New Delhi, 05 September (NNS): The arrivals of maize showed downfall in the markets of Bihar, due to this reason, its prices gained by Rs 20/30 to Rs 2500/2570 per quintal at the rack points during the last 2/3 days. On the other hand, the market showed constant uptrend despite the increased arrival pressure of maize in Farukkhabad, Kannauj and Behraich line of UP. There, in godown reach, it is ruling at Rs 2550/2560 per quintal and in Haryana and Punjab reach, it is being traded at Rs 2650/2660 per quintal and it is profitable to do competitive buying in these prices, in these circumstances, the prices of maize may show uptrend. Now, the ethanol companies started purchasing the stock at the current level.

मक्की- कंपनियों की मांग बढ़ी

नई दिल्ली, 5 सितम्बर (एनएनएस) बिहार की मंडियों में मक्की की आवक का दबाव घट जाने के से 2-3 दिन में 20/30 रुपए बढ़कर वहां रैक प्वाइंट पर मक्की के भाव 2500/2570 रुपए प्रति कुंतल हो गए हैं। उधर यूपी के फर्रुखाबाद , कन्नौज, बहराइच लाइन में मक्की का दबाव बढ़ जाने के बावजूद वह लगातार बाजार बढ़ता जा रहा है तथा 2480/2500 रुपए मंडियां बिकने लगी हैं। वहां गोदाम पहुंच में 2550/2560 तथा हरियाणा पंजाब पहुंच में 2650/2660 रुपए का व्यापार होने लगा है तथा इन भावों में भी प्रतिस्पर्धात्मक खरीद चल रही है, इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए अभी मकई में तेजी के ही आसार हैं। एथेनॉल कंपनियां फिर खरीद करने लगी हैं।

Wheat: should trade on seeing the government policy

New Delhi, 05 September (NNS): The arrivals of wheat reported to be over from the producing markets and there is a lack of old stock of wheat in the central pool, due to this reason the government has purchased around 373 lakh metric tonnes, whereas, almost 267 lakh metric tonnes of the stock has been lying the central pool, due to this reason, wheat prices remained stable at Rs 2810/2820 per quintal. The government has been selling the stock at Rs 2300/2325 per quintal from August 01, but the sale seems weak, due to this reason, the wheat which was being sold at Rs 2600/2610 per quintal, but now, its prices rose to Rs 2810/2820 per quintal. It is profitable to trade on seeing the sale policy of the government. It is expected that the government will not let the prices to go up during the near future.

गेहूं-सरकारी नीति को देखकर व्यापार करिए

नई दिल्ली, 5 सितम्बर (एनएनएस) उत्पादक मंडियों में गेहूं की आवक पूरी तरह समाप्त हो गई है तथा केंद्रीय पूल में भी पुराना गेहूं ज्यादा नहीं बचा था, जिस कारण सरकार द्वारा खरीद लक्ष्य 373 लाख मीट्रिक टन रखा गया था, जबकि केंद्रीय पूल में 267 लाख मीट्रिक टन  के आसपास ही गेहूं की वसूली हो पाई है, जिस कारण गेहूं के बाजार रुक-रुक कर 2810/2820 रुपए प्रति कुंतल हो गये हैं। सरकार एक अगस्त से खुले बाजार में गेहूं की बिक्री 2300/2325 रुपए कैटेगरी के हिसाब से बेचने वाली थी, लेकिन अभी तक बिक्री शुरू नहीं हुई, इस वजह से जो गेहूं गत माह में 2600/2610 रुपए बिक गया था, उसके भाव बढ़कर 2810/2820 रुपए हो गए हैं। आगे सरकारी नीति को देखते हुए व्यापार करना चाहिए। संभव है कि सरकार और तेजी आने नहीं देगी।

Fine rice: no possibility to decrease

New Delhi, 05 September (NNS): The kharif season of paddy 1509 has been started arriving in UP, Haryana and Punjab, there, its prices reduced from Rs 2650/2850 to Rs 2600/2700 per quintal after the selling of the stock during the previous week. The new rice sela 1509 also being quoted at Rs 5000 per quintal. It is difficult to take back the production cost of the stock to the farmers, whereas, the minimum support prices of the government has not show uptrend. On the other hand, the export of basmati rice seems weak, due to this reason, the all-round trade reported to be weak, due to this, the fine rice showed downfall.  The production cost reported to be feeble at the current level from the mills and the farmers are facing a huge loss, due to this reason, the prices have not showed more downfall.

