New Delhi, 31 May (NNS): Now, huge amount of rain touch coriander stock has been lying in Bara, Bhawaniganj, Jhalawaad, Kota, Mandsaur and Ramganj mandi, which is being sold at Rs 86/87 per kg in Delhi reach, due to  this reason, the contract market showed soft trend today, due to this, there was lack of demand in the spot market, due to which, the prices of average almond remained stable at the same level. Its eagle stock also being quoted at Rs 90/94 per kg. Its new crop will likely to arrive after one and a half month, but the prices may  not show more uptrend during the last two to four days.

धनिया : यहां से बढ़त संभव

नई दिल्ली, 31 मई (एनएनएस) रेन टच धनिया का स्टॉक बारा, भवानीगंज, झालावाड़, कोटा, मंदसौर एवं रामगंज मंडी में प्रचुर मात्रा में पड़ा हुआ है, जो दिल्ली पहुंच में 86/87 रुपए प्रति किलो के बेचू आ रहे हैं। यही कारण है कि वायदा बाजार में आज नरम होने से हाजिर में ग्राहकी भी कमजोर रही, जिससे  एवरेज बादामी टिकी हुई है। ईगल माल भी 90/94 रुपए बोल रहे हैं। नई फसल डेढ़-दो साल महीने पहले आकर निपट चुकीु है, लेकिन अभी अगले दो-चार दिनों के अंतराल कोई तेजी नहीं लग रही है।

Nutmeg: no more downtrend

New Delhi, 31 May (NNS): The new crop of nutmeg has already been arrived in the Anarkulam line. Both the mace and nutmeg is the two spices of the single tree. The prices of nutmeg fell down by Rs 15 to Rs 490/495 per kg during the last three days owing to the arrival of the new stock. There is a lack of old stock in the storage and the market showed downfall due to the fear of the new stock, but today,  the prices declined by Rs 10 per kg, after this, it is expected that the market may increase during the near future.

जायफल : ज्यादा मंदा नहीं

नई दिल्ली, 31 मई (एनएनएस) एर्नाकुलम लाइन में जायफल की फसल आ गई है, जावित्री एवं जायफल एक ही पेड़ के दो क्वालिटी के मसाला जिंस हैं। नये माल आने से जायफल के भाव पिछले तीन दिन के अंतराल 15 रुपए घटकर 490/495 रुपए प्रति किलो रह गया है। पुराना माल स्टॉक में ज्यादा होने से, नये माल की दहशत से बाजार घट गया है, लेकिन आज 10 रुपए और घटने के बाद यहां से फिर बाजार बढ़ने के आसार बन गए हैं।

Turmeric: possibility to increase

New Delhi, 31 May (NNS):  Presently, the delivery of turmeric reported to be weak in the contract market, due to this reason, the prices of turmeric erode gatha asitis gained by Rs 20 to Rs 184 per kg. Here, the profit taking selling has been started increasing from the stockists during the last one week, due to which, its prices eased by Rs 6/7 to Rs 177/178 per kg. Today, the prices of eased by Rs 2 per kg. Now, the speculators have sold huge amount of stock, due to which, the prices will not likely to increase, but there is no downtrend in the roots.

हल्दी : और बढ़ने के आसार

नई दिल्ली, 31 मई (एनएनएस) हल्दी  की डिलीवरी वायदा बाजार में काफी कम रह गई है, जिस कारण 20 रुपए बढ़कर इरोड एज ईटीज ग. 184 रुपए प्रति किलो हो गया था। इधर एक सप्ताह के दौरान स्टॉकिस्टों के मुनाफा वसूली बिकवाली आने लगी है, जिससे 6/7 रुपए घटकर 177/178 रुपए प्रति किलो भाव रह गए हैं। आज 2 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है। अभी आगे के बड़े स्टोरिये काफी माल बेच चुके हैं, जिससे माल खरीदने तक तेजी कम लाने का प्रयास करेंगे। बाकी अब जड़ में मंदा नहीं है।

Poppy seeds: higher import prices

New Delhi, 31 May (NNS): The import prices of poppy seeds reported to be high in the some countries along with China and Turkey. On the other hand,  less amount of adulterated stock has been started unloading, due to which, the import seems feeble during the current week due to the higher prices in the international markets after the decrement during the previous days. On the other hand, there is a shortage of imported poppy seeds because of the increased demand. The old desi stock has already been consumed, on seeing these circumstances, the market  may gain by Rs 50 per kg and recently, the prices of poppy seeds fell down by Rs 100 to Rs 1150/1200 per kg, but the market showed sluggish trend because of the weak demand and profit taking selling.

