New Delhi, 3 April (NNS) The crop of masoor has been stated serving constantly. The prices of new stock have been ruling between Rs 5800/6200 per quintal in Mungaoli, Ganj badauda, saagar and Bhopal line. Here also, in Bilti, it is ruling at Rs 6530/6540 per quintal. The stock of Canada also being available at Rs 6275/6300 per quintal. Therefore, in Bilti, masoor prices rose by Rs 100 per kg. Now, it is profitable to trade at the current
मसूर- माल खरीदते रहिए
नई दिल्ली, 3 अप्रैल (एनएनएस) मसूर की नई फसल आने लगी है। मुंगावली गंज बासौदा सागर एवं भोपाल लाइन में नये माल के भाव 5800/6200 रुपए प्रति कुंतल के बीच नमी एवं डस्ट के हिसाब से चल रहे हैं। यहां भी उन मालों के भाव बिल्टी में 6530/6540 रुपए प्रति क्विंटल बोल रहे हैं। कनाडा के माल 6270/6300 रुपए प्रति कुंतल बोल गए हैं। अब देसी विदेशी माल का अंतर काफी कम हो गया है। अत: अभी बिल्टी में मसूर 100 रुपए और बढ़ सकती है। अब इन भावों में व्यापार करना चाहिए।
Wheat: possibility to increase at the current level
New Delhi, 3 April (NNS) The arrivals of wheat showed uptrend in the markets of Rajasthan and MP, due to this reason, the marks showed heavy downfall, but the harvesting, thrashing and arrivals of wheat showed downfall due to the constant rainfall. Today also, the weather seems unfavourable and also no rqinfqll, on seeing this, the prices may show temporary increment of Rs 100 per quintal. Here, the prices jumped from Rs 2600 to 2650 per quintal and it reached to Rs 2700 per quintal. The stock has not been available at the lower level by Ra 2600 per quintal on seeing the higher prices in the producing markets.
गेहूं-वर्तमान में फिर तेजी संभव
नई दिल्ली, 3 अप्रैल (एनएनएस) गेहूं की आवक मध्य प्रदेश राजस्थान की मंडियों में बढ़ गई थी, जिस कारण बाजार काफी नीचे आ गया था, लेकिन कल से वहां बरसात होने से गेहूं की कटाई मड़ाई एवं आवक घट गई है। आज भी बादल छाए हुए हैं तथा मौसम खराब है, इसे देखते हुए 100 रुपए प्रति कुंतल की टेंपरेरी तेजी के आसार दिखाई दे रहे हैं। यहां 2600 रुपए बिकने के बाद 2650 रुपए प्रति कुंतल हो गया तथा एक बार 2700 रुपए बन सकता है। उत्पादक मंडियों में ऊंचे भाव को देखकर दिल्ली 2600 का घर तोड़ना मुश्किल लग रहा है।
Fine rice: downfall due to the higher production
New Delhi, 3 April (NNS) The production of both paddy and rice showed, due to this, huge amount of stock has been lying in the rice mills and the export reported to be weak as per the production, due to which, the prices seems feeble. Presently, the milling prices have been ruling at the higher level as compared to the prices of paddy, due to this reason, huge amount of stored stock has been selling out in the markets, in these circumstances, the market of basmati rice may show uptrend. Apart from this, there is no possibility of more downtrend in the prices.
बारीक चावल-उत्पादन अधिक से मंदा
नई दिल्ली, 3 अप्रैल (एनएनएस) धान एवं चावल का उत्पादन इस बार अधिक होने से राइस मिलों में स्टॉक भारी मात्रा में जमा हुआ है तथा उत्पादन के अनुसार निर्यात नहीं हुआ है, जिसके चलते काफी भाव नीचे चल रहे हैं। वर्तमान में धान के भाव से मिलों को मिलिंग पड़ता महंगा लग रहा है तथा अधिकतर कारोबारी इस बार मजूरी का काम कर रहे हैं, जिस कारण स्टॉक में ज्यादा माल काफी कट चुके है, इन परिस्थितियों में वर्तमान भाव के सभी तरह के बासमती चावल में आगे चलकर बाजार बढ़ जाएगा। इसके साथ-साथ मोटे चावल में भी मंदे की गुंजाइश नहीं है।
Maize: not likely to decrease
New Delhi, 3 April (NNS) The arrival pressure of maize has been started increasing in the markets of Mashya pradesh, Rajasthan and Maharashtra, due to this, the traders are selling their old stock., due to this, the merko showed heavy downfall. However, the buying seems weak at the lower level because of the constant buying from the ethanol companies along with starch mills and the stockists. In Haryana and Punjab reach, maize is being traded at Rs 2480/2500 per quintal. Its inferior quality stock also being traded at Rs 2440/2450 per quintal. Nominal amount of stock has been started arriving from Bihar rather than MP and Rajasthan. Therefore, the market may not show uptrend during the coming days.
मक्की-और मंदे की गुंजाइश नहीं
नई दिल्ली, 3 अप्रैल (एनएनएस) मध्य प्रदेश राजस्थान एवं महाराष्ट्र की मंडियों में नई मक्की का दबाव बढ़ने से पुराने माल में स्टॉकिस्टों के बिकवाली चल है, जिससे बाजार टूट कर पानी पानी हो गया है। हालांकि स्टॉकिस्टों,स्टार्च मिलों एवं एथेनॉल कंपनियों की लिवाली चलने से बाजार में मंदे की गति अब धीमी पड़ गई है। हरियाणा पंजाब पहुंच में बढ़िया मक्की 2480/2500 रुपए प्रति कुंतल बिक गई है। हल्के माल 2440/2450 रुपए तक पहुंच में बिक रहे हैं। एमपी राजस्थान के अलावा बिहार में नया माल छिटपुट आने लगा है। अत: आगे तेजी नहीं लग रही है।
Millet: no risk at the current level
New Delhi, 3 April (NNS) The production of millet reported to be high in all the producing areas including UP, Haryana, Rajasthan and MP, despite this, around 22/23 percent of the stock has been started consuming in food grains rather than the distillery plants. The new stock has been selling out rapidly in the markets. In Harayana and Punjab reach, the millet of Rajasthan reported to be traded at Rs 2450/2460 per quintal and it is being traded at Rs 2200/2230 per quintal and its demand seems constant. Therefore, the trade of millet will be profitable in these prices.
बाजरा-वर्तमान में रिस्क नहीं
नई दिल्ली, 3 अप्रैल (एनएनएस) हम मानते हैं कि बाजरे का उत्पादन यूपी हरियाणा राजस्थान मध्य प्रदेश सभी उत्पादक राज्यों में बहुत बढ़िया हुआ है, इन सब के बावजूद भी डिस्टीलरी प्लांटों के अलावा खाद्यान्न में 22-23 प्रतिशत अतिरिक्त खपत से जो माल मंडियों में आ रहा है, वहां बिकता जा रहा है। हरियाणा पंजाब पहुंच में राजस्थान का बाजरा 2450/2460 रुपए प्रति कुंतल बिक रहा है तथा मंडियों में 2200/2230 रुपए सूखे माल का व्यापार हो रहा है, उसकी मांग लगातार बनी हुई है। अत: इन भावों में बाजरा आगे चलकर भरपूर लाभ पर जाएगा।