New Delhi, 23 July (NNS): Presently, no new crop of masoor will likely to arrive in the near future. The crop has arrived before five months. The reality is that the domestic production reported to be high, but our consumption is almost 60 percent higher than that, which has been fulfilled by Canada, due to which, there is no possibility of more down trend in the prices. In Bilti, the masoor which is being traded at Rs 6725/6730 per quintal, it is profitable to trade at the current level because it will be profitable in the near future.

मसूर-बाजार 50 रुपए ऊपर नीचे चलेगा

नई दिल्ली, 23 जुलाई (एनएनएस) मसूर की निकट में कोई फसल आने वाली नहीं है। फसल आए हुए पांच महीने हो चुके हैं। वास्तविकता यह है कि उत्पादन घरेलू अधिक जरूर हुआ है, लेकिन हमारी खपत उससे कहीं 60 प्रतिशत अधिक है, जिसकी पूर्ति कनाडा के माल से होती है। वर्तमान में जो कनाडा के माल आ रहे हैं, उससे नीचे के पड़ते अब नहीं है, जिससे घटने की गुंजाइश अब मसूर में बिल्कुल नहीं है। जो बिल्टी में मसूर यहां 6725/6730 रुपए प्रति कुंतल के बीच बिक रही है, इसमें व्यापार करते रहिए, आगे लाभ मिलेगा।

Wheat: will be the shortage of stock

New Delhi, 23 July (NNS): The government has removed the import duty from wheat during the previous days, despite all this, there is no possibility of decrement in the prices because the quantity of stock limit reported to the appropriate. The traders of private sectors have stored huge amount of stock, due to this, there is a shortage of stock in the market, due to this reason, its prices remained stable at Rs 2690/2700 per quintal. The stock has not been available to the government as per the target. It’s availability reported to be close in all the countries, including Haryana, Punjab, UP, and Rajasthan, due to this reason, around 267 lakh metric tonnes of the stock expected to be purchase. Huge amount of stock has already been distributed under free distribution scheme, due to this, there is a shortage of old stock in the central pool, whereas, the government will likely to distribute the stock of wheat from 01 August.

गेहूं-माल की कमी रहेगी

नई दिल्ली, 23 जुलाई (एनएनएस) सरकार द्वारा पिछले महीने ही गेहूं पर स्टॉक लागू कर दिया गया है, इसके बावजूद मंदे की गुंजाइश नहीं है, क्योंकि स्टाक सीमा की क्वांटिटी पर्याप्त है। प्राइवेट सेक्टर के कारोबारियों द्वारा स्टॉक ज्यादा कर लिए जाने से मंडियों में शॉर्टेज की स्थिति बन गई है। यही कारण है कि गेहूं के भाव 2690/2700 रुपए प्रति क्विंटल पर यहां तेज हो गए हैं। सरकार को लक्ष्य के अनुरूप गेहूं नहीं मिल पाया है। हरियाणा पंजाब यूपी राजस्थान सहित देश के सभी राज्यों में बंद हो चुकी है, जिस कारण खरीद 267 लाख मीट्रिक टन के आसपास ही रह गई है। सरकार द्वारा मुफ्त गेहूं वितरण योजना में काफी माल जा चुका है, इसलिए केंद्रीय पूल में पुराने माल भी स्टॉक में कम है। उधर सरकार गेहूं को ओपन बाजार में एक अगस्त से बेचने जा रही है।

Fine rice: sluggish arrivals of satha paddy

New Delhi, 23 July (NNS): The arrivals of satha paddy reported to be weak in the Laylandn areas of UP and Uttaranchal. The prices of all varieties of old rice gained by Rs 400 per quintal during the last one month, after this, the market seems sluggish. It’s prices slipped by Rs 50/100 per quintal because of the sluggish demand from the exporters during the last 2 to 3 days. It is profitable to purchase the stock of rice 1121 and 1718 at the current level and  it is expected that the market may increase after the shipments. The ripening of the stock does not seems good after the milling of satha paddy and the arrivals reported to be decreased in the markets. Here, the all round inquiry has been started increasing from the exporters at the lower level, due to this reason, there is no possibility of more down trend in the prices during the coming days.

