New Delhi, 20 March (NNS): The arrival pressure of maize showed uptrend in the markets of Madhya Pradesh, Rajasthan, and Maharashtra, despite this, the market of maize showed up trend due to the constant buying from the stockists, starch mills and the ethanol companies. In Haryana and Punjab reach, best quality maize also being traded at Rs 2480/2500 per quintal. Whereas, the inferior quality stock also ruling at Rs 2440/2450 per quintal. The stock of maize has not been available in all the markets rather than Madhya Pradesh and Rajasthan. Therefore, there is no possibility of more downfall in the prices during the coming days.
मक्की-और मंदे की गुंजाइश नहीं
नई दिल्ली, 20 मार्च (एनएनएस) मध्य प्रदेश राजस्थान एवं महाराष्ट्र की मंडियों में नई मक्की का दबाव बढ़ने के बावजूद लगातार स्टॉकिस्टों,स्टार्च मिलों एवं एथेनॉल कंपनियों की लिवाली चलने से बाजार काफी बढ़ गया है। हरियाणा पंजाब पहुंच में बढ़िया मक्की 2480/2500 रुपए प्रति कुंतल बिक गई है। हल्के माल 2440/2450 रुपए तक पहुंच में बिक रहे हैं। एमपी राजस्थान के अलावा और किसी भी राज्य में मक्की का स्टॉक नहीं है। अत: आगे और मंदे की गुंजाइश नहीं लग रही है।
Wheat: should sell at the current level
New Delhi, 20 March (NNS): The arrivals of wheat reported to be high in the markets of Madhya Pradesh and Rajasthan. Apart from this, nominal amount of stock has also been arriving in middle UP because the upcoming crop has also been ripened, due to this reason, the prices of wheat have been ruling at Rs 2800/2850 per quintal as per the quality. Now, the all-round arrivals of wheat have been started increasing, on seeing this, it is profitable to sell the old stock at the current level. It is expected that the prices of wheat may decline by Rs 100/150 after the increment in the arrival pressure of the stock in UP, Haryana, and Punjab.
गेहूं-वर्तमान में बेचते रहिए
नई दिल्ली, 20 मार्च (एनएनएस) गेहूं की आवक मध्य प्रदेश राजस्थान की मंडियों में बढ़ गई है, मध्य यूपी में भी छिटपुट माल आने लगा है, क्योंकि आगे की फसल पक चुकी है। इस वजह से यहां गेहूं के भाव 2800/2850 रुपए प्रति क्विंटल के बीच नमी एवं दाने की मोटाई के हिसाब से चल रहे हैं। अभी चौतरफा गेहूं की आवक बढ़ने वाली है, इसे देखते हुए पुराने माल को बेचकर चलना चाहिए। एक बार नये माल का दबाव यूपी हरियाणा राजस्थान में बढ़ने पर सौ-डेढ़ सौ रुपए की और गिरावट आ जाएगी।
Fine rice: more downfall despite the higher production
New Delhi, 20 March (NNS): The production of both paddy and rice reported to be high as compared to the previous years, due to this, huge amount of stock has been lying in the rice mills and the production seems as per the export of the stock, due to which, the prices of both paddy and rice showed heavy downfall. Presently, the milling prices seems high to the mills from the prices of paddy and most of the traders are taking nominal profit from the trade, due to this reason, huge amount of stored stock has already been sold out, in these circumstances, the prices of all varieties of Basmati rice may show uptrend during the near future. Along with this, bold rice prices may not show downfall.
बारीक चावल -उत्पादनअधिक के बावजूद और मंदा
नई दिल्ली, 20 मार्च (एनएनएस) धान एवं चावल का उत्पादन इस बार अधिक होने से राइस मिलों में स्टॉक भारी मात्रा में जमा हुआ है तथा उत्पादन के अनुसार निर्यात नहीं हुआ है, जिसके चलते काफी भाव नीचे चल रहे हैं। वर्तमान में धान के भाव से मिलों को मिलिंग पड़ता महंगा लग रहा है तथा अधिकतर कारोबारी इस बार मजूरी का काम कर रहे हैं, जिस कारण स्टॉक में ज्यादा माल काफी कट चुके है, इन परिस्थितियों में वर्तमान भाव के सभी तरह के बासमती चावल में आगे चलकर बाजार बढ़ जाएगा। इसके साथ-साथ मोटे चावल में भी मंदे की गुंजाइश नहीं है।
Millet: no risk at the current level
New Delhi, 20 March (NNS): The production of millet reported to be good in all the producing states like UP, Haryana, Rajasthan, and Madhya Pradesh, despite this, the stock of additional consumption of 22/23 percent in food grains has been selling out constantly in the markets. In Haryana and Punjab reach, the millet of Rajasthan also being traded at Rs 2450/2460 per quintal and the dry stock also ruling at Rs 2200/2230 per quintal and its demand seems constant. Therefore, the trade of millet will likely to be profitable during the near future.
