New Delhi, 15 July (NNS): No new crop of gram kabuli will likely to arrive in the near future. Its prices have been ruling at the higher level in the international markets. whereas, there is already a lack of stock in Jordan, Seria and Turkey and there, the situation is not normal. The stock has been available at the higher level in the other countries. Here, the prices also showed bullish trend in Bulgaria because the Indian gram kabuli is being sell at the sluggish rates than Bulgaria, due to this reason, here, the stock is being sold at Rs 6700/7100 per quintal. Therefore, the prices may not show downfall. The stock of Karnataka also ruling at Rs 7600/7800 per quintal. Therefore, the trade will be profitable for the stockists in these prices.

काबुली चना-स्टॉकिस्टों को लाभ मिलेगा

नई दिल्ली, 15 जुलाई  (एनएनएस) काबुली चने की निकट में कोई फसल आने वाली नहीं है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसके भाव ऊंचे चल रहे हैं, जॉर्डन सीरिया तुर्की में पहले से ही माल की कमी है तथा वहां की स्थिति ठीक नहीं है। दूसरे देशों में ऊंचे पड़ते के माल मिल रहे हैं। यहां बुल्गारिया के भी पड़ते नहीं है, क्योंकि इंडियन काबुली चना बुल्गारिया से काफी सस्ता बिक रहा है। यही कारण है कि महाराष्ट्र के माल जो यहां 6700/71 रुपए प्रति कुंतल के बीच बिक रहे हैं। अत: इसमें घटने के गुंजाइश नहीं है। कर्नाटक के माल भी 7600/7800 रुपए बोल रहे हैं। अत: इन भावों में अब स्टॉकिस्टों को लाभ मिलने की संभावना है।

Wheat: prices will likely to remain high

New Delhi, 15 July (NNS): The all-round production of wheat reported to be bumper, due to this, huge amount of wheat stock has been started arriving in both the distributive and the consuming markets, but the all-round shrawani demand of flour, maida and suji seems constant, due to this, the market showed heavy uptrend from the lower level. Apart from this, here, wheat is being traded at Rs 2980/2790 per quintal. The government may sell the stock as huge amount of stock has been lying in the central pool, but there is no possibility of more decrement in the prices. Today, the small stockists started selling the stock of MP and Rajasthan. Here, the stock of Bulandhsehr and Gulavathi line has been arriving at the reasonable prices. Therefore, it is profitable to sell the stock after the increment of Rs 50/60 per quintal.

गेहूं-अभी कुछ दिन बढ़त रहेगी

नई दिल्ली, 15 जुलाई  (एनएनएस) गेहूं का उत्पादन चौतरफा बंपर होने से उत्पादक वितरक व खपत वाली मंडियों में प्रचुर मात्रा में गेहूं आ रहा है, लेकिन श्रावणी मांग आटा मैदा सूजी की चौतरफा बनी हुई है, जिससे बाजार नीचे के भाव से काफी बढ़ गए हैं। यहां गेहूं 2780/2790 रुपए बिक रहा है। केंद्रिय पूल में स्टाक ज्यादा हो जाने से सरकार भी आगे चलकर बिकवाल आ जाएगी, लेकिन अभी इसमें मंदे की गुंजाइश नहीं है। एमपी राजस्थान के भी छोटे स्टॉकिस्ट आज बिकवाल आने लगे हैं। इधर बुलंदशहर गुलावठी लाइन का माल पड़ते में आने लगा है। अत: 50-60 रुपए प्रति कुंतल  नीचे के भाव से आई हुई तेजी में एक बार माल बेचना चाहिए।

Fine rice: export demand expectedly weak

New Delhi, 15 July (NNS): The sathi crop reported to be weak, despite this, less amount of markets are running as expectedly due to the weak export demand. The new crop will likely to arrive after three months, due to this, the market may show uptrend from here. Now, the shipments have already been over and the exporters will buy the stock again after the shipments been over. Currently, the sea way seems normal. Therefore, it is profitable to purchase the stock of basmati rice at the current level. Here, the prices of rice sela 1509 and sela 1718 reported to be weak at Rs 6150/6200 and Rs 6600/6650 per quintal respectively, but it is good to purchase in these prices. Apart from this, there is no risk in the trade at the current level.

