New Delhi, 14 August (NNS): The arrivals of gram desi reported to be weak by 45/46 percent as compared to the same period of the previous year in the markets of Maharashtra, Andhra Pradesh, Karnataka and MP due to the decrement in the production. The per hectare productivity reported to be weak, on seeing this, the arrivals of the stock seems weak in the markets. At Lawrence Road, the prices of gram desi remained stable at Rs 7725 per quintal before two days, due to this, the demand seems sluggish. Therefore, the market held firm at Rs 8000 per quintal after the correction of the stock.
देसी चना-करेक्शन के बाद फिर तेजी
नई दिल्ली, 14 अगस्त (एनएनएस) देसी चने के उत्पादन में पोल आने से महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश कर्नाटक एवं मध्य प्रदेश की मंडियों में आवक, गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 45-46 प्रतिशत कम है। चने की फसल में प्रति हैक्टेयर उत्पादकता कम को देखकर किसान भी मंडियों में माल कम ला रहे हैं। स्टाकिस्टों की लिवाली से 2 दिन पहले भाव लॉरेंस रोड पर 7725 बन गए थे, लेकिन अन्य दलहनों का समर्थन नहीं मिलने से इसमें भी कुछ खामोशी बनी हुई है। अत: मामूली करेक्शन के बाद आगे बाजार 8000 लग रहा है।
Wheat: no possibility of more downtrend
New Delhi, 14 August (NNS): This year, the farmers have stored the stock of wheat on seeing the uptrend during the last two years despite the higher production of wheat, due to this reason, the buying seems weak as comparatively in the central pool. Presently, around 267 lakh metric tonnes of the stock has already been purchased. Now, both the governmental and the non-governmental buying seems competitive, due to this, the prices increased by Rs 40/50 per quintal during the last one week, but the market softened to Rs 2770/2775 per quintal owing to the profit taking selling and the fear of selling of wheat in the open markets. The prices may not show more decrement due to the downfall in the arrivals during the near future.
गेहूं- ज्यादा मंदे की गुंजाइश नहीं
नई दिल्ली, 14 अगस्त (एनएनएस) गेहूं की का उत्पादन अधिक होने के बावजूद भी किसानों द्वारा विगत दो वर्षों की तेजी को देखकर माल रोक लिया गया है, इस वजह से केन्द्रीय पूल में गेहूं की खरीद अपेक्षाकृत कम रही है। वर्तमान में 267 लाख मीट्रिक टन के करीब ही खरीद हो पाई है। सरकारी व गैर सरकारी खरीद प्रतिस्पर्धात्मक चलने से एक सप्ताह में 40/50 रुपए की सुर्खी बन गई थी, लेकिन सरकार द्वारा खुले बाजार में गेहूं बेचने की दहशत एवं मुनाफा वसूली बिकवाली से बाजार नरमी पर 2770/2775 रुपए पर रह गया है। आगे निकट गेहूं की मंडियों में आवक टूटने से मंदा नहीं लग रहा है।
Fine rice: higher prices in the rice mills
New Delhi, 14 August (NNS): The government should have to remove the export duty by 20 percent from the non-basmati rice to save the rice industry and the minimum support prices of basmati rice reduced to $800/850 per tonne, only then the rice industry will grow, otherwise, some rice mills have already been closed and the remaining will likely to be close soon. The milling prices also reported to be high in the mills of Haryana, Punjab and UP due to the higher prices of old paddy and the arrivals has already been over in the markets, due to this reason, the sellers are not selling the stock due to the higher prices in the rice mills. On the other hand, the export deals also seems constant for Iran, in these circumstances, the prices may show more uptrend intermittently. Here, the arrivals of sathi paddy reported to be sluggish in UP and Uttrakhand and the ripening of the stock also seems weak, due to this reason, the stock has not been exported yet. The market remained stable at the same level owing to the increased enquiry from the exporters during the last two days.