बाजरा-वर्तमान भाव में रिस्क नहीं
नई दिल्ली, 20 मार्च (एनएनएस) हम मानते हैं कि बाजरे का उत्पादन यूपी हरियाणा राजस्थान मध्य प्रदेश सभी उत्पादक राज्यों में बहुत बढ़िया हुआ है, इन सब के बावजूद भी डिस्टीलरी प्लांटों के अलावा खाद्यान्न में 22-23 प्रतिशत अतिरिक्त खपत से जो माल मंडियों में आ रहा है, वहां बिकता जा रहा है। हरियाणा पंजाब पहुंच में राजस्थान का बाजरा 2450/2460 रुपए प्रति कुंतल बिक रहा है तथा मंडियों में 2200/2230 रुपए सूखे माल का व्यापार हो रहा है, उसकी मांग लगातार बनी हुई है। अत: इन भावों में बाजरा आगे चलकर भरपूर लाभ पर जाएगा।
Masoor: should purchase the stock
New Delhi, 20 March (NNS): The new crop of masoor has been started arriving constantly in the markets. The prices of new stock have been ruling between Rs 5800/6000 per rental as per the moisture and the dust in Mungaoli, Ganj Basauda, Saagar and Bhopal line. Here also, in Bilti, it is being quoted at Rs 6350/6370 per quintal. The stock of Canada also available at Rs 6200/6210 per quintal. Now, the difference between both the desi and imported stock reported to be weak. Therefore, in Bilti, masoor prices may increase by Rs 50/100 per quintal, but there is no possibility of more downfall in the prices. Now it is profitable to trade at the current level.
मसूर- माल खरीदते रहिए
नई दिल्ली, 20 मार्च (एनएनएस) मसूर की नई फसल आने लगी है। मुंगावली गंज बासौदा सागर एवं भोपाल लाइन में नये माल के भाव 5800/6000 रुपए प्रति कुंतल के बीच नमी एवं डस्ट के हिसाब से चल रहे हैं। यहां भी उन मालों के भाव बिल्टी में 6350/6370 रुपए प्रति क्विंटल बोल रहे हैं। कनाडा के माल 6200/6210 रुपए प्रति कुंतल बोल गए हैं। अब देसी विदेशी माल का अंतर काफी कम हो गया है। अत: अभी बिल्टी में मसूर 50/100 रुपए और बढ़ सकती है, लेकिन ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं है, इन भावों में व्यापार करना चाहिए।
Urad: possibility to increase
New Delhi, 20 March (NNS): There is a shortage of urad in all the markets, whereas, the arrivals of UP stock seems feeble here, due to this, it is selling at the higher prices. In this situation, the prices of urad Rangoon FAQ and SQ improved by Rs 2 to Rs 83.75 and Rs 76.25 per kilogram respectively, whereas, desi stock has been selling at Rs 74/76 per kg. Now, desi stock of urad has been available at the higher prices to the mills, due to this, the millers are milling less amount of stock. The seeds of imported stock seems Bright, due to this reason, the prices of Rangoon stock showed constant uptrend. On the other hand, the illegal stock has been available at the higher prices, due to this, it is expected that the prices of urad may increase during the coming days.
उड़द-अभी बढ़ने की उम्मीद
नई दिल्ली, 20 मार्च (एनएनएस) उड़द का स्टाक किसी भी मंडी में ज्यादा नहीं है, उधर यूपी का भी माल यहां कम आ रहा है, जिससे महंगा बिक रहा है। यही वजह है कि रंगूनी एफएक्यू एवं एसक्यू दो रुपए बढ़कर यहां उड़द एसक्यू 83.75 एवं एफ ए क्यू की 76.25 रुपए प्रति किलो हो गया है, जबकि देसी माल 74/76 रुपए लोकल में बिक रहे हैं। अभी मिलों को देसी माल में पड़ते नहीं लग रहे है, जिससे मिलिंग उन माल के कम कर रहे हैं। विदेशी माल के दानों में चमक है, जिस कारण रंगूनी माल बढ़ता जा रहा है। उधर पीछे से माल भी महंगा मिल रहा है, इसलिए उड़द आगे तेज हो जाएगा।
Moong: downtrend after sometime
New Delhi, 20 March (NNS): The crop of moong seems bumper in Rajasthan, but the arrivals of the stock seems sluggish as the prices have been ruling at higher level in Maharashtra and Karnataka, due to this reason, the prices of moong showed downfall from the upper level. Presently, the average quality stock of moong is being traded at Rs 7500/8000 per quintal. Apart from this, the selected stock also ruling at Rs 8100 per quintal. Its inferior quality stock has been available at Rs 6800/7000 per quintal. Now, the prices showed heavy downfall and both the local and upcountry demand of its dal dhoya and chilka has been started increasing. The crop of Madhya Pradesh will likely to arrive during the next month. On the other hand, the all round sowing of crop seems good. Therefore, the prices may show downfall after sometime.
