New Delhi,03 December (NNS): The supply of liquid milk reported to be surplus in the plants, due to which, the milk powder manufacturing companies have been started selling less amount of stock at the current prices, but there will be no weddings after 10 days, due to which, there will be no extra consumption, on seeing this, the companies started selling their stock gradually and the prices of milk powder also being quoted at lower level in South India, due to which, the difference between the prices in north and Southern plants seems high, due to this reason, it is profitable to sell the stock at the current level. Similarly, the prices may decrease by Rs 10 per kg.
दूध पाउडर-धीरे-धीरे मंदा कायम रहेगा
नई दिल्ली, 03 दिसम्बर (एनएनएस) प्लांटों में लिक्विड दूध की आपूर्ति दो दिनों से सरप्लस हो रही है, जिससे दूध पाउडर निर्माता कंपनियों ने थोड़ा घटकर बिक्री शुरू कर दी गई है। इसका स्टॉक खपत की तुलना में गोदामों में ज्यादा नहीं है, लेकिन अगले 10 दिन बाद शादियां समाप्त हो जाएंगी, जिससे अतिरिक्त खपत समाप्त हो जाएगी, उसे देखकर कंपनियां अब धीरे-धीरे बिकवाल आने लगी है तथा दक्षिण भारत में भी दूध पाउडर थोड़ा नरम हो गया है, जिससे उत्तर एवं दक्षिण के प्लांटों में भावों का अंतर बढ़ गया है, इस वजह से एक बार माल बेचना चाहिए। इसी लाइन पर 10 रुपए प्रति किलो जल्दी और मंदा लग रहा है।
Desi ghee: possibility to decrease
New Delhi, 03 December (NNS): Presently, full-fledged plants have not been running in North India, but the arrivals of liquid milk reported to be high in the plants during the last 2 to 3 days and the wedding season will likely to be closed after 10 days, in this situation, it is expected that the market may decrease by Rs 10 per kg. Yesterday, the prices declined by Rs 10 per kg which means Rs 150 per tin. The companies want more downfall because the enquiry of butter seems weak. Here, the adulterated stock has been selling out rapidly at the lower level in the godown reach.
देसी घी- थोड़ा और मंदे के आसार
नई दिल्ली, 03 दिसम्बर (एनएनएस) उत्तर भारत के प्लांट अभी फुल फ्लैश नहीं चल पा रहे हैं, लेकिन लिक्विड 2-3 दिनों के अंतराल जिस तरह से प्लांटों में बढ़ा है तथा आने वाले 10 दिन के बाद शादियां एक महीने के लिए बंद हो जाएगी, इस स्थिति को देखते हुए बाजार में 10 रुपए प्रति किलो की और गिरावट लग रही है। कल भी बाजार 10 रुपए प्रति किलो यानी 150 रुपए प्रति टीन मंदा रहा। कंपनियां थोड़ा और घटाने के पक्ष में हैं, क्योंकि बटर की पूछपरख घट गई है। इधर मिलावटी माल नामी गिरामी ब्रांडों के मंदे भाव में गोदाम पहुंच में धड़ल्ले से बिक रहे हैं।