New Delhi, 7 May (NNS): In the international markets, gold production slipped from $2325 to $2315 per tonne because of the weak buying from the investors. Here also, its prices eased by Rs 200 which stood kilobar at Rs 73800 and standard at Rs 74200 per 10 gram respectively because of the sluggish demand. Sovereign prices also remained weak at Rs 55000 per 8 gram due to the sluggish offtake. There is no possibility of more downtrend in the prices on seeing the current situation.

सोना : गिरावट की उम्मीद कम

नई दिल्ली, 7 मई (एनएनएस) निवेशकों की लिवाली घटने से अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 2325 से घटकर 2315 डालर प्रति औंस रह गए। मांग कमजोर होने से सोना 200 रुपए घटकर किलोबार के भाव 73800 रुपए तथा स्टैंडर्ड के भाव 74200 रूपए प्रति 10 ग्राम रह गये। उठाव कमजोर होने से 8 ग्राम वाली गिन्नी के भाव 55000 रूपये पर सुस्त रहे। वर्तमान हालात को देखते हुए भविष्य में घटने की संभावना नहीं है।

Silver: no more downtrend

New Delhi, 7 May (NNS): Silver prices rose from 2720 cents to 2730 cents per ounce in the international markets. Spot silver prices also gained by Rs 500 to Rs 84500 per kg owing to the sluggish selling and uptrend in the international markets. Silver contract also jumped from Rs 82500 to Rs 82700 per kg owing to the constant speculative buying. Silver coin prices also remained stable at Rs 1170/1180 per piece due to the feeble selling. There is possibility of more downtrend in the prices on seeing the fluctuations in the prices. Apart from this, the market may likely to remain stable at the same level during the coming days.

चांदी : मंदा नहीं

नई दिल्ली, 7 मई (एनएनएस) विदशों में चांदी के  भाव 2720 से बढ़कर 2730 सेंट प्रति औंस हो गए। विदेशों में आई तेजी तथा बिकवाली घटने से चांदी हाजिर के भाव 500 रूपये बढ़कर 84500 रुपए प्रति किलो हो गए।  सटोरिया लिवाली से चांदी वायदा 82500 से बढ़कर 82700 रूपये प्रति किलो हो गया। बिकवाली घटने से चांदी सिक्का के भाव 1170/1180 रूपये प्रति नग पर टिके रहे। विदेशों चल रही उठा पटक को देखते हुए भविष्य में इसमें ज्यादा मंदे की संभावना नहीं है। बाजार रूका रह सकता है।