New Delhi, 04 June (NNS): This year, the production of gram desi reported to be at 67/68 lakh metric tonnes, whereas, the consumption remained at 115/120 lakh tonnes. Notably, the traders and the farmers are not getting the profit in this during the last 5 years. On the other hand, the prices of other pulses showed heavy uptrend, due to this, the sowing of MP, Rajasthan, Andhra Pradesh, Karnataka and Maharashtra seems weak, whereas, the per hectare productivity reported to be weak due to the unfavourable weather conditions. At Lawrence Road, the prices of gram on standing motor reduced by Rs 100 to Rs 7100 per quintal during the last two days, but there is no possibility of more downtrend in the prices because the prices of Delhi have been ruling at the higher level from the markets of Rajasthan, MP and Mahahrashtra. Therefore, the market may show uptrend after some time.

देसी चना-अभी फिर तेजी किंतु बेचिए

नई दिल्ली, 4 जून (एनएनएस) देसी चने का उत्पादन इस पर 67-68 लाख मीट्रिक टन के करीब रह गया है, जबकि हमारे खपत 115/120 लाख टन की है। गौरतलब है कि पिछले 5 वर्षों से देसी चने में कारोबारी एवं किसानों को कोई विशेष लाभ नहीं मिला था। दूसरी ओर अन्य दलहनों में भारी तेजी उत्पादकों को मिल चुकी थी, जिससे इस बार मध्य प्रदेश राजस्थान आंध्र प्रदेश कर्नाटक एवं महाराष्ट्र उक्त पांचो राज्यों में बिजाई कम हुई थी। वहीं मौसम प्रतिकूल होने से प्रति हेक्टर उत्पादकता भी कम आई है। पिछले दिनों की आई भारी तेजी के बाद ग्राहकी कमजोर होने से लॉरेंस रोड पर खड़ी मोटर में राजस्थानी चना दो दिन में 100 रुपए घटकर 7100 रुपए प्रति क्विंटल रह गया है, लेकिन यहां से अब घटने की गुंजाइश नहीं है, क्योंकि राजस्थान मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र की मंडियों से दिल्ली के पड़ते ऊंचे लग रहे हैं। अत: आगे चलकर बाजार फिर बढ़ जाएगा।

Wheat: unfavourable government buying

New Delhi, 04 June (NNS): This year, around 1121 lakh metric tonnes of wheat reported to be produce as compared to the 1090 lakh metric tonnes of the previous year. There were around 264 lakh metric tonnes of the stock has been purchase during the current fiscal year and the farmers are not selling the stock at the Minimum Support Price. The buying has reported to be closed in Punjab alongwith Punjab and it will likely to be close in some areas till 15 June. Apart from this, the buying seems constant in UP, Rajasthan and Himachal. Therefore, the trade should not be done at the lower level.

गेहूं -सरकारी खरीद अनुकूल नहीं

नई दिल्ली, 4 जून (एनएनएस) गेहूं का उत्पादन गत वर्ष के 1090 लाख मीट्रिक टन के मुकाबले इस बार 1121 लाख मीट्रिक टन देश में हुआ है। चालू विपणन वर्ष में अब तक गेहूं की खरीद 264 लाख मीट्रिक टन के आसपास ही रह गई है तथा सरकार की कोशिशों के बावजूद भी किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की बिक्री ज्यादा नहीं कर रहे हैं। पंजाब में खरीद संभवत बंद हो चुकी है, हरियाणा में भी बंद हो चुकी है 15 जून तक कुछ अन्य राज्यों में भी बंद हो जाएगी तथा 30 जून तक यूपी राजस्थान एवं हिमाचल में खरीद होनी है, इन सारी परिस्थितियों में खरीद लक्ष्य तक वसूली नहीं हो पाएगी। अत: गेहूं में मंदे का व्यापार नहीं करना चाहिए।

Basmati rice: no more downtrend

New Delhi, 04 June (NNS):  There is a lack of basmati rice in the markets. On the other hand, both the domestic and the exporters are also purchasing the stock during the last four days and the satha paddy will likely to arrive after 20 days. There, the crop may show downtrend. Here, the traders are quoting the prices of paddy at the higher level, due to this reason, the prices of all varieties of basmati gained by Rs 300 per quintal during the last four days and the prices may show more uptrend on seeing the higher prices in the international markets. Here, the prices of rice sela and its steam 1509 also being traded at Rs 6550/6600 and Rs 7600/7800 per quintal. Most of the rice mills are selling the stock of rice sela 1718 at Rs 7505/7600 per quintal, in these circumstances, the market will likely to remain high, but the arrivals of satha paddy showed uptrend in the layland areas of UP and Uttaranchal during the last 20/25 days and both the rice millers and traders have quoting the prices at the higher level, due to which, the all-round selling pressure seems constant.

