New Delhi, 04 March (NNS): The supply of paddy of basmati variety remained one-fourth all the producing states of the country. On the other hand, the market showed strong trend due to the improvement in the sale of the ready stock in the rice mills. Here, the prices of all varieties of fine rice showed strong trend during the late evening after the swamp of downfall. The prices may not show downfall after the improvement in the demand from the exporters. Therefore, it is profitable to trade at the current level and the trade should be done after some time. The import of Indian rice seems sluggish in the International markets, due to this, the enquiry has also been started increasing from the exporters. The news of payment crisis had spread during the previous days which also have adverse affect on rice industry.
बारीक चावल- व्यापार में सुधार संभव
नई दिल्ली, 4 मार्च (एनएनएस) देश के सभी उत्पादक राज्यों में बासमती प्रजाति के धान की आपूर्ति एक चौथाई रह गई है। दूसरी ओर राइस मिलों में तैयार माल की बिक्री में थोड़ी सुधार होने से बाजार मजबूत हो गए हैं। यहां मंदे के दलदल के बाद देर शाम को सभी तरह के बारीक चावल में मजबूती आ गई है। भविष्य में निर्यातों की मांग सुधरने पर यह नीचे वाले भाव देखने को नहीं मिलेंगे। अत: वर्तमान भाव में व्यापार करना चाहिए तथा कुछ दिन इंतजार करने की जरूरत है। विदेशों में भारतीय चावल का आयात सबसे सस्ता पड़ रहा है, इसलिए पूछताछ निर्यातकों की आने लगी है। पिछले दिनों भुगतान संकट की हवा फैल गई थी, उसका भी प्रभाव चावल उद्योग पर विपरीत पड़ा था।
Wheat: should take profit
New Delhi, 04 March (NNS): Yesterday, the prices of wheat showed heavy uptrend due to the higher consumption in Prayagraj, but wheat prices reduced by Rs 100 to Rs 3040 per quintal as the government has increased the quantity of wheat in the open markets. However, it is being traded at Rs 3150 per quintal, after this, the buyers were not buying the stock. The prices of flour, maida and suji have been ruling at the higher level and the traders are not buying the stock in these prices, on seeing this, the market has not showed permanent uptrend. It is profitable to sell the stock when the market showed uptrend.
गेहूं-मुनाफा लेते रहिए
नई दिल्ली, 4 मार्च (एनएनएस) प्रयागराज की खपत बढ़ने से गेहूं में कल भारी तेजी आ गई थी, लेकिन एक बार फिर सरकार द्वारा गेहूं की क्वांटिटी खुले बाजार में बढ़ा दिए जाने से 100 रुपए टूटकर शाम को 3020 रुपए प्रति कुंतल दिल्ली में भाव रह गया। हालांकि बंद बाजार में 3150 रुपए तक सीमित मात्रा में व्यापार हुआ, उसके बाद लिवाल पूरी तरह से गायब हो गए। आटा मैदा सूजी में भी बढ़े हुए भाव पर कोई लिवाली नहीं थी, उसे देखते हुए बाजार में अब स्थाई तेजी नहीं दिखाई दे रही है, जब भी बाजार बढ़े माल बेचकर निकल जाना लाभदायक रहेगा।
Maize: no possibility to decrease
New Delhi, 04 March (NNS): The government has been selling the stock of wheat at Rs 2250 per quintal to the ethanol companies, due to this, the buying of maize seems sluggish and the prices declined by Rs 200 per quintal during the last one month. Presently, there is no possibility of more downtrend from here because the new crop will likely to arrive after two months. Apart from this, the sowing of maize reported to be weak in Bihar, in these circumstances, the prices of maize may not show downfall from the current level. In Haryana and Punjab reach, it is being traded at Rs 2450/2500 per quintal in MP and Rajasthan.
मक्की-और घटने की गुंजाइश नहीं
नई दिल्ली, 4 मार्च (एनएनएस) सरकार द्वारा चावल की बिक्री 2250 रुपए प्रति कुंटल में इथेनॉल कंपनियों को किये जाने से मकई की लिवाली पूरी तरह ठंडी पड़ गई है तथा पिछले एक माह के अंतराल 200 रुपए प्रति कुंतल की गिरावट आ गई है। वर्तमान भाव में अब और घटने की गुंजाइश नहीं है, क्योंकि नई फसल आने में अभी 2 महीने से ऊपर का समय बाकी है तथा मक्की की बिजाई बिहार में कम होने की चर्चा आने लगी है, इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए वर्तमान भाव की मक्की में कोई घटने वाली बात नहीं है। मध्य प्रदेश राजस्थान की मक्की 2450/2500 रुपये हरियाणा पंजाब पहुंच में बिक रही है।
Millet: trade will be profitable
New Delhi, 04 March (NNS): In Haryana and Punjab reach, the prices of millet reduced by Rs 40/50 to Rs 2440/2460 per quintal as per the quality during the current week. The stored stock has also been started increasing in MP, Haryana, Western UP, Rajasthan and MP, but here, the market remained stable at the same level on seeing the all-round demand from the stockists along with the food processing companies and the distillery plants. Now, the trade of stored stock will be profitable during the coming days.