बारीक चावल-राइस मिलों को पड़ता नहीं
नई दिल्ली, 14 अगस्त (एनएनएस) सरकार को चावल उद्योग को बचाने के लिए गैर बासमती चावल के निर्यात से 20 प्रतिशत ड्यूटी हटा देनी चाहिए तथा बासमती प्रजाति के चावल से मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस घटाकर 800-850 डॉलर प्रति टन कर देना चाहिए, तभी चावल उद्योग पनप पाएगा, अन्यथा कुछ राइस मिलें बंद हो गई है तथा बाकी भी बंद हो जाएगी। पुराने धान के भाव ऊंचे होने से यूपी हरियाणा पंजाब की राइस मिलों में मिलिंग पड़ता काफी महंगा हो गया है तथा मंडियों में आवक बिल्कुल समाप्त हो गई है, जिस कारण राइस मिलें पड़ते के अभाव में बिकवाल नहीं आ रही है। उधर ईरान के लिए निर्यात सौदे होने लगे है, इन परिस्थितियों को देखते हुए धीरे धीरे और तेजी की संभावना प्रबल हो गई है। इधर साठी धान की आवक यूपी उत्तराखंड में घट गई है, उससे निर्मित चावल की पकाई बढ़िया नहीं है, जिस कारण उन मालों को अभी निर्यातक नहीं ले रहे हैं। विगत 2 दिनों में निर्यातकों की पूछताछ से बाजार ठहर गया है।
Maize: uptrend due to the consumption of ethanol
New Delhi, 14 August (NNS): The crop of maize has been ruling in UP and Bihar. Apart from this, the ethanol companies are purchasing the stock at every price. There, maize also being traded between Rs 2400/2450 per quintal as per the moisture in the godown reach because the arrivals of maize seems constant in Farukkhabad, kasganj and Hathras line, whose competitive buying showed uptrend in Haryana and Punjab reach along with Bihar and here also, the stockists started purchasing the stock, in these circumstances, the prices of maize may increase in UP and Bihar during the near future.
मक्की- एथेनॉल की खपत से तेजी
नई दिल्ली, 14 अगस्त (एनएनएस) यूपी बिहार में मक्की की फसल चल रही है तथा एथेनोल कंपनियां भी हर भाव में माल खरीद रही हैं। वहां गोदाम पहुंच में नमी के हिसाब से मक्की 2400/2450 रुपए प्रति कुंतल के बीच बिक रही है। इसका मुख्य कारण यह है कि फर्रुखाबाद कासगंज हाथरस लाइन में मक्की आ रही है, जो हरियाणा पंजाब पहुंच में बिहार के साथ-साथ प्रतिस्पर्धात्मक खरीद बढ़ गई है तथा यहां भी स्टॉकिस्ट माल खरीद रहे हैं,इन परिस्थितियों में यूपी-बिहार में अभी फिर तेजी आएगी।
Millet: buying will be profitable
New Delhi, 14 August (NNS): The kharif crop of millet has been started arriving in the Hathras, Mathura, Raya and Ijlaaz line during the last fortnight. There, its prices remained stable at Rs 2250/2270 per quintal and in Mauli Barwala reach, its price remained firm at Rs 2450/2500 per quintal. The reality is that there is a lakc of old stock in all the markets and the new kharif crop will likely to arrive after one and a half month, in these circumstances, the prices of kharif maize may increase by Rs 100 per quintal from here during the coming days.
