New Delhi, 24 May (NNS): The crop of satha paddy has been reported to be good in the laylands of UP and Uttaranchal. Now, the prices of all varieties of basmati fell down by Rs 200 per quintal due to its fear. However, the rice mills are not able to take the profit at the current level, whereas, the supply of paddy also reported to be over in the markets. It is expected that the mills wants to purchase the stock at the lower level after spreading the rumour of the higher production of satha paddy. Therefore, it is profitable to purchase the stock rather than its supply at the current level because the market may increase after the arrival of satha paddy. Presently, rice sela 1509 is being traded at Rs 6300/6400 per quintal, whereas, some rice mills of UP are being traded at Rs 6200/6300 per quintal in the truck load, but the brokers are not re-purchasing the stock while importing it at the lower level.

बारीक चावल-यहां से तेजी की उम्मीद

नई दिल्ली, 24 मई (एनएनएस) साठा धान यूपी, उत्तरांचल के तराई वाले क्षेत्रों में बढ़िया होने की खबर मिल रही है, उसकी दहशत, बाजारों में बनने से बासमती प्रजाति के सभी चावल में चालू सप्ताह के अंतराल 200 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट आ गई है। हालांकि वर्तमान भाव में किसी भी राइस मिलों को पड़ता नहीं है, उधर मंडियों में धान की आपूर्ति भी पूरी तरह समाप्त हो गई है। ऐसा आभास हो रहा है की अधिकतर राइस मिलें धान साठा के उत्पादन की हवा उड़ाकर मंदे भाव में किसानों से सीजन पर झटकने के जुगाड़ में लगे हुए हैं। अत: वर्तमान भाव के धान एवं चावल को खरीद कर कुछ दिन इंतजार करना चाहिए, क्योंकि साठा धान आने पर फिर बाजार बढ़ेगा। फिलहाल 1509 चावल बाजार में 6300/6400 रुपए सेला बिक रहा है, जबकि यूपी में ट्रक लोड में 6200/6300 रुपए तक कुछ राइस मिलों ने व्यापार किया है, लेकिन घटे भाव में माल मांगने पर ब्रोकर लौटकर नहीं आ रहे हैं।

Wheat: no possibility to decrease

New Delhi, 24 May (NNS):  The prices of wheat have been ruling at the higher level due to the constant governmental and non-governmental buying from the last one month despite the higher production. The wheat was being sold at Rs 2500 per quintal during the previous week, now, its prices held stable at Rs 2530/2535 per quintal. Now, there is no possibility of more downtrend in the prices because both the governmental and the non-governmental buying seems constant in all the states along with MP, Rajasthan, Haryana, UP and Punjab, due to this reason, the prices may not show more uptrend during the coming days and the prices may fluctuates by Rs 30/40 per quintal during the near future.

गेहूं -घटने की गुंजाइश नहीं

नई दिल्ली, 24 मई (एनएनएस) गेहू का उत्पादन अधिक होने के बावजूद पिछले अपने एक महीने से सरकारी व गैर सरकारी खरीद चलने से भाव काफी महंगे हो गए हैं। पिछले सप्ताह ऊपर में गेहूं 2500 रुपए तक बिका था, उसके भाव 2530/2535 रुपए प्रति कुंटल हो गए हैं। अब यहां से घटने के गुंजाइश भी ज्यादा  नहीं है, क्योंकि एमपी राजस्थान हरियाणा पंजाब यूपी  सहित सभी राज्य में सरकारी व गैर-सरकारी खरीद चल रही है जिस कारण बाजार में और मंदे की गुंजाइश नहीं है तथा सरकारी खरीद चलने तक 30/40 रुपए ऊपर नीचे भाव चलते रहेंगे।

Maize: risk at the higher level

New Delhi, 24 May (NNS): It is true that the new stock of maize has been started arriving in Bihar and its prices showed heavy downfall during the last one and a half month, but the uptrend of Rs 150/200 per quintal may lead to heavy loss after the increment in the demand from the stockists. The maize which is being sold at Rs 1950/2000 per quintal in the markets of Bihar, now, its prices reach to Rs 2200/2225 per quintal. In Haryana and Punjab reach, its prices went up from Rs 2450 to Rs 2500 per quintal. It is profitable purchase the stock after sometime. Here, the arrivals of the maize seems constant in Behraich, kannuaj and farrukhabad line, due to this reason, the prices of the stock may not show more uptrend. The prices seems profitable after the increased arrivals in UP.

