New Delhi, 19 February (NNS): The prices of gur pedi remained sluggish at Rs 3800/3900 per quintal due to the weak demand. Whereas, gur dhaiya prices remained stable at Rs 4000/4100 per quintal. The prices of gur remained stable at the same level because of the weak arrivals. There is no possibility of more downtrend in the prices on seeing the supply and demand. Apart from this, the market may likely to remain strong during the near future.

गुड़ : गिरावट की उम्मीद कम

नई दिल्ली, 19 फरवरी (एनएनएस) मांग कमजोर होने से स्थानीय बाजार में गुड पेड़ी के भाव 3800/3900 रूपये प्रति क्विंटल पर सुस्त रहे, जबकि बिकवाली कमजोर होने से ढैया के भाव 4000/4100 रूपये पर टिके रहे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मंडियों में आवक कमजोर होने के कारण गुड़ की कीमतों में स्थिरता रही। आपूर्ति व मांग को देखते हुए इसमें गिरावट की संभावना कम है। बाज़ार मजबूत रह सकता है।