New Delhi, 25 March (NNS): Here, the gram kabuli of Andhra Pradesh and Karnataka reported to be good here and the arrivals from MP may show uptrend, but despite this, there is no risk in the trade of Maharashtra’s stock at Rs 70 per kg and the traders are expecting the prices to go up during the near future, due to this, there is no possibility of more downtrend in the prices.

काबुली चना-अब ज्यादा रिस्क नहीं

नई दिल्ली, 25 मार्च (एनएनएस) हम मानते हैं कि आंध्र प्रदेश कर्नाटक का काबुली चना यहां क्वालिटी में बहुत बढ़िया आ रहा है तथा एमपी का माल भी कारोबारी कुछ दिन बाद आवक बढ़ने का अनुमान लगा रहे हैं, लेकिन इन सब के बावजूद भी 70 रुपए प्रति किलो का महाराष्ट्र का काबुली चना में कोई जोखिम नहीं है तथा ऐसा आभास हो रहा है कि कारोबारी वर्ग आगे बढ़ने का अनुमान लगा रहे हैं, वह फेल हो सकता है, इसलिए ज्यादा मंदे की गुंजाइश नहीं है।

Wheat: no fluctuations for some days

New Delhi, 25 March (NNS): The prices of wheat declined by Rs 125/150  per quintal 10/12 days, after this, its prices strengthened by Rs 20/30 per quintal because the government has been purchasing the stock of wheat in Madhya Pradesh and Rajasthan at Rs 2575 per quintal. In the markets, wheat prices have been ruling between Rs 2450/2500 per quintal. Therefore, the prices may fluctuate byes 15/20 per kg and it may not show more downfall. During the current month, the prices slipped by Rs 250/265, due to which, here, the market seems sluggish, but its prices remained stable at the strong level because of the feeble supply.

गेहूं- कुछ दिन ज्यादा घट-बढ़ नहीं

नई दिल्ली, 25 मार्च (एनएनएस) पिछले 10-12 दिनों के अंतराल गेहूं में 125/150 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट आने के बाद 20/30 रुपए बाजार मजबूत हो गए है, क्योंकि मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में 2575 रुपए प्रति कुंतल के भाव में सरकार की खरीद शुरू हो गई है। मंडियों में 2450/2500 रुपए के बीच गेहूं के भाव चल रहे हैं। अत: कुछ दिन 15/20 रुपए ऊपर नीचे भाव चलेंगे तथा ज्यादा गिरावट नहीं आएगी। चालू माह 250/260 रुपए नीचे आ गया है, जिससे यहां बाजार नीचे आ गया था, लेकिन आपूर्ति घटने से थोड़ा मजबूती पर रुका हुआ है।

Find rice: possibility to increase

New Delhi, 25 March (NNS): The supply of paddy reported to be over in the markets. The stock which has been lying in the storage, the mills are selling out after its milling. It is expected that the export may show up trend due to the discount in export 10 percent broken rice by the government on seeing the competition in export. The prices of rice were remained at the sluggish level in other countries. Now, the stock has also been started decreasing constantly, due to which, the exporters are not selling their stock at the lower level. Presently, the prices seems  sluggish due to the fear of stockists and Indian exporters. Therefore, there is no need to get panic. Here, rice sela 1509 remained stable at Rs 5200/5250 per quintal.

बारीक चावल-अब बढ़ने की संभावना

नई दिल्ली, 25 मार्च (एनएनएस) धान की आपूर्ति मंडियों में पूरी तरह समाप्त हो गई है, जो धान स्टॉक में पड़ा है, वही राइस मिल वाले मिलिंग करके बेच  रहे हैं। हम मानते हैं कि निर्यात में प्रतिस्पर्धा के चलते सरकार द्वारा 10 प्रतिशत ब्रोकन वाले चावल को फिर से निर्यात में छूट दिए जाने से निर्यात बढ़ने की संभावना प्रबल हो गई है। दूसरे देशों में जो चावल सस्ते थे, अब वहां भी माल धीरे-धीरे घटने लगा है, जिससे और घटाकर निर्यातक माल नहीं बेच रहे हैं। फिलहाल की गिरावट केवल भारतीय निर्यातको एवं स्टॉकिस्टों की दहशत से बना हुआ है। अत: घबराने की जरूरत नहीं है, यहां 1509 सेला 5200/5250 रुपए प्रति कुंतल रह गया है।

Maize: no downfall till the arrival of the new crop

New Delhi, 25 March (NNS): The prices of maize showed heavy downfall from the last one and a half month due to the stockists of Madhya Pradesh and Rajasthan. The maize which was being sold at Rs 2750 per quintal, now its prices have been ruling at Rs 2550 per quintal in Haryana and Punjab reach. In the markets of Madhya Pradesh, its prices remained at Rs 2200/2250 per quintal at the rack points. The new crop of maize will likely to arrive after one month and the per hectare productivity had an adverse effect because of the constant increment in the temperature from the last some days, in these circumstances; there is no possibility of more downfall before the arrival of the new stock.

