New Delhi, 06 August (NNS): There is a shortage of butter stock in the plants, but both the inferior and superior quality stock of butter also being traded at Rs 430/435 per kg in the small plants, due to this,  the stock which was being sold at Rs 475/480 per kg due to the lack of best butter stock, now, its prices remained stable at the same level. The adulterated stock of desi ghee has been selling at the sluggish rates, due to this, the best quality stock has been selling after the increment of Rs 100/150 per tin as compared to the company’s stock. Here, the premium quality desi ghee also being quoted at Rs 8700/8900 per quintal as per the quality, whereas, the adulterated stock also ruling at Rs 6000/7200 per quintal, due to this, there is no possibility of more uptrend in the prices.

देसी घी-मिलावटी माल उठने नहीं देंगे

नई दिल्ली, 6 अगस्त (एनएनएस) हम मानते हैं कि प्लांटों में बटर का स्टॉक ज्यादा नहीं है, लेकिन हल्के भारी बटर 430/435 रुपए प्रति किलो छोटे प्लांटों तक मिलावटिए पहुंचाने लगे हैं, इसलिए बढ़िया बटर स्टॉक की कमी में जो 475/480 रुपए प्रति किलो बिक रहा था, उसके भाव रुक गए हैं। देसी घी की बिक्री मिलावटी मालों की सस्ते भाव में हो रही है, जिससे बढ़िया माल कंपनियों की अपेक्षा 100/150 रुपए प्रति टीन नीचे बिकने लगे हैं। यहां प्रीमियम क्वालिटी का देसी घी ब्रांड रेपुटेशन के हिसाब से 8700/8900 रुपए बिक रहे हैं, जबकि मिलावटी माल 6000/7200 रुपए के बीच ठिकाना पहुंच में बेच रहे हैं, इसलिए इन भाव में तेजी नहीं लग रही है।

Milk powder: will be the shortage of demand

New Delhi, 06 August (NNS): It is true that the season of liquid milk will likely to arrive after two months and the plants will run after two months. The plants will run in the second fortnight of October, despite this, most of the festivals arrived before 20 days, due to this reason, there is no possibility of more uptrend in the prices of milk powder. The sale of rakshabandhan and Shri Krishna janmashatami seems weak, on seeing these circumstances, the prices of milk powder may rose by Rs 300/310 per kg.

दूध पाउडर-ग्राहकी की भारी कमी

नई दिल्ली, 6 अगस्त (एनएनएस) हम मानते हैं कि लिक्विड दूध का सीजन आने में अभी दो महीने का लंबा समय बाकी है तथा प्लांट चलने में अगस्त-सितंबर 2 महीना बीत जाएगा, फुल फ्लैश अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े से ही शुरू होगा। इन सब के बावजूद भी अधिकतर त्यौहार इस बार 20 दिन पहले पड़ रहे हैं, जिस कारण दूध पाउडर में तेजी की धारणा समाप्त हो गई है। रक्षाबंधन एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी की भी सेल इस बार कम रही है, इन परिस्थितियों को देखते हुए 300/310 रुपए प्रति किलो के दूध पाउडर में बढ़ने की अब बिल्कुल गुंजाइश नहीं है।