New Delhi, 28 June (NNS): In Jodhpur mandi, the prices of guar gum rose by Rs 100 to Rs 10500/10600 per quintal due to the weak selling even after the weak prices and increased industrial demand. Guar price also being quoted at Rs 5350/5400 per quintal because of the feeble selling. In NCDEX, the prices of guar gum showed uptrend owing to the constant speculative buying. There is no possibility of more downtrend in the prices on seeing the recent decrement during the coming one or two days.
ग्वार गम : अधिक मंदा नहीं
नई दिल्ली, 28 जून (एनएनएस) औद्योगिक मांग निकलने तथा निचले स्तर पर बिकवाली घटने के कारण जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 100 रुपए बढ़कर 10500/10600 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। ग्वार के भाव भी बिकवाली घटने से 5350/5400 रूपये प्रति क्विंंटल बोले गए। सटोरियों की लिवाली के कारण एनसीडीईएक्स में ग्वार गम वायदा में तेजी का रुख रहा। हाल ही में आई गिरावट को देखते हुए भविष्य में इसमें मंदे की संभावना कम है।