बाजरा-खरीद में लाभ होगा
नई दिल्ली, 14 अगस्त (एनएनएस) पिछले एक पखवाड़े से गर्मी वाला बाजार हाथरस मथुरा राया इजलास लाइन में आने लगा है, वहां इसके भाव 2250/2270 रुपए प्रति कुंतल बिक रहे हैं तथा मौली बरवाला पहुंच में 2450/2500 रुपए प्रति क्विंटल पर आकर ठहर गए हैं। वास्तविकता यह है कि पुराना बाजार किसी भी मंडी में नहीं है तथा नई फसल खरीफ सीजन वाली आने में अभी डेढ़ महीने से ऊपर का समय बाकी है, इन परिस्थितियों में गर्मी वाला बाजरा यहां से 100 रुपए प्रति कुंतल और बढ़ सकता है।
Masoor: possibility to increase from here
New Delhi, 14 August (NNS): The arrivals of masoor reported to be weak in Mungaoli, Ganj Basauda, Saagar and Bhopal line despite the higher production. Its prices rose by Rs 50/60 to Rs 6640/6650 per quintal in Bilti during the last week. The masoor of Canada also being traded at Rs 6180/6200 per quintal. Presently, huge amount of stock has also been lying in the markets of Canada and the stock of importer companies have also been started unloading at hte Mundra port and the previously unloaded stock has not been sold out yet in the markets, in these circumstances, the prices remained stable at the same level on seeing the stock of Canada.
मसूर-ठहर कर फिर तेजी संभव
नई दिल्ली, 14 अगस्त (एनएनएस) मसूर का उत्पादन अधिक होने के बावजूद भी मुंगावली गंज बासौदा सागर भोपाल लाइन का माल कम आ रहा है। गत सप्ताह 50/60 रुपए प्रति कुंतल की तेजी पर 6640/6650 रुपए प्रति कुंटल का व्यापार बिल्टी में हो गया है। कनाडा की मसूर 6180/6200 रुपए बिक रही है। मंडियों में कनाडा के माल का स्टाक प्रचुर मात्रा में है तथा बड़ी आयातक कंपनियों के माल मुंदड़ा पोर्ट पर उतरने वाले हैं, पहले के भी उतरे हुए माल ज्यादा नहीं बिक पाए हैं, इन परिस्थितियों को देखते हुए कनाडा के माल में थोड़ा ठहर कर तेजी आएगी।
Urad: no possibility to increase
New Delhi, 14 August (NNS): The new crop of urad has been started arriving in the Solapur line. The all-round crop also reported to be good yet. On the other hand, there is a shortage of spot stock, despite all this, the prices of urad may reduce by Rs 2/3 per kg at the current level due to the increased demand. The prices have showed downfall only due to the fear of the near crop and lack of demand, otherwise, there is a lack of urad in the storage. In these circumstances, the prices have showed downfall intermittently. Presently, the prices of bold and small urad remained stable at Rs 93 and Rs 88.50 per kg respectively.
उड़द-अब तेजी की गुंजाइश नहीं
नई दिल्ली, 14 अगस्त (एनएनएस) उड़द की नई फसल सोलापुर लाइन में आने लगी है, फसल अभी तक चारों तरफ बढ़िया बताई जा रही है, उधर हाजिर माल की कमी के बावजूद भी ग्राहकी नहीं निकलते से वर्तमान भाव की उड़द में दो-तीन रुपए किलो की गिरावट आ गई है। जो भारी गिरावट आई है, वह केवल नई फसल की दहशत एवं ग्राहकी की भारी कमी होने से आई है, अन्यथा स्टाक में बिल्कुल उड़द नहीं है, इन परिस्थितियों में वर्तमान भाव में अब रुक रुक कर मंदा ही जाएगा। वर्तमान में 93 रुपए मोटा उड़द एवं छोटा 88.50 रुपए बिक रहा है।
Moong: selling will be profitable
New Delhi, 14 August (NNS): The new crop of moong has been ruling in UP, MP, Bihar and Jharkhand. Apart from this, the all-round crop reported to be good, despite all this, its prices declined by Rs 100/150 per quintal due to the weak demand from the mill after the decrement in the prices during the previous days. The mills are not getting the support at the current level. On the other hand, the new crop will likely to arrive soon from Rajasthan and the sowing also seems good in all the areas including Shekhawati, Kishangarh, Kekari, Jodhpur and Medta city and the quality of ready crop also reported to be good, on seeing this, the market may not show more downtrend. The moong of UP and Bihar also ruling between Rs 6500/8200 per quintal and the conditioned stock of MP also being quoted at Rs 8100/8400 per quintal. Now, the prices may not show more downfall. The sale of its dal does not seems favourable, due to this, the trade should not be done at the higher level.
