New Delhi, 28 March (NNS): The production of moth reported to be high in Barmer, Bikaner, Balotra, Dausa, Deedwana and Nagpur and there is no doubt in it, but the wholesale prices improved to Rs 46.5 per kg, due to this reason, its prices ascended to Rs 5500 per quintal in December, but now, it is settled at Rs 5150 per quintal and there is a lack of old stock in the markets and no new other crop of moth will likely to arrive. Therefore, its trade will be profitable at the current level during the near future.

मोठ-अब और मंदा नहीं

नई दिल्ली, 28 मार्च (एनएनएस) मोठ का उत्पादन बाड़मेर बीकानेर बालोतरा दौसा डीडवाना नागौर लाइन में अधिक जरूर हुआ है, इसमें कोई दो राय नहीं है। लेकिन सीजन में बाजार 46.5 रुपए प्रति किलो थोक में देख आया है। यही कारण है कि दिसंबर में इसके भाव छलांग लगाकर यहां 5500 रुपए बनने के बाद वर्तमान में 5150 रह गया तथा पुराने माल का स्टॉक नहीं है तथा दूसरी कोई मोठ की फसल आने वाली नहीं है। अत: वर्तमान भाव की मोठ लाभ देगी।

Wheat: hold and stock up

New Delhi, 28 March (NNS): The arrivals of new wheat have increased significantly in the markets of Madhya Pradesh and Chhattisgarh, due to this reason, the demand of tendered wheat seems sluggish from the roller flour Mills, due to this, its prices slipped by Rs 100 to Rs 2720/2730 per quintal. The arrivals of new crop have also begun in Madhya Pradesh, Rajasthan, Uttar Pradesh, and Haryana. With the constant increment in the temperature, the arrival pressure of the stock may also increase, in this situation, the prices may show downfall, but the market may surge in between the fluctuations in the weather conditions. As a result, it is profitable to sell the stock at the current level.

गेहूं-अभी रुक कर स्टॉक करिए

नई दिल्ली, 28 मार्च (एनएनएस) नए गेहूं की आवक मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की मंडियों में काफी बढ़ गई है, जिस कारण टेंडर वाले गेहूं में रोलर फ्लोर मिलों की मांग थोड़ी कम हो गई है, जिससे चालू सप्ताह के अंतराल 100 रुपए घटकर 2720/2730 प्रति कुंतल नये गेहूं के भाव यहां रह गए हैं। नई फसल एमपी राजस्थान के अलावा यूपी हरियाणा में भी आने लगी है तथा जैसे जैसे मौसम गर्म होगा, नए गेहूं का दबाव बढ़ेगा, इस देखते हुए अभी और गिरावट आएगी ,लेकिन बीच में मौसम का लटके झटके में कुछ बाजार बढ़ सकते हैं, लेकिन इन भावों में हमेशा माल बेचते रहना चाहिए।

Rice: no possibility to decrease

New Delhi, 28 March (NNS): It is true that both the domestic and export demand of rice does not seems favourable, due to this, the market showed sluggish trend, but the production cost reported to be high as compared to the paddy prices, due to this reason, the rice sela 1401 which was being sold at Rs 6900 per quintal, now, its prices reduced to Rs 5600/5700 per quintal. It is expected that its trade will be profitable during the near future, due to this reason, rice 1509 is not available below Rs 5250/5300 per quintal, despite the sluggish demand. This year, the supply of paddy seems weak, whereas supply of paddy 1718 reported to be limited. Therefore, the prices may not show up trend during the coming days.

