New Delhi, 04 July (NNS): The sathi crop has been failed, despite this, the export demand reported to be weak, due to this reason, the market has not showed heavy uptrend. It is also true that the new crop will likely to arrive after 4 months, due to this, the market may show heavy uptrend from here. Now, the shipments have already been over and the exporters have been purchasing the stock at the current level after the increment in the demand. The sea way has been normalizing gradually. Therefore, it is profitable to purchase the stock at the current level. Here, rice sela 1509 and sela 1718 has remained under pressure at Rs 6100/6200 and Rs 6600/6650 per quintal respectively, but it is profitable to purchase the stock at the current level. Therefore, there is no risk in the trade at the current level.
बारीक चावल-निर्यात मांग ठंडी पड़ी
नई दिल्ली, 4 जुलाई (एनएनएस) साठी धान फेल होने के बावजूद भी रुक रुक कर निर्यात मांग ठंडी पड़ जाने से बाजार नहीं चल पा रहे हैं। हम मानते हैं की नई फसल आने में अभी पूरा 4 महीने का समय लगेगा, इसलिए बाजार यहां से फिर चलने वाला है। अभी शिपमेंट पूरा हो गया है, उसके निकलने के बाद निर्यातकों की एक बार फिर खरीद चलेगी। समुद्री मार्ग धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। अत: वर्तमान भाव में बासमती प्रजाति के चावल की खरीद करते रहना चाहिए। यहां चावल 1509 सेला 6100/6200 तथा 1718 सेला चावल 6600/6650 रुपए प्रति कुंतल पर दबा हुआ है, लेकिन फिर यह खरीद वाले भाव बन चुके हैं। अत: इन भाव में व्यापार में जोखिम नहीं है।
Wheat: no possibility to increase
New Delhi, 04 July (NNS): The production of wheat reported to be bumper and huge amount of wheat stock has been arriving in both the distributive and the consuming markets. On the other hand, the upcountry demand of maida, flour and suji seems unfavorable and the inferior quality stock of wheat has been available to the roller flour of UP and Haryana. Huge amount of wheat stock has been lying in the central pool, due to this, the government may sell the stock at the current level, on seeing these circumstances, there is no possibility of long uptrend in the prices. Here, the prices of wheat for mill quality has been ruling at Rs 2725/2730 per quintal. The small stockists of MP and Rajasthan have been selling the stock at the current level. Here, the stock of Bulandshehr and Gulawathi line has been started arriving at the reasonable prices.
गेहूं-अभी तेजी की गुंजाइश नहीं
नई दिल्ली, 4 जुलाई (एनएनएस) गेहूं का उत्पादन चौतरफा बंपर होने से उत्पादक वितरक व खपत वाली मंडियों में प्रचुर मात्रा में सस्ता गेहूं आ रहा है। दूसरी ओर आटा मैदा सूजी में चालानी मांग अनुकूल नहीं है, यूपी हरियाणा की रोलर फ्लोर मिलों को वहां लोकल गेहूं सस्ता उपलब्ध हो रहा है, केंद्रिय पूल में स्टाक ज्यादा हो जाने से सरकार भी आगे चलकर बिकवाल आ जाएगी, इन परिस्थितियों को देखते हुए निकट में तेजी की गुंजाइश नहीं है। यहां मिल क्वालिटी गेहूं के भाव 2725/2730 रुपए प्रति कुंतल के भाव चल रहे हैं। एमपी राजस्थान के भी छोटे स्टॉकिस्ट बिकवाल आने लगे हैं। इधर बुलंदशहर गुलावठी लाइन का माल पड़ते में आने लगा है।
Maize: prices may increase gradually
New Delhi, 04 July (NNS): The production of maize reported to be high in both UP and Bihar, but most of the crop of maize has wet due to the before arrival of the rainfall, due to this, the prices of the same stock reported to be weak because this stock has not been permanent for the storage and the ethanol companies are purchasing the stock at the previous level. The demand of best quality maize seems high for the direct loading and the godown reach, but today also, the prices of best quality maize gained by Rs 20/30 to Rs 2140/2150 per quintal in the Unjhani and the kasganj line. In the godown reach, the best quality maize have been quoted at the higher level. It is ruling at Rs 2080/2100 per quintal in the markets of UP, due to this, the demand of the stock reported to be high from UP and Bihar in Haryana and Punjab reach and the market may show uptrend during the near future.