बासमती चावल- मंदे के बादल छंट गए

नई दिल्ली, 4 जून (एनएनएस) बासमती चावल का स्टॉक बहुत ज्यादा नहीं है। दूसरी ओर घरेलू एवं निर्यातकों की पिछले चार दिनों से लगातार खरीद चल रही है तथा साठा धान आने में भी 20 दिन का और समय लगेगा। वहां की फसल में पोल आने लगी है। इधर स्टॉक के धान कारोबारी ऊंचे बोलने लगे हैं। यही कारण है कि पिछले चार दिनों के अंतराल 300 रुपए प्रति क्विंटल की सभी तरह के बासमती चावल में तेजी आ गई है तथा आगे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ऊंचे भाव को देखते हुए अभी और तेजी लग रही है। यहां 1509 सेला चावल 6550/6600 रुपए बिक गया तथा स्टीम 7600/7800 रुपए का व्यापार हो गया। चावल 1718 सेला भी 7505/7600 रुपए बिकने के बाद अधिकतर राइस में बिकवाल नहीं है, इन परिस्थितियों को देखते हुए बाजार अभी और तेज हो जाएगा। लेकिन आगामी 20-25 दिनों के अंतराल यूपी उत्तरांचल के तराई वाले क्षेत्रों में साठा धान की आवक होने वाली है तथा उसकी फसल कुछ मंदड़िये टाइप के कारोबारी एवं राइस मिलर्स उत्पादन अधिक होने की खबर बाजार में उड़ा दिए हैं, जिससे चौतरफा बिकवाली का प्रेशर बना हुआ है।

Maize: lack of uptrend during the season

New Delhi, 04 June (NNS): The store capacity of maize reported to be high in the big companies, due to this reason, the buying seems constant in Begusarai, Khadadiya, Gulab bagh, Darbhanga, Purnia and Katihar line. The new crop has been started arriving in UP, due to this reason, the buying reported to be weak in Haryana, Punjab and Gujarat, due to this reason, the prices of maize remained stable at Rs 2100/2150 per quintal during the last two days. There, the prices fell down by Rs 100 per quintal and there is no possibility of more downtrend in the prices. The production of maize gained by 7 lakh metric tonnes to 77/78 lakh metric tonnes in Bihar. The moisture stock of maize has been started storing, due to which, the market will likely to decrease during the coming days.

मक्की- सीजन की तेजी नुकसानदायक

नई दिल्ली, 4 जून (एनएनएस) बिहार में बड़ी कंपनियां की स्टॉक क्षमता बहुत अधिक हो जाने से बेगूसराय, खगड़िया, गुलाब बाग, दरभंगा, पूर्णिया एवं कटिहार लाइन में मक्की की खरीद चल रही है। यूपी में नई मक्की शुरू हो गई है, जिस कारण हरियाणा पंजाब गुजरात की लिवाली कमजोर पड़ने से बिहार में मकई के भाव दो दिनों के अंतराल 2100/2150 रुपए प्रति क्विंटल रह गए हैं। वहां ऊपर के भाव से 100 रुपए की गिरावट आ चुकी है तथा आगे अभी तेजी की गुंजाइश कुछ दिन नहीं लग रही है। गत वर्ष की अपेक्षा 7 लाख मीट्रिक टन बढ़कर मक्की का उत्पादन बिहार में 77-78 लाख मीट्रिक टन हुआ है। स्टॉक में नमी वाली मक्की जा रही है, जिससे आगे चलकर कुछ दिन मंदा ही रहेगा।

Millet: will be profitable

New Delhi, 04 June (NNS):This year, the production expectations of millet dropped down from 157/158 lakh metric tonnes to 147/148 lakh metric tonnes because the per hectare productivity of the stock showed downfall due to the heavy rainfall and the storm. In contrary to this, there is a shortage of old stock in the markets, due to which, the prices have been increasing gradually. Presently, in Mauli Barwala reach, the millet is being traded at Rs 2300/2310 per quintal and the traders are also ruling at Rs 2270/2275 per quintal from here. The kharif crop of millet will likely to arrive after one month, but the farmers have sown less amount of stock and the traders are also demanding huge amount of stock.