बारीक चावल- मंदे की गुंजाइश नहीं

नई दिल्ली, 28 मार्च (एनएनएस) हम मानते हैं कि चावल में घरेलू एवं निर्यात दोनों ही मांग अनुकूल नहीं होने से बाजार धीरे-धीरे सुस्त हो गया है, लेकिन राइस मिलों एवं पैकिंग निर्माताओं का कहना है कि वर्तमान के धान से इस बार उत्पादन लागत महंगी हो गई है, जिस कारण 1401 चावल सेला, जो 6900 रुपए खुलकर 5600/5700 रुपए प्रति कुंतल नीचे में रह गया है, यह बिल्कुल नीचे वाले भाव हैं, आगे चलकर इसमें भरपूर लाभ की संभावना है। यही कारण है कि 1509 चावल ग्राहकी कमजोर होने के बावजूद भी 5250/5300 रुपए से कम में नहीं मिल रहा है। धान 1121 की आपूर्ति इस बार ज्यादा नहीं है, उधर अब 1718 धान की भी आपूर्ति ज्यादा नहीं है। अत: भविष्य में तेजी लग रही है।

Maize: prices will stay low for a while

New Delhi, 28 March (NNS): In Haryana and Punjab reach, the market of maize remained at Rs 2400/2500 due to the shortage of demand from the last one month. Its prices fell down to Rs 2200/2250 per quintal in the producing markets. However, the demand from the rackers have also been increasing at the current level and the racks have been started loading continuously from the last one week, whereas the yields of maize seems less in Darbhanga, Gulab Bagh, Khagaria, Begusarai line of Bihar, in these circumstances, the prices of maize may not show more downfall in the future.

मक्की- अभी कुछ दिन मंदा रहेगा

नई दिल्ली, 28 मार्च (एनएनएस) पिछले एक माह में मक्की, ग्राहकी की कमी होने से बाजार घटकर हरियाणा पंजाब पहुंच में 2400/2500 रुपए भाव रह गए हैं। उत्पादक मंडियों में भी भाव 2200/2250 रुपए पर काफी नीचे आ गए हैं। अब इन भाव में रैक वालों की मांग छिटपुट निकलने लगी है तथा एमपी से रैंक एक सप्ताह के अंदर  लोड होने के समाचार हैं, उधर बिहार के दरभंगा गुलाब बाग खगड़िया बेगूसराय लाइन में फसल मक्की की कम बैठने की संभावना नजर आ रही है, इन परिस्थितियों को देखते हुए यहां से मकई में मंदा रुकने के आसार बन गए हैं।

Millet: no price drop from here

New Delhi, 28 March (NNS): The prices of millet show heavy uptrend and the buying from the distillery plants seems constant, due to this reason, in Mauli and Barwala reach, the stock of UP is being traded at Rs 2420/2450 per quintal in Rajasthan. It is profitable to purchase the stock at the current level. No new crop of millet will likely to arrive, and it has been arriving constantly from the past six months. Therefore, the arrival seems nominal in the markets, due to this, the market will likely to remain high. Presently, the stock of godowns has been selling out in the markets.

बाजरा-  यहां से बिल्कुल मंदा नहीं

नई दिल्ली, 28 मार्च (एनएनएस) बाजरा भी नीचे वाले भाव से काफी तेज हो गया है तथा डिस्टलरी प्लांटों की लगातार लिवाली चल रही है। यही कारण है कि राजस्थान में यूपी का बाजार 2420/2450 रुपए प्रति कुंतल मौली बरवाला पहुंच में बिक रहा है। अब इन भावों में एक बार खरीदना चाहिए। नई फसल कोई निकट में आनेवाली नहीं है तथा बाजरा पिछले छ: महीने से आ रहा है। अत: मंडियों में आवक भी नाम मात्र ही रह गई है, जिससे दूरगामी परिणाम तेज रहेगा। इस समय केवल गोदाम के माल बिक रहे हैं।

Masoor: no risk in the trade

New Delhi, 28 March (NNS): The sowing of masoor reported to be strong in Mungaoli, Ganj Basoda, Sagar, Bhopal, and Pratapgarh, Nimbaheda, Kota, Bundi, Jhalawaad of Rajasthan along with Gonda, Behraich, Gorakhpur, Kaudiraam and Muzaffarpur, Chapatiya, Patna and Bakhtiyarpur line of Bihar. The yield of masoor seems weak because of the all-round higher temperature. Similarly, the arrivals of masoor reported to be weak, due to this, the prices of masoor showed constant uptrend. Presently, in Bilti, masoor prices have been ranging between Rs 6630/6650 per quintal as per the quality. Similarly, the stock of Canada also ruling at the higher level, in this situation, there is no risk in the trade at the current level. In Delhi reach, the stock of Canada has been quoted at Rs 6400/6410 per quintal from the Mundra Port.