बारीक चावल-निर्यात मांग अपेक्षाकृत कम

नई दिल्ली, 15 जुलाई  (एनएनएस) साठी धान फेल होने के बावजूद भी रुक रुक कर निर्यात मांग ठंडी पड़ जाने से बाजार अपेक्षाकृत कम चल चल पा रहे हैं। हम मानते हैं की नई फसल आने में अभी पूरा 3 महीने का समय लगेगा, इसलिए बाजार यहां से फिर चलने वाला है। अभी शिपमेंट पूरा हो गया है, उसके निकलने के बाद निर्यातकों की एक बार फिर खरीद चलेगी। समुद्री मार्ग सामान्य होने लगे हैं। अत: वर्तमान भाव में बासमती प्रजाति के चावल की खरीद करते रहना चाहिए। यहां चावल 1509 सेला 6150/6200 तथा 1718 सेला चावल 6600/6650 रुपए प्रति कुंतल पर दबा हुआ है, लेकिन फिर यह खरीद वाले भाव बन चुके हैं। अत: इन भाव में व्यापार में जोखिम नहीं है।

Maize: arrivals decline due to the rainfall

New Delhi, 15 July (NNS): The production of maize reported to be high in both the states like UP and Bihar, but most of the maize stock is wet as the rainfall has arrived before time and the prices of the wet stock seems feeble because the prices does not seems permanent for the storage and the ethanol companies are purchasing the stock at the same stock. The superior quality stock of maize has been demand for the direct loading and in the godown reach, but today also, the best quality stock is being traded at Rs 2070/2100 per quintal in the Unjhani and Kasganj line. In godown reach, the prices of best quality maize have been quoted at the higher level. Apart from this, it is being traded at Rs 2000/2060 per quintal in loose in the markets of UP, due to this, in Haryana and Punjab reach, the demand showed uptrend from UP and Bihar and the market may increase intermittently.

मक्की-बरसात से आवक घटी

नई दिल्ली, 15 जुलाई  (एनएनएस) मक्की का उत्पादन यूपी बिहार दोनों ही राज्यों में बढ़िया हुआ है, लेकिन बरसात समय से पूर्व आ जाने से अधिकतर मक्की भीग चुकी है, उस भीगी हुई मकई के भाव काफी कम हैं, क्योंकि वह स्टॉक के लिए टिकाऊ नहीं है तथा एथेनॉल कंपनियां अपने भाव पर उसे खरीद रही है। बढ़िया मक्की स्टॉक के लिए डायरेक्ट लोडिंग में एवं गोदाम पहुंच में मांग रहे हैं, लेकिन उझानी कासगंज लाइन में आज भी 20/30 रुपए प्रति कुंतल बढ़कर बढ़िया मक्की 2070/2100 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक गई। गोदाम पहुंच में बढ़िया मक्की और ऊंची बोलने लगे हैं, यूपी की मंडियां 2000/2060 रुपए लूज में क्वालिटी अनुसार बिकने लगी है, इसलिए हरियाणा पंजाब पहुंच में यूपी बिहार की मांग काफी बढ़ गई है तथा आगे चलकर रूक रूक कर बाजार तेज ही लग रहा है।

Millet: shortage of stock but should sell

New Delhi, 15 July (NNS): There is a shortage of millet stock in both the producing and the distributive markets, but its trade seems weak because the maize full moisture has been reaching in the consuming industries at the current level and the prices of millet also showed sky rocketing prices. In Mauli Barwala reach, millet is being available at Rs 2400.2425 per quintal, whereas, the maize of UP also being traded at Rs 2375 per quintal, due to this, the trade of millet showed downfall and there is no risk in the trade at the current level, but the prices may not expected to increase during the coming days.

बाजरा-माल की कमी किंतु बेचिए

नई दिल्ली, 15 जुलाई  (एनएनएस) बाजरे का स्टॉक उत्पादक और वितरक मंडियों में ज्यादा नहीं है, लेकिन इसका व्यापार भी घट गया है, क्योंकि हर भाव में नमी वाली मक्की खपत वाले उद्योगों में पहुंच रही है तथा बाजरे के भाव ऊंचे चल रहे हैं। मौली बरवाला पहुंच में बाजरा 2400/2425 रुपए प्रति कुंतल के भाव में बाजरे का बेपड़ता आ रहा है, जबकि यूपी की मक्की 2375 रुपए पहुंच में बिक रही है, इसलिए बाजरे का व्यापार काफी घट गया है और इन भावों में बाजरे में कोई रिस्क तो नहीं है, लेकिन निकट में तेजी भी नहीं आएगी।