मक्की- अब और तेजी में रिस्क

नई दिल्ली, 24 मई (एनएनएस) हम मानते हैं कि बिहार में नयी मक्की आई है, उसमें पिछले डेढ़ महीने के अंतराल भारी गिरावट आई थी, लेकिन स्टाकिस्टों की मांग निकलते ही बहुत कम समय में 150/200 रुपए की तेजी आनी नुकसानदायक लग रही है। जो मक्की बिहार की मंडियों में 1950/2000 रुपए प्रति क्विंटल बिक गई थी, उसके भाव वर्तमान में छलांग लगाकर  2200/2225 रुपए प्रति कुंतल की ऊंचाई पर पहुंच गई है। हरियाणा पंजाब पहुंच में भी 2450 से बढ़कर 2500 रुपए प्रति क्विटल भाव हो गए हैं। अब इन भावों में एक बार ठहरकर माल खरीदना चाहिए। इधर यूपी के बहराइच, कन्नौज, फर्रुखाबाद लाइन में भी मक्की आ गई है, जिस कारण बिहार के माल में तेजी को विराम लग रहा है। हरियाणा-पंजाब के लिए यूपी में आवक बनने पर यहां के पड़ते लगने लगेंगे।

Millet: may show more uptrend

New Delhi, 24 May (NNS): There is a swamp of downtrend in the prices of millet due to the arrival of the illegal stock at the sluggish level during the last two months. Now, the arrival of the stock seems feeble, due to this reason, there is a lack of stock in the pipeline, due to this, its prices went up by Rs 150 to Rs 2350 per quintal in the Mauli barwala reach. The prices gained by Rs 100 per quintal in the producing markets. In Delhi, it is being traded at Rs 2320/2330 per quintal.  There is still long time left in the arrival of the stock and also a shortage of the stock in the pipeline. Therefore, it is expected that the market may increase by Rs 100 per quintal after the weak arrivals of illegal stock during the near future.

बाजरा-अभी और तेज होगा

नई दिल्ली, 24 मई (एनएनएस) बाजरे में पिछले दो महीने के अंतराल हेरा फेरी का माल मंडियों में सस्ता आने से मंदे का दलदल बन गया था। अब वह माल थोड़ा कम आ रहा है, जिस कारण पाइपलाइन में माल नहीं होने से एक सप्ताह के अंतराल 150 रुपए उछलकर 2350 रुपए प्रति कुंतल मौली बरवाला पहुंच में भाव हो गए हैं। उत्पादक मंडियों में भी 100 रुपए का इजाफा हो गया है। दिल्ली में 2320/2330 रुपए तक उठू व्यापार हो गया है। नई फसल आने में अभी लंबा समय बाकी है तथा पाइपलाइन में माल नहीं है। अत: हेरा फेरी के माल आगे नहीं आने पर बाजार 100 रुपए और बढ़ जाएगा।

Masoor: increment intermittently

New Delhi, 24 May (NNS): The production of masoor has been reported to be high, but there is a lack of stock in the pipeline, due to this reason, the new stock has been selling out constantly in the markets. The stock of Canada has been ruling at the higher level as compared to the desi stock, due to this reason, the trade of Bilti has been started increasing, its prices rose by Rs 75/80 per quintal as compared to the Canada. The trade will likely to be profitable after the correction of Rs 6375/6400 per quintal in Bilti.

