New Delhi, 04 July (NNS): The masoor of Canada has been started unloading at the Indian ports during the previous week, due to which, the importers also selling the stock at the lower level by Rs 20/30 per kg at the Mundra port. Here also, masoor prices also being sold at Rs 6700/6710 per quintal, now, its prices also ruling at Rs 6640/6650 per quintal. Apart from this, the sale of its dal and malka reported to be unfavourable, due to this, the prices remained stable at the same level. The imported stock of masoor reported to be at the higher level from the current level, despite all this,  the prices remained stable at the same level owing to the weak consumption of its dal.

मसूर- ठहर कर फिर तेजी

नई दिल्ली, 4 जुलाई (एनएनएस) पिछले सप्ताह कनाडा से चली हुई मसूर भारतीय बंदरगाहों पर उतर गई हैं, जिससे मुंदड़ा पोर्ट पर 20/30 रुपए घटाकर आयातक माल बेच रहे हैं। यहां भी बिल्टी में जो मसूर हाल ही में 6700/6710 बिक गई थी, उसके भाव 6640/6650 रुपए रह गए हैं तथा दाल व मलका की बिक्री अनुकूल नहीं होने से कुछ दिन अभी ठहराव लग रहा है। मानते हैं कि विदेशी माल भी वर्तमान भाव से पड़ते में नहीं आ रहे हैं, इन सब के बावजूद भी गर्मी में मसूर दाल की खपत कम हो जाने से अभी कुछ दिन ठहराव लग रहा है।

Urad: heavy shortage of demand New Delhi, 04 July (NNS): The import prices of urad have been ruling at the higher level and no new crop will likely to arrive in the near future, despite all this, the sale of its dal chilka and dhoya does not seems favourable, due to this reason, the prices  have been fluctuating by Rs 2 per kg. Presently, the prices of urad SQ and FAQ remained stable at Rs 99.25 and Rs 92.20 per kg respectively. There is a lack of stock in the mills and in Chennai, no new crop has been started unloading and there is no possibility of long uptrend in the prices due to the weak trade, but there is no possibility of decrement in the prices. The new crop will likely to arrive after long time, due to this reason; the traders will trade at the current level.

उड़द-ग्राहकी की जबरदस्त कमी

नई दिल्ली, 4 जुलाई (एनएनएस) हालांकि उड़द के आयात पड़ते अभी भी काफी महंगे लग रहे हैं तथा निकट में कोई फसल भी आने वाली नहीं है, इन सब के बावजूद भी दाल छिलका एवं धोया की बिक्री अनुकूल नहीं होने से बाजार पिछले कुछ दिनों से दो रुपए ऊपर नीचे चल रहा है। वर्तमान में उड़द एसक्यू 99.25 रुपए एवं एफएक्यू 92.20 रुपए प्रति किलो चल रहा है। हालांकि किसी भी दाल मिल में स्टॉक ज्यादा नहीं है तथा चेन्नई में भी ज्यादा माल उतरने वाला नहीं है, तथापि स्टॉक का व्यापार नहीं होने से अभी कुछ भी ज्यादा तेजी लम्बी नहीं लग रही है, लेकिन वर्तमान भाव से घटने की भी गुंजाइश नहीं है। नई फसल आने में अभी लंबा समय बाकी है, जिस कारण हर भाव में कारोबारी को मजूरी मिलती रहेगी।

Moong: no uptrend due to the shortage of Bihar stock New Delhi, 04 July (NNS): The kharif crop of moong has been started arriving from UP, Bihar, Jharkhand, MP, due to this, the all-round buying seems high, due to this reason, the prices of moong also ruling at Rs 7400/8200 per quintal. Both the inferior and the superior quality stock of dhoya is being sold at the lower level. This year, the production of moong reported to be high from Rajasthan, due to this, the stock will not likely to sell at the upper level, due to this, the trade should be done at the current level. In these circumstances, it is profitable to sell the stock at the current level.