मूंग- कुछ दिन ठहर कर मंदा
नई दिल्ली, 20 मार्च (एनएनएस) राजस्थान में मूंग की फसल बंपर है, लेकिन महाराष्ट्र एवं कर्नाटक के माल वहां पड़ते ऊंचे होने से कम आ रहे हैं, जिस कारण ऊपर के भाव से मूंग में भारी गिरावट आ चुकी है। वर्तमान में एवरेज क्वालिटी की मूंग 7500/8000 रुपए बिक रही है तथा सिलेक्टेड माल 8100 रुपए तक बोल रहे हैं। नीचे वाले माल 6800/7000 रुपए प्रति कुंतल के बीच चल रहे हैं, अब ये नीचे वाले भाव बन चुके हैं तथा दाल धोया एवं छिलका की लोकल तथा चालानी मांग निकलने लगी है। अगले महीने मध्य प्रदेश की तुवर आ जाएगी। दूसरी फसल चारों तरफ बोई हुई अच्छी है। अत: मूंग में कुछ दिन ठहर कर मंदा आएगा।
Tur: market will remain high
New Delhi, 20 March (NNS): The prices of tur in Rangoon have been ruling at higher level, due to this, in Chennai, the import deals seems week during the last one month, due to this reason, there is a lack of stock. In Chennai, it is selling at Rs 70 per kilogram, but here, its prices have been quoted at Rs 74 per kg kilogram in spot. The mills are purchasing the stock at every price from the mills, and the stockist have stored their stock at the current level. Now the prices have been quoted at a lower level, whereas the market may show uptrend as the forward deals have not been available at the sluggish prices.
तुवर- अभी बाजार तेज रहेगा
नई दिल्ली, 20 मार्च (एनएनएस) रंगून में तुवर के ऊंचे भाव होने से चेन्नई में पिछले एक माह के अंतराल आयात सौदे कम हुए थे, जिस कारण वहां स्टाक ज्यादा नहीं है। चेन्नई से हाजिर डिलीवरी में चेन्नई में तुवर 70 रुपए प्रति किलो तक बिक गयी है, उसके भाव यहां हाजिर में 74 रुपए बोलने लगे हैं। आगे दाल मिलें हर भाव में खरीदने लगी हैं तथा स्टॉकिस्ट अपना माल रोकने लगे हैं। अब यह भाव नीचे वाले लग रहे हैं, उधर फॉरवर्ड के सौदे मंदे नहीं मिलने से बाजार और तेज लग रहा है।
Gram desi: lack of arrival pressure of the stock
New Delhi, 20 March (NNS): The all round sowing of gram reported to be weak this year, and there is no fear of import of gram in Australia. In mill reach, the traders are purchasing the stock of Australia at Rs 5600/5650 per quintal, due to which, the gram of Rajasthan has not been selling at the lower level. Presently, the arrivals of old stock have been over from Rajasthan and Madhya Pradesh. Apart from this, there is a lack of stock in all the markets. Therefore, the prices may not show more downfall, but it may increase by Rs 200/300 per quintal.