मसूर-व्यापार में रिस्क नहीं

नई दिल्ली, 28 मार्च (एनएनएस) मसूर की बिजाई मुंगावली गंज बासौदा सागर भोपाल एवं राजस्थान के प्रतापगढ़ निंबाहेड़ा कोटा बूंदी झालावाड़ के साथ-साथ यूपी के गोंडा, बहराइच, गोरखपुर, कौड़ीराम एवं बिहार के मुजफ्फरपुर, चनपतिया, पटना, बख्तियारपुर लाइन में बहुत बढ़िया हुई थी, लेकिन चारों तरफ इस बार मौसम का तापमान ज्यादा होने से मसूर में यील्ड प्रत्यक्षदर्शी कम बता रहे हैं। इस तरह आई हुई फसल की आवक उत्पादक मंडियों में घट जाने से लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। वर्तमान में बिल्टी में मसूर 6630/6650 रुपए प्रति क्विंटल के बीच डस्ट एवं दाने हिसाब से बिक रही है। कनाडा के पड़ते भी महंगे लग रहे हैं, इस स्थिति व्यापार करने में रिस्क नहीं है। इधर कनाडा में भी पहले की अपेक्षा बाजार 6400/6410 रुपए प्रति कुंतल के बीच मुंदड़ा से दिल्ली पहुंच में बोल रहे है।

Urad: no decrement in the roots

New Delhi, 28 March (NNS): The trade of speculation is active in urad. Some lower quality stock reported to be sold at Rs 7200/7250 per quintal. On the other hand, the Rangoon shipments of February and March have been available at the sluggish level, due to this reason, the prices of bold and small stock slipped to Rs 83.25 and Rs 75.5 per kg respectively. The mills started purchasing the stock at the current level and the consumption of its dal have already been over for Mahakumbh, but the all-around demand of weddings and Holi seems constant, due to this reason, the market may show strong trend. In this situation, no new big crop will likely to arrive in the near future.

उड़द-जड़ में मंदा नहीं

नई दिल्ली, 28 मार्च (एनएनएस) उड़द में सट्टेबाजी का व्यापार चल रहा है। कुछ हल्के माल 7200/7250 रुपए भी बिकने की खबर है। दूसरी ओर रंगून के भी सौदे फरवरी-मार्च शिपमेंट के काफी सस्ते मिल रहे हैं। यही कारण है कि यहां बाजार घटकर मोटे माल के 83.25 एवं छोटे माल के 75.5 रुपए प्रति किलो रह गए हैं। इन भावों में दाल मिलें खरीद करने लगी है, महाकुंभ में उड़द दाल की खपत पूरी हो चुकी है, लेकिन शादियों एवं होली की चौतरफा मांग बनी हुई है, इस वजह से थोड़ी और मजबूती लग रही है। आयात महंगा एवं बाजारों में माल की कमी होने यहां से खरीद करना लाभदायक रहेगा। निकट में कोई बड़ी फसल आने वाली नहीं है।

Moong : Should trade constantly

New Delhi, 28 March (NNS): This year, the production of  moong reported to be high in Rajasthan, due to this reason, the arrival pressure constant in all the producing markets including Shekhawati, Medta, Bikaner, Dausa, Deedwana and Nagaur. On the other hand, both the inferior and superior qualities stock of Madhya Pradesh have started unloading and the sale of best quality stock seems weak. There, the interior quality stock has been traded between Rs 6400/7000 per quintal whereas, the stock of Rajasthan have been ranging between Rs 7500/7800 per quintal, after this, the arrival pressure of new moong may show up trend in April. The new moong of UP and Bihar will likely to arrive in May and June, in these circumstances, the trade should not be done at the higher level.