पोस्तदाना : आयात पड़ता महंगा

नई दिल्ली, 31 मई (एनएनएस) चीन तुर्की सहित कुछ और देशों से पोस्तदाने का आयात पड़ते महंगा होने लगा है। दूसरी ओर बाजारों में मिलावटी माल भी कम उतर रहा है हैं, जिसके चलते पिछले दिनों मंदे के बाद अब विदेशों में ऊंचे भाव होने से आयात चालू माह में कम हुआ है। दूसरी ओर सायों की मांग निकलने से विदेशी पोस्ता दाना शॉर्टेज में बन गया है। देसी माल पुराने खप चुके हैं, इन परिस्थितियों को देखते हुए बाजार अभी 50 रुपए प्रति किलो और बढ़ सकता है अभी हाल ही में पोस्तदाने के भाव 100 रुपए घटकर कुछ दिनों से 1150/1200 रुपए प्रति किलो पर टिके हुए है, लेकिन मुनाफा वसूली बिकवाली आने तथा ग्राहकी कमजोर होने से बाजार यहां से सुस्त लग रहा है।

Big cardamom: monopoly of the big traders

New Delhi, 31 May (NNS):  The big traders of Siliguri, Gangtok and Nepal have been playing  the game in big cardamom. There, the traders were sell the stock at the lower level to clear the stock, due to which, the stock will likely to be available at the lower level from the producing markets, but both the domestic and the export demand showed strong trend at the lower level, due to this, the prices of big cardamom went up by Rs 150 to Rs 1510/1520 per kg during the last 5/6 days. The prices were remain under pressure by Rs 20/30 per kg because of the profit taking selling at the higher level during the last two to three days. Presently, the prices have been ruling at the higher level from all the producing markets at the current level. The availability of best quality stock seems weak, in these circumstances, the market may jump, but the prices may increase after some time.

बड़ी इलायची : बड़े कारोबारियों की मोनोपोली

नई दिल्ली, 31 मई (एनएनएस) सिलीगुड़ी, गंगटोक एवं नेपाल लाइन के बड़े कारोबारी बड़ी इलायची में गेम खेल रहे हैं। बाजारों में चर्चा है कि वहां माल झटकने के लिए घ मात्रा में अपना माल घटाकर बिकवाल आ गए हैं, जिससे बाजार तोड़कर उत्पादक मंडियों से माल सस्ते भाव में प्राप्त किया जा सके, लेकिन नीचे वाले भाव पर घरेलू तथा निर्यातकों की पकड़ मजबूत होने से 5-6 दिन के अंतराल 150 रुपए बढ़कर बड़ी इलायची 1510/1520 रुपए प्रति किलो हो गई थी। जो पिछले तीन दिनों में बढ़े हुए भाव में मुनाफा वसूली बिकवाली से 20/30 रुपए बाजार दबे रहे। वर्तमान भाव पर किसी भी उत्पादक मंडी से पड़ता नहीं है। बढ़िया माल मिलना मुश्किल है, इन परिस्थितियों में बाजार फिर छलांग लग जाएगा, लेकिन अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

Cumin: possibility to increase from here

New Delhi, 31 May (NNS):  Cumin prices fell down by Rs 4/5 to Rs 305/310 per kg owing to the constant selling from the speculators in the contract market at the higher level during the last two days. Now, here the prices have not showed more downtrend due to the weak delivery in the contract market. The reality is that the new crop will likely to arrive after three and a half months ago and the prices have showed heavy downfall due to the delivery of the illegal stock by the speculators which will increase the market by Rs 100 per kg during the last one month. Now, the prices will likely to remain sluggish during the last two days due to the constant speculative selling in the futures market. Therefore, the market may show nominal downfall from here.

जीरा : यहां से थोड़ी तेजी की उम्मीद

नई दिल्ली, 31 मई (एनएनएस) गत दो दिनों के बढ़े भाव में डिब्बे में सटोरियों की बिकवाली से फिर जीरा 4/5 रुपए टूट कर 305/310 प्रति किलो रह गया। अब यहां से डिब्बे में डिलीवरी ज्यादा नहीं होने से मंदे को आज विराम लग रहा है। वास्तविकता यह है कि नयी फसल साढ़े तीन महीने से आ रही है सटोरियों द्वारा बिके हुए मालों की डिलीवरी देने के लिए नाजायज तोड़ दिया गया था, जो एक महीने से बाजार को बढ़ाकर 100 रुपए प्रति किलो तेज कर दिया है। अभी डिब्बे में सटोरियों की बिकवाली से दो दिन से सुस्ती बनी हुई है। अत: यहां से बाजार फिर कुछ घट सकता है।