New Delhi, 22 November (NNS): The consumption of coconut showed downfall after diwali. The wedding season has been going on, in which, the coconut has been consuming, but the traders of producing markets have been started selling their stock. Here also, its prices reduced by Rs 2/3 per kg due to the lack of demand and rupee in the markets, whereas, its prices have been quoted at the previous prices. The new stock will likely to arrive after two and a half to three months, in these circumstances, the prices remained stable at the same level.
नारियल गोला-अभी तेजी की गुंजाइश नहीं
नई दिल्ली, 22 नवम्बर (एनएनएस) दिवाली के बाद नारियल गोले की खपत घट गई है। हम मानते हैं कि वर्तमान में शादियां चल रही है, जिसमें नारियल गोला अभी खप रहा है, लेकिन स्टॉक ज्यादा हो जाने से घटाकर उत्पादक मंडियों के कारोबारी माल बेचने लगे हैं। यहां भी रुपए की तंगी होने तथा अभाव के भाव में कारोबारी 2/3 किलो घटाकर बेच रहे हैं, जबकि बोलने वाले पुराने भाव ही हैं। नया माल ढाई-तीन महीने के बाद आ जाएगा, इन परिस्थितियों में अब यहां एक बार ठहराव लग रहा है।
Cashew: possibility to decrease
New Delhi, 22 November (NNS): The prices of cashew declined by Rs 30/40 per quintal due to the profit taking selling after diwali. Here, cashew 320 no. held stable at Rs 900/940 per kg. There is a shortage of the stock due to the weak crop during the previous week, but the upcoming crop also reported to be good, in these circumstances, the prices may increase by Rs 20/30 per quintal. Therefore, it is profitable to sell the stock at the current level.
काजू-और मंदे के आसार
नई दिल्ली, 22 नवम्बर (एनएनएस) काजू में दीपावली के बाद मुनाफा वसूली बिकवाली चलने से धीरे-धीरे 30/40 रुपए प्रति किलो की क्वालिटी अनुसार माल में गिरावट आ गई है। यहां 320 नंबर का काजू 900/940 रुपए प्रति किलो पर टिका हुआ है। हम मानते हैं कि काजू की फसल पिछले साल कम होने से शॉर्टेज में आ गया है, लेकिन आने वाली फसल बहुत बढ़िया बताई जा रही है, इन परिस्थितियों को देखते हुए यहां से 20/30 रुपए की और गिरावट लग रही है। अत: इन भाव में पहले अपना माल बेचना चाहिए।
Almond kernel: no possibility to decrease
New Delhi, 22 November (NNS): The prices of almond kernel California along with Australia have been ruling at the higher level and The domestic exporters are also selling the stock at the lower level due to the unfavourable upcoming crop. It is also true that dupont kernel is being available at the sluggish level, but the traders have done less amount of trade of almond kernel seems weak during the last some years and shortage of spot stock, due to this, there will be the shortage of the stock during the coming days, in this situation, but, the market may increased by Rs 4/5 per kg and the market gain by Rs 10 per kg during the coming days.
बादाम गिरी-घटने की गुंजाइश नहीं
नई दिल्ली, 22 नवम्बर (एनएनएस) बादाम गिरी के भाव कैलिफोर्निया में बढ़ने लगे हैं। इस बार ऑस्ट्रेलिया में भी ज्यादा माल नहीं आया है, जिससे वहां के निर्यातक बुकिंग बढ़ाकर माल के बिकवाल आ रहे हैं। वास्तविकता यह है कि इस बार पुराने कई वर्षों के माल कटे-फटे निकल चुके हैं तथा बढ़िया गिरी जो आ रही है, उसकी मांग बड़ी कंपनियों की बनी हुई है, इन परिस्थितियों में जो भाव यहां बादाम गिरी के 705 रुपए चल रहे हैं, इसमें ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं है तथा आगे चलकर एक बार 800 रुपए बिक सकता है।