मूंग-मजूरी का व्यापार करते रहिए

नई दिल्ली, 28 मार्च (एनएनएस) राजस्थान में इस बार मूंग का उत्पादन अधिक हुआ है। इस कारण शेखावटी मेड़ता बीकानेर दौसा डीडवाना नागौर सभी उत्पादक मंडियों में आवक का दबाव अभी भी बना हुआ है। दूसरी ओर मध्य प्रदेश के मूंग यहां हल्के भारी लगातार उतर रही है, उन वालों के आगे बढ़िया माल की बिक्री ठप पड़ गई है, वहां का हल्के भारी माल 6400/7000 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बिक रहे हैं, जबकि राजस्थान के माल 7500/7800 रुपए बिक रहे हैं, इसके बाद अप्रैल में और नई मूंग का दबाव बढ़ जाएगा। यूपी बिहार की भी मूंग मई-जून में आ जाएगी, इन परिस्थितियों में अभी तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए।

Tur: no decrement in the roots

New Delhi, 28 March (NNS): The tur of February shipments are ruling at Rs 71 per kg which is here available at Rs 75 per kg whereas, lemon tur has been traded at Rs 73.5 per kilogram. On the other hand, the new crop of Karnataka also being traded at Rs 76/78 per kilogram and the traders are not selling their stock at more sluggish prices. There is a lack of arrival pressure in the stock of Maharashtra, due to this reason, the demand of lemon tur has been started increasing. The mills have traded the stock at the higher level on seeing the good sale of its Dal.

तुवर-जड़ में मंदा नहीं

नई दिल्ली, 28 मार्च (एनएनएस) फरवरी शिपमेंट की तुवर 71 रुपए प्रति क्विंटल चल रहे है, जो 75 रुपये यहां आकर पड़ेगी, जबकि लेमन यहां 73.5 रुपए बिक रही है। दूसरी ओर कर्नाटक की नई तुवर 76/78 रुपए प्रति किलो यहां बिकने लगी है, इससे कम से कम में बिकवाल नहीं आ रहे हैं। महाराष्ट्र की तुवर  का प्रेशर नहीं है। इस वजह से लेमन तुवर की मांग निकलने लगी है। दाल की बिक्री भी अच्छी होने से मिलो ने बढ़ाकर व्यापार किया है। बिहार यूपी एमपी में किसान तुवर की बिजाई कम करने लगे हैं, इन परिस्थितियों में तुवर का व्यापार करते रहना चाहिए, अब इन भावों में लाभ मिलने से संभावना है।

Gram Desi: lack of arrival pressure in the market

New Delhi, 28 March (NNS): Although the black gram of Australia has been started unloading and the market has been started increasing constantly due to the quality issues in the new crops and shortage of spot stock. Apart from this, the prices may increase by Rs 200 per quintal in the coming 2/4 days. Here, the stock of Australia and Rajasthan reported to be sold at Rs 5800/5850 and Rs 5700/5750 per quintal as per the quality and it is expected that the prices may reach to Rs 6000 per quintal in Navratri. The prices may not show more downfall for some days. The prices of gram slipped by Rs 4 which stood that of Rajasthan at Rs 55, and that of Australia at Rs 56 per kilogram respectively from the last one week, but it is challenging in the availability of best qualities stock at the current level.

देसी चना – माल का मंडियों में दबाव नहीं

नई दिल्ली, 28 मार्च (एनएनएस) हालांकि काला चना ऑस्ट्रेलिया का उतर रहा है, तथापि हाजिर माल की कमी तथा नयी फसल में पोल आने से बाजार धीरे-धीरे बढ़ने लगा है तथा अभी इसमें 200 रुपए प्रति क्विंटल की अगले 2-4 दिनों में और तेजी आ जाएगी। यहां ऑस्ट्रेलिया का माल 5800/5850 रुपए तथा राजस्थान का माल 5700/5750 रुपए प्रति क्वालिटी अनुसार बिकने लगा है तथा नवरात्रि में 6000 रुपए बन जाने की संभावना बन गई है। कुछ दिन ज्यादा मंदा भी नहीं लग रहा है। हम मानते हैं कि एक सप्ताह के अंतराल 4 रुपए प्रति किलो की गिरावट पर राजस्थानी चना 55 रुपए एवं ऑस्ट्रेलिया का 56 रुपए रह गए थे, लेकिन इन भाव में बढ़िया माल मिलना मुश्किल है।

