New Delhi, 22 August (NNS): The new stock of moth will likely to arrive in Bikaner, Badmer, Balotara and Medta line after two to four days. Presently, it is being traded at Rs 6400/6500 per quintal. The new crop of moth will likely to arrive after 10 days and the stock does not seems favourable, but the demand seems feeble, on seeing this, the prices may not show more downtrend. Therefore, it is profitable to trade at the current level.

मोठ-अब जरूरत का व्यापार करिए

नई दिल्ली, 22 अगस्त (एनएनएस)  मोठ की आवक बीकानेर बाड़मेर बालोतरा एवं मेड़ता लाइन में 2-4 दिन बाद शुरू हो जाएगी। वर्तमान में व्यापार 6400/6500 रुपए प्रति क्विंटल के बीच हो रहा है। मोठ की फसल आने में 10 दिन का समय लगेगा, उस अवधि के लिए मंडियों में स्टॉक अनुकूल नहीं है, लेकिन ग्राहकी बिल्कुल नहीं है, इसे देखते हुए अब मंदा नहीं लग रहा है, अत: वर्तमान भाव पर जरूर का ही व्यापार करना चाहिए।

Wheat: will be the shortage of the stock

New Delhi, 22 August (NNS): The government has imposed the stock limit over the wheat during the last two months, but the market has been started increasing rather than decrement because the quantity of stock limit reported to be appropriate. There is a shortage of stock in the markets as the traders of private sectors have stored huge amount of stock, due to this reason, wheat prices remained stable at Rs 2830/2835 per quintal. The stock of wheat has not been available to the government as per the target. Its arrivals have already been over in Haryana, Punjab, UP and Rajasthan along with all the countries, due to this reason, almost 267 lakh metric tonnes of the stock has already been purchased. Huge amount of stock has already been sold out under the free distribution scheme, due to this, there is a possibility of weak arrivals of the old stock in the central pool.

गेहूं-माल की कमी रहेगी

नई दिल्ली, 22 अगस्त (एनएनएस) सरकार द्वारा 2 माह गेहूं पर स्टॉक लागू कर दिया गया है, लेकिन बाजार घटने की बजाए बढ़ता जा रहा है, क्योंकि स्टाक सीमा की क्वांटिटी पर्याप्त है। प्राइवेट सेक्टर के कारोबारियों द्वारा स्टॉक ज्यादा कर लिए जाने से मंडियों में शॉर्टेज की स्थिति बन गई है। यही कारण है कि गेहूं के भाव 2830/2835 रुपए प्रति क्विंटल पर यहां तेज चल रहे हैं। सरकार को लक्ष्य के अनुरूप गेहूं नहीं मिल पाया है। हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान सहित देश के सभी राज्यों में बंद हो चुकी है, जिस कारण खरीद 267 लाख मीट्रिक टन के आसपास ही रह गई है। सरकार द्वारा मुफ्त गेहूं वितरण योजना में काफी माल जा चुका है, इसलिए केंद्रीय पूल में पुराने माल भी स्टॉक में कम होने का अनुमान कम है।

Fine rice: weak arrivals of satha paddy

New Delhi, 22 August (NNS):  The arrivals of the satha paddy reported to be weak in the laylands of UP and Uttaranchal, but both the domes and the export demand seems sluggish, due to this, both the prices of new and the old rice showed strong trend after the decrement of Rs 500/600 per quintal during the last one month. The prices have not showed more downfall due to the nominal strong demand from the exporters during the last 2/3 days. It is profitable to purchase the stock of rice 1121 and 1718 at the current lower level and the market may show uptrend after the shipments. The milling prices of satha paddy have been ruling at the higher level and the arrivals showed heavy decrement. Here, the enquiry from the packing manufacturers have also been started increasing at the lower level, due to this reason, there is no possibility of more decrement in the prices.