मक्की-नई फसल तक मंदा नहीं

नई दिल्ली, 25 मार्च (एनएनएस) एमपी राजस्थान के स्टॉकिस्टों से मक्की में पिछले एक डेढ़ महीने के अंतराल काफी गिरावट आ गई है। जो मक्की ऊपर में 2750 रुपए प्रति कुंतल बिक गई थी, उसके भाव 2550 रुपए हरियाणा पंजाब पहुंच में रह गए हैं। मध्य प्रदेश की मंडियों में 2200/2250 रुपए प्रति कुंतल रैक पॉइंट पर भाव रह गए हैं। नई फसल आने में अभी एक महीने से ऊपर का समय लगेगा तथा पिछले दिनों की गर्मी पड़ने से मकई की प्रतिहेक्टर उत्पादकता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, इन परिस्थितियों को देखते हुए नई फसल आने से पहले बाजार और घटने की संभावना नहीं है।

Millet: no expectations to decrease

New Delhi, 25 March (NNS): No new big crop of millet will likely to arrive in the near future. Its crop will likely to arrive from mid of the September to October and the arrivals have already been over in the market. It is also true that the prices of millet showed heavy downfall from the last one and a half month, but the prices seems sluggish because the government has been selling the stock at Rs 2250 per quintal to the ethanol companies, due to this reason, maize prices also showed downfall. The stock has not been available at the reasonable prices to the consuming industries. Therefore, the prices of millet may show uptrend, and there is no need to get panic at the current level. It is profitable to trade at the current level of Rs 2450/2475 per quintal.

बाजरा-और मंदे की गुंजाइश नहीं

नई दिल्ली, 25 मार्च (एनएनएस) बाजरे की निकट भविष्य में कोई बड़ी फसल आने वाली नहीं है, इसकी फसल मुख्य रूप से सितंबर अक्टूबर में आएगी तथा मंडियों में आवक पूरी तरह समाप्त हो गई है। हम मानते हैं कि पिछले डेढ़ महीने से इसमें भारी गिरावट आ गई है, लेकिन यह केवल इथेनॉल कंपनियों को सरकार द्वारा 2250 रुपए प्रति कुंतल के भाव में चावल बेचने से आया है। इसी वजह से मक्की भी टूट गई है। अब इससे नीचे में किसी भी खपत वाले उद्योगों को पड़ता नहीं है अत: यहां से बाजरा आगे चलकर बढ़ सकता है तथा वर्तमान भाव में घबराने की जरूरत नहीं है, जो बाजरा 2450/2475 रुपए में बिक रहा है, यह लाभ दे जाएगा।

Masoor: trade will be profitable

New Delhi, 25 March (NNS): The new crop of  masoor has been started arriving in Mungaoli,  Ganj Basauda, Saagar, Bhopal and Beenaganj line, but this year, there is a lack of arrival pressure of new stock in the market because it’s per hectare productivity seems sluggish. Here, less amount of seeds reported in the upcoming crop from eastern UP and Bihar because of the disease in the crop, due to this reason, here, in bilti, desi masoor prices have been quoted at Rs 6490/6500 per quintal. Apart from this, the masoor of Canada also being available at Rs 6400 per quintal and the prices may show uptrend during the coming days.

मसूर-इस बार व्यापार में लाभ रहेगा

नई दिल्ली, 25 मार्च (एनएनएस) मसूर की नई फसल मध्य प्रदेश के मुंगावली गंज बासौदा सागर भोपाल एवं बीनागंज लाइन में आ रही है, लेकिन इस बार नई मसूर का दबाव मंडियों में नहीं बन पा रहा है, क्योंकि प्रति हैक्टेयर उत्पादकता घट गई है। इधर ईस्ट यूपी बिहार में आने वाली मसूर में रोग लग जाने से दाने कम बैठ रहे हैं। यही कारण है कि यहां देसी मसूर बिल्टी में 6490/6500 रुपए प्रति क्विंटल पर तेज बोल रहे हैं। कनाडा की मसूर भी 6400 से नीचे का बिकवाल नहीं है तथा आगे अभी और तेजी के आसार दिखाई दे रहे हैं।

Urad: higher import prices

New Delhi, 25 March (NNS): No new crop of urad will likely to arrive during the near future and the small stock has not been loading from Rangoon, due to this reason, in Chennai, its prices have been quoted by Rs 50/75 per quintal. Here also, the stock has been available at Rs 7675/7680 per quintal due to the lack of spot stock and bold stock has been ruling at Rs 8325 per quintal. Apart from this, some traders are quoting its prices at Rs 8300 per quintal. There is no possibility of more down fall in the prices on seeing the shortage of spot stock and it is profitable to trade in the small stock.