Masoor: weak arrivals in the markets

New Delhi, 15 July (NNS): The arrivals of masoor showed downfall in Mungaoli, Ganj Basauda, Saagar and Bhopal line, but both the racks of dal and malka have already been sold out and in spot, the market has remained under pressure due to the weak demand, due to this reason, the prices of other pulses seems feeble, due to its effect, in Bilti, masoor prices also being traded at Rs 6850/6900 per quintal and the stock of Canada also ruling at Rs 6250/6350 per quintal. The new crop of masoor will likely to arrive after a long time and the sowing of masoor Canada seems feeble, on seeing this, there is no possibility of more uptrend in the prices during the near future.

मसूर-मंडियों में आवक घटी

नई दिल्ली, 15 जुलाई  (एनएनएस) मुंगावली गंज बासौदा सागर भोपाल लाइन में मसूर की आवक पूरी तरह घट गई है, लेकिन दाल व मलका का रैक निकल चुके हैं तथा हाजिर में डिमांड कम होने से बाजार थोड़ा दबे हुए हैं। इसका यह भी कारण है कि अन्य दलहनों में भारी मंदा चल रहा है, इसके प्रभाव से मसूर भी बिल्टी में 6850/6900 रुपए प्रति कुंतल बिक रही है तथा कनाडा के माल 6250/6350 रुपए प्रति कुंतल चल रहे हैं। नई फसल आने में लंबा समय बाकी है तथा कनाडा में भी बिजाई की रिपोर्ट कम की आ रही है, इसे देखते हुए भविष्य में और तेजी की संभावना प्रबल हो गई है।

Urad: no more fluctuations

New Delhi, 15 July (NNS): In the current week, the prices of urad fluctuates by Rs 150 per quintal.  After the decrement in the prices during the last day, after this, the prices of urad SQ and FAQ have been quoted at Rs 7575 and Rs 7000 per quintal respectively. Now, the demand from the mills seems unfavourable. The reality is that the sale of its dal chilka and dhoya reported to be weak. However, some traders are waiting for the increment in the prices in July, but the prices may show uptrend on seeing the loading of the stock illegally. Therefore, it is profitable to trade as per the needs. The sowing of urad reported to be high in all the producing areas including MP and Maharashtra, due to this, the upcoming crop also seems good after two months.

उड़द-ज्यादा घट बढ़ नहीं

नई दिल्ली, 15 जुलाई  (एनएनएस) चालू सप्ताह में उड़द के भाव 150 रुपए प्रति कुंतल ऊपर नीचे आ गए हैं। कल पूरे दिन मंदे के बाद एसक्यू 7575 रुपए एवं एफ ए क्यू 7000 रुपए प्रति कुंतल बोलने लगे, इन भाव में भी दाल मिलों की पकड़ अनुकूल नहीं है। वास्तविकता यह है की दाल छिलका एवं धोया की बिक्री समय के अनुरूप नहीं है। हालांकि कुछ कारोबारी अगस्त में तेजी में बैठे हुए हैं, लेकिन पीछे से माल की लोडिंग को देखते हुए ज्यादा तेजी के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। अत: जरूरत का व्यापार ही करना चाहिए। उड़द की बिजाई एमपी महाराष्ट्र सभी उत्पादक क्षेत्रों में बहुत ही बढ़िया हुई है, इसलिए दो महीने बाद आने वाली फसल भी अच्छी आएगी।

Moong: no uptrend till the arrivals of the new crop

New Delhi, 15 July (NNS): The arrived rabi crop of moong reported to be good in all the states. On the other hand, the old stock of moong Rajasthan has also been arriving constantly as the quality of the stock seems high. Apart from this, the stock of UP is being traded at Rs 6600/6800 per quintal as per the quality. The stock of MP also available at Rs 6400/7200 per quintal. The sale of both dal and dhoya seems unfavourable. Here, the upcoming crop of Rajasthan and Maharashtra also reported to be good due to the constant rainfall because the sowing has already been over, on seeing these circumstances, there is no possibility of uptrend in the prices till the arrivals of the new crop.

