New Delhi, 05 July (NNS): There is still some time left in the arrival of the new season, whereas, there is a shortage of milk powder stock in the markets, due to this reason, there is a lack of rupee in the markets, despite all this, the companies have increased the prices of premium quality milk powder by Rs 10 to Rs 285/295 per kg. The stock of federation also being sold at the higher level in North India. The Gujarat cooperatives are not selling their stock at the lower level, due to this reason, the market remained stable at the same level. There is no need to get panic in these circumstances.
दूध पाउडर-सीजन आने तक ज्यादा घट बढ़ नहीं
नई दिल्ली, 5 जुलाई (एनएनएस) नया सीजन आने में अभी समय बाकी है, उधर दूध पाउडर का स्टॉक किसी भी प्वाइंट पर ज्यादा नहीं है, जिस कारण बाजारों में रुपए की तंगी के बावजूद पिछले महीने कंपनियों ने 10 रुपए प्रति किलो बढ़ाकर प्रीमियम क्वालिटी के दूध पाउडर के भाव 285/295 रुपए प्रति किलो कर दिए। फेडरेशन के माल भी उत्तर भारत में पहले की अपेक्षा महंगे बिक रहे हैं। गुजरात कोआपरेटिव भी भाव घटाकर नहीं बेच रही है, जिस कारण बाजार में स्थिरता बनी हुई है। अब इन भावों में कुछ दिन घबराने की बिलकुल जरुरत नहीं है।
Desi ghee: will be the shortage of stock for some days New Delhi, 05 July (NNS): The prices of desi ghee showed heavy uptrend in the companies due to the selling of less amount of stock in the market, but the prices of desi ghee have been ruling at the lower level as compared to the same period of the previous year. There is a shortage of butter stock in all the markets. On the other hand, the federations are empty this year. The prices have been ruling at the higher level in the international markets. In these circumstances, the premium quality also ruling at Rs 7800/8250 per quintal including GST and it is expected that the prices remained stable at the same level. However, the adulterated stock of desi ghee has been selling out rapidly in the rural areas, but its affect seems difficult.
देसी घी-स्टॉक की कमी कुछ दिन रहेगी
नई दिल्ली, 5 जुलाई (एनएनएस) कंपनियों में देसी घी का स्टॉक काफी कम बचने से भारी तेजी आ गई है, लेकिन अभी भी गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में देसी घी के भाव नीचे चल रहे हैं। बटर का स्टॉक किसी भी कंपनी में अधिक नहीं है। उधर फेडरेशन भी इस बार खाली चल रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बटर के ऊंचे भाव चल रहे हैं, इन परिस्थितियों में जो प्रीमियम क्वालिटी के भाव 7800/8250 रुपए प्रति टीन जीएसटी पैड चल रहे हैं, इसमें ठहर कर फिर बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि मिलावटी देसी घी धड़ल्ले से ग्रामीण क्षेत्रों में बिक रहा है, लेकिन उसका प्रभाव पड़ना मुश्किल लग रहा है।