बारीक चावल-अब मंदे की गुंजाइश नहीं

नई दिल्ली, 5 सितम्बर (एनएनएस) यूपी, हरियाणा, पंजाब में खरीफ सीजन का 1509 धान आने लगा है, वहां की मंडियों में 2650/2850 रुपए ऊपर में पिछले सप्ताह बिकने के बाद वर्तमान में 2600/2700 रुपए प्रति किलो कुंतल के बीच भाव रह गए हैं। चावल भी नया 1509 का सेला 5000 रुपए बिक रहा है। किसानों की उत्पादन लागत मिलनी मुश्किल हो गई है, उधर सरकार अभी तक न्यूनतम निर्यात प्राइस नहीं बढ़ा रही है। उधर गैर बासमती चावल का निर्यात भी नहीं खुला है, इस वजह से चौतरफा व्यापार कमजोर होने से मोटे एवं बारीक चावल में मंदा चल रहा है। राइस मिलों को इन भावों में लागत नहीं निकल रही है तथा किसानों को भी नुकसान हो रहा है, इसलिए मंदे को विराम लग रहा है।

Millet: no trade of more uptrend

New Delhi, 05 September (NNS): The supply of new millet will likely to arrive in western UP, Haryana and Rajasthan during the coming 15 days, due to this reason, it is not profitable to trade at the higher level. In Haryana and Punjab reach, it is being traded at Rs 2480/2500 per quintal. Presently, the prices have been ruling at the higher level. The crop seems high in all the producing states, in these circumstances, it is profitable to take profit at the current level. However, the prices have been ruling at the higher level from Aita, Mainpuri and Itawa line because the stock has not been available there.

बाजरा- अब तेजी का व्यापार नहीं

नई दिल्ली, 5 सितम्बर (एनएनएस) राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नए बाजरे की आपूर्ति 15 दिन बाद होने लगेगी, जिस कारण और तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए। हरियाणा पंजाब पहुंच में 2480/2500 रुपए प्रति कुंटल का व्यापार हो रहा है, वर्तमान वाले भाव ऊंचे लग रहे हैं। सभी उत्पादक राज्यों में बाजरे की फसल बढ़िया है, इन परिस्थितियों में एक बार मुनाफा ले जाना चाहिये। हालांकि एटा मैनपुरी इटावा लाइन से पड़ते नहीं है, क्योंकि वहां माल नहीं मिल रहा है।

Masoor: prices may increase after sometime

New Delhi, 05 September (NNS): The stock of Canada has been unload during the previous days, but its prices showed heavy downfall at the Mundra port due to the constant selling of the stock. Here, the masoor of Canada also ruling at Rs 5900/5925 per quintal and in Bilti, desi masoor also ruling at Rs 6425/6450 per quintal. The sowing of masoor reported to be weak in Canada. There, the farmers have sown huge amount of gram, in these circumstances, there is no possibility of more downtrend in the prices. It is also true that huge amount of old stock has been lying in the markets, there, the speculators are selling the stock of September and October shipments at the lower level, but the prices may not show heavy downfall. The prices showed heavy downfall due to the instability of the prices in Bangladesh. Therefore, it is profitable to trade at the lower level.

