New Delhi, 10 December (NNS): In Jodhpur mandi, the prices of guar gum has remained stable at Rs 10300/10400 per quintal due to the feeble selling and increased demand from the gum powder manufacturers. Guar prices also being quoted at Rs 5100/5150 per quintal owing to the feeble selling. In the markets of Haryana, its prices also ruling at Rs 4700/4800 per quintal in loose. However, in NCDEX, the prices of guar gum December delivery showed nominal downfall because of the weak speculative buying. There is no possibility of more downtrend in the prices on seeing the recent downfall. Apart from this, the market may likely to remain stable at the same level during the coming days.
ग्वार गम :घटने के आसार कम
नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (एनएनएस) गम पाउडर निर्माताओं की मांग निकलने तथा बिकवाली कमजोर होने से जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 10300/10400 रूपये प्रति क्विंटल पर टिके रहे। बिकवाली कमजोर होने ग्वार के भाव भी 5100/ 5150 रुपए प्रति कुंतल बोले गए। हरियाणा की मंडियों में ग्वार के भाव 4700/4800 रूपये प्रति क्विंटल लूज में बोले गए। सटोरिया लिवाली घटने से एनसीडीईएक्स ग्वार गम दिसम्बर डिलीवरी में मामूली गिरावट रही। हाल ही में आईं गिरावट को देखते हुए भविष्य में इसमें और अधिक गिरावट की संभावना नहीं है। बाजार ठहर सकता है।
Wheat: possibility to increase
New Delhi, 10 December (NNS): Yesterday, the prices of wheat showed uptrend, due to this, its availability seems feeble. However, the second tender will likely to allot tomorrow, despite all this, appropriate amount of wheat has not been available to the roller flour mills and the flour chakkis due to the feeble sale of tender, in this situation, the market may likely to remain high. The inflation will not likely to control till the government will not increase the quantity for the weekly tender. Now, the new stock of wheat will likely to arrive after 4/5 months, in these circumstances, it is profitable to purchase the stock of wheat at the current prices and the prices may not expected to be decrease during the coming days.
गेहूं-फिर बढ़ने की उम्मीद
नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (एनएनएस) गेहूं में कल की आई तेजी के बाद उपलब्धि कम बनी हुई है। हालांकि कल फिर दूसरा बिक्री का टेंडर होने वाला है, इन सब के बावजूद भी टेंडर में बिक्री काफी कम होने से प्रोसेसिंग के अनुरूप रोलर फ्लोर मिलों एवं आटा चक्कियों को गेहूं नहीं मिल रहा है,इस स्थिति में बाजार आगे तेज ही रहने की संभावना है। जब तक सरकार साप्ताहिक टेंडर बिक्री हेतु क्वांटिटी में वृद्धि नहीं करेगी, तब तक महंगाई नियंत्रित होना मुश्किल लग रहा है। अभी नया गेहूं आने में 4-5 महीने का समय बाकी है, इन परिस्थितियों को देखते हुए वर्तमान भाव में एक बार गेहूं की खरीद करना चाहिए,अब और मंदे की धारणा नहीं है।
Fine rice: should trade at the current lower prices
New Delhi, 10 December (NNS): The arrivals of paddy reported to be high in the producing markets. The arrival pressure of sharbati paddy seems high in the markets, due to which, it is ruling at Rs 2150/2200 per quintal in the markets of UP. Apart from this, it is being traded at Rs 2225/2275 per quintal in the markets of Haryana. The prices of rice sela 1509 have been ruling at Rs 5600/5650 per quintal due to the weak domestic and the export demand of all varieties of basmati rice. On the other hand, paddy 1401 also being available at Rs 2750/2800 per quintal and its rice also ruling at Rs 6100/6200 per quintal. Now, the prices may not show more uptrend on seeing the feeble demand, but further trade will be profitable during the near future.
बारीक चावल-वर्तमान मंदे में धैर्य रखिए
नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (एनएनएस) उत्पादक मंडियों में धान की आवक जबरदस्त हो रही है। शरबती धान का दबाव भी मंडियों में बढ़ गया है, जिससे यूपी की मंडियों में 2150/2200 रुपए तथा हरियाणा की मंडियों में 2225/2275 रुपए प्रति कुंतल के भाव में व्यापार हो रहा है। सभी क्वालिटी के बासमती चावल में घरेलू एवं निर्यात मांग कमजोर होने से 1509 सेला के भाव 5600/5650 रुपए प्रति कुंतल चल रहे हैं। उधर 1401 धान के भाव भी 2750/2800 रुपए रह गए हैं तथा इसका चावल 6100/6200 रुपए बिक रहा है। अभी ग्राहकी कमजोर को देखते हुए तेजी नहीं लग रही है, लेकिन दूरगामी परिणाम इस बार लाभदायक रहेगा।
Maize: stored stock will be profitable
New Delhi, 10 December (NNS): The production of maize reported to be high in all the three famous producing states like MP, Maharashtra and Rajasthan, despite all this, the consumption of the ethanol companies increased by 30 percent, due to this, there will be the shortage of the stock. The reality is that the new stock of Bihar has already been sold out in the markets. The arrivals of maize has been started increasing in MP, Rajasthan and Maharashtra, there, in Haryana and Punjab reach, the stock of 13/14 percent moisture is being traded at Rs 2650/2680 per quintal. Maize prices have been ruling at Rs 2325/2350 per quintal as per the moisture in the producing markets, due to this reason, there is no possibility of more downtrend in the prices and it is profitable to purchase the stock of MP at the current prices.
