New Delhi, 05 July (NNS):   This year, the production of masoor reported to be high, but the buying from the stockists seems high after the decrement in the prices, due to which, the arrival of the stock seems weak in most of the markets from Mungaoli, Ganj Basauda, Saagar, Bhopal and Beenaganj line. On the other hand, the traders of producing markets started storing the stock in the producing markets and the traders of UP, Haryana and Delhi started storing the stock, due to which, in Bilti, here, the prices remained stable at the same level after the uptrend of Rs 100 per quintal and it is expected that the market may show uptrend in the prices. Notably, the prices gained from Rs 6625 to Rs 6700 per quintal during the last 2 days during the previous days, but its prices are being quoted at the soft level. The masoor of Canada has been ruling at Rs 6325/6350 per quintal and the prices have been ruling at the higher level, on seeing this, it is profitable to purchase the stock at the lower level.

मसूर-व्यापार के अनुकूल भाव

नई दिल्ली, 5 जुलाई (एनएनएस)  मसूर का इस बार उत्पादन अधिक हुआ है, लेकिन नीचे भाव आते ही स्टॉकिस्टों की लिवाली बढ़ गई है, जिसके चलते मुंगावली गंज बासौदा सागर भोपाल एवं बीनागंज लाइन में अधिकांश मंडियों में माल कम ला रहे हैं। वहीं कच्ची मंडियां के कारोबारी भी माल रोकने लगे हैं तथा यूपी हरियाणा दिल्ली के कारोबारी भी मसूर के स्टॉक में आ गए हैं, जिससे बिल्टी में मसूर यहां 100 रुपए बढ़ने के बाद आज ठहर गई है तथा यहां से फिर बाजार बढ़ जाएगा। गौरतलब है कि नीचे में पिछले दिनों 6625 रु बिकने के बाद 2 दिन पहले 6700 रुपए का व्यापार हो गया था, जो थोड़ा शाम को नरम बोल रहे हैं। कनाडा की मसूर 6325/6350 रुपए बोल रहे हैं, पीछे से पड़ता नहीं है, इसे देखते हुए कुछ और घटने पर खरीद करना चाहिए।

Urad: should sell at the lower level New Delhi, 05 July (NNS): There is a shortage of urad stock in the pipeline, but there is a swamp of downtrend in the prices of pulses due to the fear of the government. On the other hand, the spot SQ is being traded at Rs 99 per kg due to the shortage of the stock. There is a lack of small stock in the markets and no new stock has been started unloading in Chennai and the prices of both chilka and dhoya have been ruling at the higher level as compared to the bold stock, due to which, its prices have been ruling at the lower level. Now, the prices have not showed more downtrend and the prices may improve by Rs 4 per kg owing to the increased demand from the mills.

उड़द- घटे में अब खरीदिए

नई दिल्ली, 5 जुलाई (एनएनएस)  उड़द पाइप लाइन में ज्यादा नहीं है, लेकिन सरकार की दहशत से दलहनों में मंदे का एक बार फिर दलदल बन गया है। वहीं दाल छिलका एवं धोया की बिक्री अनुकूल न होने से हाजिर में 99 रुपए प्रति किलो एसक्यू रह गई है। गौरतलब है कि उड़द शॉर्टेज में एफएक्यू 92 रु प्रति कुंतल बिक रही है। छोटे माल भी स्टॉक में नहीं है तथा चेन्नई में भी ज्यादा उतरने वाला नहीं है, उन मालों में छिलका व धोया के पड़ते मोटे माल की अपेक्षा बढ़िया नहीं लग रहे हैं, जिससे उसके भाव थोड़ा मंदा बोल रहे हैं। अब यहां से और मंदा नहीं लग रही है, तथा दाल मिलों की मांग निकलने पर चार रुपए किलो बढ़ना मामूली बात है।

Moong: rabi stock will not let the prices to go upNew Delhi, 05 July (NNS): Here, the arrival pressure of moong reported to be high from MP, UP, Bihar, Jharkhand, Bengal and Orissa. On the other hand, the traders are doing the panic selling of the stored stock, due to this reason, the moong of UP, MP, Bihar, Jharkhand and MP went down by Rs 150/200 to Rs 7400/8200 per quintal as per the quality. Apart from this, the selected stock also being quoted at Rs 8350 per quintal, after this, the prices may show strong trend due to the increased demand at the lower level, but the trade should not be done at the long uptrend.

