New Delhi, 01 August (NNS):  The prices of fenugreek remained firm at Rs 6000 per quintal owing to the sluggish sale at the higher prices. Recently, the prices have gone up by Rs 100 per quintal. Both the arrivals and the prices held stable at the same level of the previous day in the famous markets of Rajasthan. The market sentiment may affect because of the consumption season off. The spot fenugreek prices will likely to remain strong during the coming days.

मेथीदाना : मजबूती बनी रहेगी

नई दिल्ली, 1 अगस्त (एनएनएस)। बढ़ी कीमत पर मेथीदाने की बिक्री में सुस्ती छाई हुई है। यही वजह है कि यहां मेथीदाना सामान्य 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वबंद स्तर पर स्थिर बना रहा। हाल ही में इसमें 100 रुपए की तेजी आई थी। वर्षा के कारण राजस्थान की मंड़ियों में आवक तथा कीमत बीते दिन के स्तर पर ही बनी होने की सूचना मिली। मानसून सीजन की वजह से बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में मेथीदाना मजबूती जारी रहने की संभावना है।

Nutmeg: no possibility of long uptrend

New Delhi, 01 August (NNS): The offtake of nutmeg reported to be sluggish at the higher prices, as a result, here, its prices eased by Rs 10 to Rs 660 per kg. Recently, the prices have  up in the same ratio. The arrivals of nutmeg reported to be weak in Kochi and the prices held stable at the same level of the previous day. There is no possibility of long uptrend in the spot nutmeg prices during the near future.

जायफल : लंबी तेजी का अनुमान नहीं

नई दिल्ली, 1 अगस्त (एनएनएस)। बढ़ी कीमत पर जायफल के उठाव में कमजोरी दर्ज की गई है। इसके परिणामस्वरूप यहां जायफल 10 रुपए मंदा होकर 660 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गया। हाल ही में इसमें इतनी ही तेजी आई थी। कोच्चि में आवक तुलनात्मक रूप से नीची होने तथा कीमत बीते दिन के स्तर पर ही बनी होने की जानकारी मिली। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में जायफल में लंबी तेजी के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

Turmeric: may show improvement

New Delhi, 01 August (NNS): The prices of turmeric erode gatha asitis held firm at Rs 13200 per quintal owing to the weak sale at the improved prices. Recently, the prices have gone up by Rs 100 per quintal. There were around 7200 bags of turmeric reported to arrive in erode and the prices held stable at the same level of the previous day. The active contract prices gained by Rs 322 or 2.52 percent to Rs 13094 per quintal due to the higher speculative buying. The spot turmeric prices will likely to remain high during the coming days.

हल्दी : सुधर सकती है

नई दिल्ली, 1 अगस्त (एनएनएस)। सुधरी कीमत पर हल्दी की बिक्री में सुस्ती छाई हुई है। इसके फलस्वरूप यहां हल्दी ईरोड ग_ïा एज ईट इज 13,200 रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वबंद स्तर पर ही जमी रही। हाल ही में इसमें 100 रुपए का सुधार हुआ था। ईरोड में इसकी करीब 7200 बोरियों की आवक होने तथा कीमत एक दिन पूर्व के स्तर पर ही बनी होने की सूचना मिली। सटोरियों की लिवाली बढ़ने से सक्रिय वायदा 322 रुपए या 2.52 प्रतिशत तेज होकर 13,094 रुपए पर पहुंच गया। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में हल्दी में थोड़ा-बहुत सुधार हो सकता है।

Poppy seeds: no fear of downfall

New Delhi, 01 August (NNS): The offtake of poppy seeds reported to be weak even after the feeble prices, due to this reason, here, poppy seeds Turkey prices remained stable at Rs 1675 per kg. Recently, the prices have gone down by Rs 20/25 per kg. The market sentiments may affect because of the political tensions with Turkey. There is no fear of downfall in the spot poppy seeds prices during the coming days.