बारीक चावल- साठा धान की आवक टूटी

नई दिल्ली, 23 जुलाई (एनएनएस) यूपी-उत्तरांचल के तराई वाले क्षेत्रों में साठा धान की आवक टूट गई है, उसके प्रभाव से सभी तरह के पुराने चावल में एक महीने के अंतराल 400 रुपए की तेजी के बाद थोड़ा बाजार सुस्त हो गया है। निर्यातकों की पकड़ दो-तीन दिनों से ढीली पड़ जाने से 50/100 रुपए प्रति कुंतल दब गये हैं। चावल 1121 एवं 1718 में वर्तमान के घटे भाव पर खरीद करना लाभदायक रहेगा तथा शिपमेंट के बाद आगे चलकर बाजार फिर बढ़ जाएगा। साठा धान को मिलिंग के बाद पकाई बढ़िया नहीं आ रही है, कथा मंडियों में आवक भी टूट गई है। इधंर घटे भाव में निर्यातकों चौतरफा पूछ परख आने लगी है, इसलिए और घटने की गुंजाइश नहीं है।

Maize: should sell the stock at the higher level

New Delhi, 23 July (NNS): The production of maize reported to be good in the bordering areas of Bihar, UP, and Himachal Pradesh  and the all-round buying of old stock seems constant at the current level. On the other hand, the eon manufacturing companies are doing competitive buying at every price from the producing markets, due to which, the market showed record up trend. In Haryana and Punjab reach, the stock of Bihar is being sold at Rs 2700 per quintal. The best and average quality stock of UP is being traded at Rs 2600 and Rs 2599/2550 per quintal. Now, it is profitable to sell the stock at the current level because the maize of Ukraine and other countries will likely to unload during the near future. Now, The consuming industries are demanding to reduce the duty over the stock of maize. Therefore, it is profitable to sell the stock at the current level.

मक्की-बढ़े भाव में बेचते रहिए

नई दिल्ली, 23 जुलाई (एनएनएस) यद्यपि मक्की का उत्पादन बिहार, यूपी एवं हिमाचल, पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में बहुत ही बढ़िया हुआ है तथा पुरानी मक्की का स्टॉक गोदामों में नहीं बचने से वर्तमान भाव में चौतरफा स्टॉकिस्टों की लिवाली बनी हुई है। उधर एथेनॉल बनाने वाली कंपनियां हर भाव में उत्पादक मंडियों से प्रतिस्पर्धात्मक खरीद कर रही है, जिससे बाजार यहां से रिकॉर्ड तेज हो चुका है। बिहार की मक्की 2700 रुपए हरियाणा पंजाब पहुंच में बिक रही है, यूपी की मक्की बढ़िया 2600 रुपए तथा एवरेज क्वालिटी की 2500/2550 रुपए बिकने की खबर है। अभी इन भावों में एक बार माल बेचकर निकल जाना चाहिए, क्योंकि यूक्रेन व अन्य देशों की भी मक्की आने वाले समय में उतरने लगेगी, अभी ड्यूटी और कम करने की खपत वाले उद्योगों की मांग चल रही है। अत: वर्तमान भाव पर माल बेचते रहना चाहिए।

Millet: should trade at the current level

New Delhi, 23 July (NNS): The arrivals of kharif millet reported to be constant in Hathras and Mathura line, due to which, the market again reduced to Rs 2200/2220 per quintal due to the arrivals of the new stock, but the all-round buying seems high from the distillery plants due to the higher prices of maize and wheat. The stock of millet has been selling Out in the poultry and cattlefeed, due to this reason, its prices ascended by Rs 20 to Rs 2280/2300 per quintal during the last 10 days. In Haryana and Punjab reach, its prices have been ruling at Rs 2479/2500 per quintal and it is expected that the market may increase during the coming days.