बाजरा- व्यापार लाभदायक रहेगा
नई दिल्ली, 4 मार्च (एनएनएस) बाजरा 40-45 रुपए प्रति क्विंटल की घटकर चालू सप्ताह में हरियाणा पंजाब पहुंच में नमी के अनुसार 2440/2460 रुपए प्रति कुंतल भाव रह गए हैं। हरियाणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश राजस्थान मध्य प्रदेश में स्टॉक के माल तेजी से निकलने लगे हैं, लेकिन डिस्टिलरी प्लान्टों एवं खाद्य प्रसंस्करण वाली कंपनियों के साथ-साथ स्टाकिस्टों की चौतरफा मांग कम को देखते हुए यहां से बाजार ठहराव लग रहा है।अब स्टॉक का व्यापार लाभदायक लग रहा है।
Masoor: uptrend after the correction in the prices
New Delhi, 04 March (NNS): The prices of masoor showed soft trend from the current week. In Bilti, masoor prices reduced from Rs 6400 to Rs 6325 per quintal. The masoor of Canada also being quoted at Rs 6325 per quintal. The import prices have been ruling at the higher level and arrived stock at the ports has already been sold out in the markets. The arrivals of the crop expected to be weak due to the constant increment in the temperature and the per hectare productivity of the sown crop reported to be feeble, in these circumstances, the prices of masoor may increase by Rs 100 per kg before the arrivals of the new crop.
मसूर-करेक्शन के बाद फिर बढ़ेगी
नई दिल्ली, 4 मार्च (एनएनएस) मसूर में चालू सप्ताह से धीरे-धीरे नरमी का रुख बना हुआ है। यहां मसूर बिल्टी में 6400 से घटकर 6325 रुपए प्रति कुंतल रह गई है। कनाडा की मसूर भी 6150/6175 रुपए प्रति क्विंटल बोलने लगे हैं। वास्तविकता यह है कि आयात वर्तमान में महंगा हो गया है तथा बंदरगाहों पर आए हुए माल काफी बिक चुके हैं। इधर आने वाली फसल गर्मी से कम आएगी तथा प्रति हेक्टेयर बोई हुई फसल की उत्पादकता भी घट सकती है, इन परिस्थितियों में नई फसल से पहले मसूर में 100 रुपए का फिर लाभ मिलने वाला है।
Urad: no trade of long uptrend
New Delhi, 04 March (NNS): The crop of urad has already been sold out in Saharanpur and Gangoh line. The all-round crop seems good, due to this, the market has remained under pressure from the last one month, due to this reason, the prices of Rangoon small stock showed heavy downfall. The market showed downfall due to the lack of demand despite the shortage of both small and bold stock. The prices seems weak due to the shortage of demand and fear of the new crop, otherwise, there is a lack of urad in the storage, in these circumstances, the prices of bold and small stock also being traded at Rs 83.5 and Rs 75 per kg and the prices may increase by Rs 2/3 per kg during the near future.
उड़द- लंबी तेजी का व्यापार नहीं
नई दिल्ली, 4 मार्च (एनएनएस) उड़द की फसल सहारनपुर गंगोह लाइन में काफी निपट चुकी है। फसल चारों तरफ बढ़िया होने से पिछले एक महीने से बाजार दबा हुआ है, जिस कारण रंगूनी छोटे माल में काफी गिरावट आ चुकी है। हाजिर मोटे माल की कमी के बावजूद भी ग्राहकी के अभाव में बाजार घटकर निचले स्तर पर आ गया है। यह मंदा केवल नई फसल की दहशत एवं ग्राहकी की भारी कमी होने से आया है, अन्यथा स्टाक में बिल्कुल उड़द नहीं है, इन परिस्थितियों में वर्तमान में 84.5 रु मोटा उड़द एवं छोटा 77 रुपए बिक रहा है, इसमें दो-तीन रु की बढ़त बना सकती है।
Moong: should sell at the current level
New Delhi, 04 March (NNS): The arrivals of moong reported to be high in the markets of Maharashtra and Rajasthan, due to which, the prices showed all-round downfall. Its prices have been ruling at Rs 7200/7800 per quintal as per the quality. The arrivals of the stock has already been over in UP, MP, Bihar and Jharkhand. Now, the previous stock has been selling out in the markets. Presently, the demand of the mills seems feeble from the mills due to the all-round best quality stock. Now, the mills are not getting support at the current level, due to this reason, the trade should not be done at the current level during the near future.