बारीक चावल- साठा धान की आवक टूटी

नई दिल्ली, 22 अगस्त (एनएनएस) यूपी उत्तरांचल के तराई वाले क्षेत्रों में साठा धान की आवक टूट गई है, लेकिन घरेलू एवं निर्यात मांग पूरी तरह ठंडी पड़ जाने से नये-पुराने चावल में एक महीने के अंतराल 500/600 रुपए की गिरावट के बाद थोड़ा बाजार मजबूत हो गया है। निर्यातकों की पकड़ दो-तीन दिनों से थोड़ा मजबूत हो जाने से मंदे को विराम लग गया है। चावल 1121 एवं 1718 में वर्तमान के घटे भाव पर खरीद करना लाभदायक रहेगा तथा शिपमेंट के बाद आगे चलकर बाजार फिर बढ़ जाएगा। साठा धान की मिलिंग के पड़ते बिल्कुल नहीं लग रहे हैं, तथा मंडियों में आवक भी टूट गई है। इधर घटे भाव में पैकिंग निर्माताओं की चौतरफा पूछ परख आने लगी है, इसलिए और घटने की गुंजाइश नहीं है।

Maize: should sell the stock

New Delhi, 22 August (NNS): The production of maize reported to be good in the bordering areas of Himachal, Punjab, UP and Bihar  and there is also a lack of old maize in the godowns, due to this reason, the all-round buying form the stockists seems constant at the current level owing to the lack of old stock in the godowns. On the other hand, the ethanol manufacturing companies are constantly doing competitive buying from the producing markets at every price, due to which, the prices showed record uptrend. In Haryana and Punjab reach, the maize is being traded at Rs 2750 per quintal, and the best quality stock of UP along with the average quality remained firm at Rs 2650 and Rs 2550/2590 per quintal respectively.  Now, it is profitable to sell the stock at the current level because the stock of Ukraine and other countries will likely to unload during the near future. Now, the consuming industries are demanding to reduce the import duty over the maize.

मक्की-अब बेचना लाभदायक

नई दिल्ली, 22 अगस्त (एनएनएस) यद्यपि मक्की का उत्पादन बिहार यूपी एवं हिमाचल पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में बहुत ही बढ़िया हुआ है तथा पुरानी मक्की का स्टॉक गोदामों में नहीं बचने से वर्तमान भाव में चौतरफा स्टॉकिस्टों की लिवाली बनी हुई है। उधर एथेनॉल बनाने वाली कंपनियां हर भाव में उत्पादक मंडियों से प्रतिस्पर्धात्मक खरीद कर रही है, जिससे बाजार यहां से रिकॉर्ड तेज हो चुका है। बिहार की मक्की 2750 रुपए हरियाणा-पंजाब पहुंच में बिक रही है, यूपी की मक्की बढ़िया 2650 रुपए तथा एवरेज क्वालिटी की 2550/2590 रुपए बिकने की खबर है। अभी इन भावों में एक बार माल बेचकर निकल जाना चाहिए, क्योंकि यूक्रेन व अन्य देशों की भी मक्की आने वाले समय में उतरने लगेगी, अभी ड्यूटी और कम करने की खपत वाले उद्योगों की मांग चल रही है।

Millet: new crop will likely to arrive soon

New Delhi, 22 August (NNS): The new crop of millet will likely to arrive soon from Haryana and Rajasthan as the weather seems favourable, before this, the demand does not seems favourable at the current level, due to which, in Haryana and Punjab reach, the prices reduced by Rs 50/60 to Rs 2460/2500 per quintal. Here, the traders are selling the stock at Rs 2430/2475 per quintal. The markets of UP, Haryana and Rajasthan also showed constant downfall, in these circumstances, the trade should not be done at the higher level.