बाजरा-वर्तमान भाव में व्यापार करिए

नई दिल्ली, 23 जुलाई (एनएनएस) गर्मी वाले बाजरे की आवक हाथरस-मथुरा लाइन में हो रही है, पुराना बाजार स्टॉक में नहीं है, जिससे नए माल आने से एक बार बाजार घटकर 2200/2220 रुपए प्रति कुंतल के बीच नमी के हिसाब से बन गया था, लेकिन मक्की गेहूं के भाव तेज होने से बाजरे में डिस्टलरी प्लांटों की चौतरफा लिवाली बढ़ गई है। पोल्ट्री एवं कैटल फीड में भी बाजरा जा रहा है। यही कारण है कि पिछले 10 दिनों में 200 रु बढ़कर मंडियों में 2280/2300 रुपए कलर और डस्ट के हिसाब से बिकने लगा है। हरियाणा-पंजाब पहुंच में बाजार 2470/2500 रु की ऊंचाई पर पहुंच गया है तथा आने वाले समय में अभी बाजार और बढ़ सकता है।

Urad: no more risk

New Delhi, 23 July (NNS): The new crop of urad will likely to arrive after one months. Its sowing will likely to be depend over the monsoon rainfall, before this, the arrivals of old desi stock from MO and Maharashtra reported to be over and the stock of Andhra pradesh is being consume there. Here, the urad has been arriving and selling out constantly from Rangoon. Here, the prices of urad SQ remained stable at Rs 98.20 per kg due to the imposition of stock limit, but the prices may increase by Rs 4 per kg during the coming days .

उड़द-अब फिर रिस्क समाप्त हुआ

नई दिल्ली, 23 जुलाई (एनएनएस) उड़द की एक महीने से पहले कोई फसल आने वाली नहीं है। अभी इसकी बिजाई आगे आने वाली मानसूनी बरसात पर निर्भर करेगी। उससे पहले मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के पुराने देसी माल आने पूरी तरह बंद हो चुके हैं, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के माल वहीं खप चुके हैं। इधर रंगूनी उड़द आ रही है और बिकती जा रही है। यहां स्टॉक सीमा लगने से एसक्यू वर्तमान में 98.20 रुपए प्रति कुंतल रह गई है लेकिन यहां से फिर इसमें चार रुपए बढ़ने के आसार बन गए हैं।

Moong: no risk in the trade

New Delhi, 23 July (NNS): The new stock of moong has heen started arriving from Bihar, Jharkhand and MP, after this, the prices of average quality stock declined by Rs 300/409 to Rs 7500/8100 per quintal. The moong is being sold at Rs 8150/8250 per quintal in the Ranchi line of Jharkhand, but, the stock seems selected. The inferior quality stock also ruling at Rs 6500/7500 per quintal. Now, there is no possibility of more downtrend in the prices. It is expected that the prices may increase by Rs 300 per quintal. The old dhoya stock of Rajasthan is being available at Rs 7500/7800 per quintal.

मूंग-वर्तमान भाव में रिस्क नहीं

नई दिल्ली, 23 जुलाई (एनएनएस) यूपी, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश की मूंग आ रही है तथा नए माल आने के बाद 300/400 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट पर क्वालिटी अनुसार एवरेज माल 7500/8100 रुपए प्रति क्विंटल के बीच व्यापार हो रहा है। झारखंड के रांची लाइन के मूंग यहां ऊपर में 8150/8250 रुपए तक भी बोलने लगे हैं, लेकिन वह माल सिलेक्टेड आ रहा है। नीचे वाले माल 6500/7500 रुपए के बीच में व्यापार हो रहा है, जो अब घटने की गुंजाइश नहीं है तथा यह आगे चलकर 300 रुपए का लाभ दे जाएगी। पुरानी मूंग राजस्थान की धोया के मतलब की 7500/7800 रुपए के बीच बिक रही है।

Tur: no more down trend

New Delhi, 23 July (NNS): The government has imposed the stock limit over the tur, but the stock has not been supply from anywhere because of the shortage of production and its prices have been ruling at higher level in Rangoon. Around 33/34 lakh metric tons of both the kharif and rabi stock reported to be produced during the current season, whereas, our consumption is around 70/72 lakh metric, due to this reason, the consumption will totally depend over the stock of Burma. Here, lemon tur is being traded at Rs 113 per kg. Notably, its prices fell down from Rs 119 to Rs 111.75 per kg. Therefore, the prices may increase by Rs 4/5 per kg during the coming days.

