New Delhi, 09 June (NNS): Recently, some companies have reduced the prices of milk powder by Rs 10 per kg, but the leader companies are trading the stock at the previous level. Here, the prices of milk powder rose by $20/25 in the interntional markets, due to this reason, the companies are not quoting the prices at the lower level.  In this situation, the market remained stable at the same level. The supply of liquid milk reduced to Rs 67/68 per litre regularly from which almost 540/550 tonnes of thes stock reproted to be produce on daily basis. The trade should not be done at the lower level on seeing the further higher temperature. Now, both the local and upcoyntry demand has been started improving in the plants. On the other hand, appropriate amount of milk powder of Maharashtra has been exporting, due to this reason, the premium quality milk powder also remained stable at Rs 320/330 per kg. Apart from this, the stock of maltodextrin and whey pwder also ruling at Rs 240/250 per kg.

दूध पाउडर-जड़ में मंदा नहीं

नई दिल्ली, 9 जून (एनएनएस) हाल ही में कुछ कंपनियों द्वारा 10 रुपए प्रति किलो की दूध पाउडर में घटा दिया गया, लेकिन लीडर कंपनियों द्वारा पुराने भाव पर व्यापार किया जा रहा है। इधर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 20-25 डॉलर की वर्तमान में तेजी आ गई है, जिस कारण लगातार कंपनियां घटाकर भाव नहीं बोल रही हैं। यही कारण है कि बाजार पूर्ववत टिका हुआ है। लिक्विड दूध की आपूर्ति घटकर 67-68 लाख लीटर के करीब दैनिक रह गई है, जिसमें दूध पाउडर का उत्पादन 540-550 टन के करीब दैनिक रह गया है। आगे गर्मी को देखते हुए वर्तमान भाव पर मंदे का व्यापार नहीं करना चाहिए। प्लांटों में लोकल एवं चालानी मांग सुधरने लगी है। दूसरी ओर निर्यात में भी महाराष्ट्र का दूध पाउडर पर्याप्त मात्रा में जाने लगा है, जिस कारण 320/330 रुपए प्रीमियम क्वालिटी के टिके हुए हैं। माल्टोडेक्सट्रिन एवं वेपाउडर वाले माल 240/250 रुपए किलो के बीच बिक रहे हैं।

Desi ghee: may show more improvement

New Delhi, 09 June (NNS): The supply of raw milk reported to be around 67/68 lakh litres. The prices of milk reduced by Rs 2 per litre in the previous week, but most of the plants have already been closed, due to which, it does not affect the trade of desi ghee. There is a shortage of the spot stock, duet to this, the prices remained stable at the same level. The main thing is that the stock of butter has been exporting constantly in the markets and it is profitale for the companies to trade, due to this reason, the running companies are producing less amount of desi ghee. In April, the market remained stable at the same level after its prcies reaches to Rs 250/260 per tin. The prices of desi ghee remained stable at the same level because of the shortage of the demand. Prsesently, the companies are quoting th prices at Rs 8900/9100 per tin, whereas,  the stock has not been selling at the current level during the near future.

देसी घी- और महंगा होगा

नई दिल्ली, 9 जून (एनएनएस) कच्चे दूध की आपूर्ति 67-68 लाख लीटर दैनिक हो रही है। पिछले सप्ताह में दूध के भाव 2 रुपये लीटर सस्ते हो गया लेकिन अधिकतर प्लांट बंद हो चुका है जिससे उसका देशी घी पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा। हाजिर माल की कमी से भाव टिके हुए हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि बटर का निर्यात हो रहा है तथा कंपनियों को बटर बेचने में लाभ मिल रहा है। इस वजह से जो कंपनियां चल रही है, वो देशी घी कम बना रही हैं। अप्रैल माह में 250/260 रुपए प्रति टीन पर तेजी के बाद बाजार रुका हुआ है, ग्राहकी की कमजोरी से निकट में देसी घी में ठहराव लग रहा है। वर्तमान में 8900/9100 रुपए प्रति टीन  कंपनियां बोल रही है, जबकि माल नहीं बिक रहा है।