New Delhi, 06 September (NNS): The full fledged season of liquid milk will likely to arrive 10/15 days, whereas, huge amount of milk powder stock has been lying in the plants of Maharashtra. There, it is being available at the lower level, due to this reason, the companies are trading the stock at the lower level during the previous days in the markets which are now selling the stock at the lower level. Here, the premium quality milk powder remained firm at Rs 285/295 per kg, but the demand seems sluggish. The cooperatives started selling the stock at the current level, due to this reason, the market showed heavy downfall. Now, there is no possibility of more downtrend in the prices. Therefore, it is profitable to sell the stock at the current level.
दूध पाउडर- माह में 20 घटने के आसार
नई दिल्ली, 6 सितम्बर (एनएनएस) लिक्विड दूध का फुल फ्लैश सीजन आने में अभी 10-15 दिन का समय बाकी है, उधर दूध पाउडर का स्टॉक महाराष्ट्र के प्लांटों में जमा हो गया है, हर स्तर पर उत्तर भारत से वहां सस्ता पड़ रहा है, जिस कारण बाजारों में पिछले महीने कंपनियां पुराने भाव पर व्यापार कर रही थीं,जो वर्तमान में नरम करके बेचने लगी हैं। यहां प्रीमियम क्वालिटी के दूध पाउडर के भाव 285/295 रुपए प्रति किलो पर टिके हुए हैं, लेकिन ग्राहक नहीं है। कोआपरेटिव्स भी बिकवाली में आ गई हैं, जिस कारण बाजारों में सुस्ती बनी हुई है। अब यहां से मंदे के आसार दिखाई दे रहे हैं। अत: माल बेचते रहना चाहिए।
Desi ghee: no trade of stored stock
New Delhi, 06 September (NNS): There is a shortage of desi ghee stock in the companies, due to this, it is not being available at the lower level, but the prices of liquid milk also started increasing constantly, and the production has reported to be over in most of the plants, on seeing this, the availability of butter and desi ghee seems high and the adulterated stock of desi ghee has been selling out rapidly in the markets, in these circumstances, it is profitable to sell the stock in the markets. It is expected that the market may show heavy downfall during the near future and the trade of des ghee will likely to be good after the arrival pressure of the new stock. Here, premium quality desi ghee also ruling at Rs 7800/8200 per tin including GST.
देसी घी- स्टॉक का व्यापार नहीं
नई दिल्ली, 6 सितम्बर (एनएनएस) यद्यपि कंपनियों में देसी घी का स्टॉक काफी कमी से बढ़िया देसी घी घटाकर नहीं मिल रहा है, लेकिन लिक्विड दूध में वृद्धि होने लगी है तथा एक सप्ताह बाद अधिकतर प्लांटों में उत्पादन बढ़ जाएगा, इसे देखते हुए बटर एवं देसी घी की आगे उपलब्धि बढ़ेगी तथा मिलावटी देसी घी बाजारों में धड़ल्ले से बिक रहे हैं, इन परिस्थितियों में माल जितना जल्दी हो सके बेच देना चाहिए, इसमें भविष्य में भरपूर मंदा लग रहा है तथा दूरगामी परिणाम देसी घी के व्यापार में बढ़िया रहेगा, लेकिन वह भी नए सीजन के माल का प्रेशर बनने के बाद ही। यहां प्रीमियम क्वालिटी के भाव 7800/8200 रुपए प्रति टीन जीएसटी पैड चल रहे हैं।