New Delhi, 10 June (NNS): The consumption of milk powder increased by  17 percent during the previous week, due to which, the sellers are selling the stored stock at the higher level because of the shortage of the stock, due to this reason, the companies have increased the prices of premium quality stock to Rs 285/295 per kg. Now, the extra consumption of wedding demand showed uptrend, but the prices of liquid milk increased by Rs 2 per litre, whereas, some plants are under maintenance. Now, the stock of liquid milk has been started selling out in the poly packs, whereas, the market will likely to remain high during the coming days because of the increment in the demand.

दूध पाउडर-गर्मी से खपत बढ़ी

नई दिल्ली, 10 जून (एनएनएस) दूध पाउडर में गत सप्ताह दूध पाउडर की खपत में 17 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है, जिससे माल की कमी से स्टॉक के माल की बिकवाली बढ़ाकर हैं, जिस कारण कंपनीयों ने 285/295 रुपए प्रति किलो प्रीमियम क्वालिटी के पूर्व के बढ़े भाव पर व्यापार किये। अभी कुछ दिन शादियों की अतिरिक्त मांग नहीं रहेगी, लेकिन लिक्विड दूध के भाव पिछले सप्ताह दो रुपए लीटर बढ़ गए, वही प्लांट मेंटिनेस में जा चुके हैं। जो लिक्विड दूध आ रहा है, वह सारा पॉली पैक में जा रहा है, वहीं ग्राहकी का इजाफा होने से अभी कुछ दिन और बाजार तेज रहेगा।

Desi ghee: stable at the higher level

New Delhi, 10 June (NNS): The adulterated stock of desi ghee has been selling out constantly in the markets, due to this reason, the market remained stable at the same level after the uptrend of Rs 150 per tin, but the production cost of desi ghee seems high after its prices reached to Rs 56/58 per, due to this, there is a possibility of more uptrend in the prices, even after the stability during some days. Here, the premium quality desi ghee remained stable at Rs 7600/7900 per tin. Butter prices also ruling at Rs 390/400 per tin and the stock of butter has not been available in the markets.

देसी घी-तेजी लिए ठहराव रहेगा

नई दिल्ली, 10 जून (एनएनएस) यद्यपि मिलावटी देसी घी धड़ल्ले से बिक रहा है, जिस कारण चालू पखवाड़े में बाजार 150 रुपए प्रति टीन बढ़ने के बाद ठहरा हुआ है, लेकिन लिक्विड दूध के भाव 56/58 रुपए प्रति लीटर हो जाने के कारण देसी घी की लागत महंगी हो जाने अधिकतर प्लांट बंद हो गए हैं, जिससे अभी और तेजी की संभावना है, भले ही कुछ दिन यहां बाजार टिका रहेगा। यहां प्रीमियम क्वालिटी के देसी घी 7600/7900 रुपए प्रति टीन हो गए। मक्खन के भाव 390/400 रुपए की ऊंचाई पर जा पहुंच गए हैं। मक्खन कंपनियों के निपट चुके हैं।