मक्की-धीरे-धीरे तेजी कायम
नई दिल्ली, 4 जुलाई (एनएनएस) मक्की का उत्पादन यूपी बिहार दोनों ही राज्यों में बढ़िया हुआ है, लेकिन बरसात समय से पूर्व आ जाने से अधिकतर मक्की भीग चुकी है, उस भीगी हुई मकई के भाव काफी कम हैं, क्योंकि वह स्टॉक के लिए टिकाऊ नहीं है तथा एथेनॉल कंपनियां अपने भाव पर उसे खरीद रही है। बढ़िया मक्की स्टॉक के लिए डायरेक्ट लोडिंग में एवं गोदाम पहुंच में मांग रहे हैं, लेकिन उझानी कासगंज लाइन में आज भी 20/30 रुपए प्रति कुंतल बढ़कर बढ़िया मक्की 2140/2150 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक गई। गोदाम पहुंच में बढ़िया मक्की और ऊंची बोलने लगे हैं, यूपी की मंडियां 2080/2100 रुपए लूज में क्वालिटी अनुसार बिकने लगी है, इसलिए हरियाणा पंजाब पहुंच में यूपी बिहार की मांग काफी बढ़ गई है तथा आगे चलकर धीरे-धीरे बाजार तेज ही लग रहा है।
Millet: no trade due to the shortage of the stock
New Delhi, 04 July (NNS): There is a shortage of the stock in both the producing and the distributive markets, but its trade showed downfall because the stock of moisture has been arriving in the consuming industries at every price and the millet prices have been ruling at the higher level. In Mauli and Barwala reach, millet was being traded at Rs 2400/2425 per quintal, whereas, the maize of UP also being traded at Rs 2375 per quintal, due to this, the trade of millet showed heavy downfall and there is no risk in the trade at the current level, but the prices may not show uptrend during the near future.
बाजरा-माल की कमी किंतु व्यापार नहीं
नई दिल्ली, 4 जुलाई (एनएनएस) बाजरे का स्टॉक उत्पादक और वितरक मंडियों में ज्यादा नहीं है, लेकिन इसका व्यापार भी घट गया है, क्योंकि हर भाव में नमी वाली मक्की खपत वाले उद्योगों में पहुंच रही है तथा बाजरे के भाव ऊंचे चल रहे हैं। मौली बरवाला पहुंच में बाजरा 2400/2425 रुपए प्रति कुंतल के भाव में बाजरे का बेपड़ता आ रहा है, जबकि यूपी की मक्की 2375 रुपए पहुंच में बिक रही है, इसलिए बाजरे का व्यापार काफी घट गया है और इन भावों में बाजरे में कोई रिस्क तो नहीं है, लेकिन निकट में तेजी भी नहीं आएगी।
Masoor: weak arrivals in the markets
New Delhi, 04 July (NNS): The arrivals of masoor have showed downfall in Mungaoli, Ganj Basauda, Saagar and Bhopal line, but the racks of dal and malka has been selling out constantly and in spot, the market has remained under pressure because of the weak demand because the prices showed heavy downfall in the pulses, due to its effect, in Bilti, masoor is being traded at Rs 6675/6700 per quintal and the stock of Canada also ruling at Rs 6150/6200 per quintal. The new crop will likely to arrive after a long time and the sowing of the crop reported to be weak in Canada, on seeing this, the trade should not be done at the long uptrend.
मसूर-मंडियों में आवक घटी
नई दिल्ली, 4 जुलाई (एनएनएस) मूंग की आई हुई फसल रबी सीजन की सभी राज्यों की बहुत बढ़िया आई है। दूसरी ओर अभी राजस्थान की पुरानी भी क्वालिटी के अनुसार बहुत बढ़िया होने से अभी तक मंडियों में आ रही है, यूपी के माल 6 6000/6800 रुपए प्रति कुंतल के बीच क्वालिटी के अनुसार बिक रहे हैं। मध्य प्रदेश के माल 6400/7200 के बीच बिक रहे हैं। दाल एवं धोया की बिक्री अनुकूल नहीं है। इधर अच्छी बरसात होने से फसल राजस्थान एवं महाराष्ट्र की भी बहुत बढ़िया आने वाली है क्योंकि वहां बिजाई लगभग पूरी हो गई है, इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए मूंग में नहीं फसल आने तक बिल्कुल तेजी की धारणा नहीं है।
Guar gum : no downfall
New Delhi, 04 July (NNS): In Jodhpur Mandi, guar gum prices held strong at Rs 9700/9800 per quintal due to the increased demand from the gum Powder manufacturers. Apart from this, guar prices held table at Rs 5200/5250 per quintal owing to the feeble selling. In Hisar, its prices also being quoted at Rs 4850/4950 per quintal. The prices of guar June delivery showed uptrend because of the constant speculative buying. There is no possibility of more downfall in the prices on seeing the supply and demand.
ग्वार गम : मंदा नहीं
नई दिल्ली, 4 जुलाई (एनएनएस) गम पाउडर निर्माताओं की मांग निकलने से जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 9700/9800 रूपये प्रति क्विंटल पर मजबूत रहे। बिकवाली कमजोर होने ग्वार के भाव भी 5200/5250 रुपए प्रति कुंतल पर टिके रहे। हिसार में ग्वार के भाव 4850/4950 रूपये प्रति क्विंटल लूज में बोले गए।सटोरिया लिवाली से ग्वार जून डिलीवरी में तेजी रही। सप्लाई व मांग को देखते हुए भविष्य मे इसमें मंदे की संभावना कम है।