बाजरा-नई फसल में ज्यादा समय नहीं

नई दिल्ली, 22 अगस्त (एनएनएस) बाजरे की नई फसल हरियाणा राजस्थान की, मौसम अनुकूल रहने पर अगले महीने आने लगेगी। उससे पहले वर्तमान भाव पर ग्राहकी अनुकूल नहीं है, जिससे हरियाणा-पंजाब पहुंच में 50/60 रुपए घटकर दस दिनों के अंतराल 2460/2500 रुपए प्रति कुंतल भाव रह गए हैं। यहां भी गोदाम से उठू 2430/2475 रुपए बेचू आने लगे हैं। यूपी हरियाणा राजस्थान की मंडिया भी घट गई है, इन परिस्थितियों में वर्तमान भाव पर अब तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए।

Masoor: no more decrement

New Delhi, 22 August (NNS):  No new crop of masoor will likely to arrive during the near future.  The crop has been arrived before 6 months. The reality is that the domestic production reported to be high, but the consumption is almost 60 percent higher than the normal consumption which is being fulfilled by the stock of Canada. The stock has not been available at the lower level than the stock of Canada, due to which, there is no possibility of more decrement in the prices. Here, the masoor which is being traded at Rs 6450/6470 per quintal in Bilti, it is profitable to trade at the current level during the near future.

मसूर-अब मंदे को विराम संभव

नई दिल्ली, 22 अगस्त (एनएनएस) मसूर की निकट में कोई फसल आने वाली नहीं है। फसल आए हुए 6 महीने हो चुके हैं। वास्तविकता यह है कि उत्पादन घरेलू अधिक जरूर हुआ है, लेकिन हमारी खपत उससे कहीं 60 प्रतिशत अधिक है, जिसकी पूर्ति कनाडा के माल से होती है। वर्तमान में जो कनाडा के माल आ रहे हैं, उससे नीचे के पड़ते अब नहीं है, जिससे और घटने की गुंजाइश मसूर में बिल्कुल नहीं है। जो बिल्टी में मसूर यहां 6450/6470 रु प्रति कुंतल के बीच बिक रही है, इसमें व्यापार करते रहिए, आगे लाभ मिलेगा।

Urad: the crop of Maharashtra gets affectedNew Delhi, 22 August (NNS): The new crop of urad has been started arriving in Maharashtra, but the ready crop may gets affected in some areas due to the constant rainfall in Gujarat, MP and Maharashtra. The prices of urad SQ remained stable at Rs 8575/8600 per quintal due to the constant speculative selling in Chennai and weak sale of the pulses and its FAQ quality also being quoted at Rs 8200 per quintal. Now, there is no possibility of more downtrend in the prices because the quality of the upcoming crop does not seems good. The sowing of the crop reported to be high, but the further yields will depend on the weather conditions, due to this, the market should have to improve once.

उड़द-महाराष्ट्र में फसल प्रभावित

नई दिल्ली, 22 अगस्त (एनएनएस) उड़द की फसल महाराष्ट्र में आने लगी है, लेकिन एक पखवाड़े के पहले तक महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश एवं गुजरात में लगातार बरसात होने से खड़ी फसल को कुछ क्षेत्रों में नुकसान होने का खतरा बढ़ गया है। हम मानते हैं कि दालों की बिक्री कमजोर होने एवं चेन्नई में सटोरियों की बिकवाली से बाजार टूटकर 8575/8600 रुपए प्रति कुंतल एस क्यू क्वालिटी का रह गया है तथा एफएक्यू क्वालिटी के भाव 8200 रु बोल रहे हैं, अब इन भावों में घटने की गुंजाइश नहीं लग रही है, क्योंकि आने वाली फसल का कोई ठीक नहीं है कि कितना माल आ पाएगा। बिजाई अधिक हुई थी, यह मानते हैं, लेकिन वर्तमान के मौसम पर आगे यील्ड कितना बैठा रहा है, वह निर्भर करेगी, इसलिए वर्तमान भाव में एक बार बाजार सुधरना चाहिए।

Moong: no more downtrend for some days

New Delhi, 22 August (NNS):  The new stock of moong has been started arriving from UP, Bihar, Jharkhand and MP and the prices of average quality stock declined by Rs 300/400 to Rs 7500/8100 per quintal as quality wise. here, the moong of Ranchi line of Jharkhand also being quoted at Rs 8150/8250 per quintal, but the stock reported to be selected. The inferior quality stock also being traded at Rs 6000/7500 per quintal, but there is no possibility of more downtrend in the prices, but the trade should not be done at the current level on seeing the new crop. The old dhoya moong of Rajasthan also being sold at Rs 7300/7500 per quintal.

