New Delhi, 24 March (NNS): The arrivals of paddy seems sluggish in the producing markets. The arrival pressure of sharbati Paddy reported to be weak in the markets, due to this, its prices remained stable at Rs 2150/2200 per quintal in the markets of UP. Apart from this, it is being traded at Rs 2225/2275 per quintal. Both the domestic and export demand of all varieties of basmati rice seems sluggish, due to this, the prices of rice sela 1509 have been ruling at Rs 5250/5300 per quintal and it’s rice also being available at Rs 5400/5450 per quintal. Apart from this, rice sela 1718 also ruling between Rs 5250/5300 per quintal. The prices may not show more uptrend on seeing the sluggish demand, but the trade will be profitable after sometime.

बारीक चावल-कुछ दिन तेजी मंदा नहीं

नई दिल्ली, 24 मार्च (एनएनएस) उत्पादक मंडियों में धान की आवक काफी घट गई है। शरबती धान का दबाव भी मंडियों में कम हो गया है, जिससे यूपी की मंडियों में 2150/2200 रुपए तथा हरियाणा की मंडियों में 2225/2275 रुपए प्रति कुंतल के भाव में व्यापार हो रहा है। सभी क्वालिटी के बासमती चावल में घरेलू एवं निर्यात मांग कमजोर होने से 1509 सेला के भाव 5200/5250 रुपए प्रति कुंतल चल रहे हैं। उधर 1401 धान के भाव भी 2550/2600 रुपए रह गए हैं तथा इसका चावल 5400/5450 रुपए एवं 1718 चावल सेला 5250/5300 रुपए के बीच बिक रहा है। अभी ग्राहकी कमजोर को देखते हुए तेजी नहीं लग रही है, लेकिन कुछ दिन इंतजार के बाद लाभदायक रहेगा।

Wheat: no more decrement

New Delhi, 24 March (NNS): The supply of wheat showed up trend in the markets of Rajasthan and Madhya Pradesh. The new stock has also been started arriving in Agra, Mathura, and Kanpur line of Madhya Pradesh, but the stockists have been purchasing the stock at Rs 2400/2500 per quintal. Here, in Haryana and Punjab reach, the crop will likely to arrive after 10 days, in these circumstances, there is no possibility of more downfall in the prices of wheat. Here, prices of wheat reduced by Rs 50 to Rs 2825 per quintal, but the prices may temporarily increased by Rs 25/30 per quintal rather than the downfall.

गेहूं- ज्यादा मंदा नहीं

नई दिल्ली, 24 मार्च (एनएनएस) गेहूं की आपूर्ति एमपी राजस्थान की मंडियों में बढ़ गई है। मध्य प्रदेश के आगरा मथुरा कानपुर लाइन में भी नया माल आने लगा है, लेकिन चारों तरफ 2400/2500 रुपए प्रति कुंतल के बीच गेहूं में स्टॉकिस्ट भरपूर लिवाल हैं, इधर हरियाणा पंजाब में 10 दिन का और गेहूं की आवक होने में समय लगेगा, इन परिस्थितियों को देखते हुए गेहूं में इस बार ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं है, यहां गत सप्ताह 50 रुपए बाजार घटकर 2825 रुपए का भाव रह गया था, लेकिन ऐसा आभास हो रहा है कि बाजार यहां घटने की बजाय टेंपरेरी 25-30 रुपए बढ़ जाएगा।

Maize: no more decrement

New Delhi, 24 March (NNS): The production of  kharif maize reported to be high in all the famous markets including Madhya Pradesh, Maharashtra, and Rajasthan. The extra consumption from ethanol companies has increased by 30 percent and its prices showed uptrend in kinki, due to this, the consumption of maize has also been started increasing constantly. It is true that the percentage of ethanol in kinki reported to be high, but the maize of inferior quality has been available at the sluggish prices, due to which, the demand of best quality stock has been started increasing and the market may also increase. Therefore, the trade of maize will likely to be profitable. In Haryana and Punjab reach, it is being traded at Rs 2450/2500 per quintal in which, the stock of 13 to 14 percent moisture has been available. Maize prices have been ruling between Rs 2325/2250 per quintal as per the quality.