मूंग-वर्तमान में बिकवाली करिए
नई दिल्ली, 4 मार्च (एनएनएस) मूंग की फसल महाराष्ट्र राजस्थान की मंडियों में तेजी से आ रही है, जिससे चौतरफा मंदे का दौर बना हुआ है। उसके भाव क्वालिटी अनुसार माल के 7200/7800 रु प्रति कुंतल के बीच चल रहे हैं। यूपी मध्य प्रदेश बिहार झारखंड की मूंग अब आनी बंद हो गई है, पहले के पड़े स्टॉक ही बिक रहे हैं। फिलहाल फसल चारों तरफ बढ़िया होने से दाल मिलों की पकड़ थोड़ी ढीली पड़ गई है। अब इन भावों में भी दाल मिलों का समर्थन नहीं मिल रहा है, जिस कारण तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए।
Tur: possibility to increase from here
New Delhi, 04 March (NNS): The arrival pressure of karnataka’s tur reported to be high during the last one month, due to this, here, the prices reduced from Rs 31/32 to Rs 76/78 per kg. Now, the prices have been ruling at the higher level in the producing markets, due to which, the prices may show uptrend. The prices of lemon tur fell down by Rs 30 per kg during the review period. Now, there is a lack of imported stock in the markets and the prices may temporarily improved by Rs 5 per kg, but it is profitable to store the stock at the lower level.
तुवर-यहां से सुधरने की उम्मीद
नई दिल्ली, 4 मार्च (एनएनएस) तुवर में पिछले एक महीने के अंतराल कर्नाटक के माल का जबरदस्त दबाव बनने से 31/32 रुपए प्रति किलो की गिरावट पर यहां 76/78 रुपये का व्यापार नीचे में हो गया है। अब इन भावों में उत्पादक मंडियों से पड़ते नहीं लग रहे हैं, जिससे बाजार में यहां से फिर तेजी के आसार बन गए हैं। लेमन तुवर भी 30 रुपए उक्त अवधि में घटकर निचले स्तर पर आ गई है। अभी विदेशी माल का स्टाक में नहीं है तथा काफी बाजार टूटने के बाद दाल मिलों की पूछ परक आने से 5 रुपए का टेंपरेरी सुधार लग रहा है। लेकिन घटे भाव में स्टाक करना चाहिये।
Gram desi: fear of the imported stock
New Delhi, 04 March (NNS): The prices of gram desi showed downfall due to the fear of the stock from Australia. Here, the stock of Australia also being sold at Rs 5820/5850 per quintal in the markets, due to this reason, the stock of Rajasthan also ruling at Rs 5900 per quintal. Now, the prices may not showe heavy downfall due to the constant buying from the mills at the lower level. Now, there is all-round shortage of the stock in the spot market and the further consumption of its dal and best will likely to be good.
देसी चना-विदेशी माल की दहशत
नई दिल्ली, 4 मार्च (एनएनएस) ऑस्ट्रेलिया के माल की दहशत से देसी चने में काफी मंदा आ गया है। बाजारों में ऑस्ट्रेलिया का माल यहां 5820/5850 रुपए बिक रहा है, इस वजह से बाजार में राजस्थानी माल 5900 रुपए प्रति कुंतल के आसपास बिक गया है। अब नीचे वाले भाव में दाल मिलों की लिवाली से मंदा रूकने की संभावना बन गई है। अभी हाजिर में माल की चौतरफा पर कमी बनी हुई है तथा दाल एवं बेसन की आगे खपत रहने वाली है।
Rajma chitra: profitable at the lower level
New Delhi, 04 March (NNS): The arrival pressure of rajma chitra reported to be high from Maharashtra, but the stock of Indian brazil was being sold at Rs 80 per kg, after this, the prices have been ruling at Rs 95/96 per kg during the last 7/8 days. The ganna stock of Maharashtra also ascended from Rs 60 to Rs 76/77 per kg and the trade will be profitable in these prices. The reality is that the trade of China have been ruling at the higher level, but here, the buying from the importers seems feeble from here, due to which, the market showed constant downfall. Therefore, the trade of Indian brazil will be profitable rather than China and the stock of Bhutani ganna will be profitable during the near future.