तुवर-अब और मंदा नहीं

नई दिल्ली, 23 जुलाई (एनएनएस) तुवर पर सरकार द्वारा स्टाक सीमा लगा दिया गया है, लेकिन कहीं से माल की आपूर्ति नहीं हो रही है, क्योंकि उत्पादन में भारी कमी हुई है तथा रंगून में भाव ऊंचे चल रहे हैं। तुवर की दोनों सीजन की तुवर का उत्पादन 33-34 लाख मीट्रिक टन के करीब हुआ है, जबकि हमारी खपत तुवर दाल की 70-72 लाख मीट्रिक टन की है। यही कारण है कि बर्मा के माल पर ही पूरे वर्ष की खपत निर्भर करेगी। यहां लेमन तुवर 113 रुपए प्रति किलो के आसपास बिक रही है। गौरतलब है कि पिछले महीने नीचे में 119 रुपए बिकने के बाद 111.75 रुपए का व्यापार हो गया था। अत: आगे चलकर फिर इसमें पांच-सात रुपए प्रति किलो की तेजी लग रही है।

Gram desi: should purchase the stock at the current level

New Delhi, 23 July (NNS): At Lawrence Road, the prices of gram fell down to Rs 6850 per quintal due to the fear of the government and imposition of stock limit, but the stock has not been available at the lower level, due to this, the prices also being quoted at Rs 7150 per quintal. The morale of the stockists seems strong because of the higher consumption and weak production. On the other hand, the stock has not been available in the mills. On the other hand, The arrival pressure reported to be weak in the producing markets, due to this, the prices may not show more downtrend during the coming days.

देसी चना-वर्तमान में माल खरीदिए

नई दिल्ली, 23 जुलाई (एनएनएस) देसी चने पर स्टॉक सीमा लगा दिए जाने से दहशत में बाजार टूट कर 6850 रुपए नीचे में लॉरेंस रोड पर खड़ी मोटर में रह गया था, लेकिन नीचे वाले भाव में माल नहीं मिलने से पुन: 7150 रुपए बोलने लगे हैं। इसका उत्पादन कम होने एवं खपत अधिक रहने से स्टॉकिस्टों का मनोबल मजबूत बना हुआ है। दूसरी ओर दाल मिल अब तक खाली चल रही हैं। उधर उत्पादक मंडियों में आवक का दबाव काफी घट जाने से अब मंदा नहीं लग रहा है।

Rajma chitra: no more fluctuations

New Delhi, 23 July (NNS): The sowing of rajma chitra reported to be good because of constant rainfall in Maharashtra, but no New , domestic and imported stock will likely to arrive before September, on seeing this, the availability of best quality stock of China and Brazil reported to be difficult. Now, in Mumbai, it is ruling at Rs 122/125 per kg and the inferior quality stock also being available at Rs 116/120 per kg respectively.  On seeing this, there is a shortage of the superior quality stock, but it is profitable to sell the best quality stock at every price, and Bet should be done at the long up trend.

राजमां चित्रा-अब ज्यादा घट बढ़ नहीं

नई दिल्ली, 23 जुलाई (एनएनएस) महाराष्ट्र में बरसात होने से राजमां चित्रा की बिजाई अच्छी हुई है, लेकिन देसी-विदेशी कोई भी माल सितंबर से पहले आने वाला नहीं है, इसे देखते हुए चीन ब्राजील के बढ़िया माल मिलने मुश्किल हो गए हैं। जिस तरह से अब क्वालिटी खोलकर 122/125 रुपए प्रति किलो मुंबई में बोलने लगे हैं तथा हल्के माल 116/120 के बीच बिक रहे हैं, उसे देखते हुए बढ़िया माल आने वाले कुछ दिन के लिए शॉर्टेज में बन सकता है, लेकिन एवरेज माल को हर भाव में बेचते रहना चाहिए तथा आने वाले समय के लिए लंबी तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए।

