New Delhi, 23 July (NNS): In the international markets, gold prices declined from $2404 to $2400 per tonne due to the profit taking selling. Here, its prices went down by Rs 4000 which stood that of kilobar at Rs 70800 and standard at Rs 71200 per 10 gram respectively owing to the reducing the import duty by the government in the budget and recent decrement in the prices. Similarly, sovereign prices fell down by Rs 1000 to Rs 55000 per 8 gram.
सोना : तेजी नहीं
नई दिल्ली, 23 जुलाई (एनएनएस) अंतरराष्ट्रीय बाजार में मुनाफा वसूली आने से सोने के भाव 2404 से टूटकर 2400 डॉलर प्रति औस रह गए । विदेश में आई गिरावट तथा सरकार द्वारा आम बजट में सोने पर आयात शुल्क घटाकर कर दिए जाने के कारण सोना 4000 रुपए घटकर किलोबार 70800 रुपए तथा स्टैंडर्ड 71200 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव 1000 रुपए घटकर 55000 रुपए रह गये।
Silver: less possibility to decrease
New Delhi, 23 July (NNS): The prices of silver dropped down from 2910 cents to 2820 cents per ounce in the international market. Here, Silver contract prices also declined by Rs 5000 to Rs 86,000 per kg due to the decrement in the import duty. The silver contract prices also slipped from Rs 89100 to Rs 84800 per kg due to the weak speculative buying. There is no possibility of more uptrend in the prices during the coming days.
चांदी : गिरावट की उम्मीद
नई दिल्ली, 23 जुलाई (एनएनएस) विदेशों में चांदी के भाव 2910 से घटकर 2890 सेंट प्रति औस रह जाने तथा आयात शुल्क में कटौती किए जाने के कारण चांदी वायदा 5000 रुपए लुढ़ककर 86000 रुपए प्रति किलो रह गयी। सटोरिया लिवाली घटने से चांदी वायदा 89100 से घटकर 84800 रुपए रह गया। आने वाले दिनों में तेजी की संभावना कम है।