उड़द-आयात पड़ता महंगा

नई दिल्ली, 25 मार्च (एनएनएस) उड़द की नई फसल निकट भविष्य में कोई आने वाली नहीं है तथा रंगून से भी छोटे माल पड़ते में नहीं लोड हो रहे हैं। यही कारण है कि चेन्नई में यहां के पड़ते से 50/75 रुपए ऊंची बिक रही है?। यहां भी हाजिर माल की कमी से इसके भाव 7675/7680 रुपए प्रति क्विंटल बोलने लगे हैं तथा मोटे माल 8325 रुपए बिक रहा है तथा कुछ कारोबारी 8300 रुपए भी बोल रहे हैं। हाजिर माल की कमी को देखते हुए इसमें अभी और मंदे के आसार नहीं हैं तथा छोटे माल में ज्यादा व्यापार करना चाहिए।

Moong: no trade of uptrend

New Delhi, 25 March (NNS): This year, the production of moong reported to be high in Rajasthan, due to this, the new crop fluctuates by Rs 200/300 per quintal and the seasonal stock has not been arrived yet. Now, both the inferior and the superior quality stock has also been constantly arriving from MP and its arrivals may increase during the near future. Apart from this, the sale of its dal dhoya and chilka seems unfavourable, on seeing this, the prices of moong showed uptrend. The inferior quality stock has been started unloaded and the stock has been lying in the storage. Now, the crop has been started arriving in Shekhawati, Kishangarh and Kekari line of Rajasthan. On the other hand, the stock has been lying in Medta and Jodhpur line, in these circumstances; it is profitable to sell the stock at every price.

मूंग- तेजी का व्यापार नहीं

नई दिल्ली, 25 मार्च (एनएनएस) इस बार राजस्थान में उत्पादन मूंग का अधिक होने से नई फसल से अब तक 200/300 रुपए ऊपर नीचे भाव चल रहे हैं तथा सीजन वाले भाव अब तक नहीं आ पाए। इस समय मध्य प्रदेश से हल्के भारी माल खूब आ रहे हैं तथा अगले महीने से  इसकी आवक और बढ़ जाएगी तथा दाल छिलका व धोया की बिक्री अनुकूल नहीं है, इसे देखते हुए मूंग में  तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए। हलके भारी माल ज्यादा उतर रहे हैं तथा स्टॉक में भी स्टॉक में पड़े हुए हैं। अभी भी राजस्थान के शेखावाटी किशनगढ़ एवं केकड़ी लाइन के माल आ रहे हैं। उधर मेड़ता एवं जोधपुर लाइन में भी माल पड़ा हुआ है, इन परिस्थितियों को देखते हुए यहां हर भाव में माल बेचते रहना चाहिए।

Tur: prices may increase after some time

New Delhi, 25 March (NNS): The production of kharif tur remained 45 percent because the farmers are not showing their interest in the crop of tur. The crop of Karnataka and Maharashtra has been started arriving, but the stock has been available at the sluggish prices from the producing markets. On the other hand, the prices of lemon tur showed uptrend in Chennai, due to which, the prices have been ruling at the higher level from here. Presently, the prices of raw stock gained by Rs 50 to Rs 7445/7450 per quintal and the prices of dal showed strong trend. In these circumstances, the market may increase by Rs 200 per quintal. The storage of the stock seems profitable during the coming days.

तुवर-ठहर कर फिर बढ़ेगी

नई दिल्ली, 25 मार्च (एनएनएस) गर्मी वाली तुवर का उत्पादन केवल 45 प्रतिशत रह गया है, क्योंकि किसान तुवर की खेती से पीछे हट गए हैं। कर्नाटक महाराष्ट्र के तुवर अभी आ रही है, लेकिन उत्पादक मंडियों से वहां के माल के पड़ते कम लग रहे हैं। दूसरी ओर चेन्नई में लेमन तुवर के ऊंचे भाव हो गए हैं, जिससे यहां के लिए पड़ता नहीं लग रहा है। फिलहाल दाल मिलों की मांग दो दिन से सुधरने से 50 रुपए कच्चे माल के भाव बढ़कर 7445/7450 रुपए प्रति क्विटल हो गए हैं तथा दाल में भी कुछ मजबूत बोल रहे हैं, इन परिस्थितियों में बाजार अगला सप्ताह 200 रुपए बढ़ सकता है। इन भावों में स्टॉक लाभदायक रहेगा।

Gram desi: no more downfall

New Delhi, 25 March (NNS): The all-round production of gram desi reported to be weak. The speculators are quoting the production of gram desi at the higher level in Gujarat, but the reality is that the per hectare productivity seems feeble in all the producing areas. On the other hand, there is a shortage of Australia’s stock at the Mundra port, in these circumstances, it is profitable to trade at the current level and there is no possibility of more downfall from here. Some traders are quoting the prices at Rs 5600 per quintal and it is good to purchase the stock at the same price.