मक्की -अब और नहीं घटेगी

नई दिल्ली, 24 मार्च (एनएनएस) एमपी महाराष्ट्र राजस्थान तीनों ही प्रमुख राज्यों में खरीफ सीजन की मक्की का उत्पादन अधिक हुआ है। एथेनॉल कंपनियों की 30 प्रतिशत अतिरिक्त खपत बढ़ गई है, वर्तमान में किनकी के भाव भी कुछ तेज हो जाने से मक्की की खपत एक बार फिर बढ़ने लगी है। हम मानते हैं कि चावल किनकी में इथेनॉल की प्रतिशतता ज्यादा बैठ रही है, लेकिन हल्की क्वालिटी की मक्की ज्यादा सस्ता पड़ रही है, जिससे बढ़िया मक्की की कदर बढ़ने लगी है तथा बाजार अभी और बढ़ जाएगा। अत: आगे चलकर फिर मक्की लाभदायक रहेगी। हरियाणा पंजाब पहुंच में 2450/2500 रुपए बिकने लगी है, जिसमें 13-14 प्रतिशत नमी वाला माल बताते हैं। उत्पादक मंडियों में नमी के हिसाब से 2225/2250 रुपए मक्की के भाव चल रहे हैं।

Millet: sluggish arrivals in the distributive markets

New Delhi, 24 March (NNS): Inferior quality, stock of millet has been selling out constantly by the government in the open markets and it has been selling the stock to the ethanol companies at Rs 2250 per quintal which showed an adverse effect on the consumption, due to this reason, it prices slipped by Rs 140/150 per quintal during the last two months in Mauli Barwala reach, it is ruling at Rs 2430/2450 per quintal. The stock has been constantly arriving from the distillery plants, but the buying seems unfavorable from Haryana and Punjab. Apart from this, the distillery planters are also purchasing less amount of stock, due to this, the prices may increase after sometime, but there is no possibility of more downfall in the prices during the coming days.

बाजरा-वितरक मंडियों में आवक घटी

नई दिल्ली, 24 मार्च (एनएनएस) सरकार द्वारा खुले बाजार में सस्ते चावल की बिक्री किए जाने तथा एथेनॉल कंपनियों को 2250 रुपए प्रति कुंतल के भाव में बेचे जाने से बाजरे की भी खपत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। यही कारण है कि बाजार ऊपर के भाव से 140/150 रुपए प्रति कुंतल 2 माह के अंतराल नीचे आ गए हैं तथा मौलीबरवाला पहुंच में 2430/2450 रुपए बिक गया है। यूपी हरियाणा राजस्थान का माल आ रहा है, लेकिन हरियाणा पंजाब की अनुकूल खरीद नहीं चल रही है, डिस्टिलरी प्लांट वाले भी कम खरीद रहे हैं, इसलिए बाजार में अभी ठहर कर तेजी आएगी, लेकिन मंदे की धारणा पूरी तरह समाप्त हो गई है।

Masoor: no downfall in the roots

New Delhi, 24 March (NNS): The sowing of masoor reported to be high in Rajasthan and Madhya Pradesh, despite this, the production of the stock will likely to be deep because of the unfavorable weather conditions. Here, the imports of Canada have been ruling at the higher level because of the constant downfall in rupee. In bilti, its prices have been traded between Rs 6450/6500 per quintal as per the quality. In Delhi reach, masoor has been available at Rs 6280/6320 per quintal from the Mundra port and there, it is being traded at Rs 5900/5925 per quintal. Therefore, the prices may show uptrend on seeing the harvested crop in UP and Rajasthan.