मूंग-यूपी बिहार के माल से तेजी नहीं

नई दिल्ली, 4 जुलाई (एनएनएस) गर्मी वाली मूंग यूपी बिहार झारखंड मध्य प्रदेश से लगातार आ रही है तथा ऊंचे भाव होने से बिजाई भी चौतरफा अधिक हुई है। यही कारण है की क्वालिटी अनुसार मूंग भी इस समय 7400/8200 रुपए प्रति क्विंटल के बीच मिल रही है। हल्के पुराने माल धोया के मतलब वाले और मंदे बिक रहे हैं। मूंग का उत्पादन इतना अधिक है कि राजस्थान के माल आने से पहले लंबी तेजी आने नहीं देगा, इसलिए जरूरत के अनुसार ही व्यापार करना चाहिए। दाल धोया एवं छिलका की बिक्री अनुकूल नहीं है, अगले महीने से बिक्री में और कमी आ जाएगी, इन परिस्थितियों में पहले अपना माल बेचना चाहिए।

Tur: heavy shortage in production New Delhi, 04 July (NNS): There were around 35 lakh metric tonnes of tur reported to arrive, due to this, the consumption seems difficult. The reality is that the stock of Mojambik, Malawi and Sudan also being sold at the higher level, due to this, lemon tur also selling at the sluggish level, due to this reason, the all-round demand of lemon tur also reported to be at the higher level. The despiratory prices increased to Rs 1.5 per kg due to the increased spot stock from Chennai, due to this reason, the lemon tur of 116.5 per kg may increase by Rs 4 per kg.

तुवर-उत्पादन में भारी गिरावट

नई दिल्ली, 4 जुलाई (एनएनएस) तुअर का घरेलू उत्पादन घट कर 35 लाख मीट्रिक टन रह जाने से खपत के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। वास्तविकता यह है कि इस बार मोजांबिक मालावी एवं सूडानी तुवर पड़ते में ऊंची बिक रही है, जबकि उसकी दाल लेमन से सस्ती बिकती है। यही कारण है कि लेमन तुवर की मांग चौतरफा बढ़ गई है। चेन्नई से हाजिर माल मंगाने पर 1.5 रुपए का डिस्पेरेटी लग रहा है, इस वजह से 116.5 रुपए प्रति किलो की लेमन तुवर में आगे चलकर 4 रुपए का लाभ मिल जाएगा।

Gram desi: possibility to increase New Delhi, 04 July (NNS): The trade of gram reported to be at the higher level in the spot shipments from Australia despite the weak import prices during the previous days by the government, due to this reason, the importers are that interested. Here, the production of gram desi reported to be weak in the markets of Rajasthan, MP and Maharashtra owing to the heavy shortage of domestic production, due to this reason, there is no decrement in the roots. The market showed downfall due to the profit taking selling after the heavy uptrend in the prices during the previous week, but it is profitable to purchase the stock at Rs 7100 per quintal at the current level.

देसी चना- फिर तेजी की उम्मीद

नई दिल्ली, 4 जुलाई (एनएनएस) सरकार द्वारा पिछले दिनों आयात शुल्क कम कर दिए जाने के बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया से हाजिर शिपमेंट में चने का व्यापार महंगा हो रहा है। इसी वजह से आयातक ज्यादा रुचि नहीं दिख रहे हैं। इधर घरेलू उत्पादन में भारी कमी होने से राजस्थान मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र की मंडियों में अब घट गई है, इस वजह से जड़ में मंदा नहीं है। पिछले महीने की आई भारी तेजी के बाद मुनाफा वसूली बिकवाली आने से बाजार घट जरूर है, लेकिन वर्तमान भाव 7100 के चने की लिवाली में व्यापार लाभदायक ही रहेगा।

Rajma chitra: good uptrend due to the increased demand New Delhi, 04 July (NNS): There is a heavy shortage of rajma chitra demand. Presently, there is a lack of both desi and the imported stock. Apart from this, the import prices of Brazil and China reported to be higher level while importing the stock at the current level. The new crop will likely to arrive after a long time, in these circumstances, the demand seems weak at the current level, the rajma chitra which was being sold at Rs 128/132 per kg, now, its prices have been ruling at Rs 140/142 per kg.