बाजरा-लाभ का सौदा रहेगा

नई दिल्ली, 4 जून (एनएनएस) बाजरे का उत्पादन इस बार पूर्व अनुमान 157-158 लाख मीट्रिक टन से घटकर 147-148 लाख मीट्रिक टन रह गया है, क्योंकि पिछले सीजन सीजन हस्त नक्षत्र में फसल तैयार होने पर आंधी एवं बरसात से प्रति हैक्टेयर उत्पादकता घट गई थी। दूसरी ओर मंडियों में पुराना स्टॉक नहीं बचा था, जिससे नीचे वाले भाव छोड़ता जा रहा है। वर्तमान में मौली बरवाला पहुंच में यूपी राजस्थान का बाजरा 2300/2310 रुपए मौली बरवाला पहुंच में तथा यहां से गोदाम उठू 2270/2275 रुपए का व्यापार हो रहा है। गर्मी वाला बाजार एक महीने बाद आएगा, लेकिन किसान बिजाई कम किए हैं, ज्यादा दलहनों पर उनका जोर है।

Masoor: will likely to remain high intermittently

New Delhi, 04 June (NNS): There were around 18 lakh tonnes of masoor reported to produce which was almost 13 lakh metric tonnes of the stock, despite all this, the prices have been ruling at the higher level in the international markets. On the other hand, the old stock has already been over after the arrival of the new stock. Huge amount of stock reported to be store during the last two days because of the lack of stock in the Mungaoli, Ganj Basauda and Beenaganj line, due to this reason, the prices have been ruling at the higher level in Delhi from the producing markets, due to this reason, the market strengthened at Rs 6625/6650 per quintal. Here, the stock of Canada also ruling at Rs 6300/6330 per quintal, but the upcoming deals have been ruling at the higher level, due to this reason, there is no possibility of uptrend intermittently during the coming days.

मसूर-धीरे-धीरे तेजी कायम रहेगी

नई दिल्ली, 4 जून (एनएनएस) हम मानते हैं कि इस बार मसूर का उत्पादन 18 लाख मीट्रिक टन के करीब हुआ है, जो गत वर्ष 13 लाख मीट्रिक टन हुआ था। इन सब के बावजूद भी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इस बार भाव ऊंचे चल रहे हैं। दूसरी ओर पुराना माल, नई फसल आने पर पूरी तरह समाप्त हो गया था। मुंगावली गंज बासौदा बीनागंज लाइन में माल नहीं होने से इस बार शुरुआत के 2 महीने स्टॉक में माल चला गया, इस वजह से उत्पादक मंडियों से दिल्ली के पड़ते ऊंचे लगने लगे हैं, जिस कारण बाजार 6625/6650 रुपए पर मजबूती लिए टिका हुआ है। कनाडा की मसूर यहां 6300/6330 रुपए बिक रही है, लेकिन आने वाले सौदे ऊंचे हो रहे हैं, जिससे रुक-रुक कर तेजी कायम रहने की संभावना दिखाई दे रही है।

Urad: no more fluctuations

New Delhi, 04 June (NNS): There is still long time left in the arrival of the domestic crop. There is no possibility of more fluctuations in the prices for some days because huge amount of stock has also been started unloading constantly during the last one week in Chennai. Presently, huge amount of containers and vessels have been lying of the big dal mills in Chennai, but the sale of its dal chilka and dhoya seems weak, on seeing this, the mills should have to purchase the stock according to the needs. There is lack of stock in the storage. The speculators have done the deals at the higher level, due to this reason, the prices fluctuates by Rs 2 per kg. The prices may rule between Rs 101/103 per kg and the prices have not showed more uptrend and downtrend in the prices during the coming days.

उड़द-ज्यादा घटबढ़ नहीं

नई दिल्ली, 4 जून (एनएनएस) हम मानते हैं कि उड़द के घरेलू फसल आने में अभी काफी लंबा समय बाकी है। उड़द में कुछ दिन ज्यादा घटबढ़ की गुंजाइश नहीं है, क्योंकि चेन्नई में पिछले एक सप्ताह के अंतराल काफी माल उतरे हुए हैं। हम मानते हैं कि चेन्नई में आए हुए उड़द के कंटेनर एवं वेसल्स, अधिकतर बड़ी दाल मिलों के हैं, लेकिन दाल छिलका एवं धोया की बिक्री कमजोर को देखते हुए जरूरत के अनुसार ही दाल मिलें खरीद रही है, स्टॉक में कोई माल नहीं जा रहा है, केवल सटोरिये आगे-पीछे के सौदे घटा-बढ़ाकर कर रहे हैं, जिससे बाजार 2 रुपए ऊपर नीचे चल रहा है। अभी कुछ दिन 101 से 103 रुपए के बीच घूमने की संभावना है, ज्यादा तेजी मंदी नहीं दिखाई दे रही है।