पोस्तदाना : मंदी का डर नहीं

नई दिल्ली, 1 अगस्त (एनएनएस)। घटी कीमत पर भी पोस्तदाने का उठाव सुस्त ही बना हुआ है। यही वजह है कि यहां पोस्तदाना तुर्की 1675 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वबंद स्तर पर ही डटा रहा। हाल ही में इसमें 25 रुपए की मंदी आई थी। तुर्की के साथ चल रही राजनैतिक तनातनी की वजह से बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में पोस्तदाने में मंदी की आशंका नजर नहीं आ रही है।

Coriander: no long downfall

New Delhi, 01 August (NNS):  Here, the prices of coriander badami declined by Rs 100 to Rs 8900 per quintal due to sluggish sale even after the sluggish prices. Recently, the prices have gone down in the same ratio. There were around 200/250 bags of coriander reported to be arrive in Baran mandi of Rajasthan and the prices held stable at the same level of the previous day. The active contract prices improved by Rs 18 or 0.23 percent to Rs 7766 per quintal because of the limited speculative buying. There is no fear of downfall in the spot coriander prices during the coming one or two days.

धनिया : लंबी मंदी नहीं

नई दिल्ली, 1 अगस्त (एनएनएस)। घटी कीमत पर भी धनिए की बिक्री में कमजोरी आ रही है। इसके परिणामस्वरूप यहां धनिया बादामी 100 रुपए मंदा होकर 8900 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गया। इससे पूर्व हाल ही में इसमें इतनी ही मंदी आई थी। वर्षा के कारण राजस्थाना की बारां मंड़ी में इसकी करीब 200-250 बोरियों की आवक होने तथा कीमत एक दिन पूर्व के स्तर पर ही बनी होने की जानकारी मिली। सटोरियों की हल्की-फुल्की लिवाली से सक्रिय वायदा 18 रुपए या 0.23 प्रतिशत सुधरकर 7766 रुपए पर पहुंच गया। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में धनिए में लंबी मंदी का डर नजर नहीं आ रहा है।

Big cardamom: no long increment

New Delhi, 01 August (NNS): The prices of big cardamom Kainchicut gained by Rs 10 to Rs 1520 per kg owing to the improved offtake at the sluggish rates. Recently, the prices have gone down by Rs 20 per kg. The average auction price reported to be at Rs 1250/1812.50 per kg in the last auction which held on 12th June. The market sentiments may affect because the new crop will likely to arrive after 20/25 days. There is no possibility of long uptrend in the spot big cardamom prices during the coming one or two days.

बड़ी इलायची : लंबी तेजी नहीं

नई दिल्ली, 1 अगस्त (एनएनएस)। घटी कीमत पर  बड़ी इलायची के उठाव में सुधार दर्ज किया गया है। इसके फलस्वरूप यहां बड़ी इलायची कैंचीकट 10 रुपए सुधरकर 1520 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। इससे पूर्व हाल ही में इसमें 20 रुपए की मंदी आई थी। 12 जून को हुई अभी तक की अंतिम नीलामी में इसकी औसत नीलामी कीमत 1250/1812.50 रुपए रही थी। नई फसल शुरू होने में अभी करीब 20-25 दिनों का समय बकाया है। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में बड़ी इलायची में लंबी तेजी की उम्मीद नहीं है।

Cumin: will likely to remain in the limited area

New Delhi, 01 August (NNS): The prices of cumin held stable at Rs 21200 per quintal because of the sluggish sale at the improved prices. Recently, the prices have gone up by Rs 100 per quintal. There were around 5000/7000 bags of cumin reported to arrive and the prices rose by Rs 20/25 per 20 kg. The active contract prices declined by Rs 80 or 0.42 percent to Rs 19070 per quintal because of the higher speculative buying. The spot cumin prices will likely to remain in the limited area during the coming days.

जीरा : सीमित दायरे में बना रहेगा

नई दिल्ली, 1 अगस्त (एनएनएस)। सुधरी कीमत पर भी जीरे की बिक्री में सुस्ती छाती नजर आ रही है। यही वजह है कि यहां जीरा सामान्य 21,200 रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वस्तर पर ही स्थिर बना रहा। इससे पूर्व हाल ही में इसमें 100 रुपए का सुधार हुआ था। ऊंझा में इसकी करीब 5-7 हजार बोरियों की आवक होने तथा 20-25 रुपए प्रति 20 किलोग्राम की तेजी आने की सूचना मिली। सटोरियों की लिवाली बढ़ने से सक्रिय वायदा 80 रुपए या 0.42 प्रतिशत तेज होकर 19,070 रुपए हो गया। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में जीरा सीमित दायरे में बना रह सकता है।