मसूर-ठहरकर तेजी आएगी

नई दिल्ली, 5 सितम्बर (एनएनएस) पिछले दिनों के उतरे हुए माल कनाडा के घटकर मुंदड़ा पोर्ट से बिकवाली आने से बाजार काफी नीचे आ गया है। यहां कनाडा की मसूर 5900/5925 बिक रही है, इसके प्रभाव से बिल्टी में भी देसी मसूर 6425/6450 रुपए प्रति कुंतल रह गई है। वास्तविकता यह है कि कनाडा में मसूर की बिजाई इस बार कम हुई है, वहां काबुली चने की बिजाई किसानों ने ज्यादा किया है, इन परिस्थितियों में बहुत ज्यादा गिरावट की धारणा में नहीं बैठना चाहिए। हम मानते हैं कि अभी पुराने माल का स्टॉक वहां अधिक होने से सितंबर अक्टूबर के शिपमेंट में सटोरिया मंदे भाव में बेच रहे हैं, लेकिन वर्तमान भाव में ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं है, यह केवल बांग्लादेश में अस्थिरता के चलते जरूरत से ज्यादा गिरावट आ गई है। अत: घटे भाव में व्यापार करना चाहिए।

Urad: no more uptrend due to the domestic crop

New Delhi, 05 September (NNS): Presently, both the local and the upcountry demand has been started increasing after the decrement in the prices during the current week, due to this reason, the prices of urad Rangoon and SQ remained stable at Rs 91 and Rs 96 per kg respectively and the prices will likely to remain stable at the same level during the near future. However, the import prices have been ruling at the higher level and the weather will be clear day by day and the arrivals may increase during the near future and the stockists will not purchase the stock at the current level because other crops are also ready. Therefore, the trade should not be done at the higher level.

उड़द-घरेलू फसल से तेजी समाप्त

नई दिल्ली, 5 सितम्बर (एनएनएस) उड़द में चालू सप्ताह की आई गिरावट के बाद नीचे वाले भाव में लोकल एवं चालानी मांग सुधरने लगी है, जिस कारण रंगूनी उड़द एफएक्यू के भाव 91 रुपए एवं एसक्यू के भाव 96 रुपए पर ठहर गए हैं तथा यहां से अब फिर कुछ दिन ठहराव लग रहा है। हालांकि रंगून से आयात पड़ते महंगे हैं, तथापि मौसम धीरे-धीरे दिन प्रतिदिन साफ होगा तथा उड़द की आवक बढ़ेगी। इन भाव में स्टॉकिस्ट भी मैदान में नहीं आएगा, क्योंकि दूसरी फसलें भी तैयार खड़ी हैं। अत: अब लम्बी तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए।

Moong: no more fluctuations

New Delhi, 05 September (NNS): The production of moong reported to be normal and this year, there is all-round shortage of best quality stock. There, the inferior quality stock has been available at the lower level, due to  this reason, the prices may not show more uptrend from the current level. The prices may fluctuate by Rs 200/250 per quintal as per the demand from the mills, but the stored stock will be profitable. The sale of moong showed uptrend and the sale of its dal may increase. Here, the moong orf Rajasthan also ruling at Rs 7500/8000 and in MP, UP, Bihar and Jharkhand also ruling at Rs 6600/8400 per quintal.

मूंग- ज्यादा घट-बढ़ नहीं

नई दिल्ली, 5 सितम्बर (एनएनएस) मूंग का उत्पादन सामान्य हुआ है तथा इस बार बढ़िया माल की चौतरफा कमी बनी हुई है, वहीं हल्के माल की उपलब्धि चारों तरफ सस्ते भाव में बनी हुई है, इस वजह से वर्तमान भाव से बढ़ने की गुंजाइश नहीं है। दाल मिलों की मांग के अनुसार बीच-बीच में 200-250 प्रति क्विंटल भाव ऊपर नीचे होते रहेंगे, लेकिन स्टॉक में लाभ मिलता रहेगा। मूंग दाल की बिक्री काफी सुधर गई है तथा आगे चलकर दाल की बिक्री और बढ़ जाएगी। यहां राजस्थान की मूंग 7500/8000 एवं मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार, झारखंड की क्वालिटी अनुसार 6600/8400 रुपए के बीच बिक रही है।