मूंग-अब कुछ दिन मंदे को विराम

नई दिल्ली, 22 अगस्त (एनएनएस) यूपी, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश की मूंग आ रही है तथा नए माल आने के बाद 300/400 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट पर क्वालिटी अनुसार एवरेज माल 7500/8100 रुपए प्रति क्विंटल के बीच व्यापार हो रहा है। झारखंड के रांची लाइन के मूंग यहां ऊपर में 8150/8250 रुपए तक भी बोलने लगे हैं, लेकिन वह माल सिलेक्टेड आ रहा है। नीचे वाले माल 6000/7500 रुपए के बीच में व्यापार हो रहा है, जो अब घटने की गुंजाइश नहीं है, लेकिन नई फसल को देखकर तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिये। पुरानी मूंग राजस्थान की धोया के मतलब की 7300/7500 रुपए के बीच बिक रही है।

Tur: no more decrement

New Delhi, 22 August (NNS): The government has imposed the stock limit over the stock of tur, whereas, the sale of its dal reported to be sluggish, due to which, the prices showed constant downfall. Now, the prices of lemon tur reduced by Rs 3 to Rs 102 per kg. The new crop will likely to arrive after a long time, despite all this, the market showed constant downfall. The prices seem sluggish in Chennai as compared to here and the no new steamer will likely to arrive during the near future. Some stock will likely to arrive in Kolkata and no more steamers have been arriving in Chennai. Therefore, lemon tur of Delhi may increase after the uptrend of Rs 100 per quintal and may reach to Rs 105 per kg. This year, almost 33/34 lakh metric tonnes of both rabi and kharif crop of tur has been produced, whereas, the consumption is around 70/72 lakh metric tonnes.

तुवर-मंदा रुकने के आसार

नई दिल्ली, 22 अगस्त (एनएनएस)  तुवर पर सरकार द्वारा स्टाक सीमा लगा दिया गया है, दूसरी ओर दाल की बिक्री पूरी तरह ठप पड़ गई है, जिसके चलते इसमें लगातार मंदे का दौर बना हुआ है। अब दो दिन में तीन रुपए लुढ़क कर 102 रुपए प्रति किलो लेमन तुवर रह गई है। हम मानते हैं कि नई फसल आने में अभी लंबा समय बाकी है, इन सबके बावजूद भी बाजार गिर कर पानी पानी हो गया है। चेन्नई में यहां के पड़ते से भाव नीचे आ गए हैं तथा निकट में वहां कौई स्टीमर और लगने वाला नहीं है, कुछ माल कोलकाता लगेगा, चेन्नई में और स्टीमर नहीं आ रहे हैं। अत: लेमन दिल्ली 100 रु बनने के बाद फिर से छलांग लगा जाएगी तथा 105 रुपए हो जाएगी। तुवर की दोनों सीजन की तुवर का उत्पादन 33-34 लाख मीट्रिक टन के करीब हुआ है, जबकि हमारी खपत तुवर दाल की 70-72 लाख मीट्रिक टन की है।

Gram desi: should purchase at the current level

New Delhi, 22 August (NNS): At Lawrence Road, the market of gram desi on standing motor dropped down to Rs 6800 per quintal due to the imposition of stock limit during the previous days, but the prices again quoted at Rs 8000 per quintal during the previous week due to the lack of unavailability of the stock at the lower level, after this, its prices remained stable at Rs 7825 per quintal because of the profit taking selling and the availability of the stock seems feeble and there is a lack of stock in the mills. Therefore, the prices of gram may cross Rs 8500 per quintal due to the increased demand. The morale of the stockists reported to be strong due to the higher consumption and feeble production. On the other hand, the mills are empty now. Whereas, the market may increase after the correction due to the heavy downfall in the arrival pressure in the producing markets.