मसूर-रुक रुक कर तेजी संभव

नई दिल्ली, 24 मई (एनएनएस) मसूर का उत्पादन अधिक जरूर हुआ है, लेकिन पुराना माल इस बार पाइप लाइन में बिल्कुल नहीं होने से जो माल आ रहा है, वह बिकता जा रहा है। कनाडा के माल क्वालिटी एवं रेट्स की अपेक्षा देसी माल से पड़ते में ऊंचे लग रहे हैं। यही कारण है कि बिल्टी का व्यापार निकलने लगा है तथा इसके भाव कनाडा की अपेक्षा 75/80 रुपए ऊंचे हो गए हैं। वर्तमान में 6375/6400 रुपए बिल्टी के व्यापार थोड़ा करेक्शन के बाद फिर लाभ मिलता रहेगा।

Urad: shortage of spot stock

New Delhi, 24 May (NNS): There is still long time left in the arrival of the stock. The kharif crop of urad has been ready in the Sultanpur line of UP, but the seems thin in this also. The stock is of inferior quality which is being consume in Dhoya. Presently, black urad also started arriving from Rangoon and its prices also ruling at the higher level, due to which, its prices to Rs 101.50 per kg. Its FAQ prices is being quoted at Rs 94.50 per kg and the prices may  show uptrend due to the shortage of the stock during the coming days.

उड़द-हाजिर माल की कमी

नई दिल्ली, 24 मई (एनएनएस) उड़द की नई फसल आने में अभी लंबा समय बाकी है। गर्मी वाली उड़द यूपी के सुल्तानपुर लाइन में तैयार हो गई है, लेकिन उसमें भी दाने हल्के बैठ रहे हैं। वह माल हरी क्वालिटी का आता है, जो धोया में खपता है। फिलहाल काली उड़द रंगून से आ रही है, वहां पड़ते में काफी ऊंचे भाव चल रहे हैं, जिससे एसक्यू  101.50 रुपए प्रति किलो पर बढ़ गई है। एफएक्यू के भाव भी 94.50 रुपए बोलने लगे हैं तथा इसमें माल की कमी से आगे और तेजी लग रही है।

Moong: crop seems good in UP and Bihar

New Delhi, 24 May (NNS):  The upcoming crop of moong in UP, Bihar and Jharkhand has been reported to be good on seeing its finger and sowing of the crop seems high as comparatively. Presently, the new stock has been started arriving in West Bengal, Orissa and MP, which is being traded between Rs 7800/8500 per quintal as per the quality. The prices of its moong chilka and dhoya showed improved trend due to the increment in the temperature. Therefore, the prices may not show more downtrend at the current level, but the trade should not be done at the higher level on seeing the upcoming crop.

मूंग-यूपी बिहार में फसल बढ़िया

नई दिल्ली, 24 मई (एनएनएस) यूपी, बिहार, झारखंड में अगले महीने आने वाली मूंग की फसल बिजाई एवं फली को देखकर बहुत बढ़िया आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। वर्तमान में पश्चिम बंगाल, उड़ीसा एवं मध्य प्रदेश की मूंग आ रही है, जो यहां क्वालिटी अनुसार 7800/8500 रुपए प्रति क्विंटल के बीच डस्ट एवं रंगत के हिसाब से बिक रही है। दाल मूंग छिलका एवं धोया की बिक्री में गर्मी बढ़ने से सुधार हुआ है। अत: वर्तमान भाव में मंदा तो नहीं लग रहा है, लेकिन अगले महीने आने वाली फसलों को देखकर तेजी का भी व्यापार नहीं करना चाहिए।

Tur: should sell the stock once

New Delhi, 24 May (NNS): The production of moong went down from 42 lakh metric tones 34 lakh metric tones, due to this reason, the prices showed constant uptrend. The prices of lemon tur improved by Rs 4 to Rs 118.5 per kg in wholesale during the last two days. In Chennai, it is ruling at Rs 1114 per kg. Now, the sale of its dal seems feeble at the current prices and the millers are also purchasing the raw stock according to the sale, in these circumstances, the traders should take the profit after selling the stock at the uptrend of Rs 4 per kg. However, the new crop will likely to arrive after a long time, despite all this, the sale of its dal and pea showed uptrend. Therefore, it is profitable to take the profit at the current level.

