New Delhi, 07 April (NNS): In Jodhpur mandi, the prices of guar reduced by Rs 100 to Rs 5200/5250 per quintal due to the weak demand from the mills. In Ahmadabad mandi, its prices also being quoted at Rs 5150/5250 per quintal. In NCDEX, the prices of guar contract April delivery showed uptrend because of the constant speculative buying. There is no possibility of more downtrend in the prices in the coming days.

ग्वार : घटने के आसार नहीं

नई दिल्ली, 7 अप्रैल (एनएनएस) गम मिलों की मांग  घटने  से जोधपुर मंडी में गत सप्ताह के दौरान ग्वार के भाव 100 रूपये घटकर 5200/5250 रुपए प्रति कुंतल रह गए। अहमदाबाद मंडी इसके भाव 5150/5250 रूपये प्रति क्विंटल बोले गए।  सटोरिया लिवाली से एनसीडीईएक्स में ग्वार वायदा अप्रैल डिलीवरी में  गिरावट का  रुख रहा। भविष्य में इसमें गिरावट की संभावना नहीं है।