मूंग-रबी वाले माल बढ़ने नहीं देंगे

नई दिल्ली, 5 जुलाई (एनएनएस)  मध्य प्रदेश यूपी बिहार झारखंड बंगाल उड़ीसा से यहां मूंग का प्रेशर बढ़ गया है। दूसरी ओर जो माल स्टॉक में पड़ा है, उसकी बिक्री घबराहट पूर्ण होने लगी है। जिस कारण चालू सप्ताह 150/200 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट के बाद क्वालिटी अनुसार मूंग 7400/8200 रुपए प्रति किलो यूपी एमपी बिहार झारखंड एवं मध्य प्रदेश की रह गई है। सिलेक्टेड माल 8350 भी बोल रहे हैं, उसके बाद काफी भाव नीचे आ जाने पर ग्राहकी के निकलने से थोड़ा आगे मजबूत लग रहा है, लेकिन लंबी तेजी का व्यापार बिल्कुल नहीं करना चाहिये।

Tur: no more downtrend New Delhi, 05 July (NNS): The government has imposed the stock limit over the stock of tur, but there is a shortage of the stock in the big markets like Chennai, Mumbai, Delhi and Kolkata. Apart from this, the arrivals of the new deals seems less during the last 12/13 days, in these circumstances, the market may gain by Rs 100/150 per quintal and the prices may show more uptrend. Today, its prices declined by Rs 2 to Rs 116 per kg, now, the prices have not showed more downtrend. No new crop of tur will likely to arrive in the near future and there is a lack of stock to the government. Therefore, the buying will be profitable from here.

तुवर-और घटना मुश्किल

नई दिल्ली, 5 जुलाई (एनएनएस)  सरकार द्वारा तुवर पर स्टॉक सीमा लगा दिया गया है, लेकिन चेन्नई मुंबई कोलकाता दिल्ली किसी भी बड़ी मंडी में स्टॉक नहीं है तथा आयातक नए सौदे 12-13 दिन से काफी कम कर रहे हैं, इन परिस्थितियों में एक बार बाजार सौ-डेढ़ सौ रुपए प्रति कुंतल और बढ़ सकता है तथा दूरगामी परिणाम तेजी का ही लग रहा है। वर्तमान में दो रुपए घटकर आज 116 रुपए भाव रह गए, अब यहां से और मंदा नहीं लग रहा है। नई फसल कोई निकट में आने वाली नहीं है तथा सरकार के पास भी तुवर नहीं है। अत: यहां से खरीद लाभदायक रहेगा।

Gram desi: downtrend due to the fear New Delhi, 05 July (NNS): There is a situation of fear of the government after the imposition of stock limit. Presently, the production of gram desi seems weak and the import prices also ruling at the higher level from the international markets, due to this reason, the downtrend seems temporary, but the government has imposed the stock limit during the previous days, due to this, the market has showed possible downtrend already. The market again remained stable at the same level. Today,  gram Lawrence Road on standing motor also being traded at Rs 6900 per quintal.

देसी चना – केवल दहशत का मंदा

नई दिल्ली, 5 जुलाई (एनएनएस)  देसी चने पर स्टॉक सीमा लगाकर सरकार द्वारा बाजार में दहशत का माहौल बना दिया गया है। वर्तमान में देसी चने का उत्पादन कम हुआ है तथा विदेशों से आयात करने पर पड़ता महंगा लग रहा है, इस स्थिति में टिकाऊ मंदा तो नहीं है, लेकिन पिछले दिनों सरकार द्वारा जो स्टॉक सीमा लागू किए गए हैं, इसके दहशत में जितना बाजार घटना था, घट चुका है। कुछ दिन ठहरने के बाद फिर जहां से चला था, वही बाजार पहुंच जाएगा। आज नीचे में 6900 रुपए लारेंस रोड खड़ी मोटर में व्यापार सुना गया।

Rajma chitra: no possibility to decrease New Delhi, 05 July (NNS):  This year, the production of rajma chitra reported to be high in Pune, Satara and Barsi line because the difference between both  the desi and the imported stock seems high. Here, the varun stock of Barsi line also being sold at Rs 106/112 per kg and its consumption also seems high. Today, the stock will likely to sell at the reasonable prices during the coming one month, due to which, no new crop will likely to arrive in the near future, but the stock of Mumbai containers also being sold at Rs 122/128 per kg, and the prices may show more uptrend in the near future. Here also,  there is no risk in the trade at Rs 124/135 per kg, but the prices may increase after some time.