मूंग- बिकवाली लाभदायक रहेगी
नई दिल्ली, 14 अगस्त (एनएनएस) मूंग की फसल यूपी मध्य प्रदेश बिहार झारखंड की चल रही है तथा फसल चारों तरफ बढ़िया होने के बावजूद पिछले दिनों की आई गिरावट के बाद दाल मिलों की पकड़ ढीली होने से 100/150 रुपए की नरमी आ गई थी। इन भावों में भी दाल मिलों का समर्थन नहीं मिल रहा है। दूसरी ओर राजस्थान की फसल आने वाली है तथा वहां शेखावाटी किशनगढ़ केकड़ी जोधपुर मेड़ता सिटी सभी क्षेत्रों में अच्छी हुई बिजाई हुई है तथा खड़ी फसल भी बढ़िया है, इसे देखते हुए बाजार आगे मंदा ही लग रहा है। यूपी बिहार की मूंग 6500/8200 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बिक रही है तथा मध्य प्रदेश की कंडीशन वाली 8100/8400 रुपये बोल रहे है, अब इन भाव में अभी और मंदा दिखाई दे रहा है। दाल की बिक्री अनुकूल नहीं है, इसलिए ज्यादा मूंग का व्यापार नहीं करना चाहिए।
Tur: possibility to increase from here
New Delhi, 14 August (NNS): The import prices of tur reported to be high, despite all this, its sale reported to be sluggish during the last two days, due to this, the prices of lemon tur reduced from Rs 111 to Rs 106 per kg. In Chennai, its prices also being quoted at Rs 102.5 per kg and then the prices remained stable at the same level because of its higher prices. Presently, the import prices of tur of Maharashtra reported to be at the higher level. The tur of Maharashtra also being sold in the mills and the stock of UP, Jharkhand and Bihar also being consume there. In these circumstances, the prices may increase by Rs 4/5 per kg during the coming days.
तुवर-यहां से बढ़ने की उम्मीद
नई दिल्ली, 14 अगस्त (एनएनएस) तुवर का आयात पड़ता महंगा के बावजूद पिछले 2 दिनों में दाल के बिक्री पूरी तरह ठंडी पड़ जाने से लैमन तुवर भी 111 से घटकर 106 रुपए प्रति किलो आ गई थी। चेन्नई में 102.5 रुपए बोलने लगे हैं, इसे देखते हुए बाजार यहां से फिर बढ़ने वाला है, क्योंकि पड़ता बिल्कुल नहीं है। वर्तमान में महाराष्ट्र के तुवर के पड़ते काफी महंगा लग रहे हैं। मध्य प्रदेश के तूवर पहले ही दाल मिलों में जा चुकी है तथा यूपी झारखंड एवं बिहार की तुवर वही खप चुकी है, इन परिस्थितियों में अब 4/5 रुपए की तेजी लग रही है।
Rajma chitra: higher import prices
New Delhi, 14 August (NNS): This year, the production of Brazil and Ethiopia reported to be high, due to which, the deals have not been done from there. The importers have done less deals in China due to the higher prices because here, the prices have not showed more uptrend during the arrival of the stock from last month and selling of the desi stock at the lower level. There, it is being traded at Rs 120/125 per kg as the spot containers are not selling in the markets at the current level in Mumbai. Here also, its prices also being quoted at Rs 125/129 per kg due to the shortage of the spot sock. The inferior quality stock also being sold out in the markets, due to this, the prices have not showed more downtrend till the arrivals of the new stock.