Tur: possibility to increase

New Delhi, 05 September (NNS): No new crop of tur will likely to arrive during the near future, due to this reason, the prices may show more uptrend. Here, the prices of tur remained stable at Rs 102 per kg during the previous week, after this, the stock has not been available at the current level from Chennai and the delivery of the sold stock has already been over from the speculators, after this, the stockists are doing constant buying, due to this reason, the prices jumped to Rs 110 per kg. Now, it is profitable to sell the stock at the present prices, but the new crop will likely to arrive after a long time and there is no possibility of more downtrend in the prices. There is a lack of stock in the markets owing to the weak production and in Chennai, the old stock of Chennai has already been sold out already in the markets.

तुवर- और तेजी संभव

नई दिल्ली, 5 सितम्बर (एनएनएस) तुवर के निकट भविष्य में कोई फसल आने वाली नहीं है, जिस कारण अभी और तेजी की धारणा बनी हुई है। पिछले महीने तुवर लुढ़क कर यहां 102 रुपए प्रति किलो रह गई थी, उसके बाद चेन्नई से माल मिलना समाप्त हो गया था तथा सटोरियों के बिके मालों की डिलीवरी पूरी हो जाने के बाद लगातार लिवाली में आ गए, जिससे यह छलांग लगाकर 110 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। अब इन भावों में भी एक बार मुनाफा वसूली बिकवाली करना चाहिए, लेकिन आने वाली फसल में अभी लंबा समय बाकी होने से इसमें घटने की गुंजाइश नहीं है। उत्पादन तुवर का काफी कम होने से किसी भी मंडी में स्टॉक ज्यादा नहीं है तथा चेन्नई में भी पहले के आए माल निपट चुके हैं।

Gram desi: uptrend after the correction

New Delhi, 05 September (NNS): The arrivals of gram desi reported to be weak in the markets of Maharashtra, MP and Rajasthan, due to this, the prices have been ruling at the higher level from Delhi. The arrivals of the stock seem one fourth in MP and it seems half in Rajasthan. The prices remained stable at Rs 7850 per quintal after the selling of the stock before current week. Now, the prices of gram Rajasthan on standing motor gained by Rs 50 to Rs 8500 per quintal. Both the local and the upcountry demand has been started increasing owing to the lack of stock in North India and here, its prices rose by Rs 150/175 per quintal after the arrivals of the stock from the producing markets, in these circumstances, the market may show uptrend after the correction in the prices during the near future.

देसी चना-करेक्शन के बाद फिर तेजी

नई दिल्ली, 5 सितम्बर (एनएनएस) देसी चने की आवक राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र की मंडियों में काफी कम हो जाने से दिल्ली के पड़ते नहीं लग रहे हैं। मध्य प्रदेश में चने की आवक एक चौथाई रह गई है तथा राजस्थान में भी आवक आधी रह गई है। चालू सप्ताह में नीचे में बिकने के बाद वर्तमान में 7850 रुपए ठहर गया हैं। अब यहां से 50 रुपए के करेक्शन के बाद फिर देसी चना 8500 रुपए लॉरेंस रोड पर खड़ी मोटर में लग रहा है। उत्तर भारत में माल की कमी से लोकल एवं चालानी मांग निकलने लगी है तथा आज की तारीख में उत्पादक मंडियों से चना मंगाने पर यहां 150/175 रुपए महंगा पड़ रहा है, इन परिस्थितियों में बाजार यहां से करेक्शन के बाद और तेज हो जाएगा।

Rajma chitra: shortage of the stock for some days

New Delhi, 05 September (NNS): The sale of rajma chitra reported to be weak due to the ongoing monsoon season. The all-round sowing of the crop seems high, but the arrivals of new stock seems feeble as comparatively due to the weak rainfall, due to which,  the market showed downfall constantly. Now, there is a lack of China’s stock. The inferior quality stock has already been sold out, due to this, the prices showed downtrend constantly, but the trade should not be done at the higher level. The traders are selling out the stored stock in both the local and the upcountry markets. The crop has been ready in China, but there, the stock will likely to arrive during the next month.