मूंग-नई फसल तक तेजी नहीं

नई दिल्ली, 15 जुलाई  (एनएनएस) मूंग की आई हुई फसल रबी सीजन की सभी राज्यों की बहुत बढ़िया आई है। दूसरी ओर अभी राजस्थान की पुरानी भी क्वालिटी के अनुसार बहुत बढ़िया होने से अभी तक मंडियों में आ रही है, यूपी के माल 6 6000/6800 रुपए प्रति कुंतल के बीच क्वालिटी के अनुसार बिक रहे हैं। मध्य प्रदेश के माल 6400/7200 के बीच बिक रहे हैं। दाल एवं धोया की बिक्री अनुकूल नहीं है। इधर अच्छी बरसात होने से फसल राजस्थान एवं महाराष्ट्र की भी बहुत बढ़िया आने वाली है क्योंकि वहां बिजाई लगभग पूरी हो गई है, इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए मूंग में नहीं फसल आने तक बिल्कुल तेजी की धारणा नहीं है।

Tur: should trade the stored stock at the current level

New Delhi, 15 July (NNS): The production of tur reported to be high, due to this, the arrival pressure of the stock reported to be high in the markets. On the other hand, the ships of lemon tur have been started loading at the sluggish rates from Rangoon, due to which, the traders of Chennai are selling the stock. Here, the prices of lemon Tohar, Chehra remained at Rs 6600 per quintal. On the other hand, the tur dal has been selling out at the sluggish rates in the eastern parts of the country after mixing atleast the mixing of 40/42 percent as the pea prices showed sluggish trend. The stock of Hathras and Katni line is being traded at the weak rates, in these circumstances, it is not profitable to store the stock at the current level. Now, the trade should be done as per the needs because the raw stock has been available at the weak rates to the mills during the whole year.

तुवर-स्टॉक का व्यापार ठहरकर

नई दिल्ली, 15 जुलाई  (एनएनएस) तुवर का उत्पादन अधिक होने से लगातार मंडियों में आवक का दबाव बना हुआ है। दूसरी ओर रंगून से लेमन तुवर के जहाज लगातार सस्ते भाव में लोडिंग हो रहे हैं, जिससे चेन्नई वाले भी बेचू आ रहे हैं। यहां लेमन तोहर चेहरा 6575 रुपए प्रति कुंतल रह गई है । दूसरी ओर मटर के नीचे भाव होने से दाल पूर्वी भारत में सस्ते दाम पर जा रही है, जो 40-42 प्रतिशत मिक्सिंग करके बिक रही है। हाथरस एवं कटनी लाइन की दाल बहुत सस्ती बिक रही है, इन परिस्थितियों को देखते हुए वर्तमान भाव में इस बार स्टॉक करने की आवश्यकता नहीं है, केवल जरूरत का व्यापार करना चाहिए, क्योंकि दाल मिलों को पूरे वर्ष कच्चे माल मंदे भाव में उपलब्ध होते रहेंगे।

Gram desi: prices may increase after the correction

New Delhi, 15 July (NNS): There is a shortage of gram desi stock in the markets of MP, Maharashtra and Rajasthan. Here, the upcountry and local demand its dal and besan have been started increasing from the last three days, due to this reason, the prices of gram Rajasthan on standing motor is being traded at Rs 6000 per quintal. The prices may increase after a long time, due to this reason, as the pea prices seems weak, due to this, it has been mixing in both besan and its dal. No new crop of gram desi will likely to arrive in the near future. Both the shipments of October and November has been started selling out, but the importers are not purchasing the stock on seeing the downfall in the prices from the last some months. The traders of gram desi are facing a huge loss, in these circumstances, there is a shortage of demand, due to this, the prices have been ruling at Rs 6000 per quintal and it may gain by Rs 500 per quintal during the near future.

देसी चना-थोड़ा करेक्शन के बाद तेजी संभव

नई दिल्ली, 15 जुलाई  (एनएनएस) देसी चने का स्टॉक मध्य प्रदेश महाराष्ट्र एवं राजस्थान की मंडियों में काफी कम है। इधर तीन दिनों से दाल व बेसन की बिक्री लोकल तथा चालानी में निकलने लगी है, इस वजह से राजस्थानी चना 6000 रुपए प्रति कुंतल लॉरेंस रोड पर खड़ी मोटर में पार हो गया है। तेजी आने में विलंब का कारण यह है कि मटर सस्ती होने से बेसन एवं दाल दोनों में मिक्स हो रही है। देसी चने की फसल निकट में कोई आने वाली नहीं है, अक्टूबर-नवंबर शिपमेंट का व्यापार निकल रहा है, लेकिन कई महीनो से मंदे को देखकर आयातक माल लेने से पीछे हट गए हैं। देसी चने में कारोबारियों को काफी नुकसान लगा है, इन परिस्थितियों में एक बार शॉर्टेज की स्थिति में 6000 का चना इसी महीने 500 रुपए का लाभ दे जाएगा।