देसी चना- माल का प्रेशर नहीं
नई दिल्ली, 20 मार्च (एनएनएस) चने की बिजाई चौतरफा इस बार कम हुई है। ऑस्ट्रेलिया के चने में भी आयात का दहशत समाप्त हो गया है, वहीं से मिल वाले ऑस्ट्रेलिया के चने को 5600/5650 रुपए प्रति क्विंटल मिल पहुंच में लिवाल हैं, जिससे राजस्थान के चने का कोई घटाकर बिकवाल नहीं है। फिलहाल राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के पुराने माल आने बंद हो गए हैं, राजस्थान मध्य प्रदेश महाराष्ट्र कर्नाटक का माल प्रेशर में नहीं आ रहा है तथा मंडियों में स्टाक भी ज्यादा नहीं है। अत: अब और घटने की गुंजाइश तो नहीं है, बल्कि 200/300 रुपए बढ़ सकते हैं।
Rajma chitra: no decrement in the roots
New Delhi, 20 March (NNS): Presently, both the stockists and the prickers have been purchasing the stock of ganna Bhutani and Indian Brazil, due to which, the market has been increasing constantly. The prices of Indian Brazil and Bhutani stock improved by Rs 20/25 per kg. In China, the prices gained by Rs 2/3 per kg. Here, the prices of Indian Brazil seems favourable for prickers, on seeing this, the trade of desi stock will likely to be good. Here also, the stock of ganna and Indian Brazil has been traded at Rs 79/80 and Rs 100/102 per kg respectively. Apart from this, the stock of China also been ruling around Rs 110 per kg.
राजमां चित्रा-जड़ में मंदा नहीं
नई दिल्ली, 20 मार्च (एनएनएस) राजमां चित्रा गन्ना भूटानी एवं इंडियन ब्राजील के माल में लगातार स्टॉकिस्ट एवं चुगाई वाले खरीदने पर लगे, जिससे बाजार बढ़ता जा रहा है। इंडियन ब्राज़ील एवं भूटानी माल 20-25 रुपए किलो निचले स्तर से बढ़ गया है। चीन में भी बाजार चालू सप्ताह के अंतराल 2/3 रुपए तक बढ़ गए हैं। इधर इंडियन ब्राजील में चुगाई वाले व्यापारियों को पड़ता लग रहा है, उसे देखते हुए देसी मालों का व्यापार ज्यादा बढ़िया रहेगा। यहां भी गन्ना माल 79/80 रुपए तथा इंडियन ब्राजील 100/102 रुपए प्रति किलो के बीच बिक रहा है। चीन के माल 110 रुपए प्रति किलो के आसपास चल रहे हैं।
Gram kabuli: no more downfall
New Delhi, 20 March (NNS): The New crop of gram Kabuli has been started arriving from Andhra Pradesh, Karnataka, Maharashtra, and Madhya Pradesh, but there is a lack of stock in all the markets this year, because the per hectare productivity showed down fall as the temperature seems high before time. In this situation, here, the average quality stock of Maharashtra has been ruling at Rs 68/70 per kg. Now, the prices of gram kabuli showed uptrend in the international markets and here, the stockists have been purchasing the stock of Maharashtra and Karnataka at the sluggish prices, due to which, the prices may not show more downfall during the coming days.
काबुली चना-अब और मंदा नहीं
नई दिल्ली, 20 मार्च (एनएनएस) काबुली चने की नई फसल आंध्र प्रदेश कर्नाटक महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश में आने लगी है, लेकिन इस बार किसी भी मंडी में माल का दबाव नहीं बन पा रहा है, क्योंकि समय से पहले मौसम का तापमान बढ़ जाने से प्रति हैक्टेयर उत्पादकता घट गई है। इस वजह से यहां एवरेज क्वालिटी का महाराष्ट्र का माल 68/70 रुपए प्रति किलो रह गए हैं। अब विदेशों में काबली चना मजबूत हो गया है तथा अब यहां नीचे वाले भाव में स्टॉकिस्ट महाराष्ट्र एवं कर्नाटक के माल को पकड़ने लगे हैं, जिससे मंदे की गुंजाइश समाप्त हो गई है।
Pea: no risk at the sluggish prices
New Delhi, 20 March (NNS): The new crop of pea has already been sold out in the markets because the domestic production has remained 15/20 percent this year. The government has changed the import policy during the previous days, due to this, there is a swamp of downfall in the prices of both desi and imported stock, but there is no risk in the trade at the current level. Apart from this, it is profitable to purchase the stock of pea at Rs 33/34 per kg.
मटर-घटे भाव में रिस्क नहीं
नई दिल्ली, 20 मार्च (एनएनएस) मटर की नई फसल मंडियों में आकर लगभग निपट चुकी है, क्योंकि इस बार घरेलू उत्पादन मुश्किल से 15-20 प्रतिशत के करीब रह गया है। पिछले दिनों सरकार द्वारा आयात नीति में अचानक परिवर्तन कर दिए जाने से एक बार फिर मंदे का दलदल देसी विदेशी माल में जरूर बन गया है, लेकिन इन भाव में अब रिस्क नहीं है तथा एक बार 33/34 रुपए प्रति किलो मटर की खरीद में जोखिम नहीं लग रहा है।