मसूर- जड़ में मंदा नहीं

नई दिल्ली, 24 मार्च (एनएनएस) मध्य प्रदेश राजस्थान में बिजाई अधिक होने के बावजूद भी मसूर का उत्पादन बेमौसमी गर्मी से पूर्व अनुमान से कम आने लगा है। इधर लगातार रुपया कमजोर पड़ने से कनाडा के आयात सौदे महंगे पड़ने लगे हैं। यहां बिल्टी में मसूर 6450/6500 रुपए प्रति क्विंटल के बीच क्वालिटी के अनुसार बिक रही है। मुंदड़ा पोर्ट से दिल्ली पहुंच में 6280/6320 रुपए का व्यापार हो रहा है तथा वहां 5900/5925 रुपए प्रति कुंटल का व्यापार हो रहा है। अत: अब एमपी राजस्थान यूपी में कटी हुई मसूर को देखकर और तेजी की संभावना है।

Urad: May show more increment

New Delhi, 24 March (NNS): During the previous year, masoor has been sown in around 5.5 lakh hectares in all the producing states like Madhya Pradesh and Rajasthan, whereas, its sowing was around 3.5 lakh hectares before the previous year. The stock of Maharashtra and Madhya Pradesh has already been sold out in the market after being arrived in September, due to this, its gross production will likely to be around 40 lakh metric tones, due to this, the market have not showed downfall from the last six months. Here, there is a lack of urad stock in all the markets, including Chennai, Mumbai, Delhi, and Kolkata. The new stock has constantly been milling, due to this, the prices remained stable at Rs 8300 per quintal. Apart from this, the small stock also ruling at Rs 7570 per quintal. It is profitable to purchase the stock at the current level.

उड़द-और बढ़त संभव

नई दिल्ली, 24 मार्च (एनएनएस) गत वर्ष उड़द की बिजाई मध्य प्रदेश महाराष्ट्र सहित सभी उत्पादक राज्यों में साढ़े पांच लाख हैक्टेयर भूमि में हुई थी, जबकि उससे पूर्व वर्ष में बिजाई साढ़े तीन लाख हेक्टेयर के आसपास ही हुई थी। महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश के माल सितंबर से आकर निपट चुके हैं, जिससे सकल उत्पादन 40 लाख मीट्रिक टन के आसपास रह जाने से बाजार लगभग 6 महीने से ज्यादा नहीं घट सके। इधर वर्तमान में चेन्नई मुंबई कोलकाता दिल्ली किसी भी मंडी में उड़द का स्टॉक नहीं है, जो माल आ रहा है, वह मिलिंग में जा रहा है, जिससे 8300 रुपए प्रति किलो से घटने की भी अभी गुंजाइश नहीं है, छोटा माल 7570 रुपए बोल रहे हैं। अब वर्तमान भाव पर खरीद करने में लाभ की ही संभावना दिखाई दे रही है।

Moong: no trade of more uptrend

New Delhi, 24 March (NNS): The government has purchased the stock of  moong at the minimum support price in Rajasthan and Madhya Pradesh, due to which, the stock has been selling at the higher level in the markets. The crop of Rajasthan has constantly been arriving from the last six months and there, the sowing increased by 1.5 percent. Now, both the inferior and superior qualities, stock has also been started selling out in the market, which is being traded between Rs 6600/7500 per point as per the quality. It is expected that the arrivals may increase in April and the crop of UP, Bihar and Jharkhand may arrive in May and June, on seeing these circumstances, the stock of Rajasthan will not be traded at the higher level. Apart from this, the moong of Rajasthan also ruling at Rs 7400/8000 per quintal and the prices may show downfall from the current level during the near future.

मूंग-तेजी का व्यापार में नहीं

नई दिल्ली, 24 मार्च (एनएनएस) महाराष्ट्र राजस्थान में सरकारी खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर काफी हो चुकी है, जिससे वहां की मंडियां ऊंची बिक रही हैं। पिछले 6 महीने से राजस्थान की फसल आ रही है तथा वहां भी बिजाई डेढ़ गुनी हुई थी। अब मध्य प्रदेश के यहां हलके भारी माल बिकने लगे हैं, जो 6600/7500 रुपए प्रति कुंतल के बीच नमी व दानें एक हिसाब से बिक रहे हैं। अप्रैल में और आवक बढ़ जाएगी, मई जून में यूपी बिहार झारखंड की मूंग आ जाएगी, इन परिस्थितियों को देखते हुए अब राजस्थानी मूंग में तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए। राजस्थानी मूंग 7400/8000 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बिक रही है, इसमें मंदा आएगा।

Tur: trade will be profitable

New Delhi, 24 March (NNS): The new crop of  tur has been started arriving from the last two to two and a half months from Karnataka and Maharashtra. There, the supply has been started decreasing there, due to this reason, the prices have been ruling at higher level due to the increment in the prices. On the other hand, the prices of spot shipments of Rangoon increased by Rs 250 per quintal from here, due to this reason, the prices of lemon tur held strong at Rs 7450 per quintal. At lower level, it was being traded at Rs 7000 per quintal, now there is no possibility of more downfall in the prices and it is expected that the prices may increase in April. Its dal which is ruling at Rs 104/105 per kilogram, it prices may increased by Rs 10 per kg till the end of April.

