New Delhi, 15 May (NNS): The prices of gur chaku and dhaiya held stable at Rs 4200/4300 and Rs 4400/4500 per quintal respectively due to the weak selling and negligible arrivals in the off season. The trade of gur reported to be weak in the markets of Western UP due to the feeble upcountry demand. There is no possibility of more fluctuations in the prices during the near future and the market may likely to move in the limited area during the near future.
गुड़ : ठहराव की उम्मीद
नई दिल्ली, 15 मई (एनएनएस) आफ सीजन होने के कारण आवक नगण्य रह जाने। के कारण बिकवाली घटने गुड़ चाकू के भाव 4200/4300 रूपये , ढैया के भाव 4400/4500 रूपये प्रति क्विंटल पर टिके रहे। दिसावरी मांग कमजोर होने के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मंडियों में गुड़ में कारोबार ढीला रहा। भविष्य में इसमें ज्यादा घटबढ की संभावना नहीं है। बाजार सीमित दायरे में घूमता रह सकता है।