Gram kabuli: will be the shortage of stock in the markets

New Delhi, 23 July (NNS): On seeing uptrend during the previous year, most of the traders have stored the stock of gram kabuli producing markets, but the export demand seems one half because the prices have been ruling at the higher level in the international markets, due to this reason, the stock of Maharashtra also ruling at Rs 88/92 per kg and the stock of Maharashtra also being traded at Rs 106/110 per kg. The Indian Mexico bold stock also ruling at the higher level. The government has imposed the stock limit during the previous days, but it has removed the stock limit, in these circumstances, the trade should not be done at the higher level during the coming days.

काबुली चना-मंडियों में स्टॉक की कमी

नई दिल्ली, 23 जुलाई (एनएनएस) गत वर्ष की तेजी को देखकर अधिकतर कारोबारी काबुली चने का स्टॉक कच्ची मंडियों में कर लिये थे, लेकिन उस हिसाब से निर्यात मांग एक चौथाई रह गया है, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में काबुली चने के नीचे भाव चल रहे हैं। यही कारण है कि महाराष्ट्र के माल 88/92 रुपए प्रति किलो के बीच बिक रहे हैं, कर्नाटक के माल 106/110 रुपए के मध्य क्वालिटी अनुसार चल रहे हैं इंडियन मैक्सिको मोटा माल ऊपर बिक रहा है। सरकार द्वारा पिछले दिनों स्टॉक सीमा लगा दिया गया था, लेकिन उसको अनावश्यक समझकर दोबारा हटा दिया गया है, इन सारी परिस्थितियों में ज्यादा तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए।

Moth: should trade currently

New Delhi, 23 July (NNS): The arrivals of moth reported to be constant from Bikaner, Badmer, Balotara and Medta line. It is being traded at Rs 7000/7050 per quintal. The arrivals reported to be weak in the producing markets and the upcountry demand of dhoya stock also started improving. The new crop of moth will likely to arrive after one  and a half month. The stored stock seems unfavourable in the markets, on seeing this, the market may show uptrend during the coming days.

मोठ-अब व्यापार करिए

नई दिल्ली, 23 जुलाई (एनएनएस) मोठ की आवक बीकानेर बाड़मेर बालोतरा एवं मेड़ता लाइन में हो रही है। वर्तमान में व्यापार 7000/7050 रुपए प्रति क्विंटल के बीच हो रहा है। उत्पादक मंडियों में आवक पूरी तरह टूट गई है तथा मोठ धोया की मांग चालानी में सुधरने लगी है। मोठ की फसल आने में अभी डेढ़ महीने से ऊपर का समय लगेगा, उस अवधि के लिए मंडियों में स्टॉक अनुकूल नहीं है, इसे देखते हुए अब यहां से बाजार तेज लग रहा है।

Guar gum: less possibility to decrease

New Delhi, 23 July (NNS): In Jodhour mandi, guar gum pricss remained stable at Rs 10700/10800 per quintal due to the increased industrial demand. Guar prices also ruling at Rs 5450/5500 per quintal owing to the feeble selling. In Hisar  mandi, its prices held firm at Rs 5100/5150 per quintal. In NCDEX, the active contract August delivery showed soft trend due to the feeble speculative buying. There is no possibility of more downtrend in the prices during the coming days.

ग्वार गम : गिरावट की उम्मीद कम

नई दिल्ली, 23 जुलाई (एनएनएस) औद्योगिक मांग निकलने के कारण जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 10700/10800 रूपये प्रति कुंतल पर टिके रहे। बिकवाली टनेहोने से ग्वार के भाव भी 5450/5500 रुपए प्रति कुंतल बोले गए। बिकवाली घटने से हिसार मंडी में ग्वार के भाव 5100/5150 रूपये प्रति क्विंटल पर टिके रहे।सटोरिया लिवाली घटने से एनसीडीईएक्स ग्वार गम अगस्त वायदे में मामूली नरमी रही। वर्तमान हालात को देखते हुए भविष्य में इसमें गिरावट की संभावना नहीं है।