New Delhi, 01 August (NNS): The supply of liquid milk has been started increasing in North India. However, the full-fledged plants will likely to run after some time, but the milk powder of South India has been fulfilling the demand of North India and the stock of Maharashtra has been selling in export, in these circumstances, there is no possibility of more uptrend in the prices. The raksha bandhan will likely to arrive soon and its demand seems high. Therefore, it is profitable to sell the stock constantly.

दूध पाउडर-तेजी की गुंजाइश नहीं

नई दिल्ली, 1 अगस्त (एनएनएस) उत्तर भारत में लिक्विड दूध की आपूर्ति धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। हालांकि फुल फ्लैश प्लांट चलने में अभी विलंब जरूर है, लेकिन दक्षिण भारत के दूध पाउडर, उत्तर भारत की खपत पूरी कर रहे हैं तथा निर्यात में भी महाराष्ट्र के पड़ते लग रहे हैं, इन परिस्थितियों में दूध पाउडर के व्यापार में तेजी की गुंजाइश नहीं है। रक्षाबंधन का त्यौहार आ रहा है, उसकी मांग लगभग पूरी हो चुकी है। अत: अपना माल भेजते रहना चाहिए।

Desi ghee: delay in the decrement

New Delhi, 01 August (NNS): The demand of liquid milk reported to be high in North India during the last some days, but the liquid milk which showed constant downfall in North India, now, it has been started increasing continuously because of the intermittent rainfall. The calf also started increasing constantly and its availability will likely to remain high, in this situation, the supply of liquid milk will likely to be normal, but there is still long time left in the arrivals of the stock and also a lack of butter and desi ghee stock at every point, due to this reason, the premium quality desi ghee also ruling at Rs 7700/8200 per quintal in the GST pad and the market may increase during the near future. The full-fledged plants will likely to run after two months.

देसी घी-अभी मंदा आने में विलंब

नई दिल्ली, 1 अगस्त (एनएनएस) उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों में लिक्विड दूध की पानी चल रही है, लेकिन मानसूनी बरसात रुक-रुक कर उत्तर भारत में होने से जो लिक्विड दूध निरंतर घटता जा रहा था, वह अब बढ़ने लगा है व्यांत तेजी से बढ़ने लगी है तथा आने वाले समय में उपलब्धि अधिक होने वाली है, इस स्थिति में लिक्विड दूध की आपूर्ति सुगम हो जाएगी, लेकिन देशी घी प्लांट चलने में अभी लंबा समय बाकी है तथा किसी भी प्वाइंट पर बटर एवं देसी घी का स्टाक ज्यादा नहीं है, इस वजह से जो देसी घी प्रीमियम क्वालिटी का 7700/8200 रुपए के बीच जीएसटी पैड बिक रहा है, इसमें अभी बाजार बढ़ सकता है। प्लांट फुल फ्लैश चलने में काम से कम 2 महीने का समय बाकी है।