New Delhi, 30 October (NNS): The prices of copra in bags remained stable at Rs 20000 per quintal owing to the weak offtake even after the feeble prices. Recently, the prices have gone down by Rs 1000 per kg. The market sentiments may affect after the fulfilment of the diwali demand. There is no possibility of more uptrend in the spot copra prices during the coming one or two days.

गोला : तेजी की संभावना नहीं

नई दिल्ली, 30 अक्तूबर (एनएनएस)। घटी हुई कीमत पर भी गोले का उठाव सुस्त ही बना हुआ है। यही वजह है कि यहां गोला कट्टïों में 20 हजार रु प्रति क्विंटल के पूर्वस्तर पर ही रुका रहा। हाल ही में इसमें एक हजार रुपए की मंदी आई थी। दीवाली की मांग पूरी हो चुकी है। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में गोले में तेजी की संभावना नहीं दिख रही है।

Cashew: will remain strong

New Delhi, 30 October (NNS): The prices of cashew 320 no. held stable at Rs 1025 per kg due to the sluggish sale at the higher prices. Recently, its prices have gone up by Rs 25/30 per kg. The market sentiments may affect because of the fulfilment of festival demand. The spot cashew prices will likely to remain strong during the coming one or two days.

काजू : मजबूती बनी रहेगी

नई दिल्ली, 30 अक्तूबर (एनएनएस)। बढ़ी हुई कीमत पर भी काजू की बिक्री सुस्त ही बनी हुई है। इसके परिणामस्वरूप यहां काजू 320 नंबर 1025 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वबंद स्तर पर ही स्थिर बना रहा। हाल ही में इसमें 25-30 रुपए की तेजी आई थी। त्यौहारी मांग पूरी होने से बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में काजू में मजबूती बनी रह सकती है।

Almond kernel: no uptrend

New Delhi, 30 October (NNS): The prices of almond kernel California held firm at Rs 685 per kg owing to the sluggish offtake at the higher level. Recently, the prices have gone up by Rs 10 per kg. No new big festival will likely to arrive as of now, due to this, the market sentiments may affect. There is no possibility of more uptrend in the spot almond kernel prices during the coming one or two days.

बादामगिरी : तेजी नहीं

नई दिल्ली, 30 अक्तूबर (एनएनएस)। बढ़ी हुई कीमत पर भी बादामगिरी का उठाव सुस्त ही बना हुआ है। यही वजह है कि यहां बादामगिरी कैलिफोर्निया 685 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वस्तर पर ही बनी रही। हाल ही में इसमें 10 रुपए की तेजी आई थी। फिलहाल कोई बड़ा त्यौहार नहीं होने से बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में बादामगिरी बढ़ने की उम्मीद नहीं दिख रही है।