देसी चना-ज्यादा नहीं घटेगा

नई दिल्ली, 25 मार्च (एनएनएस) देसी चने का उत्पादन चारों तरफ कम आने की संभावना है, गुजरात में सटोरिया थोड़ा बढ़ाकर उत्पादन बता रहे हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि प्रति हैक्टेयर उत्पादकता सभी क्षेत्रों में डेढ़ महीने की गर्मी से कम आ रहा है। दूसरी ओर मुंदड़ा पोर्ट पर कोई लंबा चौड़ा माल ऑस्ट्रेलिया का नहीं है, इन परिस्थितियों में जो भाव वर्तमान में चल रहे हैं, इसमें खरीद करने चाहिए तथा यहां से घटन की गुंजाइश ज्यादा नहीं है। कुछ कारोबारी 5600 रुपए आगे का दिल्ली बोल रहे हैं, यदि माल मिलता हो तो खरीदना चाहिए।

Rajma chitra: should purchase desi stock constantly

New Delhi, 25 March (NNS): In China, the prices of rajma chitra have been ruling around $1220-1225 per tonne and the importers are purchasing less amount of stock in these prices because the quality of Indian brazil seems good this year and its prices declined by Rs 10 per kg, due to this reason, the prices of Indian Brazil improved by Rs 5 to Rs 101/103 per kg during the current month. The stock of Bhutan also showed uptrend and the market may increase intermittently.

राजमां चित्रा- देसी माल लेते रहिए

नई दिल्ली, 25 मार्च (एनएनएस) राजमां चित्रा के भाव चीन में 1220-1225 डॉलर प्रति टन के आसपास चल रहे हैं तथा इन भावों का राजमां चित्रा आयातक भी कम खरीद रहे हैं, क्योंकि इंडियन ब्राजील की क्वालिटी इस बार बढ़िया आई है तथा इसके भाव कम से कम 10 रुपए प्रति किलो नीचे यहां चल रहे हैं। यही कारण है कि इंडियन ब्राजील 101/103 रुपए प्रति किलो पर चालू माह के अंतराल 5 रुपए बढ़ गया है। भूटान माल में भी तेजी आ गई है तथा इसमें रुक-रुक कर बाजार और बढ़ता रहेगा।

Pea: downfall due to the extension of duty free import

New Delhi, 25 March (NNS): The government was fixed the duty free import of pea till 28th February and it has been extended to 31st May, due to this reason, the pea which was being sold at Rs 42/43 per kg, but now, it is available at Rs 35/36 per kg. The prices may show uptrend due to the increment in the prices in Canada. Only 15 percent of the domestic crop has been lying.

मटर-शुल्क मुक्त आयात एक्सटेंड से मंदा

नई दिल्ली, 25 मार्च (एनएनएस) सरकार द्वारा मटर का आयात शुल्क मुक्त 28 फरवरी तक निर्धारित किया गया था, इसे  31 मई तक आगे बढ़ा दिया गया है, इस वजह से जो मटर 42/43 रुपए बिक गई थी, उसके बाद 35/36 रुपए रह गए हैं। कनाडा में भाव बढ़ने से दोबारा तेज हो जाने की संभावना है। घरेलू फसल केवल 15 प्रतिशत रह गई है।

Guar gum: no decrement

New Delhi, 25 March (NNS): In Jodhpur mandi, the prices of guar gum held firm at Rs 10300/10400 per quintal owing to the weak demand from the gum powder manufacturers and uptrend in the contract market. Guar prices also being quoted at Rs 5300/5350 per quintal because of the feeble selling. In Hisar, guar prices also ruling at Rs 4800/4900 per quintal. In NCDEX, the guar gum March delivery showed nominal uptrend owing to the constant speculative buying. There is no possibility of more downtrend in the prices on seeing the supply and demand.

ग्वार गम : मंदा नहीं

नई दिल्ली, 25 मार्च (एनएनएस) वायदे में तेजी का रूख होने तथा गम पाउडर निर्माताओं की मांग कमजोर होने से जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 10300/10400 रूपये प्रति क्विंटल टिके  रहे। बिकवाली कमजोर होने ग्वार के भाव भी5300/ 5350 रुपए प्रति कुंतल बोले गए। हिसार में ग्वार के भाव 4800/4900 रूपये प्रति क्विंटल लूज में बोले गए। सटोरिया लिवाली से एनसीडीईएक्स ग्वार गम अप्रैल डिलीवरी में तेजी रही। आपूर्ति  व मांग  को देखते हुए भविष्य में मदे की संभावना नहीं है।