राजमां चित्रा- आयात पड़ता काफी महंगा
नई दिल्ली, 14 अगस्त (एनएनएस) ब्राज़ील एवं इथियोपिया में इस बार माल बहुत कम है, जिससे वहां के सौदे नहीं हो रहे हैं। चीन में पहले ही भाव ऊंचे होने से आयातकों ने सौदे कम किए थे, क्योंकि यहां देसी माल सस्ता बिकने एवं नई फसल एक महीने में आने के अंदेशे से उसके भाव नहीं बढ़ रहे थे। अब वर्तमान में मुंबई में हाजिर कंटेनर के बिकवाल नहीं होने से वहां 120/125 रुपए प्रति किलो का व्यापार हो गया है । यहां भी हाजिर माल की कमी से 125/129 रुपए प्रति किलो भाव बोलने लगे हैं। हल्के माल भी काफी निपट गए हैं, जिससे नई फसल आने तक अभी और मंडा नहीं लग रहा है।
Gram kabuli: uptrend due to the export demand
New Delhi, 14 August (NNS): This year, the all-round buying of gram kabuli reported to be high due to the higher prices of gram kabuli and the production also reported to be high, despite all this, the prices of gram kabuli was being traded at Rs 85/89 per kg, after this, its prices rose to Rs 104/106 per kg. Similarly, the prices of bold stock showed heavy uptrend. The old stock has not been available in the pipeline and desi gram kabuli also showed downfall in the international markets. Apart from this, the prices of desi kabuli showed downfall in the international markets, in these circumstances, the prices may increase after the correction.
काबुली चना- निर्यात मांग से तेजी
नई दिल्ली, 14 अगस्त (एनएनएस) हालांकि काबुली चने के इस बार ऊंचे भाव होने से चौतरफा बिजाई अधिक हुई है तथा उत्पादकता भी अधिक आने का प्रत्यक्षदर्शी बात बता रहे हैं, इन सब के बावजूद पिछले महीने 85/89 रुपए प्रति किलो महाराष्ट्र का काबुली चना बिकने के बाद वर्तमान बढ़कर 104/106 रुपए भाव बोलने लगे हैं। इसी अनुपात में मोटे मालों में भी भारी तेजी आ गई है। पाइप लाइन में पुराना माल समाप्त हो चुका है तथा देसी काबली चना अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से नीचे आ गया है, इन परिस्थितियों में अब यहां से करेक्शन के बाद फिर बढ़ जाएगा।
Pea: no more fluctuations in the near future
New Delhi, 14 August (NNS): The government has removed the import duty from pea, but its prices remained stable at Rs 38/40 per kg in the international markets and the stock has not been available at more higher level in Delhi. On the other hand, the per hectare productivity of pea reported to be weak this year, due to this reason, the arrivals of the crop does not seems favourable in Lalitpur, Jhansi, Gwalior, Jabalpur and Satna line as per the sowing. Here also, pea is being traded at Rs 42/44 per kg and in counter sale, it is ruling at Rs 45/46 per kg. Its demand seems good owing to the decrement in the price of its dal, in these circumstances; the prices may not show more downfall at the current level during the coming days.
मटर- निकट में ज्यादा घट बढ़ नहीं
नई दिल्ली, 14 अगस्त (एनएनएस) सरकार द्वारा मटर का आयात शुल्क मुक्त खोल दिया गया है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ऊंचे भाव होने से 38/40 रुपए प्रति किलो से भारतीय बंदरगाहों पर नीचे का पड़ता नहीं है। दूसरी ओर मटर में इस बार प्रति हेक्टेयर यील्ड कम बैठ रही है, जिस कारण बिजाई के अनुरूप ललितपुर झांसी ग्वालियर जबलपुर सतना लाइन में आवक नहीं हो रही है। यहां भी मटर के भाव 42/44 रुपए प्रति किलो थोक में व्यापार हो रहा है तथा काउंटर सेल में 45/46 रुपए चल रहे हैं। दाल के भाव नीचे आ जाने से इसकी मांग अच्छी चल रही है, इन परिस्थितियों में वर्तमान भाव में आगे मंदा नहीं है।