New Delhi, 08 May (NNS): The prices of milk powder remained stable at Rs 290/295 per kg despite the lack of weddings due to the bullish news from the international markets and weak supply of liquid mil. Now, the stock of the traders have also been started decreasing constantly during the last 20 days owing to the lack of sale. The demand will be sluggish during the coming one and a half month, despite all this, the market remained stable at the same level due to the higher production cost. Presently, there is no possibility of more downtrend in the prices and the market may jump and it is expected that the market may increase by Rs 20 per kg.
दूध पाउडर-बढ़े भाव में भी खरीदिए
नई दिल्ली, 8 मई (एनएनएस) लिक्विड दूध की आपूर्ति घटने तथा विदेशों के तेज समाचार आने से, दूध पाउडर में शादियां ना होने के बावजूद भी बाजार 290/295 रुपए प्रति किलो पर टिके हुए हैं। अभी तेजी-मंदी करने वाले कारोबारियों का माल पिछले 20 दिनों से बिक्री के अभाव में लगातार कट रहे हैं। हम मानते हैं कि अभी अतिरिक्त खपत शादियों वाली डेढ़ महीने तक नहीं रहेगी, इन सब के बावजूद भी उत्पादन लागत महंगा हो जाने से बाजार का पूर्ववत तेजी पर टिका रहेगा। वर्तमान में घटने की बिल्कुल गुंजाइश नहीं है तथा आगे चलकर फिर बाजार छलांग लगाएगा एवं जुलाई से पहले 20 रुपए प्रति किलो और बढ़ सकता है।
Desi ghee: lack of liquid milk
New Delhi, 08 May (NNS): The supply of liquid milk reduced to 50/52 lakh litres on daily basis in North India, due to this reason, both the butter and desi ghee manufacturer companies are also doing competitive buying of liquid milk, due to this reason, the prices of butter gained by Rs 10/15 per kg during the last 10 days. Desi ghee prices went up byRs 7450/7750 per tin during the previous month. Now, the prices remained stable at the same level, but the prices may not show more uptrend before the new season because the butter stock has also been sold out in the markets and there will be the shortage of the liquid milk during the coming days due to the constant increment in the temperature in North India.
देसी घी-लिक्विड दूध की कमी
नई दिल्ली, 8 मई (एनएनएस) उत्तर भारत में लिक्विड दूध की आपूर्ति अब काफी घटकर 50-52 लाख लीटर दैनिक रह गई है, जिस कारण बटर एवं देसी घी बनाने वाली कंपनियों को लिक्विड दूध खरीद में काफी प्रतिस्पर्धा हो गई है। इस वजह से बटर के भाव पिछले 10 दिनों में 10-15 रुपए प्रति किलो बढ़ गया है। देसी घी पिछले महीने बढ़कर 7450/7750 रुपए प्रति टीन हो गया था। अभी कुछ दिन ठहराव पर रहेगा, लेकिन नया सीजन से पहले और तेजी के आसार दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि कंपनियों में ,जो बटर का स्टाक था, वह निकल चुका है तथा उत्तर भारत में गर्मी बढ़ने से लिक्विड दूध आने वाले दिनों में लिक्विड दूध और नाम मात्र रह जाएगा।