देसी चना-वर्तमान में माल खरीदिए

नई दिल्ली, 22 अगस्त (एनएनएस) पिछले दिनों देसी चने पर स्टॉक सीमा लगा दिए जाने से दहशत में बाजार टूट कर 6800 रुपए नीचे में लॉरेंस रोड पर खड़ी मोटर में रह गया था, लेकिन नीचे वाले भाव में माल नहीं मिलने से पिछले सप्ताह पुन: 8000 रुपए बोलने लगे थे, उसके बाद मुनाफा वसूली बिकवाली से 7825 रुपए रह है अब इन भाव में माल कम मिल रहा है तथा दाल मिलों में स्टॉक नहीं है। अत: ग्राहकी निकलते ही चना 8500 रुपए को पार कर जाएगा। इसका उत्पादन कम होने एवं खपत अधिक रहने से स्टॉकिस्टों का मनोबल मजबूत बना हुआ है। दूसरी ओर दाल मिल अब तक खाली चल रही हैं। उधर उत्पादक मंडियों में आवक का दबाव काफी घट जाने से करेक्शन के बाद फिर तेज होगा।

Rajma chitra: no more fluctuations

New Delhi, 22 August (NNS):  The sowing of rajma chitra reported to be good due to the constant rainfall in Maharashtra, but no new desi and the imported stock will likely to arrive before September, on seeing this, the availability of best quality stock reported to be weak from China and Brazil. Now, in Mumbai, it is being quoted at Rs 126/128 per kg and the inferior quality stock also being available at Rs 120/122 per kg, on seeing this, there is a lack of best quality stock for some days, but it is profitable to sell the average quality stock at every price and the trade should not be done at the long uptrend during the near future.

राजमां चित्रा-अब ज्यादा घट-बढ़ नहीं

नई दिल्ली, 22 अगस्त (एनएनएस) महाराष्ट्र में बरसात होने से राजमां चित्रा की बिजाई अच्छी हुई है, लेकिन देसी-विदेशी कोई भी माल सितंबर से पहले आने वाला नहीं है, इसे देखते हुए चीन ब्राजील के बढ़िया माल मिलने मुश्किल हो गए हैं। जिस तरह से अब क्वालिटी खोलकर 126/128 रुपए प्रति किलो मुंबई में बोलने लगे हैं तथा हल्के माल 120/122 के बीच बिक रहे हैं, उसे देखते हुए बढ़िया माल आने वाले कुछ दिन के लिए शॉर्टेज में बन सकता है, लेकिन एवरेज माल को हर भाव में बेचते रहना चाहिए तथा आने वाले समय के लिए लंबी तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए।

Gram kabuli: shortage of stock in the markets

New Delhi, 22 August (NNS):  Presently, most of the traders started storing the stock of gram kabuli in the producing markets on seeing the uptrend during the previous year, but the export demand remains one fourth because the prices of gram kabuli have been ruling at the lower level in the international  markets, due to this reason, the stock of Maharashtra also being traded at Rs 105/110 per kg. The stock of bold Indian Mexico stock of Karnataka also ruling at Rs 124/127 per kg as per the quality. The government has imposed the stock limit during the previous days, but it has been removed again, in these circumstances, it is not profitable to trade at the higher level.

काबुली चना-मंडियों में स्टॉक की कमी

नई दिल्ली, 22 अगस्त (एनएनएस) गत वर्ष की तेजी को देखकर अधिकतर कारोबारी काबुली चने का स्टॉक कच्ची मंडियों में कर लिये थे, लेकिन उस हिसाब से निर्यात मांग एक चौथाई रह गया है, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में काबुली चने के नीचे भाव चल रहे हैं। यही कारण है कि महाराष्ट्र के माल 105/110 रुपए प्रति किलो के बीच बिक रहे हैं, कर्नाटक के माल 124/127 रुपए के मध्य क्वालिटी अनुसार चल रहे हैं इंडियन मैक्सिको मोटा माल ऊपर बिक रहा है। सरकार द्वारा पिछले दिनों स्टॉक सीमा लगा दिया गया था, लेकिन उसको अनावश्यक समझकर दोबारा हटा दिया गया है, इन सारी परिस्थितियों में ज्यादा तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए।