New Delhi, 04 December (NNS): The availability of liquid milk has been started improving comparatively in the plants of north India, due to which, there is some relaxation in procurement as compared to the previous year. Apart from this, the demand of milk powder reported to be constant because of the ongoing weddings, but it will likely to be over after a week, in these circumstances, it is expected that the prices may decrease by Rs 10 per kg. The milk powder of South India have not been purchased at the current level and its prices seems sluggish in the international markets, due to this reason, it is profitable to trade the stock at the current level.
दूध पाउडर-अभी स्टॉक ठहर कर करिए
नई दिल्ली, 4 दिसम्बर (एनएनएस) उत्तर भारत में लिक्विड दूध की उपलब्धि अपेक्षाकृत प्लांटों में सुधरने लगी है, जिससे प्रोक्योरमेंट में पिछले सप्ताह की तुलना में कुछ सहूलियत मिली है। वहीं शादियों के चलते दूध पाउडर मांग चल रही है, लेकिन एक सप्ताह के बाद समाप्त हो जाएगी, परिस्थितियों में 10 रुपए प्रति किलो मंदे के आसार दिखाई दे रहे हैं। अत: वर्तमान भाव में ज्यादा माल खरीदने की जरूरत नहीं है। दक्षिण भारत के दूध पाउडर भी वर्तमान भाव पर बढ़ाकर लिवाल नहीं आ रहे हैं तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी थोड़ा नरम चल रहा है, इस वजह से अभी मजूरी का ही व्यापार करते रहना चाहिए।
Desi ghee: good export of butter
New Delhi, 04 December (NNS): The Supply of liquid milk seems high in north India as compared to all the producing plants including Meerut, Khurja, Siyana, Bulandsheher, Aligarh, Khurja, Charra, Kasganj, Pihova, Palwal, Agra, Kurukshetra, Kundali and Raai, due to this reason, the prices of desi ghee reduced by Rs 150 per tin during the previous days. The 82 percent fat stock of butter have been ruling at Rs 380 per kg, but The export of butter reported to be good in both the European and the Egypt countries which is being traded at the higher level rather than desi ghee, due to this reason, the prices may not show more downfall. It is expected that the prices may decrease by Rs 150 per tin during the current week because of the higher production.
देसी घी-बटर का निर्यात बढ़िया
नई दिल्ली, 4 दिसम्बर (एनएनएस) उत्तर भारत में लिक्विड दूध की आपूर्ति मेरठ, खुर्जा, सियाना, बुलंदशहर, अलीगढ़, खुर्जा छर्रा, कासगंज, पिहोवा, पलवल, आगरा, मेवात कुरुक्षेत्र, कुंडली, राई सभी क्षेत्रों के उत्पादक प्लांटों में पहले की अपेक्षा वृद्धि हुई है, जिस कारण पिछले दिनों देसी घी के भाव 150 रुपए प्रति टीन घट गए थे। बटर के भाव भी 82 प्रतिशत फैट वाले माल के 380 रुपए चल रहे हैं, लेकिन इस बार यूरोपीय एवं इजिप्ट के देशों में बटर का निर्यात बढ़िया हो रहा है, जो देसी घी की अपेक्षा ऊंचे पड़ते का बिक रहा है। इस वजह से बहुत ज्यादा मंदा आने वाला नहीं है। उत्पादन बढ़ने पर चालू सप्ताह के अंतराल संभवत 150 रुपए प्रति टीन और घट सकते हैं।