New Delhi, 09 August (NNS): Presently, the milk powder of Maharashtra, Tamil Nadu, Andhra Pradesh and Karnataka has been selling at the lower level in the markets of North India, due to this reason, here, the prices remained stable at the same level during the last two days due to the weak production. Here, the milk powder has been ruling at Rs 330/335 per kg and the best quality stock also being traded at Rs 370/380 per kg on the name of famous brands. The leader companies will not letting the prices of milk powder to go up. Therefore, it is profitable to purchase the stock as per the needs.
दूध पाउडर-अभी ठहरकर मंदी
नई दिल्ली, 9 अगस्त (एनएनएस) वर्तमान में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक के दूध पाउडर, उत्तर भारत की मंडियों में सस्ते आकर बिक रहे हैं। यही कारण है कि यहां उत्पादन कम होने के बावजूद भी पिछले दो महीने से ठहराव बना हुआ है। वहां का दूध पाउडर यहां 330/335 रुपए प्रति किलो के पड़ते में आ रहा है जो प्रोटीन बढ़िया आ रहा है, इसे पैकिंग करके विभिन्न ब्रांडों के नाम से 370/380 रुपए के बीच बेचने लगे हैं। यह दूध पाउडर लीडर कंपनियों के भाव को भी अभी बढ़ने नहीं देंगे। अत: जरूरत के अनुसार खरीदने बेचते रहना चाहिए।
Desi ghee: should trade according to the needs
New Delhi, 09 August (NNS): The wholesale demand of Raksha bandhan has almost over, due to this, the traders are purchasing the stock as per their needs and the adulterants are selling the stock of desi ghee to the confectioners as per their needs, due to this reason, the premium quality desi ghee slipped by Rs 150/200 to Rs 7700/8200 per quintal. There is also a lack of butter stock in the markets, but the adulterated stock will not the market to go up and its season will likely to arrive soon.
देसी घी-केवल जरूरत का व्यापार करिए
नई दिल्ली, 9 अगस्त (एनएनएस) रक्षाबंधन का त्यौहार की थोक खपत लगभग पूरी हो गई है, इसलिए खपत के अनुसार जितना देसी घी की जरूरत है, उतना ही बिक रहा है, जिस हलुवाई को जिस तरह का देसी घी चाहिए, वह उनके ही रेट में मिलावटिए उपलब्ध कराने लगे हैं। यही कारण है कि प्रीमियम क्वालिटी के देसी की बिक्री, कंपनी के भाव से 150/200 रुपए नीचे 7700/8200 रुपए के बीच बाजार में बिक रहे हैं। हम मानते हैं कि बटर का स्टॉक ज्यादा नहीं है, लेकिन मिलावटी माल अभी बाजार को उठने नहीं देगा। ऊपर से सीजन आने वाला है।