Rajma Chitra: trade of desi stock seems profitable

New Delhi, 28 March (NNS): The crop of rajma chitra reported to be good in Barsi line, the crop of Pune , Satara, Waai and Khatav line have been arrived in September and October and the quality of the crop seems good. This stock was being sold at Rs 94/95 per kilogram, but now, it increased to Rs 100/102 per kg. The trade of rajma chitra has been majorly depending on China. There, its prices have been ruling at the higher level. Therefore, the prices may show further increment during the coming days.

राजमां चित्रा-देसी माल का व्यापार लाभदायक

नई दिल्ली, 28 मार्च (एनएनएस) राजमां चित्रा की फसल बारसी लाइन में जबरदस्त बताई जा रही थी, पुणे सतारा वाई खटाव लाइन की सितंबर अक्टूबर में फसल आई थी, वह भी बहुत बढ़िया है। यह माल क्वालिटी अनुसार 94/95 रुपए प्रति किलो नीचे में बिककर वर्तमान में 100/102 रुपए के बीच बिक रहे हैं। मुख्य राजमां चित्रा का व्यापार चीन पर निर्भर करेगा, वहां भाव इस पर ऊंचे चल रहे हैं। अत: यहां से बाजार और तेज लग रहा है।

Gram kabuli: market under pressure

New Delhi, 28 March (NNS): The stored stock of gram Kabuli have been started selling out from the last some days, due to which, the market has remained under pressure. The gram Kabuli of Maharashtra and Karnataka have been traded between Rs 70/72 per kg, due to this reason, of the prices of other stock showed downfall. Its new crop will likely to arrive after a fortnight and the weather seems favourable as per the crop, in this situation, it is profitable to trade the stock as per the needs at the current level.

काबुली चना-अभी बाजार दबा रहेगा

नई दिल्ली, 28 मार्च (एनएनएस) काबुली चने में कुछ दिनों से स्टॉक के माल तेजी से निकल रहे हैं, जिसके चलते बाजार दबे हुए हैं। महाराष्ट्र एवं कर्नाटक का काबुली चना 70/72 रुपए प्रति किलो के बीच बिक रहा है। इस वजह से अन्य मालों में गिरावट आ गई है। नयी फसल अगले एक पखवाड़े में आ जाएगी तथा मौसम भी अनुकूल चल रहा है। इस स्थिति में वर्तमान भाव के काबुली चने में जरूरत का व्यापार करना चाहिए।

Guar gum: less possibility to decrease

New Delhi, 28 March (NNS): In Jodhpur mandi, the prices of guar gum gained by Rs 100 to Rs 10450/10550 per quintal owing to the weak selling from the stockists and increased demand from the gum powder manufactures. Guar prices also being quoted at Rs 5400/5450 per quintal because of the feeble selling. In Hisar, guar prices also ruling at Rs 4800/4900 per quintal. In NCDEX, the guar gum March delivery showed nominal uptrend owing to the constant speculative buying. There is no possibility of more downtrend in the prices on seeing the supply and demand.

ग्वार गम : गिरावट की उम्मीद कम

नई दिल्ली, 28 मार्च (एनएनएस) गम पाउडर निर्माताओं की मांग निकलने तथा स्टाकिस्टों की बिकवाली घटने से जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 100 रूपये बढकर 10450/10550 रूपये प्रति क्विंटल हो गये। बिकवाली कमजोर होने ग्वार के भाव भी 5400/5450 रुपए प्रति कुंतल बोले गए। हिसार में ग्वार के भाव 4800/4900 रूपये प्रति क्विंटल लूज में बोले गए। सटोरिया लिवाली से एनसीडीईएक्स ग्वार गम अप्रैल डिलीवरी में तेजी रही। आपूर्ति  व मांग  को देखते हुए भविष्य में गिरावट की संभावना नहीं है।