New Delhi, 08 March (NNS): In Jodhpur mandi, the prices of guar gum held stable at Rs 10100/10200 per quintal owing to the increased demand from the gum powder manufacturers and weak selling from the stockists. Guar prices also being quoted at Rs 5200/5250 per quintal because of the feeble selling. In Hisar, guar prices also ruling at Rs 4800/4850 per quintal in loose. In NCDEX, the guar gum April delivery showed nominal uptrend owing to the constant speculative buying. There is no possibility of more downtrend in the prices on seeing the demand and recent downfall. Apart from this, the market may not show downfall during the coming days.
ग्वार गम : मंदा नहीं
नई दिल्ली, 8 अप्रैल (एनएनएस) गम पाउडर निर्माताओं की मांग निकलने तथा घटे भाव पर स्टाकिस्टों की बिकवाली कमजोर होने से जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 10100/10 200 रूपये प्रति क्विंटल टिके रहे। बिकवाली कमजोर होने ग्वार के भाव भी5200/ 5250 रुपए प्रति कुंतल बोले गए। हिसार में ग्वार के भाव 4800/4850 रूपये प्रति क्विंटल लूज में बोले गए। सटोरिया लिवाली से एनसीडीईएक्स ग्वार गम अप्रैल डिलीवरी में तेजी का रूख रहा। हाल ही आई गिरावट व मांग को देखते हुए भविष्य मे इसमें गिरावट की उम्मीद नहीं है।