Rajma chitra: all-round shortage of the stock

New Delhi, 15 July (NNS): The sowing of rajma chitra reported to be high in Satara, Pune, Waai, Khatav, Mayini and Koregaon line. On the other hand, the quality of arrived crop seems good. This year, the sowing of rajma chitra has also been done in the Indore line of MP. Similarly, its production also expected to be high. Presently, there is a shortage of stock in the markets, due to this, the market will likely to remain high. Presently, the prices of both varun and China’s stock also ruling at Rs 87/90 and Rs 114/118 per kg respectively. There is no possibility of more downtrend in the prices and it is profitable to trade at the current level during the coming days.

राजमां चित्रा- अभी माल की चौतरफा शॉर्टेज

नई दिल्ली, 15 जुलाई  (एनएनएस) यद्यपि सातारा पूना वाई खटाव मायनी कोरेगांव लाइन में राजमां चित्रा की बिजाई विलंब से किंतु अधिक हुई है। दूसरी ओर फसलें सब बढ़िया आई है।  इस बार मध्य प्रदेश के इंदौर लाइन में भी राजमां चित्रा की बिजाई हुई है, इस तरह उत्पादन बढ़िया ही रहने वाला है। फिलहाल बाजारों में माल की कमी है, इसलिए रुक-रुक कर बाजार तेज रहेगा। वर्तमान भाव का वरुण माल 87/90 रुपए तथा चीन 114/118 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहे हैं, इन भावों में घटने की कोई गुंजाइश नहीं है तथा व्यापार करते रहना चाहिए।

Pea: no downfall from here

New Delhi, 15 July (NNS): In Mumbai, the traders are selling the stock of pea at Rs 2850/2950 per quintal, whereas, no trader seems authentic, due to this, the motor which is selling at Rs 2950/3100 per quintal in the various markets of the country, now, there is no risk in the trade at the current level. Here, the filtered stock also being quoted at Rs 3600 per quintal and some are selling at Rs 3500 per quintal respectively. The trade will be profitable during the near future.

मटर-यहां से मंदा नहीं

नई दिल्ली, 15 जुलाई  (एनएनएस) बाजारों में कारोबारी 2850/2950 रुपए प्रति कुंतल के भाव में मुंबई से बिकने की खबरें मिल रही हैं, जबकि कोई भी व्यापारी लेने वाला या बेचने वाला ऑथेंटिक दिखाई नहीं दे रहा है। इसलिए जो मोटर 2950 3100 प्रति कुंतल अलग-अलग बंदरगाहों से अलग-अलग देश की बिक रही है, इसमें अब जोखिम नहीं लग रहा है। यहां भी नहीं 3600 रुपए छनी हुई बोल रहे हैं, कुछ 3500 रुपए भी कारोबारी बेचू आ रहे हैं लेकिन यह भाव बिल्कुल फ्री वाला है, इसमें व्यापार करने में आगे चलकर बढ़िया लाभ मिलेगा।

Guar gum: limited fluctuations

New Delhi, 15 July (NNS): In Jodhpur mandi, the prices of guar gum strengthened at Rs 9600/9700 per quintal owing to the increased demand from the gum powder manufacturers. Guar prices held stable at Rs 5200/5250 per quintal because of the feeble selling. In Hisar, the stock of guar is being available at Rs 4900/5000 per quintal in loose. The prices of guar July delivery showed uptrend owing to the constant speculative buying. There is no possibility of more downtrend in the prices on seeing the supply and demand during the near future.

ग्वार गम : सीमित घटबढ़

नई दिल्ली, 15 जुलाई (एनएनएस) गम पाउडर निर्माताओं की मांग निकलने से जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव  9600/9700 रूपये प्रति क्विंटल पर मजबूत रहे। बिकवाली कमजोर होने ग्वार के भाव भी 5200/5250 रुपए प्रति कुंतल पर टिके रहे। हिसार में ग्वार के भाव 4900/5000 रूपये प्रति क्विंटल लूज में बोले गए। सटोरिया लिवाली  से ग्वार जुलाई डिलीवरी में तेजी रही। आपूर्ति  व मांग को  देखते हुए भविष्य मे इसमें   मंदे की संभावना कम है।