राजमां चित्रा- कुछ दिन माल की कमी

नई दिल्ली, 5 सितम्बर (एनएनएस) बरसात का मौसम होने से राजमां चित्रा की बिक्री कमजोर चल रही है। बिजाई चारों तरफ अधिक है, लेकिन कहीं ज्यादा कहीं कम बरसात होने से नये माल की आवक अपेक्षाकृत अनुकूल नहीं है, जिससे बाजार धीरे-धीरे घट रहा है। अभी चीन का माल ज्यादा मंडियों में नहीं है, हल्के भारी माल भी काफी निपट गए हैं, इसलिए मंदे की गति थोड़ी धीमी रहेगी, लेकिन तेजी का व्यापार बिल्कुल नहीं करना चाहिए। लोकल एवं दिसावरी मंडियों में अपना माल स्टॉक का पहले निकालने में ही लाभ रहेगा। चीन में भी फसल तैयार है, लेकिन वहां का माल अगले महीने ही आ पाएगा।

Gram kabuli: should not let off the profit

New Delhi, 05 September (NNS): The selling of gram kabuli reported to be weak from Gujarat, Maharashtra, Andhra pradesh and Karnataka because the bold stock has been exported to Andhra Pradesh, MP and Karnataka due to the good uptrend in the international markets, due to this reason, the prices of Maharashtra’s stock also ruling at Rs 108/111 per kg. The reality is that the stock of gram kabuli also being sold at Rs 159/130 per kg and the traders have also stored stock at the current level, but the trade should not be done at the higher level.

काबुली चना- मुनाफा नहीं छोड़ना है

नई दिल्ली, 5 सितम्बर (एनएनएस) काबुली चना गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक सभी तरफ से बिकवाली कम आ रही है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाल ही में अच्छी तेजी आने से घरेलू निर्यात मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश एवं कर्नाटक से मोटे माल के हो गए थे, इस वजह से महाराष्ट्र के माल भी 108/111 रुपए प्रति किलो के बीच चल रहे हैं। वास्तविकता यह है कि पिछली बार काबुली चना 159/130 रुपए प्रति किलो बिक गया था, इस बार इसी धारणा से लोगों ने स्टॉक रोक लिया है, लेकिन बहुत तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए।

Pea: will likely to remain firm

New Delhi, 05 September (NNS): The stock of pea has been selling at the current level in the markets of MP and UP and no new crop will likely to arrive during the near future. The new import deals have been started unloading constantly at the ports, but its arrivals seem high due to the unfavourable weather conditions. Here, the import prices have been ruling at Rs 38/39 per kg, in these circumstances, the pea which was being sold at Rs 43/44 per kg in wholesale. Therefore, the prices may not show more downfall.

मटर-निकट में स्थिरता रहेगी

नई दिल्ली, 5 सितम्बर (एनएनएस) मध्य प्रदेश एवं यूपी की मंडियों में जो मटर बिक रही है, उससे मंदे में किसी देश से निकट में माल आने वाला नहीं है। जो आयात सौदे हो रहे हैं, वो माल धीरे-धीरे बंदरगाहों पर उतरने लगे हैं, लेकिन सीजनल सब्जियों का दबाव घटने तथा पूर्वी यूपी एवं मध्य प्रदेश में मौसम खराब होने से इसकी क्षेत्रिय आवक घट गई है। इधर मटर का आयात 38/39 रुपए प्रति किलो के पड़ते से नीचे नहीं लग रहा है, इन परिस्थितियों में जो 43/44 रुपए प्रति किलो यहां थोक में बिक रही है। अत: और मंदा नहीं है।