राजमां चित्रा- घटने की गुंजाइश नही

नई दिल्ली, 5 जुलाई (एनएनएस)  पुणे सतारा बारसी लाइन का राजमां इस समय अधिक बिक रहा है, क्योंकि देसी विदेशी माल का अंतर काफी बढ़ गया है। यहां 106/112 रुपए प्रति किलो के भाव से बारसी लाइन का वरुण माल बिक रहा है, इसी माल की खपत है। अभी आगामी एक महीने तक पड़ते में माल बिकेगा, जिससे चीन में तेजी निकट में आने वाली नहीं है, लेकिन जो माल 122/128 रुपए के आसपास मुंबई कंटेनर के बिक रहे हैं, इसमें दूरगामी परिणाम बहुत तेज रहने वाला है। यहां भी 124/135 रुपए के राजमां में रिस्क नहीं है, लेकिन तेजी आने में थोड़ा समय लगेगा।

Gram kabuli: no uptrend in the near future

New Delhi, 05 July (NNS):  This year, the production of gram kabuli reported to be high in Maharashtra, Karnataka, Andhra Pradesh and MP. On the other hand, the government has imposed the stock limit, due to this reason, the market has been started decreasing constantly. There is a lack of demand in the markets, here, the stock of Maharashtra also being sold at Rs 85/88 per kg as per the quality. The best quality stock also ruling at Rs 90 per kg. Presently, both the small and the bold stock of MP also being quoted at the lower level. There is a shortage of demand in the markets and the selling pressure seems constant, on seeing this, there is no possibility of more uptrend in the prices during the coming days.
काबुली चना-निकट में तेजी नही

नई दिल्ली, 5 जुलाई (एनएनएस)  काबुली चने का उत्पादन इस बार महाराष्ट्र कर्नाटक आंध्र प्रदेश एवं मध्य प्रदेश में जबरदस्त हुआ है। दूसरी ओर सरकार द्वारा स्टॉक सीमा लगा दिया गया। यही कारण है कि ऊपर के भाव से बाजार लगातार टूटे जा रहा हैं। बाजारों में ग्राहकी की भारी कमी बनी हुई है, यहां महाराष्ट्र के माल 85/88 रुपए प्रति किलो क्वालिटी के अनुसार बिक रहे हैं। कुछ बढ़िया माल 90 रुपए भी बोल रहे हैं, कर्नाटक मध्य प्रदेश के छोटे-मोटे माल भी उसी हिसाब से घटाकर बोल रहे हैं। बाजारों में ग्राहकी काफी कम है तथा बिकवाली का प्रेशर है, इसे देखते हुए अभी तेजी की गुंजाइश नहीं है।

Pea: no more uptrend New Delhi, 05 July (NNS):  This year, around 26 lakh metric tonnes of pea reported to be import. The stock has been imported till the end of the previous month and the shipments of September and October is being available at the lower level, due to this reason, the traders are selling the stored stock at the lower level in the markets of MP and UP. In Mumbai, the previous unloaded containers have been ruling at the lower level, in these circumstances, there is no possibility of more uptrend in the prices. Therefore, it is profitable to sell the stock at the current level. It is also true that the demand seems good from the eastern parts of the country, but the prices have not showed more uptrend on seeing the import deals.

मटर-तेजी का समय निकलने लगा

नई दिल्ली, 5 जुलाई (एनएनएस)  अब तक मटर का आयात 26 लाख मीट्रिक टन के करीब हो चुका है। पिछले माह के अंत तक आयात हो चुका है तथा सितंबर-अक्टूबर शिपमेंट के सौदे काफी नीचे भाव में मिलने लगे हैं, इस वजह से एमपी यूपी की मंडियों में लगातार स्टॉक के माल घटाकर कारोबारी बेचने लगे हैं। मुंबई में भी जो कंटेनर पहले के आए हुए थे, वह नीचे आ गए हैं, इन परिस्थितियों में बाजार में तेजी की संभावना समाप्त हो गई है। अत: वर्तमान भाव में एक बार माल बेचते रहना चाहिए। हम मानते हैं कि पूर्वी भारत की मांग अच्छी चल रही है, लेकिन जिस तरह आयात सौदे हो रहे हैं, उसे देखकर तेजी नहीं है।