Moong: higher arrival pressure in all the states

New Delhi, 04 June (NNS): The new stock of moong has been started arriving in MP, Orissa and West Bengal during the last 20/25 days, which is being sold at Rs 7500/8200 per quintal as per the condition. Presently, the new stock of moong has been started arriving from Kanpur line which is being traded at Rs 7700/7900 per quintal. The sale of its dal dhoya and chilka does not seems favourable. On the other hand, the prices showed downfall during the last four days. The trade should not be done at the higher level because the arrival pressure seems constant in Bihar and Jharkhand rather than UP. Therefore, the prices have not showed uptrend on seeing the crop from the different states.

मूंग-सभी प्रांतों में आवक का प्रेशर बढ़ा

नई दिल्ली, 4 जून (एनएनएस) गत 20-25 दिनों से मध्य प्रदेश उड़ीसा पश्चिम बंगाल की मूंग आ रही है, जो कंडीशन के हिसाब से 7500/8200 रुपए प्रति कुंतल के बीच बिक रही है। इस समय नई मूंग कानपुर लाइन की शुरू हो गई है, यह भी 7700 से 7900 रुपए के बीच बिक रही है। दाल धोया एवं छिलका की बिक्री अनुकूल नहीं है। वहीं पिछले चार दिनों में गिरावट का रुख बना रहा। अभी तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए, क्योंकि यूपी के अलावा बिहार झारखंड में भी मूंग में आवक का प्रेशर बना हुआ है। अत: प्रांतीय फसलों को देखते हुए अभी तेजी नहीं लग रही है।

Tur: trade will be profitable

New Delhi, 04 June (NNS): The production of tur reduced from 42 lakh metric tonnes to 34 lakh metric tonnes, due to this, there is a shortage of the both the arrivals and the stock in the all-round markets. On the other hand, the import prices have been ruling at the higher level because of the higher prices in Burma. This year, the prices of Mojambik, Sudan and Malawi have been ruling at the higher level, in these circumstances, the lemon tur also being sold at Rs 119.50 per kg and its prices may increase by Rs 5/7 per kg during the coming days.

तुवर-व्यापार लाभदायक रहेगा

नई दिल्ली, 4 जून (एनएनएस) घरेलू तुवर का उत्पादन 42 लाख मीट्रिक टन से घटकर 34 लाख मीट्रिक टन रह जाने से चौतरफा मंडियों में आवक एवं स्टाक दोनों की कमी बनी हुई है। दूसरी ओर बर्मा में ऊंचे भाव होने से आयात पड़ता काफी महंगा हो गया है। इस बार मौजांबिक, सूडानी एवं मालावी तुवर के भाव भी वहां काफी ऊंचे चल रहे हैं, इन परिस्थितियों में वर्तमान में जो लेमन तुवर 119.50 रुपए प्रति किलो बिक रही है, इसमें 5-7 रुपए जल्दी बढ़ सकते हैं।

Rajma chitra: no decrement in the roots

New Delhi, 04 June (NNS): The prices of rajma chitra Brazil and China remained stable at Rs 128/130 per kg due to the increased demand during the last two days after the decrement in the prices during the previous month. Its average quality stock also remained at Rs 125/126 per kg. Here, the Bhutan varun stock of Barsi line was being sold at Rs 96/98 per kg, but now, it is ruling at Rs 105/106 per kg. Presently, there is a shortage of demand in the markets, due to which, the market have been ruling at the lower level from the import prices. The prices have been ruling at the higher level from Mumbai, on seeing these circumstances, the market may not show more downtrend during the coming days and the prices have been ruling at the higher level in the international markets.

राजमां चित्रा-जड़ में मंदा नहीं

नई दिल्ली, 4 जून (एनएनएस) पिछले माह की आई राजमां चित्रा में गिरावट के बाद दो दिनों से ग्राहकी निकलने से दो रुपए बढ़ कर ब्राज़ील एवं चीन के माल थोक में 128/130 किलो हो गए हैं। एवरेज माल 125/126 रुपए प्रति किलो पर आ गए। इधर बारसी लाइन के भूटानी वरुण माल भी जो 96/98 रुपए बिका था, उसके भाव 105/106 रुपए प्रति किलो बोलने लगे हैं। वर्तमान में ग्राहकी की भारी कमी बनी हुई है, जिससे बाजार आयात पड़ता से नीचे यहां बिक रहा है। मुंबई से भी कोई पड़ता नहीं है, इन परिस्थितियों को देखते हुए ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी भाव ऊंचे चल रहे हैं।