तुवर-व्यापार लाभ देगा

नई दिल्ली, 24 मार्च (एनएनएस) तुवर की नई फसल महाराष्ट्र कर्नाटक की दो-ढाई महीने से चल रही है, अब वहां की आपूर्ति घटने लगी है, जिस कारण वहां भाव बढ़ जाने से पड़ते महंगे हो गए हैं। दूसरी ओर रंगून में हाजिर शिपमेंट के भाव यहां के पड़ने से 250 रुपए ऊंचे मिल रहे हैं। यही कारण है कि यहां लेमन तुवर 7450 रुपए प्रति क्विंटल पर आकर मजबूत बनी हुई है। नीचे में पिछले महीने 7000 रुपए तक व्यापार हो गया था, अब इन भाव में घटने की गुंजाइश नहीं है तथा आगे चलकर अप्रैल में भाव बढ़ जाएंगे। दाल भी जो इस समय 104/105 रुपए प्रति किलो बिक रही है, इसमें 10 रुपए प्रति किलो का लाभ अप्रैल के अंत तक मिल जाएगा।

Gram desi: possibility to increase

New Delhi, 24 March (NNS): According to the traders, around 82 lakh metric tonnes of gram desi reported to be produced, as the consumption is around 123 lakh metric tonnes. The import deals of February delivery having been quoted at the higher level from Australia, due to which, its prices gained by Rs 200 per quintal due to the lack of old stock in the markets. At Lawrence Road, the buyers started buying the stock owing to the lack of stock, due to which, the prices of gram Rajasthan have been quoted at Rs 5750/5800 per quintal. It is expected that the market may increase on seeing the consumption and delivery of the deals seems incapable, in this situation, the market may show bullish trend again.

देसी चना -और बढ़ने की उम्मीद

नई दिल्ली, 24 मार्च (एनएनएस) देसी चने का उत्पादन हमारा 82 लाख मीट्रिक टन का व्यापारियों के मुताबिक हुआ है, जबकि खपत 123 लाख मीट्रिक टन की है। वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया से आयात सौदे फरवरी डिलीवरी में बढ़ाकर बोलते लगे हैं, जिससे बाजारों में पुराने माल की कमी के चलते 200 रुपए प्रति कुंतल मजबूत हो गया है। लॉरेंस रोड पर माल की कमी लिवाल आने लगे है, जिससे 5750/5800 रुपए प्रति कुंतल राजस्थानी चना बोलने लगे हैं, आगे खपत को देखते हुए एक बार 200 रुपए बाजार बढ़ सकते हैं तथा मार्च में जितने सौदे हुए हैं, उतनी डिलीवरी दे पाने में असमर्थता आएगी, इन स्थिति में बाजार दोबारा आगे चलकर बढ़ सकता है।

Rajma chitra: Desi stock will be profitable

New Delhi, 24 March (NNS): The prices of rajma chitra Indian Brazil have been ruling at Rs 80 per kg after this, its prices reached to Rs 104 per kg previous week. Now, its prices have been quoted at Rs 103 per kilogram. It is expected that the trade will be profitable after the correction in the prices because the prices of China have been ruling at the higher level.

