनएनएस) पिछले एक माह में कर्नाटक में नई तुवर की आवक बढ़ जाने से 27/28 रुपए प्रति किलो की भारी गिरावट आ गई थी, उसके बाद नीचे वाले भाव में दाल मिलों की लिवाली से बाजार चार-पांच रुपए प्रति किलो बढ़कर 77/80 रुपये हो गए हैं। यहां कर्नाटक की नई तुवर 74/76 रुपए रह गई है। नीचे वाली दाल 85/90 रुपए भी काउंटर सेल में बिकने की खबर थी। लेमन तुवर 75.50 एवं इसकी दाल 105 रु प्रति किलो बिक रही है। इस बार महाराष्ट्र के माल का प्रेशर कम है, इन परिस्थितियों को देखते हुए लेमन व कर्नाटक के माल आगे तेज लग रहे हैं।

Gram desi: possibility to remain stable

New Delhi, 20 February (NNS): The import deals of gram Australia have been quoted at the lower level, but the deals also seems weak in these prices and the previous deals have been selling out constantly in the markets, on seeing this, the prices of gram desi may not show downfall, but its prices fell down by Rs 500 to Rs 6000 per quintal and the stock of Australia also ruling at Rs 5950 per quintal during the last one month. Presently, the traders are selling their stock in the panic situation, otherwise, there is a shortage of stock in all the markets. The consumption of both gram desi and best will likely to be constant, in these circumstances, the trade should not be done in the panic situation during the coming days.

देसी चना- अब ठहराव की उम्मीद

नई दिल्ली, 20 फरवरी (एनएनएस) ऑस्ट्रेलियाई चने के आयात सौदे मंदे भाव के जरूर बोल रहे हैं, लेकिन वास्तविकता में उन भावों में ज्यादा सौदे नहीं हुए हैं तथा पहले सौदे हुए माल धीरे-धीरे आकर निबटते जा रहे हैं, इसे देखते हुए देसी चने में एक बार फिर मंदा समाप्त गया है, लेकिन एक माह में 500 रुपए टूटकर 6000 रुपए एवं ऑस्ट्रेलिया के 5950 रुपए प्रति क्विंटल नीचे में बन गए हैं। वर्तमान में घबराहट लिए बिकवाल हैं अन्यथा स्टाक किसी भी मंडी में ज्यादा नहीं है। आगे देसी चना व दाल बेसन की खपत रहने वाली है, इन परिस्थितियों में घबराकर माल नहीं काटना चाहिए।

Rajma chitra: increased buying of desi stock

New Delhi, 20 February (NNS): The crop of rajma chitra reported to be good in Pune, Satara, Waai, Khatav, Mayini, Bharuch and Koregaon and the arrival pressure of ganna stock also seems good from the Barsi line and the quality of the crop also seems good, despite all this, the all-round arrival pressure of the Indian Brazil stock seems good at the higher level, due to this reason, its prices gained by Rs 20/22 to Rs 100/102 per kg as per the quality during the last 20 days, after this, now, it is ruling at Rs 96/97 per kg. Its Bhutani stock also remained at Rs 77/78 per kg whose prices went down to Rs 60 per kg and the prices of desi stock may show uptrend, but the trade of China will likely to be good this year.

राजमां चित्रा-देसी माल की लिवाली बढ़ी

नई दिल्ली, 20 फरवरी (एनएनएस) पुणे सतारा वाई खटाव माइनी भरूच कोरेगांव की आई हुई फसल बढ़िया है तथा बारसी लाइन का गन्ना माल भी प्रेशर में आ रहा है, वह बहुत बढ़िया बताया जा रहा है। इन सब के बावजूद भी चीन के माल ऊंचे होने से इंडियन ब्राजील की चौतरफा लिवाली बनी हुई है। यही कारण है कि 20 दिन के अंतराल 20/22 रुपए प्रति किलो बढ़कर 100/102 रुपए प्रति किलो के बीच क्वालिटी अनुसार कच्चा माल बिकने के बाद वर्तमान में 96/97 रुपए रह गया है। भूटानी माल भी 77/78 रुपये हो गए हैं, जो नीचे में 60 रुपए देख आया है तथा देशी माल में अभी आगे और बढ़ सकता है, लेकिन इस बार चीन का व्यापार कम होने वाला है।

Gram kabuli: no possibility to decrease

New Delhi, 20 February (NNS): The new crop of gram kabuli has been started arriving in Andhra Pradesh and Karnataka, due to this reason, the traders are selling the stored stock at the lower level during the last some days. Apart from this, there is a lack of demand in the markets, but the demand has been started increasing from the last two days at the lower level and the selling of the stock seems weak from the last two days on seeing the higher production of the stock in the markets because the prices have been ruling at the higher level from the markets of Andhra Pradesh and Karnataka. The yield of the crop seems weak during the previous days, in these circumstances, the prices may not show long uptrend, but it may not show more downfall. Presently, the stock of Maharashtra and Karnataka also being sold at Rs 74/75 and Rs 77/78 per kg respectively and there is no possibility of more downtrend in the prices, due to this, it is profitable to store the stock at the current level.

काबुली चना-और ज्यादा मंदे की गुंजाइश

नई दिल्ली, 20 फरवरी (एनएनएस) काबुली चने की नई फसल  आंध्र प्रदेश कर्नाटक में आ रही है। जिस कारण पिछले दिनों के स्टाक में फंसे हुए माल कारोबारी मंदे भाव में बेच रहे हैं। इधर ग्राहकी का भारी सन्नाटा चल रहा था, लेकिन नीचे वाले भाव में दो दिन से ग्राहकी निकलने लगी है तथा मंडियों में जिस हिसाब से उत्पादन अधिक होने की हवाबाजी में माल आ रहा था,वह भी 2 दिन से बीकवाल कम आ रहे हैं, क्योंकि आंध्र प्रदेश कर्नाटक की मंडियों से पड़ते महंगे हो गए हैं। पिछले दिनों की गर्मी से फसल में यील्ड कम बैठ रहा है, इन परिस्थितियों में फिलहाल लंबी तेजी तो नहीं आएगी, लेकिन मंडे को विराम लग रहा है। वर्तमान भाव का जो माल महाराष्ट्र का 74/75 रुपए एवं कर्नाटक का 77/78 रुपए बिक रहा है, इसमें घटने की अब गुंजाइश कम दिखाई दे रही है, इसलिए स्टाक का व्यापार करना चाहिए।