Gram kabuli: should trade according to the needs

New Delhi, 04 June (NNS): The traders of North India have been quoting the prices of gram kabuli at the higher level owing to the weak arrivals of the stock from Karnataka and Andhra Pradesh, due to which, the trade should be done at the lower level because of the weak demand, despite all this, the gross production showed heavy uptrend and the prices have been ruling at the higher level in the international markets, due to this, the trade should not be done at the higher level. Notably, there is a weak support from the exporters. On the other hand, around 18 lakh metric tones of gram kabuli reported to be produce during the previous year, which is almost 30 lakh metric tonnes during the current year. Now, the traders of Bhopal and Indore line have stored the stock, therefore, the trade should be done at the current level during the coming days.

काबुली चना-जरूरत का व्यापार करिए

नई दिल्ली, 4 जून (एनएनएस) इस बार आंध्र प्रदेश, कर्नाटक का माल ज्यादा नहीं आने से उत्तर भारत के कारोबारियों का मनोबल तेजी में आ गया है, जिससे ग्राहकी कमजोर होने के बावजूद भी ज्यादा घटाकर व्यापार नहीं हो रहा है। इन सबके बावजूद सकल उत्पादन में भारी वृद्धि इस बार हुई है तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ऊंचे भाव चल रहे हैं, इसलिए काबुली चने का व्यापार लंबी तेजी का नहीं करना चाहिए। गौरतलब है कि निर्यातकों का सपोर्ट नहीं है। दूसरी ओर गत वर्ष 18 लाख मीट्रिक टन काबुली चने का उत्पादन हुआ था, जो इस बार 30 लाख मीट्रिक टन हुआ है तथा भोपाल इंदौर लाइन में कारोबारी माल को रोक लिए हैं, अत: वर्तमान में जरूर का ही व्यापार करना चाहिए।

Pea: should take the profit

New Delhi, 04 June (NNS): Presently, huge amount of import deals have been done from Canada and Australia, whose all-round supply seems constant at the Indian ports, due to this reason, here, the filtered stock of pea also being sold at Rs 5100/5400 per quintal as quality wise. Desi pea also being sold at Rs 4500/4700 per quintal in the markets of UP and MP. The unfiltered stock of pea also being traded at Rs 4300/4400 per quintal. Apart from this, the consumption of pea seems high because of its higher prices, but the trade should not be done at the higher level because of the high import as comparatively and it is profitable to take the profit at the current level.

मटर-मुनाफा लेते रहिए

नई दिल्ली, 4 जून (एनएनएस) मटर के आयात सौदे कनाडा ऑस्ट्रेलिया से बहुत अधिक हो चुके हैं, जो लगातार भारतीय बंदरगाहों पर उतरने से आपूर्ति चौतरफा बनी हुई है। यही कारण है कि यहां छना हुआ मटर 5100/5400 रुपए प्रति कुंतल के बीच क्वालिटी के अनुसार बिक रहा है। देसी मटर यूपी एमपी की मंडियों में 4500/4700 रुपए के बीच बिक रहा है। बिना छना मटर 4300/4400 रुपए के बीच बिक रही है। इसके भाव सबसे सस्ता होने से खपत अधिक है, लेकिन उसी हिसाब से आयात भी बढ़ जाने से ज्यादा तेजी का व्यापार नहीं करना है तथा मुनाफा लेते रहना चाहिए।

Guar gum: less possibility to decrease

New Delhi, 04 June (NNS): In Jodhpur mandi, the prices of guar gum remained sluggish at Rs 10600/10700 owing to the weak demand from the gum powder manufacturers. In contrary to this, guar prices remained under pressure at Rs 5450/5500 per quintal. However, in NCDEX, the guar gum June delivery contract went down by R s 45 to Rs 10525 per quintal because of the feeble speculative buying. There is no possibility of more downtrend in the prices during the near future.

ग्वार गम  : गिरावट की उम्मीद कम

नई दिल्ली, 4 जून (एनएनएस) गम पाउडर निर्माताओ  की मांग कमजोर होने के कारण  जोधपुगएर मंडी में ग्वार गम के भाव 10600/1070 रुपए प्रति क्विंटल पर सुस्त रहे। ग्वार के भाव भी  मांग घटने से 5450/5500रूपयेप्रति किवंटल पर दबे रहे। सटोरियों की लिवाली घटने के कारण  एनसीडीईएक्स में ग्वार गम वायदा जून डिलीवरी 45 रूपये घटकर 10525 रूपये प्रति क्विंटल रह गया। भविष्य में  इसमें गिरावट की संभावना कम है।