राजमां चित्रा- देसी माल में लाभ मिलेगा

नई दिल्ली, 24 मार्च (एनएनएस) राजमां चित्रा इंडियन ब्राज़ील नीचे में 80 रुपए प्रति किलो देख आया है तथा उसके बाद प्रतिस्पर्धात्मक खरीद चलने से यह 104 रुपए प्रति किलो की ऊंचाई पर पिछले सप्ताह के अंतराल पहुंच गया है। उसके भाव 103 रुपए प्रति किलो बोलने लगे हैं। इस करेक्शन के बाद पुन: भविष्य में इसके व्यापार में लाभ मिलने वाला है, क्योंकि चीन के पड़ते इस बार भी काफी ऊंचे हैं।

Gram kabuli: no uptrend in near future

New Delhi, 24 March (NNS): The prices of gram Kabuli reduced by Rs 2/4 per kg in the current week and now, the market remained stable after the downfall in the prices during the last 5 to 6 days. In August, the gram Kabuli of Maharashtra which was being sold at Rs 112 per kg, now, its prices remained at Rs 68/70 per kg. Similarly, the prices of other stock showed downfall in the same ratio. It is profitable to sell the stock at the current level on seeing the stock in the producing markets. The stock of Karnataka also been selling out at Rs 72/75 per kilogram. The prices of gram kabuli showed downfall in the international markets. Now, there is no possibility of more decrement in the prices during the coming days.

काबुली चना- निकट में तेजी नहीं

नई दिल्ली, 24 मार्च (एनएनएस) काबुली चने में चालू सप्ताह के अंतराल 2/3 रुपए प्रति किलो की गिरावट आ चुकी है तथा अब 5-6 दिन से घटने के बाद बाजार ठहर गया है। जो काबुली चना महाराष्ट्र का बीते अगस्त में 112 रुपए बिका था, उसके भाव 68/70 रुपए रह गए हैं तथा इसी अनुपात में अन्य मालों में भी गिरावट आ गई है। उत्पादक मंडियों में माल को देखते हुए वर्तमान भाव में एक बार माल बेचते रहना चाहिए।  कर्नाटक का 72/75 रुपए बिक रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में काबुली चने के काफी नीचे भाव चल रहे हैं। अब इन भाव में ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं।

Pea: no more downfall

New Delhi, 24 March (NNS): The government has increased the time limit of duty free import of pea from 28th February to 31 May 2025, due to this, it prices slipped by Rs 300/400 to Rs 3600 per quintal at the port in the current week and in the markets, it is ruling at Rs 4000 per quintal. Now, there is no possibility of more downfall in the prices. Notably, the domestic production was remained at 15/20 percent, due to this, it is profitable to trade at the current level, and there will be no risk during the near future.

मटर-ज्यादा नहीं घटेगी

नई दिल्ली, 24 मार्च (एनएनएस) सरकार द्वारा शुल्क मुक्त आयात को 28 फरवरी से बढ़ाकर 31 मई 2025 तक कर दिए जाने से बाजार चालू सप्ताह के अंतराल 300/400 रुपए प्रति कुंतल टूटकर बंदरगाह पर 3600 रुपए तथा बाजार में 4000 रुपए प्रति कुंतल रह गया है। अत: अब इन भावों में घटने की गुंजाइश नहीं है। गौरतलब है कि घरेलू उत्पादन 15-20 प्रतिशत केवल रह गया है, इसलिए घटे भाव में व्यापार करना चाहिए और आगे चलकर रिस्क नहीं है।

Guar:  no decrement

New Delhi, 24 March (NNS): The guar contract showed uptrend and the demand from the mills showed uptrend, due to this, in Jodhpur mandi, the prices of guar went up by Rs 100 to Rs 5350/5400 per quintal. In Ahmadabad mandi, its prices also being quoted at Rs 5300/5350 per quintal. In NCDEX, the prices of guar contract March delivery showed uptrend because of the constant speculative buying. There is no possibility of more downtrend in the prices in the coming days.

ग्वार : मंदा नहीं

नई दिल्ली, 24 मार्च (एनएनएस) वायदे में तेजी का रुख होने तथा गम मिलों की मांग निकलने से जोधपुर मंडी में गत सप्ताह के दौरान ग्वार के भाव 100 रूपये बढ़कर 5350/5400 रुपए प्रति कुंतल पर टिके रहे। अहमदाबाद मंडी इसके भाव 5300/5350 रूपये प्रति क्विंटल बोले गए। सटोरिया लिवाली से एनसीडीईएक्स में ग्वार वायदा मार्च डिलीवरी में तेजी का रुख रहा। भविष्य में इसमें गिरावट की संभावना नहीं है।