मक्की- स्टाक लाभदायक रहेगा
नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (एनएनएस) एमपी महाराष्ट्र राजस्थान तीनों ही प्रमुख राज्यों में खरीफ सीजन की मक्की का उत्पादन अधिक हुआ है, इन सब के बावजूद भी एथेनॉल कंपनियों की 30 प्रतिशत अतिरिक्त खपत बढ़ जाने से मंडियों में शॉर्टेज की स्थिति बन गई है। वास्तविकता यह है कि बिहार की मंडियों में जो मकई का स्टाक था, वह सब बिक चुका है। मध्य प्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र में लगातार मक्की की आवक बढ़ने लगी है, वहां का माल हरियाणा पंजाब पहुंच में 2650/2680 रुपए बिकने लगा है, जिसमें 13-14 प्रतिशत नमी वाला माल बताते हैं। उत्पादक मंडियों में नमी के हिसाब से 2325/2350 रुपए मक्की के भाव चल रहे हैं। इस वजह से अब मंदे की गुंजाइश नहीं है तथा वर्तमान भाव में एम पी के माल को भी खरीदते रहना चाहिए।
Millet: consumption seems high
New Delhi, 10 December (NNS): The demand of millet seems high from the stockists due to the constant buying of wheat from the ethanol companies despite the higher production. This year, almost 35/37 percent of millet has been available ain UP and Rajasthan, due to this reason, both the poultry and the distillery plants are doing competitive buying and in Mauli Barwala reach, it is being sold at Rs 260/2650 per quintal. The stock has been started arriving from UP, Haryana and Rajasthan, but the buying seems constant from Haryana and Punjab. Apart from this, the distillery planters are also purchasing the stock at the current prices, due to which, there is no possibility of more downfall in the prices and the trade will be profitable during the coming days.
बाजरा-अतिरिक्त खपत बढ़ी
नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (एनएनएस) बाजरे का उत्पादन अधिक होने के बावजूद भी मक्की और गेहूं इथेनॉल कंपनियों की लिवाली से बाजरे में स्टॉकिस्टों की पकड़ बढ़ गई है। इस बार यूपी राजस्थान का बाजरा 35-37 प्रतिशत शुरू में ही खाद्यान्नों में हो गया, जिस कारण पोल्ट्री व डिस्टलरी प्लांटों की भी प्रतिस्पर्धात्मक खरीद शुरू हो गई है तथा मौलीबरवाला पहुंच में 2620/2650 रुपए बिक गया है। यूपी हरियाणा राजस्थान का माल आ रहा है, लेकिन लगातार हरियाणा पंजाब की खरीद चल रही है, डिस्टिलरी प्लांट वाले भी खरीद रहे हैं, जिससे और घटने की गुंजाइश इस बार नहीं है तथा आगे व्यापार भरपूर लाभदायक रहेगा।
Masoor: possibility to increase
New Delhi, 10 December (NNS): The production of masoor reported to be high, despite all this, the old stock has not been left in the markets of Mungaoli, Ganj Basauda and Saagar line. Presently, its prices have been quoted at Rs 6620/6630 per quintal. The masoor of Canada has not been available at the sluggish prices because there, recently, the prices increased by $10/15 per tonne , in these circumstances, there is no risk in the trade at the current prices and the prices may show good uptrend during the coming days.
मसूर-बढ़ने की उम्मीद
नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (एनएनएस) मसूर का उत्पादन अधिक होने के बावजूद भी पुराना स्टॉक मुंगावली गंज बासौदा सागर लाइन का मंडियों में नहीं बचा था। फिलहाल ठहराव के बाद इसके भाव 6620/6630 रुपए बोल रहे हैं। कनाडा की मसूर, सस्ते पड़ते की नहीं मिल रही है , क्योंकि वहां हाल ही में 10-15 डॉलर प्रति टन की और तेजी आ गई है, इन परिस्थितियों में वर्तमान भाव की मसूर में जोखिम नहीं है तथा आगे चलकर अच्छी तेजी आ सकती है।