New Delhi, 05 November (NNS): In the international markets, gold prices slipped from $2736 to $2732 per ounce. Here also, the prices of gold standard and kilobar at Rs 80600 and Rs 81000 per 10 gram due to the weak selling. Whereas, sovereign prices also being quoted at Rs 61000 per 8 gram due to the feeble selling. There is no possibility of more downfall in the prices on seeing the  uptrend in the international markets.

सोना : गिरावट की उम्मीद कम

नई दिल्ली, 5 नवम्बर (एनएनएस) अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 2736 से घटकर कर 2732 डॉलर प्रति औंस रह जाने के बावजूद बिकवाली कमजोर होने से  सोने किलो बार के  80600 तथा स्टैंडर्ड के भाव 81000रुपए प्रति 10 ग्राम पर मजबूत रहे। बिकवाली कमजोर होने से 8 ग्राम वाली गिन्नी के भाव 61000 रूपये बोले गए। विदेशों में चल रही तेजी को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें गिरावट की संभावना नहीं लग रही है।

Silver: likely to remain stable

New Delhi, 05 November (NNS): In the international markets, silver prices descended from 3265 cents to 3225 cents per ounce. Similarly, the prices of spot silver prices also went down by Rs 100 to Rs 97400 per kg due to the constant selling from the stockists. Silver contract prices also slipped from Rs 94500 to Rs 94400 per kg owing to the weak speculative buying. The prices of silver coin held strong at Rs 1320/1330 per piece because of the feeble selling. There is no possibility of more downtrend in the spot silver prices and the market may likely to remain in the limited area during the near future.

चांदी : रूका रहेगा

नई दिल्ली, 5 नवम्बर (एनएनएस) विदेशों में चांदी के भाव 3265 से घटकर 3225 सेंट प्रति औंस रह जाने तथा आयातको की बिकवाली से चांदी हाजिर के भाव 100 रूपये घटकर 97400 रूपये प्रति किलो रह गई। सटोरियों लिवाली  घटने से चांदी वायदा 94500 से घटकर 94400 रूपए प्रति किलो रह गया। जबकि बिकवाली कमजोर होने से चांदी सिक्के के भाव 1320/1330 रुपए प्रति नग पर मजबूत रहे। भविष्य  में इसमें  अधिक मंदे की संभावना नहीं है। बाजार सीमित दायरे में घूमता रह सकता है।