तुवर-अब एक बार बेचिए

नई दिल्ली, 24 मई (एनएनएस) तुवर का उत्पादन विगत दो वर्षों में 42 से घटकर 34 लाख मीट्रिक टन रह गया है, जिस कारण लगातार तेजी का रूख बना हुआ है। पिछले दो दिनों के अंतराल 4 रुपए बढ़कर 118.50 रुपए प्रति किलो लेमन तुवर यहां थोक में बिक गई है। चेन्नई में भी 1114 रुपए का व्यापार हो गया है। अब इन भावों में दाल की बिक्री थोड़ी कम हो गई है तथा दाल मिल वाले भी बिक्री के हिसाब से ही कच्चे माल की खरीद कर रहे हैं, इन परिस्थितियों में एक बार चार रुपए किलो की तेजी का लाभ माल बेचकर उठा लेना चाहिए। हालांकि नई फसल आने में अभी लंबा समय बाकी है, इन सबके बावजूद मटर एवं देसी चने की दाल की बिक्री बढ़ जाएगी। अत: बीच-बीच में मुनाफा भी लेना चाहिए।

Gram desi: no risk in the trade

New Delhi, 24 May (NNS): the prices of gram desi went up by Rs 400 per quintal due to the weak arrivals in the producing markets and constant all-round buying from the mills during the last 5 days, but the prices showed heavy uptrend on seeing the shortage of the stock in both the governmental and the non-governmental organizations. Here, the prices of gram desi rose by Rs 350 to Rs 7150 per quintal, after this, it is being traded at Rs 7125 per quintal, but its prices remained stable at Rs 7500 per quintal.

देसी चना-व्यापार में रिस्क नही

नई दिल्ली, 24 मई (एनएनएस) देसी चने में पिछले 5 दिनों के अंतराल दाल मिलों की चौतरफा लिवाली चलने तथा उत्पादक मंडियों में आवक टूट जाने से 400 रुपए प्रति कुंतल की तेजी आ गई है, लेकिन सरकारी व गैर सरकारी गोदामों में इस बार स्टॉक की कमी को देखते हुए दूरगामी परिणाम भरपूर तेजी का लग रहा है। अत: वर्तमान भाव में देसी चने का व्यापार करते रहना चाहिए। यहां चालू सप्ताह के अंतराल 350 रुपए बढ़कर 7150 रुपए बिकने के बाद 7125 रुपए बोल रहे हैं, लेकिन जल्दी यह 7500 रुपए हो जाएगा।

Rajma chitra: market will likely to remain high

New Delhi, 24 May (NNS): The prices of rajma chitra is being traded between Rs 90 to Rs 130 per kg as per the desi and the imported stock, but almost 77 percent of the inferior quality stock has also been sold out in the markets. Presently, 28/30 percent of the stock has been lying to the traders, whereas, the new crop will likely to arrive 4 months. On seeing these circumstances, the prices may show good uptrend intermittently in China and Brazil and there will be the shortage of the stock during the near future.

राजमां चित्रा-बाजार तेज ही रहेगा

नई दिल्ली, 24 मई (एनएनएस) हम मानते हैं कि देसी विदेशी रंगत के हिसाब से राजमां चित्रा 90 से 130 रुपए प्रति किलो के बीच बिक रहा है, लेकिन अब हल्के माल धीरे-धीरे 77 प्रतिशत बिक चुके हैं, केवल कारोबारियों के पास 28-30 प्रतिशत माल पड़ा है, जबकि नई फसल आने में अभी 4 महीने का समय बाकी है, इन परिस्थितियों को देखते हुए राजमां चित्रा ब्राज़ील एवं चीन में रुक-रुक कर अच्छी तेजी की संभावना है तथा आगे चलकर माल एक बार शॉर्टेज में आ जाएगा।

