New Delhi, 07 August (NNS): The stock of desi ghee has not been lying as per the consumption and the full-fledged plants will likely to run after one and a half month. It is also true that the adulterated stock of desi ghee has been selling out in the markets and the availability of liquid milk also started increasing constantly, but the poly pack stock will fulfil the shrawan demand and the consumption of other consumers, due to this, the production of desi ghee seems delay, in this situation, desi ghee prices remained stable at Rs 7700/8200 per tin.

देसी घी- माल की शॉर्टेज रहेगी

नई दिल्ली, 7 अगस्त (एनएनएस) देसी घी का स्टॉक अभी खपत के अनुरूप नहीं है तथा प्लांट क्षमता के अनुरूप चलने में पूरा डेढ़ महीने का समय लगेगा। हम मानते हैं कि मिलावटी माल धड़ल्ले से बिक रहा है तथा लिक्विड दूध की उपलब्धि धीरे-धीरे बढ़ने लगी है, लेकिन अभी एक महीने तक श्रावणी खपत एवं अन्य उपभोक्ताओं की खपत के लिए पॉलीपैक की  ही पूर्ति रहेगी, इसलिए देसी घी का उत्पादन अभी लेट से होगा, इस स्थिति में 7700/8200 रुपए प्रति टीन के देसी घी में मंदा नहीं लग रहा है।

Milk powder: should sell the stored stock

New Delhi, 07 August (NNS): This year, appropriate amount of milk powder has been lying in the companies in the North India as the stock of Maharashtra has also been selling in the markets. On the other hand, the milk powder of south India has been selling at the lower level and the stock also been exported constantly due to the sluggish prices of Maharashtra’s stock, in these circumstances, huge amount of milk powder of North India has been lying in the plants and to the stockists, due to this reason, milk powder prices remained stable at Rs 285/295 per kg despite the wedding and the shrawan demand. The availability of liquid milk will likely to remain high, on seeing this, it is profitable to sell the stock at the higher level.

दूध पाउडर- स्टॉक निकलते रहिए

नई दिल्ली, 7 अगस्त (एनएनएस) महाराष्ट्र के दूध पाउडर यहां आकर बिकने से इस बार उत्तर भारत की कंपनियों के पास दूध पाउडर का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में है। वहीं दक्षिण भारत के दूध पाउडर भी वहां सस्ते बिक रहे हैं, महाराष्ट्र का दूध पाउडर सस्ता होने के चलते निर्यात में जा रहा है, इन परिस्थितियों में उत्तर भारत का दूध पाउडर प्लांटों व स्टॉकिस्टों के पास जमा हो गया है, जिससे शादियों एवं श्रावणी मांग के बावजूद भी दूध पाउडर के भाव 285/295 रुपए प्रति किलो पर टिके हुए हैं। आगे दिन प्रति दिन लिक्विड दूध की उपलब्धि बढ़ेगी, इसे देखते हुए अपना माल बेचते रहना चाहिए।