राजमां चित्रा-ग्राहकी निकलने पर अच्छी तेजी

नई दिल्ली, 4 जुलाई (एनएनएस) राजमां चित्रा के व्यापार में ग्राहकी की भारी कमी बनी हुई है। हम मानते हैं की देसी-विदेशी माल का स्टॉक ज्यादा नहीं है तथा ब्राजील चीन एवं अन्य किसी भी देश से आयात करने पर पड़ता वर्तमान भाव से मंहगा लग रहा है। नयी फसल आने में अभी लंबा समय बाकी है, इन परिस्थितियों में वर्तमान के भाव, ग्राहकी नहीं रहने से चल हैं, ग्राहकी निकलते ही राजमां चित्रा चाइना का जो 128/132 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, यह 140/142 रुपए बन जाएगा।

Gram kabuli: no more fluctuations New Delhi, 04 July (NNS):  This year, huge amount of gram kabuli stock has been lying at the lower level in the international markets and higher production. Here, the stock of Maharashtra also ruling between Rs 85/89 per kg due to the weak demand. The best quality stock also being quoted at Rs 90 per kg, whereas, the stock of Karnataka  has been ruling at Rs 104/106 per kg. Now, no new crop will likely to arrive in the near future and appropriate amount of stock has been lying in Karnataka, which has been lying to the farmers and the producing markets, in these circumstances,  there is no possibility of long uptrend in the prices  and it may fluctuates by Rs 2/3 per kg during the coming days.

काबुली चना- ज्यादा घट-बढ़ नही

नई दिल्ली, 4 जुलाई (एनएनएस) काबुली चने का उत्पादन अधिक होने तथा अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में नीचे भाव होने से मंडियों में इस बार स्टॉक जमा हो गया है। यहां ग्राहकी कमजोर होने से महाराष्ट्र के माल 85/89 रुपए प्रति किलो के बीच क्वालिटी के अनुसार बिक रहे हैं। बढ़िया माल 90 रुपए भी बोल रहे हैं, जबकि कर्नाटक का 104/106 रुपए के आसपास बिक रहा है। अभी निकट भविष्य में कोई विशेष खपत होने वाली नहीं है तथा कर्नाटक में इस बार माल पूरा पड़ा है, जो किसानों एवं कच्ची मंडियों में रुका है। इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए आगे चलकर काबुली चने में लंबी तेजी की गुंजाइश नहीं है और फिलहाल कुछ दिनों तक दो-तीन रुपए ऊपर नीचे भाव चलेंगे।

Pea: no possibility of more uptrend New Delhi, 04 July (NNS):  Presently, huge amount of pea stock has been lying in the distributive markets alongwith the producing and the consuming industries due to the policy of the government. Both the imported and the desi stock also being sold at RS 40/41 per kg in the markets of UP. The filtered stock of Pea ruling at Rs 47/48 per kg as per the brand. There is no possibility of more uptrend in the prices on seeing the availability of both desi and the imported stock.

मटर सफेद -उम्मीद से ज्यादा तेजी नहीं

नई दिल्ली, 4 जुलाई (एनएनएस) सरकार के उदार आयात नीति के चलते मटर के उपलब्धि उत्पादक व खपत के साथ-साथ बड़ी वितरक मंडियों में प्रचुर मात्रा में जमा हो गया है। यूपी की मंडियों में देसी विदेशी माल 40/41 रुपए प्रति किलो के बीच बिक रहे हैं। यहां छनी हुई मटर 47/48 रुपए प्रति किलो ब्रांड के हिसाब से पैकिंग में बिक रही है। देसी-विदेशी माल की उपलब्धि को देखते हुए ज्यादा तेजी की गुंजाइश नहीं है।