Gram kabuli: should sell the stock

New Delhi, 24 May (NNS): The all-round stock of gram kabuli has been available in the markets due to the higher production. The sale of gram kabuli gets affected after the uptrend in the prices of gram desi, tur, urad and rajma chitra, due to which, the stock of Maharashtra and bold stock improved by Rs 5 to Rs 85/90 and Rs 110/112 per kg respectively as quality wise, but it is profitable to sell the stock at the higher level.

काबुली चना-मजूरी का काम करते रहिए

नई दिल्ली, 24 मई (एनएनएस) काबुली चने का उत्पादन अधिक होने से मंदिरों में चौतरफा स्टॉक मौजूद है पिछले एक सप्ताह में देसी चना उड़द तुवर राजमां चित्रा में तेजी आने के बाद काबुली चने की बिक्री पर भी प्रभाव पड़ा है, जिससे उसमें भी क्वालिटी अनुसार माल में 3 से 5 रुपए प्रति किलो की बढ़त पर महाराष्ट्र के माल 85/90 रुपए तथा मोटे माल 110/112 रुपए प्रति किलो बिना छना हो गए हैं, लेकिन हर बढ़े भाव में इस बार स्टॉक की बजाय मुनाफा लेते रहना चाहिए।

Pea: should take the profit

New Delhi, 24 May (NNS):  The import of pea reported to be high, but it is being available at Rs 45/46 per kg at the ports. Here also, it is being sold at Rs 53/54 per kg. The filtered stock also being traded at Rs 50/51 per kg. Now, there is no possibility of more downtrend in the prices, but the prices may increase after a long time. There is no risk in the trade at the current level, due to this; the stock should be purchase at the current level. On the other hand, the consumption of pea increased by 22 percent in the eastern parts of the country, because the prices of tur dal have been ruling at the higher level.

मटर-मुनाफा भी लेते रहिए

नई दिल्ली, 24 मई (एनएनएस) मटर का आयात लगातार हो रहा है, लेकिन वहां भाव बढ़ जाने से अब बंदरगाहों पर पहुंच में 45/46 रुपए किलो से कम के पड़ते नहीं लग रहे हैं। यहां भी छनी हुई मटर 53/54 रुपए बिक रही है। बिना छनी मटर 50/51 रुपए तक बोल रहे हैं। अब इन भावों में घटने की गुंजाइश तो बिल्कुल नहीं है, लेकिन तेजी आने में थोड़ा विलंब लगेगा। व्यापार में आगे चलकर कोई रिस्क नहीं है, इसलिए हर भाव में माल खरीदते रहना चाहिए। उधर पूर्वी राज्यों में बटर की खपत में 22 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है, क्योंकि दाल तुवर महंगी हो गई है।

Guar gum: less possibility to decrease New Delhi, 24 May (NNS): In Jodhpur mandi, the prices of guar gum slipped by Rs 100 to Rs 10800/10900 owing to the weak industrial demand. In contrary to this, guar prices held strong at Rs 5500/5550 per quintal because of the limited selling. However, in NCDEX, the guar gum June delivery showed nominal fluctuations due to the weak speculative buying. There is no possibility of more downtrend in the prices during the near future.

ग्वार गम : गिरावट की उम्मीद कम

नई दिल्ली, 24 मई (एनएनएस) औद्योगिक मांग कमजोर होने के कारण जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 100 रूपये घटकर 10800/10900 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। ग्वार के भाव भी सीमित बिकवाली से 5500/5550 रूपये प्रति क्विंटल पर मजबूत रहे। सटोरियों की लिवाली  घटने के कारण एनसीडीईएक्स में ग्वार गम वायदा जून डिलीवरी में मामूली उतार चढ़ाव बना रहा। भविष्य में इसमें गिरावट की संभावना कम है।