राजमां चित्रा-नीचे के माल में लाभ
नई दिल्ली, 4 मार्च (एनएनएस) महाराष्ट्र से राजमां चित्रा प्रेशर में आ रहा है, लेकिन नीचे वाले माल इंडियन ब्राजील के 80 रुपए प्रति किलो बिकने के बाद 7-8 दिन के अंतराल 95/96 रुपए हो गए हैं। महाराष्ट्र के गन्ना माल भी 60 रुपए बिकर यहां 76/77 रुपए का व्यापार हो गया है तथा इन मालों में आगे चलकर भरपूर लाभ मिलने वाला है। वास्तविकता यह है कि चीन में अभी भाव ऊंचा चल रहे हैं, लेकिन यहां से आयातकों की खरीद कम चल रही है, जिससे बाजार धीरे-धीरे वहां घटने की तरफ है। अत: चीन की अपेक्षा इंडियन ब्राजील का व्यापार भरपूर लाभदायक रहेगा तथा भूटानी गन्ना माल में भी लाभ मिलने वाला है।
Gram kabuli: no logic of uptrend
New Delhi, 04 March (NNS): The unfiltered gram kabuli stock of Maharashtra remained stable at Rs 70/71 per kg due to the increased local demand at the lower level after the heavy downfall in the prices. Today, the market showed soft trend due to the weak demand at the current level. The reality is that the stockists started selling out their stock rather than purchasing the stock, in these circumstances, the buying capacity showed downfall in the markets. There is no logic of uptrend in the prices as per the quality.
काबुली चना – अभी तेजी का लॉजिक नहीं
नई दिल्ली, 4 मार्च (एनएनएस) काबुली चने में आई गिरावट के बाद नीचे वाले भाव पर लोकल मांग निकलने से अंदरूनी महाराष्ट्र के माल 70/71 रु प्रति किलो बिना छना टिका है। आज फिर वर्तमान भाव में ग्राहकी कमजोर होने से बाजार सुस्त हो गए हैं। वास्तविकता यह है कि हर बढ़े भाव में खरीद करने की बजाय स्टॉकिस्ट अपना माल निकलने लगे हैं, इन परिस्थितियों में बाजार में खरीद क्षमता घट गई है। किसी भी क्वालिटी के काबुली चने में लंबी तेजी का लॉजिक नहीं है।
Pea: uptrend gradually
New Delhi, 04 March (NNS): The government will not likely to import duty free stock after February, due to this reason, the buying of imported stock seems constant in all the markets and huge amount of stock has already been sold out from the Indian ports and no more stock will likely to unload at the current level. Here, the new crop will likely to arrive after 6 months. Apart from this, there is a shortage of the crop as compared to the previous year, in these circumstances, there is no possibility of more uptrend in the prices. The domestic has been started arriving and the prices gained by Rs 9/10 per kg and the market may show uptrend during the coming days.
मटर-धीरे-धीरे और तेजी
नई दिल्ली, 4 मार्च (एनएनएस) सरकार द्वारा मटर का आयात शुल्क मुक्त फरवरी के बाद करने की उम्मीद नहीं है, इस वजह से सभी मंडियों में विदेशी की लिवाली बनी हुई है तथा भारतीय बंदरगाहों पर भी अब काफी माल कट चुका है, और माल उतरने वाला नहीं हैं। इधर कनाडा में भी नई फसल 6 महीने बाद आएगी। गत वर्ष की अपेक्षा यहां भी फसल कम है, इन परिस्थितियों को देखते हुए निकट में और तेजी लग रही है। घरेलू फसल आने लगी है तथा निचले स्तर से भाव 9/10 रुपए प्रति किलो बढ़ चुके हैं तथा आगे और बढ़ने की संभावना बन गई है।
Guar gum: less possibility to decrease
New Delhi, 04 March (NNS): In Jodhpur mandi, the prices of guar went down by Rs 100 to Rs 9900/10000 per quintal due to the weak demand from the gum powder manufacturers. Guar prices also being quoted at Rs 5200/5250 per quintal because of the feeble offtake. In NCDEX, the guar gum March delivery showed nominal soft trend owing to the weak speculative buying and selling. There is no possibility of more downtrend in the prices on seeing the supply and demand.
ग्वार गम : गिरावट की उम्मीद कम
नई दिल्ली, 4 मार्च (एनएनएस) गम पाउडर निर्माताओं की मांग कमजोर होने से जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 100 रूपये घटकर 9900/10000 रूपये प्रति क्विंटल रह गए। उठाव कमजोर होने ग्वार के भाव भी 5200/5250 रुपए प्रति कुंतल बोले गए। हिसार में ग्वार के भाव 4700/4800 रूपये प्रति क्विंटल लूज में बोले गए। सटोरिया लिवाली बिकवाली से एनसीडीईएक्स ग्वार गम मार्च डिलीवरी में मामूली नरमी रही। आपूर्ति व मांग को देखते हुए भविष्य में गिरावट की उम्मीद कम है।